Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी को टिकट देगी भाजपा

भाजपा की निकाय चुनाव प्रभारी ने ली पार्टी पदाधिकारियों की बैठक
नगर व वार्ड में जानकारी के बाद ही टिकट देने का दिया आश्वासन
टूंडला, जन सामना संवाददाता। शनिवार को भाजपा की निकाय चुनाव प्रभारी ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी को टिकट देगी। नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद की सभी सीट जीतना पार्टी का उद्देश्य रहेगा। इसके लिए नगर व वार्ड में प्रत्याशियों की जांच पडताल की जाएगी।
विद्या संबंर्धिनी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निकाय चुनाव प्रभारी बबिता चैहान ने कहा कि निकाय चुनाव की जीत ही लोकसभा चुनावों का भविष्य तय करेगी। इसलिए निकाय चुनाव पूरी दमदारी से लडाया जाएगा। इन चुनावों में पार्टी किसी प्रकार की कमी नहीं छोडेगी। नगर क्षेत्र के भाजपाइयों को एक जगह बैठकर भूमिका बनानी होगी। निकाय चुनाव तभी जीता जा सकता है जब वोटरों का विश्वास और उनका भरोसा कायम रहे। जनता के बीच जाकर पार्टी पदाधिकारी उनका भरोसा जीतने का काम करें। पार्टी से टिकट मांगने वालों की लंबी लिस्ट को लेकर चुनाव प्रभारी ने कहा कि पार्टी द्वारा पूरी जांच पडताल करने के बाद ही टिकट बांटने का काम किया जाएगा। जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को टिकट आरक्षण के आधार पर दी जाएगी। टिकट वितरण से पूर्व कार्यकर्ता का काम और समर्पण की भी जांच की जाएगी। पार्टी जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट देने का काम करेगी।

Read More »

लावारिश शवों को दफनाने में आगे रहते थे सरदार अहमद खां

एफएच मेडिकल काॅलेज में जताया गया शोक
टूंडला, जन सामना संवाददाता। लावारिस मय्यत कमेटी के अध्यक्ष व समाजसेवी सरदार अहमद खां के निधन पर एफएच मेडिकल काॅलेज में शोकसभा का आयोजन किया गया। काॅलेज के वाइस चेयरमैन डाॅ. रिहान फारूक ने कहा कि सरदार अहमद खां मानव सेवा के प्रतीक थे। वह आगे रहकर मानव सेवा का कार्य करते थे। जिला अस्पाताल में आने वाले लावारिश शवो को ले जाकर वह दफनाया करते थे। उनका यह कार्य सराहनीय है। नासिर खान ने कहा कि सरदार अहमद खां जैसे समाज सेवी इस दौर में कम ही मिलते हैं। उन्होंने अपना सारा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया था।

Read More »

चार दिन बाद भी नहीं शुरू हुआ काम

पूर्व अध्यक्ष के समर्थन में अधिवक्ता, बैनामा लेखक, टाइपिस्ट व स्टांप वैंडरों ने कार्य बंद कर की हडताल
टूंडला, जन सामना संवाददाता। पूर्व बार अध्यक्ष पर मुकदमा होने पर अधिवक्ताओं, बैनामा लेखकों, टाइपिस्टों व स्टांप वैंडरों ने कलम बंद हडताल रख विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने पूर्व बार अध्यक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की।
पूर्व बार अध्यक्ष सलीम खां के विरूद्ध पुलिस ने मुुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। तभी से बार एसोसिएशन के पदाधिकारी हडताल कर रहे हैं। शनिवार को अधिवक्ताओं के समर्थन में बैनामा लेखक, टाइपिस्ट व स्टांप वैंडर भी आ गए। उन्होंने भी कलम बंद हडताल की घोषणा कर दी। बार अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि पुलिस तानाशाही रवैया अपना रही है।

Read More »

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो तेरे……………..

फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। पेमेश्वर गेट स्थित छैल बिहारी गेस्ट हाउस में पं. श्याम सुन्दर पाठक के श्रीमुख से कथा वाचन किया गया। कथा व्यास द्वारा आज शानिवार को सुदामा चरित्र, परिक्षित और यदुवंिशयों का संहार कथा का वर्णन किया गया।
छैल बिहारी गेस्ट हाउस में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में ग्वालियर से पधारे कथा व्यास पं. श्याम सुन्दर दास ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के प्रति मित्रता थी। हम लोगों को भी उनकी सीख का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुदामा की भगवान श्री कृष्ण के अद्भूम प्रेम के कारण भगवान ने तीनों लोकों को सुदामा के नाम करने का निश्चय कर लिया। लेकिन रूक्कमणी ने उनका हाथ रोक कर कहा है प्रभु आप अपना वैकुण्ठ लोक भी दान कर दोगें। यह कहा का न्याय है। तब उन्होंने रूक्कमणी को समझाते हुए बताया कि जब सुदामा के पास एक चावल था तब उसने हमको बो एक चावल बिना सोंचे दान कर दिया।

Read More »

गौमूत्र के सेवन से दूर भागता है कैंसर व मानसिक तनाव-यायावर

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गोपाष्टमी महोत्सब के उपलक्ष्य में गौशाला परिसर में आयोजित संगोष्ठी में गौसेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओ ने कहा गौ सेवा देव सेवा हैं गौमूत्र के सेवन से मानसिक तथा कैसर जैसी आदि गम्भीर बीमारियाॅ दूर होती है। यमुना सोफीपुर पर गायो के लिए ’’गौसेवा धाम’’ का निर्माण कराया जायेगा
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डा. रामसनेही लाल शर्मा ’यायावर’ ने कहा कि भौतिक युग में हम गाय के महत्व को भूल रहे है। जबकि गाय भारतीय संस्कृति और किसान की रीढ मानी जाती थी। प्रत्येक किसान के दरवाजे पर गाय और बैल बंधे रहते थे जो किसान को आर्थिक रूप से मजबूत करते थे। उन्होने कहा कि मेरा अनुभव है कि गाय और बैल के महत्व को जब से किसान भूल गया तो उसे आत्म हत्या के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अन्यथा गौवंश के सहारे वह स्वावलम्बी रह कर खेती करता था। डा. यायावर ने कई उदाहरण के साथ बताया कि गाय की सेवा से अनेक बीमारियाॅ समाप्त होती है। वही गोमूत्र से कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी समाप्त करने के भी प्रमाण हैं। गाय का पंचगवय से विदेशी डाक्टर ’काऊ थरैपी’ की चिकित्सा कर रहे है। गौमूत्र और गोबर से बंजर खेती भी उपजाऊ हो जाती है। गाय जहाॅ अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही धर्म के दोनो पक्षे के रूप पूरा को करती हैं नई पीढी को गौसेवा के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है।

Read More »

मिट्टी के तेल का हुआ आवंटन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया माह अक्टूबर 2017 हेतु मिटटी तेल का आवंटन 888 कि.ली. प्राप्त हुआ है। शासन से प्राप्त होने वाले मिटटी तेल के सापेक्ष माह अक्टूबर, 2017 हेतु कम्पनीवार मिटटी तेल आवंटन क्रम आईओसीलि 564 कि.ली. एवं एचपीसीएल-324 किली का थोक मिटटी तेल प्राप्त हुआ है। उन्हाने बताया कि आईओसीलि मै. बैजनाथ मोहनलाल, फिरोजाबाद को 84 किली, मै प्रभात आयल कं. फिरोजाबाद को 72 किली., मै. सतीश चन्द्र एण्ड कं. फिरोजाबाद को 96 किली., मै. हरीश एण्ड कं. टूण्डला को 72 किली, मै. सम्पतिलाल राजबहादुर, शिकोहाबाद को 72 किली, मै. पंचशील आॅयल कं. शिकोहाबाद को 96 किली., मै. ओम आयल कं. जसराना को 72 किली. एवं एचपीसीएल मै. श्री पतिलाल मुकुट बिहारी लाल फिरोजाबाद को 168 किली, मै. गुप्ता ब्रदर्श फिरोजाबाद को 156 किली।

Read More »

ग्राम पंचायतों कोे शत प्रतिशत धनराशि सीधे हस्तान्तरितः जिपंराअ

फिरोजाबाद। जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र ने बताया कि 14 वें वित्त आयोग द्वारा विकास कार्यां के सम्पादन हेतु ग्राम पंचायतों कोे शत प्रतिशत धनराशि सीधे हस्तान्तरित की जा रही है। आयोग की संस्तुतियों द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण करते हुए पंचायतो कों विकास कार्य करने के निर्देश दिए गये है।
ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण की प्रक्रिया को ग्राम पंचायत स्तर तक ले जाने के निदेशक, पंचायतीराज, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में जनपद स्तर पर डिस्ट्रीक्ट रिसोर्स गु्रप (डीआरजी) में प्रत्येक विकास खण्ड हेतु पांच सदस्यों का चयन होना है, जो कि जनपद स्तर पर कार्यरत गैर सरकारी संगठनो, नेहरू युवा केन्द, एनएसएस फ्रिलान्स कन्सलटेन्ट, टेªनर, विभाग के रिटायर्ड अधिकारी आदि से किया जायेगा। जिसके लिए कम से कम इण्टरमीडिएट तथा न्यूनतम एक वर्ष कार्य अनुभव वांछित है। उन्होने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 30 अक्टूवर तक कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी , फिरोजाबाद सेे निर्धारित आवेदन प्रारूप प्राप्त कर सीधे कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं।

Read More »

जनपद हाथरस में धारा- 144 लागू

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अपर जिला मजिस्ट्रेट रेखा एस0 चैहान वि0/रा0 ने बताया है कि नगर पालिका/नगर पंचायत के सामान्य निर्वाचन वर्ष- 2017 सुचारू संचालन के संम्बन्ध में दृष्टिगत कथप्य व्यक्तियों/राजनैतिक दलों द्वारा जनपद में धरना, प्रर्दशन एवं जुलूस निकालकर उन्माद उत्पन्न कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग की जा सकती है। उपरोक्त के दृश्टिगत जनपद हाथरस क्षेत्रान्तर्गत सम्भावित साम्प्रदायिक/राजनैतिक उपद्रव/उन्माद आदि प्रतिकूल विधि व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने तथा विभिन्न असामाजिक तत्वों व कटटरपंथियों द्वारा कुत्सित उददेश्य की प्राप्ति हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले दुश्कृत्यों पर प्रशासनिक नियंत्रण की आवश्यकता विदित होती है, ताकि जनपद हाथरस में जन सामान्य के मध्य कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। मैं संतुश्ट हॅू कि उपरोक्त के सम्बन्ध मं उक्त सम्भावित अवसरों पर प्राप्त सूचनाओं के अनुसार आम मानवजीवन, स्वास्थ्य या क्षेम को क्षति पहुॅचने, लोक शान्ति विक्षुब्ध होने तथा राजकीय कार्य में अनुचित बाधा उत्पन्न होने की सम्भावना स्पष्ट है तथा त्वरित निवारण हेतु प्रभावी कार्यवाही अमल में लाया जाना जनहित मं नितान्त आवश्यक है।

Read More »

पहचान पत्र से भी मिलेगा अब राशन

औरैया, जन सामना ब्यूरो। उपभोक्ताओं को अब पहचान पत्र से भी राशन मिलेगा। डी एम जे पी सागर ने यह बताया कि जिन उपभोक्ताओं का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं हुआ है वह अपना पहचान पर दिखा कर राशन ले सकते हैं। कालाबाजारी रोकने के लिए शासन ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की योजना बनाई है, किंतु नगरी क्षेत्र में अधिकांश उपभोक्ताओं के आधार कार्ड तकनीकी कवियों के कारण राशन कार्ड से लिंक नहीं हो पाया है जिस कारण उनको राशन मिलने में दिक्कत हो रही है ऐसी शिकायतें अधिकारियों के पास पहुंच रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए डीएम जे पी सरकार ने डी एस को को आदेश दिया है कि जिन उपभोक्ताओं को राशन मिलने में दिक्कत आ रही है उनके लिए प्रत्येक माह की 27 तारीख से 31 तारीख के मत कैंप लगाया जाए। उपभोक्ता पहचान पर ड्राइविंग लाइसेंस की छाया प्रति कोटेदार के पास जमा कराकर राशन ले सकते हैं।

Read More »

जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरी हिरासत में

घाटमपुर, जन सामना संवाददाता। मुखबिर की सूचना पर रेवना चौकी इंचार्ज एस पी सिंह ने शुक्रवार दोपहर रेवना तालाब किनारे स्थित शिव मंदिर के पीछे छापा मारकर जुआ खेल रहे रेवना निवासी नरेंद्र उर्फ लल्ला समीम अजय शिव प्रसाद व शंकर संखवार को पकड़ लिया आधा दर्जन जुआरी मौके से भाग निकले जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है पुलिस ने फड़ से 13,110 रुपए ताश की गड्डी व दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

Read More »