Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा के गोवर्धन में शुरू हुई हैलीकॉप्टर सेवा

मथुरा के गोवर्धन में शुरू हुई हैलीकॉप्टर सेवा

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा के गोवर्धन में आज भारत की पहली हैलीकॉप्टर धार्मिक यात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के माननीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा किया गया। हेलीपोर्ट / हैलीकॉप्टर की सेवा का कार्य उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा किया गया है।
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आज गोवर्धन में 8 सीटर हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत हुई है। ये हैलीकॉप्टर गोवर्धन-मथुरा-वृंदावन-आगरा के बीच चलेगा और फिर भगवान श्रीकृष्ण के इस पवित्र स्थल को चित्रकूट, अयोध्या, काशी और चार धाम की यात्रा से जोड़ा जाएगा।
आज बटेश्वर से माननीय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर हवाई यात्रा का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया है। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार द्वारा गोवर्धन को हेलीकॉप्टर यात्रा से जोड़ा गया है। गोवर्धन हेलीपोर्ट से अब श्रद्धालु/भक्त हैलीकॉप्टर से गिर्राज जी की परिक्रमा कर सकेंगे। इसको और विस्तार देने की योजना है, उत्तरांचल से लेकर पश्चिमांचल तक हेलीकॉप्टर यात्रा शुरू की जाएगी। हैलीकॉप्टर संचालित कंपनी के एमडी मनीष कुमार ने बताया गोवर्धन भारत का पहला ऐसा हेलीपोर्ट होगा, जहां श्रद्धालु हैलीकॉप्टर से तीर्थ यात्रा कर सकेंगे।
कार्यक्रम में उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, मथुरा वृंदावन महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक गोवर्धन ठाकुर मेघश्याम सिंह, विधायक बलदेव पूरन प्रकाश, एमएलसी ठाकुर ओम प्रकाश सिंह, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, पूर्व गोवर्धन विधायक कारिंदा सिंह, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, ज्ञानेंद्र राणा, दुर्विजय सिंह, राजेंद्र सिंघल, दानघाटी मंदिर सेवाधिकारी मथुरा दास कौशिक (लाला पंडित), ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, सीपी सिकरवार, रघुनाथ दास गद्दी के पीठाधीश्वर महंत केशव दास महाराज, सौंख चेयरमैन योगेश लंबरदार, पैंठा प्रधान दाऊजी शर्मा, गोवर्धन चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, राधाकुंड चेयरमैन रामफल मुंशी, श्याम मास्टर सियाराम शर्मा, ठाकुर हरवान सिंह, राजेश बाबा आदि मौजूद थे।