Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

कोमल फाउण्डेशन ने गरीब, असहाय लोगों को बांटे कंबल

फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। कोमल फाउण्डेशन एवं श्री गीता जनकल्याण शिक्षा समिति के द्वारा तथा आईडीएफ के सहयोग से नववर्ष के अवसर पर जरूरतमंद गरीब असहाय एवं साधु सन्तों को हनुमान मंदिर जलेसर रोड पर कम्बल वितरण जिला कारागार फिरोजाबाद के जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान एवं संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया के हाथों प्रदान किये गये।
जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने कहा कि जरूरतमंद गरीबों की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। इस कार्य के लिये संस्था के सभी पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं। संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि संस्था हर वर्ष जरूरतमंदों एवं गरीब असहायों को सर्दियों में कम्बल वितरण करने का कार्य करती है तथा जल्द ही संस्था कुछ और जरूरतमंद गरीबों को चिन्हित कर उन्हें कम्बल वितरण करने का कार्य करेगी।

Read More »

नववर्ष के मौके पर हुआ महिला मिलन समारोह

सासनीः जन सामना संवाददाता। नववर्ष 2018 के उपलक्ष में श्री अखिल भारतीय वाष्र्णेय महिला वेलफेयर एसोसियेशन की नगर इकाई ने श्री वाष्र्णेय महिला मिलन समरोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्रक्रम कर नववर्ष का स्वागत किया गया। संस्था द्वारा आयोजित कार्रक्रम पीपल बाली गली में स्थित बारहसैनी धर्मशाला में किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद श्रीमती मनोरमा वाष्र्णेय ने कहा कि नव वर्ष हमारे लिए एक नई सौगात लेकर आता है। इस दिन हम कोई एक ऐसा काम करने की शपथ ले कि जिससे मानव सहयोग में लगाया जा सके। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि नेमीचंद्र वाष्र्णेय संस्था के महामंत्री द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान बच्चों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्रक्रम प्रस्तुत किए गयें। मुख्यातिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्रक्रमों में सहभागिता करने वालों को पुरस्कृत किया गया।

Read More »

दो दिन पहले मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त

⇒नारखी के बैंदी विदरखा में करब के ढेर में मिला था कटा सिर
⇒पहचान में आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र निवासी विनोद निकला
⇒पिता ने बताया पत्नी ने प्रेमी संग षडयंत्र रच करायी निर्मम हत्या
⇒धड़ नहीं मिला-पैर के कंकाल से लगाया जा रहा अनुमान यही है
⇒आरोपी प्रेमी पुलिस हिरासत में-की जा रही है पूछताछ
फिरोजाबादः संवाददाता। दो दिन पूर्व थाना नारखी क्षेत्र के गांव बैदी बिदरखा तिराहे पर करब के ढेर में मिला एक अज्ञात व्यक्ति का कटा सिर और पास ही हाथ के पंजे व एक नर कंकाल क्षत विक्षत जो था उसकी शिनाख्त समाचार पत्रों में समाचार लगने के बाद परिजनों ने कर ली है। व्यक्ति की निर्मम हत्या में उसकी पत्नी व प्रेमी का नाम प्रकाश में आया है, प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि पत्नी से घर में ही पूछताछ चल रही है। जिला अस्पताल में मृतक के पिता ने मीडिया को यह सारी जानकारी दी।
बताते चलें कि 31 दिसम्बर की सुबह थाना नारखी क्षेत्र के गांव बैंदी विदरखा तिराहे पर सुबह करब के ढेर में एक व्यक्ति का कटा सिर मिलने से लोगों में सनसनी फैल गयी। उसी खेत में कुछ दूरी पर हाथ के पंजे व एक पैरों का कंकाल क्षत विक्षत अवस्था में व रक्त की बूंदे मिली थीं। एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा था, डाॅग स्क्वायड टीम भी पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। दूसरे दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के बाद परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली। यह शव आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र कृष्णा बाग कालोनी टेड़ी बगिया गली नंबर चार निवासी 32 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र गुलजारी लाल का निकला। जिला अस्पताल में शिनाख्त करने के बाद पिता गुलजारी लाल ने बताया कि 27 दिसम्बर 2017 को दोपहर साढ़े बारह बजे वह गायब हो गया था बताया गया था किसी भूपेंद्र का फोन आया था, उसके बाद पता नहीं चला। उसकी पत्नी अनीता से जानकारी करने पर 28 को वहीं के थाने में तहरीर दी गयी। इसके बाद यहां के समाचार पत्र में खबरें प्रकाशित होने के बाद शव की शिनाख्त हो पायी।

Read More »

किन्नरों ने किया गरीब कन्याओं का विवाह

सासनीः जन सामना संवाददाता। यूं तो हम बधाई गाकर और देकर लोगो से रूपया लेते है। मगर इस रूपये का प्रयोग खाने पीने के अलावा पुण्य कार्र में भी लगना चाहिए। जिससे मनाव जीवन में आनंद की अनुभूति हो सके। चूंकि किन्नर समाज का एक अलग हिस्सा होता है। जो केवल लोगो के लिए दुआएं करता हैं साथ ही किसी मजलूम की मदद हो जाए तो मन को और भी शांति मिलती है। यह बिचार कस्बा में आयोजित गरीब कन्याओं के विवाह के दौरान किन्नर बिंदिया मौसी ने प्रकट किए। विंदया और सरवती किन्नर ने दो गरीब कन्याओं का विवाह दो जनवरी दिन मंगलवार केा धूमधाम से किया। यह कन्याएं आशा नगर के  सत्यवीर की हैं। सत्यवीर की पुत्री निशा, और शिखा है। सत्यवीर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण विंदिया किन्नर ने यह कदम उठाया और उस मजलूम की मदद की ।

Read More »

भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में मनाया गया नववर्ष

सिकन्द्राराऊ, हाथरसः संवाददाता।  नगर के रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में नववर्ष के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने काॅमेड़ी, ड्रामा, डांसिंग, सिंगिंग करके सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय काॅमेडियन सबरस मुरसानी ने एक घण्टे तक अपनी काॅमेड़ी से सभी को हसा हसा कर लोट पोट कर दिया। कार्यक्रम का संचालय विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने किया। नववर्ष के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा एक ऐसा कार्यक्रम तैयार किया गया। जिसमें काॅमेड़ी, ड्रामा, डांसिंग, सिंगिंग का अनूठा मिश्रण था। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया और प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव ने माॅ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें विद्यालय के छात्रा तुलसी यादव ने सरस्वती बन्दना तथा शनि तोमर ने गणेश बन्दना कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया।

Read More »

न जल रहे अलाव और न ही रैन बसेरा

सासनीः जन सामना संवाददाता। तीन दिन से बढी शीतलहर जारी है। मगर प्रशासनिक अधिकारी अभी कुंभकरण की नींद सोए हुए है। प्रशासन द्वारा अभी कहीं भी अलाव नहीं जलवाए गये हैं और न ही रेैन बसेरा की कोई व्यवस्था की है। इससे जरूरतमंद लोगों को इधर-उधर भटकना पड रहा है। लोग अपने निजी धन से लकडी आदि मंगाकर ठंड दूर कर रहे है। शरीर के अंदर तक हड्डियों को कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोग रजाईयों में छिपे पडें है। कामकाज को जाने के लिए भी मन नहीं कर रहा हैं मगर मजबूरन लोगों को काम करने जाना पड रहा है।

Read More »

पार्षद ने दिखाई दबंगई, थाने से छुड़ा कर ले गये आरोपी को

कानपुरः अर्पण कश्यप। छेड़छाड़ के आरोपी को क्षेत्रीय पार्षद थाने से छुड़ा ले गये, इतना ही नहीं विरोध करने पर सिपाही व चौकी ईंचार्ज को दौड़ा लिया। बताया गया कि दबंगई का नजारा यह रहा कि सिपाही ने खुद को मालखाने में बंद कर अपनी जान बचाई।
क्या है मामला ?
मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के गंगापुर कालोनी का है। पीड़ित राहुल तिवारी का कुछ समय पहले अनुराग द्विवेदी उर्फ बंटी व पियूष से मारपीट हुआ था जिस पर आरोपियो ने बिधनू थाने में मुकदमा करा जेल भिजवाया था जिसकी आज राहुल की पत्नी नीलम तिवारी कचहरी से जमानत करा घर वापस आ रही थी रास्ते मे अनुराग व पियूष ने अपने साथियो संग दोबारा थाने न जाने की धमकी दी व जान से मारने को कहा जिसके डर से पीड़ित पति पत्नी दोबारा नौबस्ता थाने पहुचे और अपनी शिकायत दर्ज करायी।
लिखित शिकायत मिलने पर नौबस्ता चौकी ईंचार्ज महेश कुमार ने आरोपियों के साथी नीरज तिवारी को पकड लिया औऱ थाने ले आए। इसके बाद नीरज तिवारी ने खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताते हुये जमकर हंगामा काटा।
क्या हुआ थाने में?
नीरज के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर थाने में बीजेपी पार्षद प्रशांत द्विवेदी अपने दलबल के साथ पहुंच गए व आरोपी को छोड़ने की बात कही जिस पर चैकी ईंचार्ज महेश कुमार ने विरोध किया तो बीजेपी पार्षद के समर्थक चैकी ईंचार्ज के साथ हाथापायी करने पर उतारू हो गये। इसका बीच बचाव करने आये सिपाही प्रेम शंकर को बन्धक बनाने का प्रयास किया जिस पर सिपाही ने जान बचाने के चलते भाग कर खुद को मालखाने बंद कर लिया।

Read More »

गरीबों को दिए गए सरकारी कम्बल

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जनपद में सभी एसडीएम गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरण व अलाव जलाने का काम निरंतर जारी रखे। उन्होंने निर्देश दिये कि कोई भी पात्र कम्बल पाने से न छूटे इसके अलावा यह भी देख ले जो लोग कम्बल पा चुके है वह पुनः या बार बार न आये, अगले को आने का मौका दे। जिलाधिकारी के निर्देश पर अकबरपुर महाविद्यालय में गरीबों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें विधायक प्रतिभा शुक्ला व एसडीएम परवेज अहमद ने गरीबों को कम्बल दिये, गरीब कम्बल पाकर उनके चेहरे पर खुशी दिखायी दी। एसडीएम ने अलग से एक लिस्ट तैयार कराने के निर्देश दिये कि जो लोग छूट गये है वे अपने नाम, पता लेखपाल को दिखा दे ताकि जांचोउपरांत पात्र को कम्बल दिये जा सके। प्रदेश सरकार गरीबों, वंचितों, महिलाओं को त्वरित सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के साथ ही उनको ऊचा उठाने का कार्य कर उनका चैमुखी विकास कर रही है। ठंड के मौसम में सरकार परिवार के भांति उनको कम्बल आदि वितरण कर सहयोग कर रही है। विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि कम्बल आदि वितरण का कार्य उपकार के लिए नही सहयोग और सेवा के लिए है। सरकार ने 33 लाख धनराशि का आवंटन अलाव व कम्बल के लिए दिया है। राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने हेतु अलाव जाने हेतु कम्बल वितरित किये जाने हेतु जनपद को 33 लाख की धनराशि आवंटित कर दिया है।

Read More »

महापौर जी इस ओर भी दो ध्यान……..

नगर निगम ने मौत को छुपाया
काॅटो से खुले पडे है शहर के मैनहाॅल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम ने मौत को काॅटों से छुपाने का काम किया है। जो आये दिन किसी बडे हादसें का इन्तजार कर रहे है। शहर में खुले मैन हाॅल दर्जनों पडे है लेकिन नगर निगम का आज तक इस ओर ध्यान तक नही है।
बताते चले कि शहर की महापौर नूतन राठौर सुबह होते ही शहर के किसी ने किसी क्षेत्र में सफाई अभियान को लेकन निकल जाती है। सफाई तो होती है लेकिन सड़के के किनारे खुले मैनहाॅलों को बन्द करने का कोई ध्यान नही दिया जाता है। येसा ही मामला जिला अस्पताल के आसपास सर्विस रोड पर देखने को मिल सकता है। जहां नगर निगम ने मौत को काॅटों से छुपाने का कार्य किया है। इतना ही नही खुले पडे मैनहाॅल किसी हादसें का इंन्तजार कर रहे है। वैसे भी शहर में काफी कोहरा होने के बाद सड़क पर सामने का आदमी दिखायी नही देता है।

Read More »

नशा मुक्त दिवस पर सम्मानित किए गए समाजसेवी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। रोटरी क्लब त्रिमूर्ति व सोसाइटी योग ज्योति इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में नव वर्ष 2018 व विश्व नशा मुक्त दिवस पर नानाराव पार्क में डा0 भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सेवा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि तम्बाकू मुक्त कार्यक्रम स्कूलों से शुभारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने जानकारी दी कि हम सब ने 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस तक कानपुर मण्डल के सभी स्कूलों कालेजों को तम्बाकू मुक्त बनाने का अभियान चला रखा है तथा कोटपा कानून की जानकारी प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन जन तक पहुचायेगे। रोटरी क्लब त्रिमूर्ति कानपुर के सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जोर देकर सभी सम्मानित सेवा भावियों से अनुरोध किया कि नशा तम्बाकू आज एक बड़ा रोग है। हमें पल्स पोलियो अभियान के तरह पल्स नशा मुक्त ड्राप्स भी पिलानी पडेगी। प्रदेश समन्वयक नवीन गुप्ता व राजेश त्रिपाठी ने बताया कि 2018 का शुभारम्भ का मकसद भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए तम्बाकू मुक्त स्कूलों के अर्न्तगत जन जन तक पहुचाना है। इसी तरह नशे की पहली सीढ़ी यानीकि तम्बाकू से बच्चों को बचाना सबसे बड़ा काम है।

Read More »