Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

तहसील दिवस में सुनीं शिकायतें, 3 का मौके पर निस्तारण

चकरनगर, इटावाः जन सामना संवाददाता। स्थानीय तहसील सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील दिवस का कार्यक्रम जिलाधिकारी इटावा सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 109 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज किए गए थे जिसमें तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। शासकीय योजनाओं का सही तरीके से जिन विभागों के द्वारा क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है और उनकी शिकायतें तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान आई तो पीठासीन अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया और यह चेतावनी दी कि यदि विभागीय कर्मचारियों ने समय पर अपना बदलाव न किया तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही और विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। इस अवसर पर पत्रकारों ने पेय जल से संबंधित हेड पंप की शिकायत की तो इस पर पीठासीन अधिकारी ने विशेष संज्ञान लेते हुए फोन के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी से वार्ता की और यह भी अनुरोध किया कि यहां से एक्शियन को हटाकर प्रभावी कार्यवाही की जाए ताकि इस समस्या का निराकरण हो सके। इसके बाद ब्लेड युक्त तारों से संबंधित समस्या के निदान करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। राशनकार्डों से संबंधित शिकायतों पर पीठासीन अधिकारी ने इंस्पेक्टर और संबंधित खाद्य विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर और तरीके से किया जाए वरना एफ आई आर दर्ज कराई जा सकती है।

Read More »

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने सदन में उठाई किसानों की आवाज

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक सुश्री अदिति सिंह ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में छुट्टा जानवरों से किसानों की बर्बाद हो रही फसल का मुद्दा उठाया। सुश्री अदिति सिंह ने सदन में पूछा कि क्या प्रदेश के पशुधन मंत्री ये बताने की कृपा करेंगे कि प्रदेश के अधिकांश जनपदों के गांवों में पशुपालकों द्वारा अपने निशक्त, बीमार एवं अनुपयोगी पशुओं को खुला छोड़ देने के बाद किसानों की फसल बर्बाद होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। और पशुधन मंत्री से पूछा कि यदि ऐसा है तो इसके समाधान के लिए ग्रामसभा वार पशुबाडा अथवा गौशाला स्थापित किये जाने और इसकी देखरेख ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी पर किये जाने और सरकार से इस पर विचार करने को कहा। सुश्री अदिति सिंह के सवाल पर पशुधन मंत्री एसपी बघेल ने छुट्टा जानवरों से फसल बर्बादी के समाधान हेतु पशुबाडा या गौशाला निर्माण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ऐसी किसी भी योजना न चलाये जाने की बात को स्वीकारा। पशुधन मंत्री एसपी बघेल ने सुश्री अदिति सिंह के सवाल पर कहा कि बुंदेलखंड के 7 जनपदों में 1000 पशुओं की संख्या वाले गोवंश विहार की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ-साथ प्रदेश के 16 नगर निगमों के रख-रखाव हेतु गौशालाएं स्थापित कर उसमें गोवंश के संरक्षण की योजना भी प्रस्तावित है।

Read More »

ओडीएफ गांव में सरकारी धन से बना शौचालय गिरा; युवक घायल

ऊंचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सरकारी पैसों की लूट घसूट व कमीशनबाजी का मामला दिन प्रतिदिन रूकने का नाम नही ले रहा है जहां एक तरफ सरकारी पैसों का प्रयोग करने के लिये सरकार योजनाओं के माध्यम से गरीबों को मुफ्त मे शौंचालय बनाने के लिये पैसा दे रही है वहीं ब्लाक के अधिकारियों की खाऊ कमाऊ लूट घसूट के चक्कर मे घटिया सामग्री से शौंचालयों के बनाया गया जहां पे बने नवनिर्मित शौंचालय ढह जाने से एक युवक घायल हो गया है। गौरतलब हो कि ऊंचाहार ब्लाक के ग्राम पंचायत सरायतुराम के मजरा मियापुर है। जिस ग्राम पंचायत को ओडीएफ गांव घोषित करने पे यहां पे सत्य प्रतिशत शौंचालय बनाने का प्रक्रिया चला जिसके बाद यहां पे गांव मियापुर निवासी गनेशप्रसाद 38वर्ष पुत्र रामलाल का शौंचालय सरकारी पैसो से बनाया गया। जिसमे उसका छत इतना कमजोर था कि उसके नीचे बैठे लाभार्थी के ऊपर एका एक गिर गया जिसके बाद उसको चोटे आने पे उसको प्राथमिक उपचार हेतु प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। हलाकि ये हादसा भले ही हादसा है लेकिन ये मामला ने सरकारी योजनाओं के पैसों का दुरूप्रयोग होने की ओर साफ साफ इशारा कर रहा है क्योंकि सरकारी पैसों से अभी हाल मे ही ये शौंचालय बनाया गया है जिसके गिरने से साफ साफ ये इंगित कर रहा है कि क्या घटिया सामग्री का प्रयोग करके शौंचालय का निर्माण करवाया जा रहा है जो अपने आप मे सवालो के घेरे मे खडा कर दिया है।

Read More »

फाइलेरिया दिवस में मरीजों को दी जायेगी निःशुल्क दवायें

शिवगढ़ रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। फाइलेरिया दिवस 19, 20, 21 दिसम्बर 2017 को मनाने के लिये, शिवगढ सी0एच0सी0 पर कैप का आयोजन किया गया। 121810 जनसंख्या वाले शिवगढ़ क्षेत्र के 93396 लाभार्थियों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए कुल 133 टीमें बनाई गई हैं। फाइलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए संकल्प बद्ध ये टीमें क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर अपने समक्ष लाभार्थियों को फाइलेरिया की दवा खिलायेंगी। इन टीमों में एएनएम, आशा बहू, समाज सेवियों को लगाया गया है। जिनकी मानिटरिंग सीएचसी अधीक्षक डा0 एलपी सोनकर,डा0 प्रवीण पाल,डा0 अनिल कुमार, बीपीएम सपना सिंह, बीसीपीएम श्वेता श्रीवास्तव,एनएमए संदीप कुमार वर्मा, एनएमए हरिशंकर, एचएस राजाराम, एलएचवी मनोरमा चतुर्वेदी, एलएचवी सुमन वर्मा एवं एमपीडब्लू, फार्मासिस्ट अनिल श्रीवास्तव,अनुपम शुक्ला द्वारा की जायेगी। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर एलपी सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइलेरिया क्यूलैस मादा मच्छर के काटने से होता है। जिसमें हाथ पाॅव में सूजन आ जाती है।

Read More »

बैंक ने शिविर लगाकर दी किसानों को जानकारियां

खीरों, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम अकोहरिया प्राथमिक पाठशाला मे अवध ग्रामीण बैंक शाखा सहजौरा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बैंक अधिकारियो द्वारा किसानो को बैंक से संबन्धित अनेक जानकारिया दी गयी। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबन्धक स्नेह दीप चोपड़ा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रबन्धक एचआरयम डिपार्टमेन्ट अखिलेश प्रकाश, शाखा प्रबन्धक अजिर बिहारी श्रीवास्तव ने जिन किसानो की ऋण माफी हुयी है उन्हे पुनः शाखा से सम्पर्क कर ऋण लेने की बात कही। वही बैंक द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी मे कृषको द्वारा सही जवाब दिये जाने पर दस लोगो को बैंक अधिकारियों द्वारा पुरुषकृत किया गया।

Read More »

शराबियों के आतंक से पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शराबियों के आतंक से पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दुकादार ने शराबियो पर मारपीट व लूट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुर्दी गांव के निकट पंचर की दुकान चलाने वाले परमोद पुत्र मो0 हलीम ने पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि आज दोपहर लगभग तीन बजे कोरिहरा गांव का रहने वाला एक युवक अपने तीन दो अन्य साथियों के साथ लालरंग की अपाचे बाइक से उसकी दुकान पर आया था। जहां हवा डलवाने के पैसे को लेकर दोनो में विवाद हो गया। जिसके बाद नषे में धुत तीनो युवको ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए गल्ले में रखे लगभग 15 हजार रूपये लेकर सेमरपहा की ओर फरार हो गये। मामले की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगो ने आरोपियों को पीछा भी किया लेकिन वे हाथ नही लगे।

Read More »

शिवगढ़ में मिले निःशुल्क विद्युत कनेक्शन

शिवगढ़, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विद्युत उपकेन्द्र शिवगढ़ द्वारा सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना अन्तर्गत शिवगढ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती,ग्राम पंचायत बेड़ारु में मेगा ग्राम शिविरों का आयोजन करके 192 आवेदकों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए।ग्राम पंचायत बैंती में मेगा शिविर का शुभारम्भ ग्राम प्रधान जानकी शरण जायसवाल व बेड़ारु में ग्राम प्रधान कामिनी देवी देवी द्वारा किया गया। बैंती ग्राम पंचायत में आयोजित मेगा शिविर में अवर अभियन्ता विजय कुमार, ग्राम प्रधान जानकीशरण,पंकज जायसवाल,पंकज बाजपेई की उपस्थिति में सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के अन्तर्गत कुल 110 आवेदकों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए। जिसमें विद्युत विभाग द्वारा राजाराम पुत्र रामप्रसाद,रिन्की पत्नी शिवशंकर, सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्याम मनोहर, राम अवध पुत्र राम भरोसे, साफिया खातून पत्नी असीर मोहम्मद,मकबूल पुत्र बाबू,कान्ती देवी पत्नी दिनेश चन्द्र,देवमती पत्नी राधेश्याम,रानी पत्नी पुत्तन लाल सहित 10 आवेदकों के घर में मय मीटर सहित तत्काल निःशुल्क विद्युत कनेक्शन करके लाभार्थियों के घरों को रोशन करने का सराहनीय कार्य किया गया। लाभार्थी आवेदकों को ग्राम प्रधान जानकीशरण जायसवाल द्वारा मौके पर ही प्रमाण भी वितरित किए गए ।

Read More »

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा कैम्प का आयोजन

सलोन, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार की ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वावलंम्बी बनाकर आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। खम्हारिया पूरे कुशल तहसील सलोन में बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान ने एक कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में आये हुए बेरोजगार युवकों को मास्टर ट्रेनर राज कमल दिवेदी ने युवकों को रोजगार परख ट्रेनिंग दी और कहा कि बेरोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा ट्रेन्ड करके उन्हें रोजगार से जोड़ना ही संस्था का लक्ष्य है। वहीं सस्थान के निदेशक अमरदीप सक्सेना द्वारा कैम्प का उद्घाटन किया गया। और उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेरोजगार युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कैम्प में आकर लाभ उठायें। संस्थान द्वारा बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार के अवसर दिये जा रहे है। वही ंअमरदीप सक्सेना ने यह भी बताया कि यह यह ट्रेनिंग कैम्प 10 दिवसीय है जिसका आज पहला दिन था।

Read More »

आखिर कब तक चलेगा कमीशन खोरी का खेल ?

इटावाः राहुल तिवारी। भाजपा सरकार भले ही देश से भ्रष्टाचार मिटाने के हर संभव प्रयास कर रही हो लेकिन क्या वास्तव में भ्रष्टाचार मिट रहा है इससे आपको रूवरु कराते हैं। हम बात कर रहे है केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई निःशुल्क किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे म।ें इसे बनबाना आज भी किसानों के लिए आसान नहीं हैं। बतादंे मामला तहसील क्षेत्र चकरनगर के एक गाँव का है जहाँ किसान को अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए 10 प्रतिशत से अधिक धनराशि बैंक को देना पड़ा। ये हम नहीं यह उस किसान का दर्द है जिसने 10 प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंक के कर्मी को शुल्क बतौर दिया है । जहाँ एक ओर किसानों के हित में काम करने वाली मोदी सरकार ने पिछले दिनों किसानों के लिए ब्लाॅक स्तर, तहसील स्तर तथा जिला स्तर पर निःशुल्क केसीसी शिविर लगाकर किसानों के केसीसी बनाने के लिए अभियान चलाया था लेकिन क्या यह केंद्र सरकार का प्रयास किसान हित में हुआ? नहीं क्योकि किसानों को तो निःशुल्क मिलने वाले किसान क्रेडिट कार्ड पर चकरनगर में मौजूद सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया 10 प्रतिशत कमीशन लेकर बनाएं जा रहे है। जानकारी हो पिछले दिनों इसी कमीशन खोरी की शिकायत एलडीएम सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया इटावा से कई किसानों ने की थी फिर भी बैंक के कर्मियों पर कोई असर नहीं। सबसे बड़ी बात तो यह है भारत सरकार की योजनाओं को ठैंगा दिखाने में जुटी सेन्ट्रल बैंक पर आजतक किसी बड़े अधिकारी ने भी कोई कार्यवाही क्यों नहीं की, यह अपने आप में प्रश्न चिन्ह है? बीहड़ के किसानों को आखिर कब केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा यह भविष्य के गर्त में छिपा है ?

Read More »

भाविप ने गरीब बच्चों को स्कूली स्वेटर बांटे

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत विकास परिषद सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। इसी श्रृंखला में परिषद द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर के आर्य समाज स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रेस के स्वेटर वितरित किये गये। स्कूल के बच्चे ड्रेस के स्वेटर प्राप्त कर खुश हो गये।
इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा परिषद द्वारा गरीब एवं जरूरत मंद बच्चों की सहायता की जाती है। परिषद संकल्प लेती है कि गरीब बच्चों के साथ ही अन्य जरूरतमंदों की सेवा आगे भी करती रहेगी। स्कूल की प्रबंधन कमेटी ने परिषद द्वारा किये गये कार्य की सराहना की। स्कूल प्रबंधन कमेटी ने बच्चों को सर्द मौसम में गर्म ड्रेस के स्वेटर देने के लिए परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Read More »