मथुरा। वर्ष 2025 तक भारत से टीबी को खत्म करने के लिए सोमवार से सक्रिय टीबी रोगी खोज (एसीएफ) अभियान को शुरू कर दिया गया। टीमों के द्वारा टीबी के मरीजों को खोजकर उनका उपचार शुरू कराते हुए निक्षय पोर्टल से जोड़ा जाएगा। टीमों ने अनाथालय, कारागार, वृद्धा आश्रम, नारी निकेतन में जाकर संबंधित से संवाद किया। टीमों ने टीबी के लक्षण बताएं। संदिग्ध लगने वालों की स्क्रीनिंग की।
सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग (टीबी) से पूरी तरह मुक्त करने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पांच मार्च तक एसीएफ कार्यक्रम चलाया जायेगा। इसके तहत जिले की 20 प्रतिशत से अधिक आबादी में क्षय रोगियों की खोज की जाएगी। प्रथम चरण में कारागार, मदरसा, वृद्वाश्रम व अनाथालय आदि में क्षय रोगियों की स्क्रीनिंग का कार्य होगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजीव यादव ने बताया कि जिले की आबादी की 20 प्रतिशत यानी लगभग छह लाख लोगों में टीबी के लक्षण के आधार पर जांच कराई जाएगी। लक्षण होने पर सर्वे टीम व्यक्ति के बलगम का नमूना लेकर जांच के लिए भेजेंगी।
सरकार से पूछेगी कांग्रेस ’अडानी आप के हैं कौन’
मथुरा। बढ़ती महंगाई, उच्चतम बेरोजगारी और कुशासन के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। जिला कांग्रेस कार्यालयों पर प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अडानी मामले की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जजों की समिति बनाकर जांच कराई जाए अन्यथा कांग्रेस देशभर में आंदोलन करेगी। हम जनता की गाढ़ी कमाई को इस प्रकार बर्बाद नहीं होने देंगे। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा कहा कि देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी शासन की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित विभाजनकारी एजेंडे का दंश देश को झेलना पड रहा है। सरकार ने पूंजीपति मित्रों को सरकारी खजाने की खुली लूट की छूट दे दी है। अडानी महा घोटाले से पूरा देश चिंतित है। हम सरकार को उसकी जिम्मेदारी से भागने की कतई इजाजत नहीं दे सकते। ’अडानी आपके हैं कौन श्रृंखला’ में देश के 23 प्रमुख शहरों में प्रेस वार्ताएं की गई थी। दूसरे चरण में भारत के प्रत्येक जिला कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के वार्षिक डेटा के मुताबिक 2021 में स्विस बैंकों में जमा भारतीय व्यक्तियों और कंपनियों का पैसा 14 वर्षों के उच्चतम स्तर 3.83 बिलियन स्विस फ्रैक्स( 30,500करोड) से अधिक पर पहुंच गया है।
Read More »मातृभाषा के माध्यम से होता है यथार्थ व्यक्तित्व का बोध – पद्मभूषण प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी
वाराणसी। हमें अपनी मातृभाषाओं की ओर लौटना होगा। दुनिया की ज्ञान परंपरा से जुड़ने के लिए अन्य भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए, लेकिन मातृभाषा की अपनी अलग ही अहमियत है। मातृभाषा श्हमश् की अवधारणा पर कार्य करती है ‘अहम’ की नहीं जो कि वसुधैव कुटुम्बकम का मूल प्राण तत्व है। उक्त उद्गार चर्चित साहित्यकार एवं वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ पर भोजपुरी अध्ययन केंद्र में आयोजित ‘मौलिकता और मातृभाषा’ विषय पर आयोजित परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि, अपनी विरासत को संरक्षित रखने और अगली पीढ़ियों तक सभ्यता और संस्कृति की थाती पहुंचाने में मातृभाषा का योगदान अतुलनीय है। भारत में भाषाओं और बोलियों की बहुलता है, अत: इनके बीच सामंजस्य और समन्वय की आवश्यकता है। अमृत काल के दौर में एक दूसरे के सम्मान से हम अपनी मातृभाषाओं का संरक्षण और संवर्द्धन कर सकते हैं। मातृभाषा के विकास के लिए इसको रोजगार और व्यापार से जोड़ने की जरूरत है।
पंद्रह साल बाद दिल्ली नगर निगम पर ‘आप’ का झंडा
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गई। मेयर पद के लिए हुए चुनाव में शैली ओबेरॉय को 150 और भाजपा उम्मीतदवार रेखा गुप्ता् को 116 वोट मिले। दिल्ली का महापौर चुनने के तीन असफल प्रयासों के बाद हुई नगर निगम सदन की बैठक में बुधवार को इस पद पर चुनाव के लिए मतदान हुआ। आप ने चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में 134 वार्डों में जीत हासिल की थी और नगर निकाय पर भाजपा के 15 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया था। भाजपा 104 वार्ड में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. कांग्रेस ने 250 सदस्यीय निगम सदन में नौ सीट जीती थीं।
एमसीडी के विलय और पिछले साल निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण के बाद हुए पहले नगरपालिका चुनाव में आप ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत हासिल की। 15 वर्षों तक नगर निकाय की सत्ता पर रहने के बाद भाजपा दूसरे स्थान पर रही। मेयर चुनाव में जीत दर्ज होने के बाद शैली ओबेरॉय ने सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पार्षदों और सुप्रीम कोर्ट के साथ साथ चीफ जस्टिस का शुक्रिया किया है। उन्होंने कहा, ‘कल से ही हम काम शुरू कर देंगे। कूड़े के पर काम शुरू होंगे।’
राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर विदेश मंत्री जयशंकर ने किया पलटवार
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को राहुल गांधी पर चीन पर दिए गये बयान को लेकर पलटवार किया है। उन्होंन कहा कि वो भारत-चीन तनाव को लेकर गलत धारणा फैला रहे हैं। जयशंकर ने कहा कि वो नैरेटिव फैला रहे हैं कि भारत सरकार डरी हुई है, ऐसा है तो भारतीय सेना को एलएसी पर किसने भेजा ? राहुल गांधी ने उन्हें नहीं भेजा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भेजा है। यह उनसे पूछा जाना चाहिए कि कौन सच वह बोल रहे हैं।
जयशंकर ने इशारों में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ‘सी’ से शुरू होने वाले शब्दों को समझने में थोड़ी दिक्कत हो रही होगी। यह सच नहीं है। मुझे लगता है कि वे जानबूझकर स्थिति को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। यह सरकार सीमा के बुनियादी ढांचे के बारे में गंभीर है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर चीन को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। राहुल का कहना है कि सरकार चीन का नाम लेने से डरती है। इसी को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जवाब दिया है।
जयशंकर ने कहा कि मैं सबसे लंबे समय तक चीन का राजदूत रहा और बॉर्डर मु्द्दों को डील कर रहा था। मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे सबसे अधिक ज्ञान है मगर मैं इतना कहूंगा कि मुझे इस (चीन) विषय पर काफी कुछ पता है। अगर उनको (राहुल गांधी) चीन पर ज्ञान होगा तो मैं उनसे भी सीखने के लिए तैयार हूं। ये समझना मुश्किल क्यों है कि जो विचारधार और राजनीतिक पार्टियां हिंदुस्तान के बाहर हैं, उससे मिलती जुलती विचारधारा है। ऐसी पार्टियां भारत के अंदर भी हैं और दोनों एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
नहर से युवक का शव बरामद
ऊंचाहार , रायबरेली । मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गांव मोखरा के पास शारदा सहायक नहर में बहते हुए एक युवक का शव देखा गया। आसपास के गांव के लोग नहर के तरफ गए तो शव की दुर्गंध के कारण लोग झाड़ी में पहुंचे। जहां पर युवक का शव देखकर हड़कंप मच गया। घटना की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नहर से बाहर निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। वह जींस का पैंट और शर्ट पहने हुए है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव करीबन एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हज यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
रायबरेली। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार हज यात्रा 2023 के लिए हज आवेदन पत्र ऑनलाइन किये जाने की अन्तिम तिथि 10 मार्च 2023 निर्धारित है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए हज यात्रा 2023 पर जाने वाले हज यात्रियों से कहा है कि वेबसाईट पर आनलाईन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन पंजीकरण हेतु आवश्यक प्रपत्र पासपोर्ट की वैद्यता 03 फरवरी 2024 से कम नहीं होनी चाहिए। नवीन फोटो, पासबुक की छायाप्रति, ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट, कोविड-19 की वैक्सीन प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छाया प्रतियां होना आवश्यक है।
Read More »मदरसे पोर्टल पर परीक्षाओं के आवेदन पत्र भरने हेतु निर्धारित तिथि घोषित
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने शासन के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली में संचालित समस्त अनुदानित, मान्यता प्राप्त आलिया स्तर के मदरसे के प्रधानाचार्यों से कहा है कि सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कालिम एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षाओं हेतु संस्थागत, व्यक्तिगत आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल पर भरने तथा परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से जमा करने एवं आवेदन पत्रों को लॉक करने की संशोधित समय सारणी के अनुसार निर्धारित तिथियां घोषित की गई है।
जिसमें मदरसे के प्रधाचार्याे द्वारा छात्र – छात्राओं का वर्ष 2023 परीक्षा के आवेदन पत्रों को आनलाईन मदरसा पोर्टल पर भरने की प्रक्रिया 5 जनवरी से प्रारम्भ की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 22 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। संशोधित समय सारणी के अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने की अन्तिम तिथि 21 फरवरी 2023 निर्धारित थी।
नवांगतुक अपर पुलिस अधीक्षक ने संभाला कार्यभार
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। कुछ ही दिनों पूर्व शासन द्वारा हुए पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए थे, जिसके तहत जिले में लंबे समय तक अपर पुलिस अधीक्षक रहे विश्वजीत श्रीवास्तव का तबादला सचिवालय सुरक्षा लखनऊ में हुआ था। वहीं बाराबंकी में अपनी सेवाएं दे रहे सीओ व अपर पुलिस अधीक्षक रहे नवीन कुमार सिंह को रायबरेली जिले का नया एएसपी बनाया गया। आज मंगलवार को नवांगतुक अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने कार्यालय पहुंचकर कार्यभार गृहण किया है। बता दें कि एएसपी नवीन कुमार सिंह बाराबंकी जिले में कई सर्किल के क्षेत्राधिकारी रहे हैं, उससे पूर्व कई जनपदों में भी वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
Read More »वाकई लड़कियों ने क्या तरक्की की है ??
जैसे ऊब चुका संसार एक समय की लाज शर्म के गहनों से लदी और दहलीज़ के भीतर सलीके से रहती लड़कियों के रहन सहन से, वैसे वापस कब नफ़रत करेगा संसार दिन ब दिन कपड़े कम करके वसुधा पर सरे-आम नग्नता का नंगा नाच दिखा रही लड़कियों से।
एक ज़माना था कि हाथ और चेहरे के सिवाय औरतों का कोई और अंग पर पुरुष देख ले तो औरत शर्म से पानी-पानी हो जाती थी। दूसरी बार भूले से उस पुरुष के सामने आने से कतराती थी। पर आजकल की लड़कियाँ दावत देती है मर्दों को कि आओ मेरे तन की भूगोल का कोना-कोना पढ़ लो, फिर पढ़ कर अपनी वासना को जगाओ और वासनापूर्ति के लिए जहाँ भी किसी लड़की को अकेला पाओ मसल ड़ालो।
उर्फ़ी जावेद से लेकर वेब सीरिज़ों में काम करने वाली लड़कियों ने समाज का बेड़ा गर्द करके रख दिया है।
कहने का मतलब ये हरगिज़ नहीं की लड़कियाँ बुर्के में रहो, सर से पाँव तक कपड़ों से ढकी रहो। कहने का मतलब इतना ही है कि खुद ही अपनी इज्जत सरेआम अपने ही हाथों से उतारा न करो, तुम्हारी ऐसी हरकतों का खामियाजा मासूम बच्चियों को चुकाना पड़ता है। कभी ये सोचा है? सड़क पर नाम मात्र के कपड़े पहनकर तस्वीरें खिंचवा तुम रही हो, पर तुम्हारे तन से लालायित होकर दरिंदे भूखे भेड़िये बनकर बलात्कारी बन जाते है। इस बात में बिलकुल भी अतिशयोक्ति नहीं कि 50 प्रतिशत बलात्कार ऐसी घटिया लड़कियों की बदौलत ही होते हैं।