हाथरस/सादाबाद, जन सामना ब्यूरो। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अजात शत्रु श्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा के आज सायं जिले की सीमा गोविन्दपुर पर आगमन पर भाजपाईयों व आमजनों की भारी भीड उमड पडी और अस्थि कलश पर भीड ने पुष्पांजलि अर्पित कर अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। कलश यात्रा का पूरे मार्ग भर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर लोगों द्वारा स्वागत कर अटल जी को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अजात शत्रु भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा आज अपने तय समय से काफी देर से जिले की सीमा गोविन्दपुर आगरा मार्ग पर आयी तो वहां पर यात्रा का इंतजार कर रहे भाजपाई, अटल जी के शुभचिन्तकों व समर्थकों में जोश आ गया और सभी ने रथ में विराजमान अटल जी के अस्थि कलश के दर्शन किये और पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया तथा अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। अटल कलश यात्रा में प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, भाजपा के प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति साथ चल रहे थे।
मधुमेह से छुटकारे को निःशुल्क साप्ताहिक मिलन 26 को
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मधुमेह मुक्त भारत अभियान (आरोग्य भारती व विश्व आयुर्वेद परिषद) के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क 164वां साप्ताहिक मिलन 26 अगस्त को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक अलीगढ रोड महमूदपुर बरसै स्थित एबीजी हाॅस्पीटल में आयोजित होगा।
निदेशक वैद्य मोहन ब्रजेश रावत ने शिविर में सभी मधुमेह रोगियों से पहुंचने व योग और आयुर्वेद के द्वारा मधुमेह से मुक्ति प्राप्त करने के लिए अपील की है।
रक्षा बन्धन के पावन पर्व में स्नेह प्यार का अटूट रिश्ता
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रक्षा बन्धन पाँच विकारों से आत्मा की रक्षा के लिये बांधा गया पावन एवं आलौकि प्रेम का पवित्र बन्धन है जो हृदय की समस्त कंलुषित वासनाओं को परिष्कृत कर देता है। रक्षाबन्धन का त्यौहार भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को प्रेरणा देने वाला है यह त्यौहार हमें आत्मिक रूप से सम्पन्न और मूल्यनिष्ठ बनने की प्रेरणा देता है। सृष्टि पर एक समय ऐसा था जब नारी को देवी का दर्जा प्राप्ता था और नारी को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था। यह त्यौहार हमें उस समय की याद दिलाता है जब परमात्मा स्वयं इस धरा पर अवतरित होकर सर्व मनुष्य मात्र को विकारों से रक्षा के लिये रक्षा सूत्र बाॅधते हैं। जिससे वे पावन बनकर पुनः देवी स्वराज्य के अधिकारी बन जाते हैं। आज इस त्यौहार को पुनः उसी भाव और स्वरूप मे मनाने की आवश्यकता है तभी सर्व मनुष्य मात्र की रक्षा हो सकेगी। यह विचार ब्रह्माकुमारीज की शाखा वरदानी भवन वसुन्धरा एंकलेव की संचालिका ब्रह्माकुमारी रानी बहन ने भुस के नगला आवासीय वृद्ध आश्रम में कहे। रक्षाबन्धन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में सभी वृद्धों को राखी बाॅधी गयी और मस्तक पर आत्मिक स्मृति का तिलक लगाकर फल व मिठाई से मुख मीठा कराया और परमात्मा का संदेश दिया जिससे वे भाव विभोर हो गये। राजेश वार्ष्णेय ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक अर्थ समझाया। इस अवसर पर संजय, पंकज गुप्ता, कृष्णकान्त, गौरीशंकर, पप्पू, अर्चना, प्रेम आहुजा, मृदुला, शकुन्तला, माया आदि मौजूद थे।
Read More »केरल पीड़ितों की मदद के लिये किया धनसंग्रह
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक केरल में आयी प्राकृतिक जल आपदा पीड़ितों की मदद के लिए धनसंग्रह करने के लिए निकले। संघ के स्वयं सेवक हाथ में दान पात्र लेकर लोगों के पास गये और उनसे केरल जल आपदा पीड़ितों की मदद करने के लिए दान देकर पीडितों की मदद करने का आग्रह किया। दान पात्र में सभी समाज के लोगों ने अपने समर्थ के अनुसार दान किया। संघ के स्वयं सेवक जब दानपात्र लेकर बाजारों में चल रहे थे तो लोगों जल आपदा पीड़ितों की मदद करने को उत्साह देखने को मिला। जहां दुकानदार अपनी दुकानों से उतर कर दानपात्र में दान राशि डाल रहे थे तो वही राहगीर भी पीड़ितों के लिए आगे बढ़ कर दान पात्र में अपना सहयोग कर रहे थे। केरल में भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक मुश्किलों का सामना कर लोगों को सुरिक्षत स्थान पर पंहुचा रहे हैं और रहने से लेकर खानपान की सारी व्यवस्थाएं कर रहे हैं।
Read More »खेत पर सोते किसान की हत्या
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव वीरनगर में अपने खेत पर लगे ट्यूबैल पर सो रहे एक किसान की बीती रात्रि को अज्ञात लोगों ने हत्या करदी। घटना की खबर से पूरे इलाके में भारी हडकम्प मच गया है और मौके पर जहां ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई, वहीं मौके पर थाना पुलिस, सीओ सिकन्द्राराऊ व फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई तथा पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू करदी है।
थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव वीरनगर निवासी करीब 45 वर्षीय किसान ओमप्रकाश पुत्र सूरजपाल जाटव के गांव के पास ही खेत हैं और वह अपने खेतों पर लगे ट्यूबैल पर ही सोता था तथा बीती रात्रि को भी वह अपने ट्यूबैल पर ही सो रहा था और रात्रि को ही अज्ञात हत्यारों ने उसकी हत्या करदी। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अज्ञात हत्यारों ने गोली मारकर या किसी धारदार नुकीली वस्तु से प्रहार कर शायद हत्या की गई हो।
डीएम ने स्थानीय निकाय की बैठक में समय से भुगतान व कार्यों के न होने पर लगाई कड़ी फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्थानीय निकाय की बैठक में कार्यो व भुगतान के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि जिन कार्याे का अभी तक भुगतान नही किया गया है उनका भुगतान शीघ्रता शीघ्र किया जाये। उन्होंने सभी ईओ को निर्देश दिये कि वह अपने अपने क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ रखे जिससे कि बीमारी आदि के फैलने से खतरा न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि सडकों, नालियों आदि जगहों पर कूडा डालने से रोका जाये।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्थानीय निकाय के कार्यो व भुगतान के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने सभी ईओ को भुगतान व कार्यो में लापरवाही पर कडी फटकार लगाते हुए कहा कि समय से कार्यो का भुगतान व कार्यो को सही ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि ईओ अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यो की समीक्षा करे तथा कूडा कचरा को सही स्थान में डलवाये। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यो का भुगतान बकाया है उनको समय से कर दे। उन्होंने निर्देश दिये कि नगर निकायों में शेष रहे शौचालयों के निर्माण कार्यो को समय पर पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है उनका समय से निस्तारण किया जाये। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, सभी ईओ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने अटल जी की अस्थियों पर किये पुष्प अर्पित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट प्रागढ में जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा व कलेक्ट्रेट परिवार के साथ माती मुख्यालय मे अटल जी की अस्थियों पर पुष्पों को अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर विधायक विनोद कटियार, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एएसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम आनन्द कुमार सिंह, समाजसेवी कंचन मिश्रा, मीडियाजनों व कलेक्ट्रेट परिवार के कर्मचारी व क्षेत्रीय जनों ने भी अस्थियों पर पुष्प वर्षा कर नमन किया। कलश यात्रा भाजपा प्रदेश कार्यालय से चलकर जनपद के बॉर्डर रायपुर से लेकर भोगनीपुर तक कई हजार लोगों ने अटल जी के अस्थि कलश पर पुष्प वर्षा कर नम आंखों से इस यात्रा में सम्मिलित हुए व उन्हें याद किया।
Read More »नदी किनारे दलदल में फंसी गाय के लिए मसीहा बने ग्रामीण
शिवली कानपूर देहात, जितेन्द्र कुमार। दलदल में दो दिन से तड़पती गाय को जैसे ही नगर में सूचना फैली की नदी किनारे दलदल में गाय फसी है तो ग्रामीणों ने फौरन पहुंच कर गाय को बाहर निकालने में लग गए। गाय को बाहर निकालने के लिए सैकड़ों लोग नदी किनारे जा पहुंचे गाय की हालत देख ग्रामीण परेशान हो गए फौरन डायल हंड्रेड हुआ पशु चिकित्सा अधिकारी ए. के. सिंह को सूचना दी मौके पर पहुंचे डॉक्टर ए. के. सिंह ने गाय का तत्काल इलाज किया और ग्रामीणों ने गाय को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वही जनसेवक राहुल दीक्षित ने बताया कि शिवली नगर पंचायत के पास नदी के किनारे एक गाय दो-चार दिन से दलदल में फंसी थी। जिसकी सूचना मिलते ही हम हमारे साथी वहां मौके पर पहुंचे देखा तो गाय बहुत बुरी तरीके से फंसी थी। तब हमने डायल 100 और कोतवाली शिवली और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जो मौके पर पहुंच कर गाय को निकालने में और जब देखा गाय के पैर सड़ चुके थे। तब शिवली पशु चिकित्सालय के डॉक्टर सिंह को सूचना दी डॉक्टर साहब अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर गाय का इलाज किया। वही मुख्य रूप से साहुल दीक्षित, जन सेवक रामजी अग्निहोत्री, अभिषेक, अभय सहित डायल 100 के साथ कई ग्रामीण मौजूद रहे।
Read More »वृक्ष हमारे जीवन का मुख्य आधार है- लोकेश अवस्थी
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे में संचालित रामा एजूकेशन स्कूल में चेयरमैन अवधेश शुक्ल व प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी सहित वरिष्ठ अध्यापक अन्नू दीक्षित ने वृक्षारोपण करवाया। रामा एजुकेशन स्कूल में चेयरमैन अवधेश शुक्ल ने समस्त अध्यापकों व छात्रों के साथ वृक्षारोपण किया। रामा एजुकेशन के हेड लोकेश जी से जब संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया वृक्षारोपण करना सभी का दायित्व है। पौधे हमे प्राणवायु देते है इनकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। हम सब मिलकर अधिकाधिक पौधों का रोपण करे। जिससे वायुमंडल स्वक्ष रहे। साथ ही उन्होंने बताया पौधारोपण कर वायुमंडल को साफ स्वच्छ रखने में हम सब को अपना सहयोग देना चाहिए प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पेड़ का रोपण जरुर करना चाहिए रामा एजूकेशन स्कूल परिसर में 150 पेड़ लगाने का संकल्प लिया था जो चेयरमैन अवधेश शुक्ल के साथ रामा एजुकेशन कालेज ने अपना संकल्प पूरा किया कालेज में लगाये गये 150 पेड़ो में कई प्रकार के पेड जैसे सागौन, अशोक, चितवन, हर श्रंगार, कदम्ब, फाइकस वेजामिया, वाटर ब्राश, वाटर पाम, कटहल, आम, चपरेसिया, इसके उपरांत संवाददाता ने लोकेश अवस्थी से बात की तो छात्राओं/छात्रो को संबोधित करते हुये कहा वृक्ष हमारे जीवन का मुख्य आधार है। जो हमे शुद्ध आक्सीजन प्रदान करते है। उन्होंने कहा हर व्यक्ति को पौधों का रोपण अवश्य करना चाहिए जिससे चारों तरफ हरियाली रहे ताकि और लोगों को भी वृक्षारोपण करने की इच्छा जाग्रत हो और और भविष्य संभाला जा सके। इस मौके पर चेयरमैन अवधेश शुक्ल रामजी तिवारी, सौरभ, अभय, साहुल, अवनीश, अमन आदि लोग वृक्षारोपण के मौके पर मौजूद रहे।
Read More »बकेवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच और बकेवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने 18 अगस्त को सड़क किनारे जलती हुई मिली महिला रिजवाना की हत्या का किया खुलाशा, पुलिस बकेवर ने चैकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस ने आरोपी रशीद को पकड़ा जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रसीद से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि मृतका रिजवाना से वह प्रेम करता था रिजवाना की शादी हो जाने के बाद भी दोनो प्रेम करते थे आरोपी रशीद ने अपने ममिया ससुर से कुछ रुपये उधार लिए थे जिसको वह नही दे पा रहा जिसके बाद आरोपी ने अपनी प्रेमिका रिजवाना के पास फोन करके उसको घर से रुपये लेकर भाग जाने को कहा रिजवाना घर से भाग के अपने प्रेमी रशीद से मिली रशीद ने रिजवाना से 8 लाख रुपये व 1 लाख 24 हजार के आभूषण लेने के बाद रिजवाना की हत्या कर दी और उसके शव पर जलनशील पधार्थ डालकर रिजवाना के शव को जला दिया और शव को हाईवे किनारे फेंक दिया था पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज है पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा।
Read More »