Saturday, November 30, 2024
Breaking News

घाटमपुर बार एसोसिएशन में हुए 6 नामांकन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय बार एसोसिएशन घाटमपुर कानपुर नगर के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट श्याम बाबू सचान एवं एडवोकेट संतोष कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री पद के लिए एडवोकेट शिव सिंह परमार संयुक्त मंत्री प्रशासन पद हेतु एडवोकेट योगेंद्र सिंह कुशवाहा मंत्री पद हेतु एडवोकेट सूर्य प्रताप मानसिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट राम मनोहर मिश्रा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट जगपाल सिंह एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा एवं एडवोकेट नवीन कमल द्वारा दी गई है।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में युवक की कुचलने से मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम घुरउपुर निवासी हरपाल का पुत्र अरविंद उर्फ रामबहादुर 26 वर्ष आज अपराहन बाल कटवाने सजेती कस्बे आया था। सजेती पेट्रोल पंप के पास कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने अरविंद को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

पानी भरने के विवाद में दबंगों ने पीड़ितों को पीटा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम निविया खेड़ा में आज सुबह हैंडपंप में पानी भरने को लेकर दबंगों ने महिला व युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने सजेती थाना में लिखित शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम निविया खेरा निवासी मोहम्मद अख्तर की पत्नी शबनम ने सजेती थाना पुलिस को बताया कि आज सुबह मेरी देवरानी रेशमा दरवाजे पर लगे हैंडपंप में पानी भर रही थी। इसी दौरान पहुंची पड़ोसी यासीन की पत्नी ने उसकी बाल्टी उठाकर फेंक दी और जबरन पानी भरने लगी विरोध पर यासीन अरमान नसीम नत्थू व उसके चार रिश्तेदारों ने हमला बोलकर रेशमा शबनम व न नसरूल अमीन को जमकर पीटा जिससे तीनों को चोटें आई हैं। शबनम के गाल में दांतो से काट लेने से उसका चेहरा लहूलुहान हो गया। पीड़ितों की शिकायत पर सजेती पुलिस में शिकायत दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए घाटमपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

Read More »

होम्योपैथिक अस्पताल में दवा की बिक्री

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। केंद्र व प्रदेश सरकार चाहे जितने बड़े-बड़े दावे कर ले लेकिन भ्रष्टाचार कहीं से रुकता नजर नहीं आ रहा है। जिसके शिकार सेवानिवृत्त समाज कल्याण अधिकारी श्रीराम संखवार ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार पूर्व समाज कल्याण अधिकारी राम संखवार ने बताया कि आज वह अपने नाती का इलाज कराने राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल घाटमपुर गया था। जहां पर्ची बनवाई उससे ₹10 वसूले गए वही डॉक्टर ने दवा के लिए ढाई सौ रुपए मांगे पीड़ित का आरोप है कि उसने कहा कि दवा हमें लिख दो हम मेडिकल स्टोर से ले लेंगे इस बात से नाराज अस्पताल कर्मियों ने उसे अस्पताल के बाहर कर दिया। पीड़ित सेवानिवृत्त समाज कल्याण अधिकारी श्री राम ने प्रदेश सरकार से जांच के बाद कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

मैजिक की टक्कर से बीमार युवक की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बुखार की दवा लेने जा रहे युवक को अनियंत्रित मैजिक ने टक्कर मार दी युवक को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के मोहल्ला पचखुरा निवासी नसीर अहमद का पुत्र नौशाद 18 वर्ष कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहा था। आज अपराहन नौशाद डॉक्टर से दवा लेने क्लीनिक जा रहा था। कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित तीन नंबर ठेके के नजदीक डग्गामार मैजिक वैन ने बैक करने के दौरान नौशाद के टक्कर मार दी घायल नौशाद को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया मृतक सिलाई का कार्य करके परिवार चलाता था।

Read More »

उपचार दौरान मौतः लगाया हत्या का आरोप

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव जलालपुर में एक विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई जिसे लेकर मायके पक्ष ने विवाहिता के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को रफा दफा कराया।
जानकरी के अनुसार जिला एटा में गांव ध्यौलेश्वर के थाना निधौली कलां निवासी कमरूद्दीन ने अपनी पुत्री शहनाज का विवाह करीब दो वर्ष पूर्व सासनी के गांव जलालपुर निवासी आरिफ से किया था जिसमें यथा संभव दान दहेज भी दिया था। बताते हैं कि शहनाज करीब छह माह से गर्भवती थी जिसका उपचार उसके ससुराली करा रहे थे। शुक्रवार को हालत बिगड जाने के कारण परिजन उसे अलीगढ उपचार को ले गये। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड दिया। इस बीच शहनाज का भाई कमरूद्दीन उसके साथ था। जब परिजन मृतका के शव को गांव ले आए तो कमरूद्दीन ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन की ससुरालियों ने लापरवाही बरतते हुए उपचार कराया है जिससे उसकी मौत हो गई। जब गांव में पुलिस पहुंची तो मामला गर्मा गर्मी में था। मगर पुलिस को देखकर दोनो पक्ष शांत हो गये। पुलिस ने दोनों प़क्षों की बात सुनी और संभ्र्रात लोग भी एकत्र हो गये। लोगों के बीच पुलिस ने फैसला करा दिया। तब परिजनों ने मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में मायके पक्ष के लोग दान दहेज में दिए हुए सामान को भी वापस ले गये।

Read More »

ब्रांडेड कम्पनियों के कोरियर पैकेटों से माल बदलने वाले गिरोह का खुलासाः 1 दबोचा

हाथरस/सिकंद्राराऊ, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गाँव जिरौली खुर्द से कोरियर कम्पनियो के डिलीवरी पेकेट से सामान बदलने वाले गिरोह के 1 सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से विभिन्न कम्पनियो के कीमती 14 मोबाइल एवं जियो कम्पनी की 1 बाई फाई डिवाइस बरामद की है। पुलिस को गिरोह का 1 सदस्य चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है।
कोतवाली पर आज आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सुशील घुले ने गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाल मनोज कुमार शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि कोरियर कम्पनियो के पैकेट से सामान बदलने वाले गिरोह के दो सदस्य क्षेत्र के गाँव जिरौली खुर्द पर ट्यूबेल पर खड़े हैं। पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को दबोच लिया। वही एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम पता नीतेश कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी गाँव नगला हरीराम थाना सिकंद्राराऊ बताया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से विभिन्न कम्पनियो के 14 मोबाइल एवं 1 जियो कम्पनी की बाई फाई डिवाइस बरामद की है जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है।

Read More »

किशोरी से छेड़छाड़

हाथरस/सिकंद्राराऊ, जन सामना ब्यूरो। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि बीती 16 अगस्त को उसकी 15 वर्षीय भतीजी गांव के बाहर तालाब पर जा रही थी। उसी दौरान गांव के ही संतोष कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने भतीजी को बुरी नीयत से दबोच लिया और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है।

Read More »

आधार हाउसिंग बैंक पर मना स्वतंत्रता दिवस

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। देश की आजादी के पर्व 72 वें स्वतंत्रता दिवस कमला बाजार बंदरवन में भगवती काॅम्प्लैक्स स्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस बैंक पर भारी धूमधाम से मनाया गया और डीएसए कुलदीप शर्मा व भगवती प्रसाद वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया और देश के अमर शहीदों को याद कर नमन किया गया। इस अवसर पर सभी को मिष्ठान भी वितरित किया गया।
इस मौके पर राजकुमार अग्रवाल, भरत कुमार वर्मा, पुष्पेन्द्र कौशिक, चेतन वर्मा, वरूण वर्मा, ध्रुव शर्मा, बौबी वर्मा, हरीश वर्मा, यश कौशिक, गोविन्द शरण वर्मा, गिर्राज किशोर, कृष्णगोपाल अग्रवाल, रवि वर्मा, गोलू वर्मा, अमित वर्मा, मुन्नालाल वर्मा, पूर्व सभासद मनोज वर्मा आदि मौजूद थे।

Read More »

मौहारी में बदमाशों का धावाः लूटपाट

महिलाओं के कानों से जबरन खींचे कुण्डलः कान फाड़े
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मौहारी में बीती रात्रि को कच्छा बनियान धारी बदमाशों ने जमकर कहर बरपाते हुए तीन घरों पर धावा बोलकर लाखों रूपये का माल लूटकर ले गये। बदमाशों ने सोती हुई महिलाओं के कानों से कुण्डलों को जबरन खींचकर तोडने से उनके कानों को फाड दिया तथा घटना से गांव में भारी हडकम्प मच गया और ग्रामीणों की भीड लग गई तथा पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस काफी देर से पहुंची।
बताते हैं थाना क्षेत्र के गांव मौहारी में बीती रात्रि को जब ग्रामीण गहरी नींद में सोये हुए थे तभी रात्रि को अज्ञात हथियारधारी बदमाशों ने धावा बोल दिया और बदमाशों ने यशपाल सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह के घर में दीवार फांदकर प्रवेश पा लिया और जमकर खंगालते हुए लाखों रूपये कीमत का माल व नगदी आदि को लूटकर ले गये। इस दौरान घर के लोग जहां गहरी नींद में सोये थें वहीं यशपाल सिंह की मां श्रीमती गंगा देवी जाग गई तो बदमाशों ने इनके कानों से जबरन कुण्डल खींच लिये और उनके कानों को फाड दिया जिससे वह लहूलूहान हो गईं।

Read More »