फिरोजाबाद। मलिन बस्तियों में निवासरत महिलाओं को चाइल्ड फंड इंडिया दिशा रोजगार परक प्रशिक्षण देकर उद्यमी बनाएगी। महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण देने के लिए 10 मास्टर ट्रेनर कोच तैयार किए गए, जो महिलाओं को उद्यम लगाने का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता नारी सशक्तिकरण संस्था के अध्यक्ष डा. दुर्गेश यादव ने कहा कि दिशा के द्वारा श्रमिक परिवारों की महिलाओं को उद्यमी बनाकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य सराहनीय है। संस्था की कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण विभिन्न ट्रेडों में दिया जाएगा। जिसमें ज्वेलरी मेकिंग, ब्यूटी पार्लर, सॉफ्ट टॉयज, सिलाई, फास्ट फूड, जनरल स्टोर, रेडीमेड वस्त्र, मोटरसाइकिल, रिपेयरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, पशुपालन इत्यादि शामिल है। इन सभी ट्रेडों के 10 प्रशिक्षक महिला (कोच) तैयार किए है। जो विभिन्न बस्तियों के श्रमिक परिवारों की इच्छुक महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उद्यम स्थापित करने में मदद करेंगी। प्रशिक्षित महिलाओ को दिशा संस्था वित्तीय सहायता देगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक भगवानदास शंखवार व संचालन प्रगति युवा विकास समिति के अध्यक्ष नरेश राठौर ने किया।