Saturday, November 16, 2024
Breaking News

मथुरा के गोवर्धन में शुरू हुई हैलीकॉप्टर सेवा

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा के गोवर्धन में आज भारत की पहली हैलीकॉप्टर धार्मिक यात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के माननीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा किया गया। हेलीपोर्ट / हैलीकॉप्टर की सेवा का कार्य उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा किया गया है।
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आज गोवर्धन में 8 सीटर हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत हुई है। ये हैलीकॉप्टर गोवर्धन-मथुरा-वृंदावन-आगरा के बीच चलेगा और फिर भगवान श्रीकृष्ण के इस पवित्र स्थल को चित्रकूट, अयोध्या, काशी और चार धाम की यात्रा से जोड़ा जाएगा।
आज बटेश्वर से माननीय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर हवाई यात्रा का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया है। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार द्वारा गोवर्धन को हेलीकॉप्टर यात्रा से जोड़ा गया है। गोवर्धन हेलीपोर्ट से अब श्रद्धालु/भक्त हैलीकॉप्टर से गिर्राज जी की परिक्रमा कर सकेंगे। इसको और विस्तार देने की योजना है, उत्तरांचल से लेकर पश्चिमांचल तक हेलीकॉप्टर यात्रा शुरू की जाएगी।

Read More »

मोटा अनाज खाओ सेहत बनाओ

सांवा, मकरा, मकई , बाजरा, कोदो,
कुटकी, जौ, मक्का, चीना, ज्वार लो।
इनको खाकर स्वास्थ्य संवार लो,
मोटे अनाज की उपज अपना लो।
सारे व्यंजन तुम इससे बना लो,
चाहे इडली डोसा और अप्पम हो।
रोटी कचौड़ी दलिया और खिचड़ी हो,
यह बहुत ही रुचकर लगता सबको।
मालपुआ लड्डू बर्फी खीर शकरपारा,
बेहिसाब भाता है बूढ़े बच्चों को सारा।

Read More »

विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा के आगमन पर आयोजित किया सम्मान समारोह

प्रयागराज। शहर के जिला पंचायत सभागार में सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें प्रयागराज के अलावा अन्य जिलों से भी काफी लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधान मण्डल में विश्वकर्मा समाज के एकमात्र विधान परिषद सदस्य व वाराणसी जिले के तीसरी बार मनोनीत जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का विश्वकर्मा समाज प्रयागराज द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया। सभागार में उपस्थित विश्वकर्मा समाज के लोगों ने अपने नेता हंसराज विश्वकर्मा को बुकें व माल्यार्पण कर स्वागत किया। आयोजकगणों की तरफ से 51 किलो की माला व चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। स्वागत से अभिभूत मुख्य अतिथि एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने आयोजकों का आभार प्रकट करने के साथ ही विश्वकर्मा समाज को संगठित रहने व राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाने का आवाहन किया। अपने सम्बोधन में कहा कि जब तक विश्वकर्मा समाज सक्रिय राजनीति में नहीं आएगा विकास की गति धीमी रहेगी।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ० सुनील कुमार विश्वकर्मा ग्लोबल कमला हॉस्पिटल नैनी डॉ बिन्दू विश्वकर्मा विनीता हास्पिटल फाफामऊ एवं सह संयोजक अरविन्द विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आरएन विश्वकर्मा, अशोक कुमार विश्वकर्मा, डॉ विनीता विश्वकर्मा, डॉ कीर्ति विश्वकर्मा, डॉ राजेश विश्वकर्मा, डॉक्टर संतोष विश्वकर्मा, डॉ अजय विश्वकर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

Read More »

महान राष्ट्रवादी, प्रखर वक्त़ा अटल बिहारी बाजपेयी

पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष…..
अटल बिहारी वाजपेयी राजनीतिक सिद्धांतों का पालन करने वाले नेता रहे। राजनीति में शुचिता के सवाल पर एक बार उन्होंने कहा था। मैं 40 साल से इस सदन का सदस्य हूं, सदस्यों ने मेरा व्यवहार देखा, मेरा आचरण देखा, लेकिन पार्टी तोड़कर सत्ता के लिए नया गठबंधन करके अगर सत्ता हाथ में आती है तो मैं ऐसी सत्ता को चिमटे से भी छुना पसंद नहीं करूंगा।
अटल जी के दिल में एक राजनेता से कहीं ज्यादा एक कवि का दिल बसता था। उनकी कविताओं का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता रहा है। हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं…. उनकी कविताओं में से एक है। संसद से लेकर जनसभाओं तक में वह अक्सर कविता पाठ के मूड में आ जाते थे।
अटल बिहारी वाजपेयी ने हिंदी को विश्व स्तर पर मान दिलाने के लिए काफी प्रयास किये। वह 1977 में जनता सरकार में विदेश मंत्री थे। संयुक्त राष्ट्र संघ में उनके द्वारा दिया गया हिंदी में भाषण उस समय काफी लोकप्रिय हुआ था। उनके द्वारा हिंदी के चुने हुए शब्दों का ही असर था कि युएन के प्रतिनिधियों ने खड़े होकर वाजपेयी के लिए तालियां बजाई थी। इसके बाद कई बार अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अटल ने हिंदी में दुनिया को संबोधित किया। उन्हें शब्दों का जादूगर माना गया, विरोधी भी उनकी वाकपटुता और तर्कों के कायल रहे। 1994 में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में भारत का पक्ष रखने वाले प्रतिनिधि मंडल की नुमाइंदगी अटल जी को सौंपी थी। किसी सरकार का विपक्षी नेता पर इस हद तक भरोसे को पूरी दुनिया में आश्चर्य से देखा गया था। अपने- पराए का भेद किए बिना सच कहने का साहस उनमें था।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में इंटक के नवीन कार्यालय का उद्घाटन

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी एम्प्लाइज यूनियन (इंटक) के अध्यक्ष आज्ञा शरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में इंटक संगठन के नए कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि
एनटीपीसी ऊंचाहार में इंटक से संबंद्ध एनटीपीसी एम्प्लाइज यूनियन के नवीन कार्यालय का उद्घाटन ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत राय तथा एससी-एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। अपने संबोधन में दोनों अधिकारियों ने कहा है कि इंटक देश का सबसे पुराना और विश्वसनीय श्रम संगठन है। जिसकी स्थापना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा गुलजारी लाल नंदा ने 3 मई 1947 में की थी। एनटीपीसी कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं में इंटक का ना केवल प्रतिनिधित्व है बल्कि कर्मचारियों की श्नीति निर्धारण संबंधी अपेक्स बॉडी राष्ट्रीय द्वि-पक्षीय समिति (एनबीसी) में भी इंटक सबसे बड़ा संगठन है।

Read More »

सरस्वती शिशु मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह में दिखी भारतीय संस्कृति की झलख

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह हर्षाेल्लाव व धूमधाम के साथ नगर के पालीवाल हॉल में मनाया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की अलख जगाई। वहीं पूर्व छात्र परिषद एवं सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा पुरातन छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर एवं मुख्य वक्ता राहुल सिंद्वाल द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समझ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। तनिष्का सक्सैना ने कत्थक नृत्य मेरे राम आए है पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। वहीं देश भक्ति पर आधारित मॉ तुझे सलाम प्रस्तुति लोगों के दिल का छू गई। वहीं गोपियों संग श्रीकृष्ण व राधा के महारास पर आधारित प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। इसके अलावा जनजागरण नाटिका, होली गीत, पुलावा अटैक आदि प्रस्तुतियां दी गई। वहीं ललित कला अकेडमी के कलाकार आकाश गुप्ता द्वारा भगवान राम का सुंदर चित्र बनाया गया।

Read More »

नन्हे-मुन्ने बच्चो ने डासं प्रस्तुत कर कार्यक्रम में बांधा शमां

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तुलसी दिवस एवं क्रिसमस डे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्ले से लेकर कक्षा आठ तक के 470 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के मेनेजर मुकुल सरन भटनागर, प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर, सीईओ विख्यात भटनागर, कुशल भटनागर एवं प्रधानाचार्या रुपाली भटनागर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम तुलसी पूजन किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। विद्यालय के नन्ने-मुन्ने बच्चों द्वारा जिंगल बैल गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसको देखकर अभिभावक अत्यंत खुश हुये तथा उनकी करतल ध्वनि से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। नर्सरी व यूकेजी के बच्चों की प्रस्तुती सभी आगुतंक अतिथियों का मन मोह लिया।

Read More »

यंग स्कॉलर्स एकेडमी में मनाया गया क्रिसमस-डे

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। यंग स्कॉलर्स एकेडमी मे क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चे सेंटा क्लॉज के परिधानों में बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहे थे। सेंटा क्लास में सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों को चॉकलेट बांटी और बच्चों को साथ घूम-घूमकर मस्ती की। इसके बाद सभागार इंटर हाउस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अलकंदा हाउस, गोदावरी हाउस, कोवरी हाउस, नर्मदा हाउस की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रतिभागी विद्यार्थियो मे ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रश्नों के उत्तर देकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। विद्यालय के निदेशक डा. संजीव आहूजा, निर्देशिक इशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षक वर्ग का पूर्ण सहयोग रहा।

Read More »

2024 में अभूतपूर्व बहुमत के साथ मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनवाना है-राकेश त्रिपाठी

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी उ.प्र. के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का जनपद आगमन पर जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह स्नेह मुझे अधिक से अधिक परिश्रम करने के लिए निरंतर प्रेरित करता रहेगा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में अभी तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड विजय बताती है कि हर वर्ग और हर क्षेत्र की जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ मोदी के साथ है। हमें अपनी विचारधारा और भाजपा सरकारों के ऐतिहासिक कार्यों को लेकर हर घर में जाना है और 2024 में अभूतपूर्व बहुमत के साथ मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनवाना है।

Read More »

धूमधाम से मना दादा बनारसी दास चतुर्वेदी का जन्म दिवस

फिरोजाबाद : जन सामना संवाददाता। उपजा प्रेस क्लब एवं माथुर चतुर्वेदी क्लब के तत्वावधान में मूर्धन्य साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार दादा बनारसीदास चतुर्वेदी की रविवार को 113 वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रमुख साहित्यकार व समाजसेवियों द्वारा गांधी पार्क स्थित दादा बनारसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि दादा जी फिरोजाबाद के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उन्हीं की प्रेरणा से उनके सपनों के अनुरूप फिरोजाबाद का निर्माण हो रहा है। डा. अपूर्व चतुर्वेदी ने दादाजी के साथ बाल्यकाल में बिताए समय के संस्मरण सुनाए। वरिष्ठ पत्रकार बनारसी लाल भोला ने कहा कि हमने दादा जी के सानिध्य में पत्रकारिता सीखी है। उपजा के प्रांतीय अध्यक्ष द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि दादा बनारसीदास के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Read More »