-थाना दक्षिण क्षेत्र में सुबह टहलने गए थे अधिवक्ता
-एसएसपी ने घटना के खुलासे को गठित कीं पांच टीमें
फिरोजाबाद। सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले वकील की फिरोजाबाद में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े हुई हत्या से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे एसएसपी समेत कई थानों के फोर्स ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसएसपी ने इस मर्डर के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की हैं। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के गांव लालऊ में निवासी शिव शंकर दुबे सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे। लालऊ से बैंदी जाने वाले मार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास काम कर रहे लोग जब मौके पर पहुंचे तो वहां रक्त रंजित शव देखकर हैरान रह गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर थाना पुलिस के अलावा सीओ सिटी हरिमोहन पहुंच गए। कुछ देर बाद एसएसपी आशीष तिवारी भी मौके पर आ गए। ग्रामीणों के मुताबिक हमलावर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। वकील प्रतिदिन की भांति मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तभी हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या का दी। वहीं दिन दहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या किए जाने से नाराज बार एसोएिशन फिरोजाबाद के अलावा आस-पास जिलों से अधिवक्ता फिरोजाबाद पहुंच गए। वह सभी एकत्रित होकर हाईवे पर आ गए, जिससे जाम के हालात बन गए। वह पैदल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां धरने पर बैठ गए। वहां अधिवक्ताओं ने मृतक के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी के साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंचे डीएम रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी को ज्ञापन सौंपा। डीएम और एसएसपी के आश्वसन के बाद अधिवक्ताओं ने धरना समाप्त किया। एसएसपी ने बताया कि संभावना व्यक्त की जा रही है कि हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश हो सकती है। हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पांच टीमें गठित की गई हैं। हमलावरों के विरुद्ध गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आठ घंटे के अंदर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।