Saturday, November 16, 2024
Breaking News

62 लोगों ने किया रक्तदान

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। रविवार को संकल्प सेवा समिति के सौजन्य से दामोदर नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आई. एम. ए. ब्लड बैंक के द्वारा 6वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 62 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में पुलिस महानिरीक्षक अलोक सिंह मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक एवं जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन करके शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह, सचिव विजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष पुनीत द्विवेदी, सदस्य दीपक चैहान तथा गेस्ट हाउस के मालिक लल्लन सिंह ने रक्तदान किया। पुलिस महानिरीक्षक महोदय एवं जिलाधिकारी महोदय ने संस्था के सभी सदस्यों का तथा रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि इस समय कानपुर में ब्लड और प्लेटलेट की बहुत ही समस्या है। इसी समस्या को देखते हुए शिविर का आयोजन किया गया है जिससे जरूरत मन्दों को ब्लड मिल सके। उन्होंने बताया कि आगे भी किसी को कभी ब्लड की जरूरत हो तो संस्था के सदस्य से संपर्क करे ब्लड उपलब्ध करा दिया जायेगा।

Read More »

एसपी कार्यालय के सामने लगाई आग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने चाय के खोके पर एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। युवक का कहना है कि उसकी बहन किसी से प्यार करती थी उससे शादी की बात करने के लिये लोगों ने मुझे बुलाया था, और उन्होंने मेरे उपर तेल डाल कर आग लगा दी। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके पास एक आत्महत्या के लिये लिखा गया पत्र भी मिला है जिसमें उसने अपनी बहन के प्यार से परेशान हो कर खुद को आग के हवाले किया है।

Read More »

नमामि गंगे योजनांतर्गत 1725.49 किमी सीवर लाइन डाले जाने का कार्य पूर्ण कराने हेतु समयसारिणी निर्धारित: मुख्य सचिव

नमामि गंगे योजनांतर्गत प्रदेश में स्वीकृत 30 परियोजनाओं से 607 एम0एल0डी0 के सीवेज शोधन संयत्र स्थापित कराकर 1725.49 किमी सीवर लाइन डाले जाने का कार्य अधिकतम दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण कराने हेतु समयसारिणी निर्धारित: मुख्य सचिव
स्वीकृत 30 परियोजनाओं में से विगत 30 अप्रैल तक पूर्ण हो चुकी छः परियोजनाओं के अतिरिक्त 05 परियोजनाओं को दिसम्बर, 2018 तक तथा 02 परियोजनाओं को दिसम्बर, 2018 के बाद पूर्ण कराना होगा अनिवार्य: राजीव कुमार
अमृत योजनांतर्गत आवंटित 11000 करोड़ रूपये धनराशि में से 4 हजार करोड़ रूपये की योजनायें स्वीकृत, शासन स्तर पर लंबित अवशेष 4 हजार करोड़ रूपये की योजनायें के डी0पी0आर0 यथाशीघ्र नियमानुसार कराईं जायें स्वीकृति: मुख्य सचिव
अवशेष 3 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की डी0पी0आर0 आगामी 30 जून, 2018 तक जल निगम एवं नगर विकास को को बनाकर प्रस्तुत करना होगा अनिवार्य: राजीव कुमार 
अवशेष 13 परियोजनाओं – वृन्दावन, मथुरा, चुनार, मीरजापुर, रामनगर, बिठूर, इलाहाबाद, शुक्लागंज, उन्नाव, फर्ररूखाबाद, गाजीपुर पर निविदा की कार्यवाही प्रचलित: प्रमुख सचिव, नगर विकास
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि नमामि गंगे योजनांतर्गत प्रदेश में स्वीकृत 30 परियोजनाओं से 607 एम0एल0डी0 के सीवेज शोधन संयत्र स्थापित करा कर 1725.49 किमी सीवर लाइन डाले जाने का कार्य अधिकतम दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि स्वीकृत 30 परियोजनाओं में से विगत 30 अप्रैल तक पूर्ण हो चुकी छः परियोजनाओं (इलाहाबाद की 05 एवं कन्नौज की 01 परियोजना) के अतिरिक्त 04 परियोजनाओं (इलाहाबाद, मुरादाबाद, नरौरा एवं गढ़मुक्तेश्वर की 01-01 परियोजनायें) को जून, 2018 , 05 परियोजनाओं (इलाहाबाद की 02 कानपुर, अनूप शहर एवं वाराणसी की 01-01 परियोजनायें)को दिसम्बर, 2018 तक तथा 02 परियोजनाओं(कानपुर एवं वाराणसी की 01-01 परियोजनायें) को दिसम्बर, 2018 के बाद पूर्ण कराना अनिवार्य होगा।

Read More »

सफारी खुलने पर बढ़ेगा व्यापार व रोजगार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा सफारी पार्क जिले में व्यापार व रोजगार को बढ़ावा देने वाला भी साबित होगा। सफारी पार्क के खुलने पर जैसे-जैसे यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी तो स्वभाविक रुप से रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे तथा व्यापार भी बढ़ेगा। इसके जुलाई में खोले जाने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही व्यापार व रोजगार बढ़ने की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही हैं।
सफारी पार्क लगभग बनकर तैयार है। इसके उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं। अभी तक इटावा की गिनती पिछड़े जिलों में होती रही है और यहां कोई बड़ा उद्योग भी नहीं है। एक मात्र स्पिनिंग मिल डेढ़ दशक पहले बंद हो चुकी है। इसके चलते यहां रोजगार के ज्यादा साधन नहीं है और व्यापार भी मंदा रहता है। कोई नया उद्योग यहां लगाए जाने की हाल-फिलहाल योजना भी नहीं दिखाई देती है। ऐसे में इटावा सफारी पार्क जिले के लिए एक बड़ी उम्मीद बनकर सामने आया है। हालांकि अभी इसका उद्घाटन नहीं हुआ है और जनता के लिए खोला भी नहीं गया है।

Read More »

फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सक अधिकारी के आदेश अनुसार जनपद में फर्जी डॉक्टरों के गलत इंजेक्शन देने द्वारा लोगों की मौत हो जाती है। जिसके मामले में बकेवर पुलिस ओर चिकित्सक अधिकारी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। इटावा जनपद के बकेवर क्षेत्र में फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों की धड़पकड़ के लिए पुलिस और चिकित्सक टीम ने साथ में निकल फर्जी डॉक्टरों को पकड़ने का अभियान चलाया इस अभियान में पुलिस ने फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों के अस्पताल और क्लीनिक पर छापा मारकर 16 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को फर्जी डिग्री भी बरामद हुई, पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से आसपास के फर्जी डॉक्टर जनपद ही छोड़ कर भाग गए, पुलिस ने सभी फर्जी डॉक्टरों को कारवाही करते हुए जेल भेजा।

Read More »

गैस टैंकर में फसें चालक व हेल्पर को केबिन काट बाहर निकाल कर जान बचाई

इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश के इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने पुलिस की छवि के इतर दरियादिली दिखाते हुए गैंस टैंकर पलटने से उसके कैबिन मे फंसे चालक हैल्पर की जान बचाने के लिए खुद ही शीशा तोड घायलों की निकालने में जुट गये। एसएसपी ने शीशा तोड कर कड़ी मशक्कत के बाद दोनो को समय से बाहर निकाल लिया जिससे दोनो की जान बच गई फिलहाल दोनो को मुख्यालय के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय मे दाखिल करा दिया गया है। एसएसपी की दरियादिली को देखकर के मौके पर मौजूद इलाकाई लोगों ने पुलिस और एसएसपी जिंदाबाद के नारे लगाकर उत्साहवर्धन किया।
इटावा सदर के पुलिस पुलिस उपाघीक्षक डा.अजंनी कुमार ने आज यहॉ बताया कि भर्थना इलाके में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक का कार्यक्रम लगा हुआ है इसी कार्यक्रम से बीफिं्रग करके एसएसपी समेत प्रशासनिक अमला वापस लौट रहा थै। जैसे ही एसएसपी ने गैस टैंकर को पलटा हुआ देखा वैसे ही एसएसपी ने पूरे वाक्ये की जानकारी लेने के साथ ही टैंकर की कैबिन में फंसे दोनो चालक और हेल्पर की जान बचाने की नियत से चाकू से केबिन काट कर दोनो को बाहर निकाला। एसएसपी का यह रूख देख कर कह सकते है कि उनके कंमाडर हमारे प्रेरणास्त्रोत बन गये है।
उन्होने बताया कि इस कबायत में कप्तान साहब की वर्दी भी खून से सन गई लेकिन दोनों की जान बच गयी अगर देर होती तो निश्चित ही अनहोनी हो सकती थी। हादसे में घायल सभी को मुख्यालय के डाक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में दाखिल कराया गया।

Read More »

चौपाल में उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से किए विचार साझा

’साहब प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान व सचिव माँग रहे पैसे
’’छाजा गांव को पानी की टंकी का दिया आश्वासन
’’साहब आप आये तो तलाब में भरवाया थोड़ा पानी’
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा विकास खण्ड के गांव छाजा स्थित प्राथमिक विद्यालय में उपमुख्यमंत्री की बीती रात चौपाल लगाई गई, जहाँ पर छाजा गाँव निवासी महिला शान्ति देवी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में पैतीस हजार की मांग की शिकायत की व बताया की दस हजार रुपये ले भी चुके है। जिस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कार्यवाही करने की बात कही। वही लोगों ने रजबहे में लगभग बीस साल से पानी न आने की बात कहीं और वही जब उपमुख्यमंत्री चौपाल पर बैठे थे तो वहाँ छाजा ग्राम प्रधान मिथलेश मौजूद नहीं रही व प्रधान पति नंदलाल कोरी ही स्टेज के आगे पीछे करते नजर आये वही भदई कंजर ने बताया कि साहब पैसे न देने के कारण राशन कार्ड नही बन रहा है। ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री से बताया की आप आये तो तलाबों में पानी भरवा दिया गया है।

Read More »

नवनिर्मित तहसील भवन में मंगल प्रवेश संपन्न

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। गुरुवार देर शाम पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कर कमलों द्वारा 3 करोड़ 40 लाख 26 हजार रुपये की भारी लागत से बनकर तैयार हुई तहसील की इमारत का मंगल प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हो गया। कार्यक्रम में लगभग 4 घंटा विलंब से पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आए जनता जनार्दन से खेद व्यक्त करते हुए सतत विकास की प्रक्रिया से राज्य के सभी जिलों का समरूप विकास कराए जाने की बात कही। उन्होंने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले समय में 5 जिलों का विकास होता था। सत्तर छूट जाते थे। अब ऐसा नहीं होगा। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम में मौजूद कमिश्नर व डी०एम० सहित पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा जनता के कार्य वरीयता के साथ निपटाए जाएं। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद देवेंद्र सिंह भोले विधायक कमल रानी वरुण अभिजीत सिंह सांगा प्रतिभा शुक्ला पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी एमएलसी अरुण पाठक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Read More »

ब्लाक अकबरपुर में जनपदस्तरीय 5 मई को अजीविका दिवस मनाया जायेगा

ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य पंचायतों, किसानों को उनके अधिकार के प्रति सशक्त करने के साथ ही उनके दायित्वबोध भी कराना रहा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में चल रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत जनपद में 5 मई को अजीविका दिवस का आयोजन किया जायेगा। ब्लाक अकबरपुर में जनपदस्तरीय कार्यक्रम अजीविका दिवस मनाया जायेगा। विगत माह 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डा0 बीआर अम्बेडकर की जयंती से शुरू हुए ग्राम स्वराज अभियान के तहत राष्ट्रीय न्याय दिवस, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस के तहत सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान, 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस के तहत प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत में मनाया गया, एलपीजी का वितरण प्रत्येक ग्राम पंचायत को धुआं रहित आदि पर चर्चा के साथ ही गैस से फायदे आदि पर भी चर्चा हुयी। जिसमें उज्जवला लाभार्थियों को सुरक्षा एवं उपयोग संबंधी जानकारी दी गयी तथा गैस सिलेण्डर भी निःशुल्क उपलब्ध करायें गये। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया, 28 अप्रैल को जिलास्तरीय ग्राम स्वराज दिवस कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में, 30 अप्रैल को आयुष्मान दिवस, 2 मई को किसान कल्याण दिवस जिसमें किसान कल्याण कार्यशाला आदि के साथ ही किसानों की आय 2022 में कैैसे दोगुनी हो बताया गयी। 5 मई को अजीविका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिलास्तरीय अजीविका दिवस का आयोजन विकास खण्ड अकबरपुर परिसर में किया जायेगा।

Read More »

सहकारिता मंत्री 5 मई को दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता करेंगे वितरित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/ प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 5 मई को दोपहर 12ः30 बजे सिकन्दरा तहसील के राजपुर थाने स्थित ग्राम कुचैता में दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे। कार्यक्रम के आयोजक जिला प्रशासन है। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल/एडीएम शिवशंकर गुप्ता ने देते हुए बताया कि प्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री 5 मई को 11 बजे कानपुर देहात माती स्थित सर्किट हाउस में रहेंगे तथा इसी दिन 12ः30 बजे सिकन्दरा तहसील स्थित राजपुर थाने के ग्राम कुचैता में दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता भी वितरित करेंगे।

Read More »