Saturday, November 30, 2024
Breaking News

विदेश दौरे से लौटे ब्रजेश पाठक ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

लखनऊ। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर तीन देशों की यात्रा से वापस लौटे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने सीएम को उक्त देशों के प्रवास के दौरान की जानकारियां प्रेषित कीं।
अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाली इंवेस्टर्स समिट को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सात से 16 दिसंबर तक मेक्सिको, ब्राजील व अर्जेंटीना की यात्रा पर रहे। वहां उन्होंने उद्यमियों, औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों व व्यापारिक चैंबर के अधिकारियों से मुलाकात की। प्रदेश में निवेश को लेकर द्विपक्षीय वार्ताओं के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में निवेश की अनंत संभावनाएं हैं। 24 करोड़ की आबादी वाले राज्य में सभी सेक्टरों में निवेश के दरवाजे खुले हुए हैं। प्रदेश सरकार पूरी तरह से व्यापारियों के साथ है।
सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्होंने तीनों ही देशों में प्रवास के दौरान की विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित की। डिप्टी सीएम ने बताया कि मेक्सिको में कृषि, वैकल्पिक ऊर्जा, आईटी क्षेत्र से उद्यमियों से मुलाकात की व अंतर्राष्ट्रीय मक्का और गेहूं सुधार केंद्र का दौरा कर वैज्ञानिकों से यूपी में सेंटर खोलने पर चर्चा की।

Read More »

भाजपाइयों ने प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत

कानपुर। झांसी में बैठक में शामिल होने जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, उत्तर एवं दक्षिण जिला इकाई के पार्टी पदाधिकारियों ने प्रातः 11 बजे जाजमऊ गंगा पुल पर अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से जनता के बीच घर घर जाकर लोगों से संपर्क व संवाद स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ ही परिवारों के सुख दुःख के साथी बनें। लोगों से सरकार व पार्टी का फीडबैक ले और समस्याओं का समाधान कराने में उनके मददगार बने। लोगों से संपर्क करें उनके परिवार का हिस्सा बने और भावनात्मक जुड़ाव बनाएं।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों को देश की उपलब्धियों और सरकार की योजनाओं की सही जानकारी नहीं है, विपक्षी पार्टियां ऐसे लोगों के बीच दुष्प्रचार कर उन्हें भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे निपटने का सबसे सटीक एकमात्र उपाय लोगों से निरंतर संपर्क व संवाद बनाए रखना है।

Read More »

पाक्सो एक्ट में वाँछित आरोपी गिरफ्तार

कानपुर। थाना गुजैनी में पाक्सो एक्ट में वाँछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया।
थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार, गुजैनी गाँव निवासी राहुल कुमार चौहान पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में आरोपी था और वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। किन्तु, मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश मिश्रा, हेका प्रबल प्रताप सिंह शामिल रहे।

Read More »

मॉर्निंग वॉक पर निकले वकील की गोली मारकर हत्या

-थाना दक्षिण क्षेत्र में सुबह टहलने गए थे अधिवक्ता
-एसएसपी ने घटना के खुलासे को गठित कीं पांच टीमें
फिरोजाबाद। सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले वकील की फिरोजाबाद में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े हुई हत्या से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे एसएसपी समेत कई थानों के फोर्स ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसएसपी ने इस मर्डर के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की हैं। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के गांव लालऊ में निवासी शिव शंकर दुबे सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे। लालऊ से बैंदी जाने वाले मार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास काम कर रहे लोग जब मौके पर पहुंचे तो वहां रक्त रंजित शव देखकर हैरान रह गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर थाना पुलिस के अलावा सीओ सिटी हरिमोहन पहुंच गए। कुछ देर बाद एसएसपी आशीष तिवारी भी मौके पर आ गए। ग्रामीणों के मुताबिक हमलावर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। वकील प्रतिदिन की भांति मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तभी हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या का दी।

Read More »

मलिन बस्तियों में महिला उद्यमी तैयार करेगी दिशा

फिरोजाबाद। मलिन बस्तियों में निवासरत महिलाओं को चाइल्ड फंड इंडिया दिशा रोजगार परक प्रशिक्षण देकर उद्यमी बनाएगी। महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण देने के लिए 10 मास्टर ट्रेनर कोच तैयार किए गए, जो महिलाओं को उद्यम लगाने का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता नारी सशक्तिकरण संस्था के अध्यक्ष डा. दुर्गेश यादव ने कहा कि दिशा के द्वारा श्रमिक परिवारों की महिलाओं को उद्यमी बनाकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य सराहनीय है। संस्था की कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण विभिन्न ट्रेडों में दिया जाएगा। जिसमें ज्वेलरी मेकिंग, ब्यूटी पार्लर, सॉफ्ट टॉयज, सिलाई, फास्ट फूड, जनरल स्टोर, रेडीमेड वस्त्र, मोटरसाइकिल, रिपेयरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, पशुपालन इत्यादि शामिल है। इन सभी ट्रेडों के 10 प्रशिक्षक महिला (कोच) तैयार किए है।

Read More »

पत्रकार के ताऊजी को टूंडला प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि

टूंडला। टूंडला प्रेस क्लब के सदस्य राष्ट्रदीप जैन के ताऊजी रिटायर्ड हवलदार भारतीय थल सेना पदक विजेता अशोक कुमार जैन के आकस्मिक निधन पर टूंडला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
आर्य समाज मंदिर पर हुई शोक सभा में सभी पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की। संरक्षक राजू उपाध्याय ने कहां की इस संसार में हर कोई अपना किरदार निभाने के लिए आया है और एक न एक दिन उसे एक संसार को छोड़कर जाना भी है। इसलिए इस धरती पर रहने वाले सभी जीव आत्माओं का सम्मान करें। उन्होंने आगे कहा की अशोक कुमार जी ने भारतीय थल सेना में अपना योगदान दिया और सन 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध में दुश्मनो के दांत खट्टे किए थे। जिसके लिए उनको सेना द्वारा उनको पदक भी दिया गया। अध्यक्ष अरुण रावत ने कहा कि जिसका जितना समय निर्धारित है वह उतने ही समय तक इस धरती पर सांसे ले रहा है। एक नियत तिथि पर हर किसी को इस नश्वर शरीर को छोड़कर जाना है। सचिव बृजपाल परमार ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में टूंडला प्रेस क्लब मृतक के परिजनों की हर संभव मदद के लिए खड़ा हुआ है।

Read More »

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

सासनी, हाथरस। दिल्ली टूंडला रेलमार्ग स्थित मडराक रेलवे स्टेशन के निकट एक 32 वर्षीय युवक टेªेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव नगला फतेला निवासी सोहेल खान(32) पुत्र नन्नू मल एचएडी गाडी से अपनी बहन को दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर गाडी में बैठाने गया था। बताते है कि वह अपनी बहन को रेलवे ट्रेक के इस पार छोडकर टिकिट लेने चला गया और टिकिट लेकर लौटते वक्त वह स्टेशन के निकट पडी नई लाईन पार कर प्लेटफार्म की ओर आ रहा था, तभी मालगाडी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी होने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड जुट गई। खबर पाते ही परिजन मौके पर पहुंच गये और सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Read More »

बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचे अरुण गोविल

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। टीवी इतिहास के सबसे प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण के राम अरुण गोविल रविवार की देर शाम को कान्हा की नगरी पहुंचे। एक धार्मिक समारोह में सहभागिता करने आए श्री गोविल ने ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र आशीष मौर्य भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने रमणरेती स्थित भागवत भवन में आयोजित जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की रामकथा मे भी पूजा अर्चना की। भागवत प्रवक्ता नागेंद्र गौड़ ने श्री गोविल और आशीष मौर्य का अभिनंदन किया।

Read More »

लड्डू गोपाल को साथ लेकर वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या

⇒वृंदावन के साधु संतों बाले श्रद्धा तो ठीक है, पर दिखावा न करें
⇒जूता घर में रखे लड्डू गोपाल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुरू हुई बहस
मथुरा। धर्म नगरी वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं ने ऐसे श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ रही है जो अपने लड्डू गोपाल को साथ लेकर आते हैं। लड्डू गोपाल बाल स्वरूप हैं और उनके पूजा पाठ का विधान भी उसी अनुरूप है। हर समय लड्डू गोपाल को साथ रखने से लोगों की भक्ति भी उजागर होती है और ऐसे श्रद्धालु लोगों के लिए आकर्षण भी बनते हैं। वहीं इसे लेकर धर्म नगरी में एक नए तरीके की बहस शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर लड्डू गोपाल के जूता घर में रखे होने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह बहस तेज हुई है। हालांकि इस फोटो को लेकर कोई कुछ ठीक से कह नहीं पा रहा है और पुष्टि भी नहीं कर रहा है बावजूद इसके फोटो ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। शनिवार की देर शाम से सोशल मीडिया के जरिए यह फोटो वायरल हो रही है। जिसमें दिखाया जा रहा है, कि जन जन के आराध्य और बाल रूप में पूजे जाने वाले ठाकुर लड्डू गोपाल जूते घर में बैठे हुए हैं।

Read More »

नव वर्ष पर उमढ़ेगी भीड़, हांपेंगी धर्मनगरी की व्यवस्थाएं

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कान्हा के चरणों में नए साल का आगाज करने को लोगों की भीड़ उमढ़ेगी। अभी से आश्रम, होटल, धर्मशाला में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में लोग अपने परिचितों और रिश्तेदारों के यहां भी ठहरेंगे। इसके अलावा एनसीआर व आसपास के राज्यों से लोग अपने वाहनों से आते हैं और वापस लौटते हैं, ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन को जूझना पड़ता है। हालांकि ऐसे अवसरों पर जिला प्रशासन यातायात व्यवस्था को लेकर अलग से ट्रैफिक प्लान लागू करता है। बावजूद इसके कई तरह की समस्याएं बनी रहती हैं। इस अवसर पर सबसे ज्यादा भीड़ का दबाव वृंदावन में रहता है।
कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में स्थित विश्वविख्यात ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल मंदिर के प्रबंधन ने नव वर्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपील में मंदिर के प्रबंधन ने कहा कि मंदिर परिसर में 25 दिसंबर से लेकर पांच जनवरी तक आने वाले सभी श्रद्धालुगण सावधानी पूर्वक आएं और अगर संभव हो सके तो वह अपने साथ किसी वृद्ध, दिव्यांगजन, बीमार व छोटे बच्चों को साथ न लाएं।

Read More »