शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे में संचालित रामा एजूकेशन स्कूल में चेयरमैन अवधेश शुक्ल व प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी सहित वरिष्ठ अध्यापक अन्नू दीक्षित ने वृक्षारोपण करवाया। रामा एजुकेशन स्कूल में चेयरमैन अवधेश शुक्ल ने समस्त अध्यापकों व छात्रों के साथ वृक्षारोपण किया। रामा एजुकेशन के हेड लोकेश जी से जब संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया वृक्षारोपण करना सभी का दायित्व है। पौधे हमे प्राणवायु देते है इनकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। हम सब मिलकर अधिकाधिक पौधों का रोपण करे। जिससे वायुमंडल स्वक्ष रहे। साथ ही उन्होंने बताया पौधारोपण कर वायुमंडल को साफ स्वच्छ रखने में हम सब को अपना सहयोग देना चाहिए प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पेड़ का रोपण जरुर करना चाहिए रामा एजूकेशन स्कूल परिसर में 150 पेड़ लगाने का संकल्प लिया था जो चेयरमैन अवधेश शुक्ल के साथ रामा एजुकेशन कालेज ने अपना संकल्प पूरा किया कालेज में लगाये गये 150 पेड़ो में कई प्रकार के पेड जैसे सागौन, अशोक, चितवन, हर श्रंगार, कदम्ब, फाइकस वेजामिया, वाटर ब्राश, वाटर पाम, कटहल, आम, चपरेसिया, इसके उपरांत संवाददाता ने लोकेश अवस्थी से बात की तो छात्राओं/छात्रो को संबोधित करते हुये कहा वृक्ष हमारे जीवन का मुख्य आधार है। जो हमे शुद्ध आक्सीजन प्रदान करते है। उन्होंने कहा हर व्यक्ति को पौधों का रोपण अवश्य करना चाहिए जिससे चारों तरफ हरियाली रहे ताकि और लोगों को भी वृक्षारोपण करने की इच्छा जाग्रत हो और और भविष्य संभाला जा सके। इस मौके पर चेयरमैन अवधेश शुक्ल रामजी तिवारी, सौरभ, अभय, साहुल, अवनीश, अमन आदि लोग वृक्षारोपण के मौके पर मौजूद रहे।