Saturday, November 16, 2024
Breaking News

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले एवं प्रधानों को किया जायेगा पुरस्कृत

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रयाग संगीत समिति में 02 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले एवं प्रधानों को पुरस्कृत किया जायेगा। जिसमें केशव प्रसाद मौर्या उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ0 दुर्गा प्रसाद तिवारी ने दी है।

Read More »

अमर शहीद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया को दी श्रद्धान्जलि

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के छक्के छुड़ाने वाले देश के अमर शहीद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया की शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को लोगों ने उन्हें याद कर मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर कहा गया कि देश के लिए न्योछावर होने वाले ऐसे रणबाकुरों की कुर्बानियां कतई जाया नही होंगीं। इसका ताजा उदाहरण जम्मू-कश्मीर में सेना द्वारा आतंकियों को ढूंढ – ढूंढ कर मार गिराया जाना है। कहा गया कि देश से आतंकियों के सम्पूर्ण सफाये का वक्त अब नजदीक आ गया है।
गौरतलब हो कि गोविंद नगर एच ब्लाक निवासी समाजसेवी गंगासिंह भदौरिया के दो पुत्रों में से एक सबसे बडे पुत्र अविनाश सिंह भदौरिया सन 1990 में सेना में शामिल हुए थे।
बाद में 18 मद्रास रेजिमेंट से उनका स्थानांतरण आठवीं राष्ट्रीय राइफल में कर दिया गया। वे इस समय सेना में मेजर थे। वर्ष 2001 में उनकी तैनाती आतंकी बाहुल्य इलाके कश्मीर के डोडा क्षेत्र में कर दी गई। 28 सितंबर 2001 को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर जब सर्च आपरेशन के दौरान मेजर अविनाश सिंह भदौरिया ने अपने साथी सैनिकों के साथ छिपे आतंकियों को ललकारा तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। घंटों चली मुठभेड़ के बाद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया ने तीन आतंकियों को मार गिराया था पर इस मुठभेड़ में मेजर अविनाश सिंह भदौरिया शहीद हो गए व उनके तमाम सेना के अन्य साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। देश के लिए अपनी जान गवाँने वाले इस जाबांज की याद में वर्ष 2002 मे बर्रा बाइपास चैराहे का नाम अमर शहीद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया रख दिया गया। चैराहे पर ही लगी मेजर अविनाश की मूर्ति का अनावरण एवं चौराहे का नामकरण उस समय के रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस ने स्वयं शहर आकर किया था।



Read More »

देवी भक्तों को ना हो दिक्कत आगे आये भाजपाई

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। नवरात्रि के पावन दिनों में मां भगवती के मंदिरों में माता रानी के भक्तों की अपार भीड़ हो रही जिसमें श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का सिविल लाइंस मंडल के पदाधिकारी तपेश्वरी मंदिर में माता के भक्तों को दर्शन करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए सुबह से ही मंदिरों में तैनात हो गए महिलाओं और पुरुषों की सुनिश्चित तरीके से लाइन बनाकर दर्शन करवाना एवं निकास द्वार से मंदिर परिसर से भक्तों को बाहर निकालने में लगे रहे आए हुए भक्तों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं की इस पहल की सराहना की वही जब पुलिस कैंप का कुछ नजारा दिखाई दिया तो ड्यूटी पर लगे 



Read More »

सामाजिक संगठन ने किया श्री छावनी रामलीला कमेटी में वृक्षारोपण

श्री छावनी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव एवं लाज डॉ गौर हरि सिंघानिया 391 ने सम्मिलित रूप से पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी।श्री छावनी रामलीला के नवनियुक्त अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने पद सम्भालते ही पाया की पुतला दहन एवं आतिशबाजी से बेहद विराट रूप से पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है। इसके लिए इन्होंने सामाजिक संस्थाओ से इस समस्या से निपटने के लिए अपील करी। पटाखे एवं पुतला दहन के द्वारा उत्सर्जित जहरीली गैसों से निपटने के लिए प्रख्यात सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव एवं लाज डॉ गौर हरि सिंघानिया 391 सामने आए। 



Read More »

वर्ड एसोसियेशन गर्ल गाइड में सोनम सेठ ने देश का नाम किया रोशन

रेवती देवी इंटर काॅलेज की संगीत प्रवक्ता है सोनम
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। नगर के रेवतीदेवी बालिका विद्यालय की प्रवक्ता ने संगीत से संबंधित राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रतिभाग करते हुए देश व जनपद का नाम रोशन किया।
हाल में ही पुणे महाराष्ट में वर्ड एसोसियेशन गर्ल गाइड गल्र्स स्काउट सेंटर पर संगम का आयोजन किया गया। जिसमे हर देश से दो गाइडों को प्रतिभाग के लिए बुलाया गया था। जिसमें देश का नाम रोशन करने के लिए भारत से दो महिला गाइडों का चयन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में जनपद फिरोजाबाद का नाम रोशन करने के लिए श्रीमती रेवती देवी इंटर कालेज की संगीत प्रवक्ता सोनम सेठ को मौका मिला, सोनम सेठ ने नौ देशों की गर्ल गाइड में प्रतिभाग करते हुए जनपद का नाम रोशन किया। सोनम सेठ ने बताया कि भारत की ओर से जो मुझे प्रतिभाग करने का मौका मिला। भारत से सहयोग के लिए जाने वाली दूसरी भारतीय महिला गाइड झांसी से रेलवे विभाग द्वारा दीक्षा को रही।



Read More »

हाईवे किनारे महिला का शव मिलने से लोगों में मचा हडकम्प

पर्स में मिले नम्बर के आधार पर हुई शिनाख्त
आगरा जनपद के एत्मादपुर की है मंदबुद्धि महिला
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज के ग्राम धातरी में बुधवार सुबह एक महिला की शव मिलने से लोगों में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची 100 नं पुलिस ने शव को देखकर आसपास के इलाकों में उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। बाद में महिला के पर्स में मिले वकील के नम्बर पर बात की गई और उसे मौके पर बुलाकर महिला की महिचान कराई गई। महिला मंदबुद्धि बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। महिला की पीठ बुरी तरह से जख्मी है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है संभवत किसी वाहन की चपेट में आकर वह काफी देर घिसटी होगी।
बुधवार की सुबह 100 नं पुलिस को धातरी में नेशनल हाईवे किनारे एक महिला के शव के पडे होने की सूचना मिली। जिस पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा और आसपास के लोगों को बुलाकर उसके बारे में जानकारी करने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।



Read More »

मटसैना पुलिस ने पकड़े 140 देशी क्वार्टर

युवक भी लिया हिरासत में-शिकोहाबाद जा रहा था बेचने
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना क्षेत्र दबरई जिला मुख्यालय चैकी इंचार्ज प्रमोद कुमार यादव ने बीती देर रात्रि एक चेकिंग के दौरान 140 देशी क्वार्टर सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। वह इन क्वार्टरों को बेचने के लिये शिकोहाबाद जा रहा था।
ये जानकारी बुधवार सायं देते हुये बताया कि बीती देर रात्रि करीब साढ़े बारह बजे चैकी से आगे कुछ दूरी पर संदिग्ध रूप से खाद की बोरी लिये एक युवक खड़ा था, इस पर  उसको पकड़कर जब चेकिंग की तो उस खाद की बोरी में 140 देशी क्वार्टर मिले। युवक को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम थाना नारखी क्षेत्र पचवान निवासी अंकुल पुत्र किशनलाल बताया। युवक को जेल भेजा जा रहा है।

Read More »

विधायक के आवास पर फायरिंग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

मोबाइल से मैसेज कर दी थीं फिरौती मांगने की धमकी
दो साथी पहले ही पुलिस ने पकड़े-प्लाट पर कब्जे की नहीं की थी सुनवाई
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आखिरकार पुलिस ने जिस अभियुक्त की वजह से किरकिरी हुयी उसको गिरफ्तार कर ही लिया। वह भी उस वक्त जब उस पर ईनाम घोषित हो गया था। पुलिस की इस सफलता के बाद जहां नगर विधायक मनीष असीजा के हाईप्रोफाइल प्रकरण का पटाक्षेप हो गया वहीं उनके आवास पर फायरिंग और उन्हें धमकी भरे मैसेज भेजने वाले आरोपी को भी मेडीकल के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।
इस मामले की जानकारी एसपी सिटी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने दी। उन्हांेने बताया कि ज्ञात हो कि 19 सितम्बर की रात्रि को नगर विधायक मनीष असीजा के घर पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा फायर किया गया, इसके बाद 22 व 23 सितंबर को उनके मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज आये। इस मामले में उनके निर्देशन में सीओ सिटी एवं क्रिमिनल इण्टेलीजेन्स विंग की एक संयुक्त टीम गठित कर ठोस सूचना संकलन कर आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये 25 सितम्बर को उक्त प्रकरण से संबंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।



Read More »

रामगोपाल राठौर बने जन अधिकार मंच के प्रदेश महासचिव

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महासचिव आईपी कुशवाहा ने कोटला रोड बाबू निवास कुशवाहा नगर निवासी रामगोपाल राठौर को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है।
साथ ही उम्मीद जतायी कि वे पार्टी के सिद्धांतों में निष्ठा रखते हुये ईमानदारी से अपने पद की सारी जिम्मेदारियां निभायेंगे। नवनियुक्त प्रदेश महासचिव रामगोपाल राठौर ने कहा कि वे पार्टी हित में अपनी सारी जिम्मेदारियां गंभीरता से निभायेंगे।

Read More »

श्रीमद्भागवत सप्ताह में आकर्षण रही राधा-कृष्ण की झांकी

देवनगर में आयोजित इस अनुष्ठान में उमड़ रहे श्रद्धालु
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मौहल्ला देवनगर में माता मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत सप्ताह के चैथे दिन श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ में सुबह काफी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरूषों ने आहुतियां देकर पुण्र्याजन प्राप्त किया। इसके बाद दोपहर दो बजे से शुरू हुयी श्रीमदभागवत कथा में सरस कथावाचक रामबहादुर शास्त्री ने धर्म की भावना लोगों में जाग्रत की। इस दौरान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी ने भी सबको आकर्षित किया।भागवत कथा में परीक्षित रामरतन यादव एवं यज्ञपति रामगोपाल यादव भी समापन तक मौजूद रहे। काफी संख्या में महिला-पुरूष  ने अपनी उपस्थिति इस धार्मिक अनुष्ठान में दर्ज करायी।

Read More »