कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। गुरुवार देर शाम पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कर कमलों द्वारा 3 करोड़ 40 लाख 26 हजार रुपये की भारी लागत से बनकर तैयार हुई तहसील की इमारत का मंगल प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हो गया। कार्यक्रम में लगभग 4 घंटा विलंब से पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आए जनता जनार्दन से खेद व्यक्त करते हुए सतत विकास की प्रक्रिया से राज्य के सभी जिलों का समरूप विकास कराए जाने की बात कही। उन्होंने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले समय में 5 जिलों का विकास होता था। सत्तर छूट जाते थे। अब ऐसा नहीं होगा। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम में मौजूद कमिश्नर व डी०एम० सहित पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा जनता के कार्य वरीयता के साथ निपटाए जाएं। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद देवेंद्र सिंह भोले विधायक कमल रानी वरुण अभिजीत सिंह सांगा प्रतिभा शुक्ला पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी एमएलसी अरुण पाठक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने आज के प्रमुख कार्यक्रम छाजा गांव में चैपाल पर जाने की बात कहते हुए जल्दी ही दोबारा घाटमपुर की जनता से संवाद करने का आश्वासन दिया।उन्होने बताया प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा जो तीस करोड़ खाते खुलवाए गएथे। उनमें किसानों की गेहूं और धान तथा गन्ना खरीद का पैसा सीधे उनके खातों में जा रहा है। जिससे किसानों की गाढ़ी कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने से बच गई है। इस दौरान मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश मीणा एसडीएम घाटमपुर राहुल कश्यप एसडीएम सदर संजय कुमार एसडीएम नर्वल कमलेश चंद्र बाजपेई, ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकारी आर के चतुर्वेदी कोतवाल देवेन्द्रद्विवेदी एवं भाजपा नेताओं में जिला अध्यक्ष रामशरण कटियार जिला महामंत्री कमलेश त्रिवेदी उमाशंकर द्विवेदी पवन प्रताप सिंह वेदव्रत सचान सुरेश त्रिवेदी दीपू द्विवेदी चंद्रभान सिंह परिहार धीरेंद्र सिंह दलजीत सिंह डॉक्टर दिलीप पटेल विवेक शुक्ला आदि नेता मौजूद रहे।