Saturday, November 16, 2024
Breaking News

होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 430 मरीजों को जांच के बाद निःशुल्क दवाएं वितरित की गई

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर के मौर्या डायग्नोस्टिक सेंटर में शुक्रवार को निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा 430 मरीजों का इलाज किया गया। शिविर में रायबरेली के अलावा आस-पास प्रतापगढ़, फतेहपुर, अमेठी, कौशांबी आदि से मरीज पहुंचे। जिनका जांच के बाद इलाज किया गया। आयोजक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरपी मौर्य के नेतृत्व में डॉ. शशी शर्मा, डॉ. आशीष मौर्य, डॉ. प्रखर, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. सरिता मौर्या, डॉ. संदीप मौर्य, डॉ. श्रीनाथ ने मरीजों की जांच की और सभी को निःशुल्क दवाएं दी गई। आयोजक डॉ. आरपी मौर्य ने बताया कि शिविर में आर्थराइटिस, चर्मरोग, कंजेक्टिवाइटिस, ओवेरियन सिस्ट, गठिया, लीवर, पीलिया, गुर्दे की पथरी, बांझपन, इपीलिप्सी जैसे असाध्य व जटिल रोगों से पीड़ित 430 मरीजों का इलाज किया गया।

Read More »

NTPC: दैनिक जीवन में योग को शामिल करके रोग और तनाव मुक्त जीवन जिया जा सकता है- परियोजना प्रमुख

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। परमेश्वरी योग समिति के सहयोग से एनटीपीसी ऊंचाहार स्थित कर्मचारी विकास केंद्र के द्वारा साप्ताहिक योग शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का विषय श्योग शिविर एवं तनाव प्रबंधनश् रखा गया। शिविर का उद्देश्य योग के माध्यम से तनाव प्रबंधन करना और जीवनशैली में योग को शामिल करने के महत्व से सभी को जागरूक करना है। योग शिविर के शुभारंभ अवसर पर परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने उपस्थितजन से कहा कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। दैनिक जीवन में योग को शामिल करने से जहां एक ओर तनाव मुक्त जीवन जिया जा सकता है वहीं दूसरी ओर शरीर को रोग मुक्त बनाने में योग अत्यंत लाभकारी सिद्ध होता है। शिविर के पहले दिन ऋषि विद्या सागर ने योग, प्राणायाम व ध्यान के महत्व को बताते हुए कहा कि योग का अभ्यास करने की कला व्यक्ति के मन, शरीर और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करती है।

Read More »

छात्र-छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

सलोन, रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता कन्या पूर्व मा० विद्यालय सलोन में मोहम्मद इस्माइल खान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने प्रतिभाग किया। जूनियर हाई स्कूल इछछनगोडा, कानहपुर, तिवारीपुर, खमहरियापूरे कुशल, प्यारेपुर, केवली महिमा ,मोहनगंज, पकसरावां कन्या सलोन के 38 बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता में सहभाग कर प्रतियोगिता को सफल बनाया। इस अवसर पर बोलते हुए सेवानिवृत्ति शिक्षक कल्याण परिषद के मोहम्मद मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के बच्चों में विज्ञान विषय में अभिरुचि उत्पन्न करना है। प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्यारेपुर विद्यालय की अंशिका तिवारी ने प्रथम, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन की आंचल ने द्वितीय, एकता पकसरावां ने तृतीय, तिवारीपुर के भीम ने चतुर्थ और मोहनगंज के दीपांशु ने पंचम स्थान प्राप्त किया।

Read More »

ट्रक से 705 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, टीम को ईनाम की घोषणा

चंदौली। जिले की कोतवाली पुलिस और जिले की स्वाट/सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब लादकर बिहार की तरफ जा रही एक ट्रक को तस्कर समेत घेराबंदी कर जीटी रोड़ पर बड़े साहब के ढाबे के पास से पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ करने पर पहले तो उसने बताया कि ट्रक में खाद की बोरियां लदी हैं। जिसकी बिल्टी मेरे पास है। लेकिन जब ट्रक को सड़क के किनारे खड़ी कर तिरपाल हटाकर देखा गया तो बोरियों में धान की भूसियों के नीचे अंग्रेजी शराब की पेटियां थी। ट्रक से कुल 705 पेटी शराब बरामद की गई है। ट्रक चालक की पहचान रतनलाल पुत्र गोमाराम निवासी लखवारा थाना चोहटन जिला बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि ट्रक मालिक द्वारा यह शराब ट्रक में लोड कराया गया था और फर्जी बिल्टी बना कर दिया गया था। यह शराब लादकर हरियाणा से बिहार जा रहा था। बिहार पहुंचने पर मालिक द्वारा किसी को भेजा जाता है, अवैध शराब की सकुशल डिलीवरी कराए जाने के एवज मुझे वेतन के अलावा 30000 रुपया अलग से मिलता है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Read More »

पूर्व प्रधान के निधन पर परिजनों को सदर विधायक ने बंधाया ढांढस

रायबरेली। पूर्व विधायक स्व० अखिलेश सिंह के करीबी रहे एक पूर्व प्रधान के निधन को लेकर पारिवारिक जनों को साहस देने के लिए सदर विधायक अदिति सिंह उनके परिजनों से मिलने पहुंची। 29 फरवरी गुरुवार को रायबरेली जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले राही ब्लाक के ग्राम जरौला में ग्राम के पूर्व प्रधान राम बहादुर यादव का आकस्मिक निधन हो गया था। जिसको लेकर जानकारी मिलते ही मृतक राम बहादुर के परिवार को सान्त्वना देने के लिए सदर विधायक अदिति सिंह पहुंची। इस दुःख की घड़ी में मृतक परिवार को साहस देने पहुंची सदर विधायक पहुंची विधायक ने परिवार को आर्थिक सहायता राशि देकर आगे भी पूरी मदद किए जाने का परिवार के लोगों को आश्वासन दिया। सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि राम बहादुर यादव हमारे पिता के भी बहुत ही करीबी थे।

Read More »

बिना नम्बर की स्कार्पियो से बरामद हुआ 50 किलो गांजा

मथुरा। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए मथुरा पुलिस ने बिना नम्बर की स्कार्पियो गाडी से 50 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें गोली लगने से दोनों तस्कर घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ मांट क्षेत्र में शाम के समय राधा रानी अंडरपास के पास सर्विस रोड पर हुई। मुठभेड़ में घायल हुए वीरेंद्र गुर्जर पुत्र विक्रम सिंह निवासी निठारी सेक्टर 31 नोएडा तथा धर्मेन्द्र यादव पुत्र स्व शिवदयाल सिंह निवासी नगला बली थाना एका जिला फिरोजाबाद को स्कार्पियो गाडी में रखे कुल 50 किलो गांजे, दो तमंचा, तीन खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस बरामद किये। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना मांट, उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह एसओजी प्रभारी मथुरा, उप निरीक्षक भुवनेश कुमार दीक्षित चौकी प्रभारी मांट टोल प्लाजा थाना मांट, उप निरीक्षक शरद त्यागी चौकी प्रभारी बारहमासी थाना मांट आदि शामिल थे।

Read More »

सड़क दुर्घटना में पंचायत सचिव की मौत

हाथरस। सिकन्द्राराऊ रोड पर सड़क दुर्घटना में एक पंचायत सचिव की दर्दनाक मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया है। पंचायत सचिव मुरसान से जब अपने गांव जा रहे थे तो सिकन्द्राराऊ रोड पर चौबे वाले महादेव मंदिर के निकट उनकी बाइक व ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई। घटना के बाद परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। बताया जाता है करीब 45 वर्षीय विवेक पुत्र निहाल सिंह निवासी गांव रामपुर थाना हाथरस जंक्शन पंचायत सचिव के रूप में मुरसान ब्लाक क्षेत्र में कई ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव के रूप में कार्यरत थे और पंचायत सचिव जब मुरसान से अपने गांव रामपुर जा रहे थे तो सिकन्द्राराऊ रोड पर चौबे वाले महादेव के निकट उनकी बाइक एवं ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर हो गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर आसपास के लोगों द्वारा पंचायत सचिव को तत्काल ई रिक्शा से आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।

Read More »

भारतीय प्रेस परिषद् द्वारा गठित विज्ञापन उप समिति ने अखबार मालिकों की समस्याओं को सुना

लखनऊः जन सामना संवाददाता। गुरूवार को दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर के सभागार में विज्ञापन संबंधी प्रकरणों पर विचार करने के लिए भारतीय प्रेस परिषद के सदस्यों की उप समिति की बैठक आयोजित की गयी।
इस मौके पर विज्ञापन उप समिति के संयोजक सरदार गुरिन्दर सिंह, सदस्यगण श्याम सिंह पंवार व आरती त्रिपाठी ने अखबार मालिकों की समस्याओं को विस्तार से सुना और समस्याओं का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
भारतीय प्रेस परिषद की उप समिति की बैठक में विज्ञापन सम्बन्धी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया और विज्ञापन संबंधी प्रकरणों को सुना गया। समिति ने विज्ञापन मार्गदर्शिका एवं विज्ञापन मान्यता संबंधी प्रकरणो की समीक्षा की। लघु एवं मझोले वर्ग के अखबार मालिकों की विज्ञापन सम्बन्धी समस्याओं का निदान कराये जाने के लिए भी आश्वस्त किया।
इस मौके पर उपस्थित अनेक अखबार मालिकों ने मांग रखी कि विज्ञापन को जारी करने का कार्य सूचना विभाग एजेंसियों को न देकर स्वयं करें, क्योंकि कई एजेंसियां विज्ञापनों का भुगतान लेकर भाग चुकी है।

Read More »

राज्य सभा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। ससद के ऊपरी सदन राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले एनडीए के पास बहुमत से सिर्फ तीन सीटें कम हैं। इस महीने 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव के साथ, भाजपा अकेले 100 के करीब पहुंच गई है। कुल मिलाकर, पार्टी इस दौर के चुनाव में 56 में से 30 सीटें जीतने में सफल रही, जिससे उच्च सदन में उसका स्कोर 97 हो गया और एनडीए से 118। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष के लिए, राज्यसभा में अल्पमत की स्थिति उन्हें एक कोने में धकेल देगी। 240 सदस्यीय सदन (राज्य सभा) में एनडीए बहुमत के आंकड़े 121 से केवल चार कदम दूर रह जाएगा। फिलहाल बीजेपी राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है। उसके पास राज्यसभा में 97 सदस्य हैं। इनमें 6 नामांकित सांसद भी शामिल हैं। हालाँकि एनडीए अभी भी बहुमत में नहीं है और वो राज्यसभा में बहुमत के लिए 121 सदस्यों से 4 कम यानी 117 सीटों पर है।

Read More »

महानगर की निगरानी करेंगे 1000 सीसीटीवी

मथुरा। नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा स्थापित इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम के माध्यम से नगर निगम मथुरा वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत तिराहों चौराहों पर ट्रैफिक मैनेजमेन्ट स्थापित करते हुये ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जा रही है। सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा शहर की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मुख्य मार्गों, पेट्रोल पंपों, कालोनियों, गलियों, भवन आदि के बाहर लगे कैमरों को आईटीएम कन्ट्रोल रूम से इन्टीग्रेट किये जाने की कार्यवाही की जा रही है, जिसके अन्तर्गत कुल 1000 कैमरों को इन्टीग्रेटे किए जा रहे है। जिसके अंतर्गत 419 कैमरे की इंटीग्रेट किया जा चुका है। उक्त के क्रम में नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा आज आईटीएमएस कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया गया।

Read More »