Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

काशी से काबा तक खोदो भोले बाबा निकलेंगे……

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। वरिष्ठ समाज सेविका स्व. सरोज सिंह निडर की पुण्यतिथि पर साहित्य सरोज सेवा संस्थान द्वारा सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत कर श्रोताओं को काव्य रस में सराबोर कर दिया।
काव्य पाठ का शुभारंभ पानीपत हरियाणा से पादरी कवियत्री डॉक्टर सोनिया सनम के द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती की वंदना से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं हरिओम आचार्य ने कवियों की रचनाओं को साराहा और सरोज सिंह निडर के जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया। बलिया से पधारे भोजपुरी भूषण डॉक्टर नंद जी नंदा ने कहा अद्भुत क्षमता इस मातृभूमि मां में भरी, कण कण को ऊर्जा वान बना देती है, प्यार संस्कार दे पढ़ा ममता का पाठ, विश्व में अलग-अलग पहचान बना देती है। कानपुर से आए कवि राधेश्याम मिश्र ने काव्य पाठ करते हुए कहा, जिसका लक्ष्य बड़ा होता है आगे वही खड़ा होता है। उज्जैन मध्य प्रदेश से पधारे कवि नरेंद्र सिंह अकेला ने कुछ यूं कहा सुनो राधा हमारे प्रेम का परिणाम आएगा, मुझे जब भी पुकारोगी तुम्हारा श्याम आएगा।

Read More »

बाइक टैंकर की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना राजावली क्षेत्र नदिया पुल के पास बाइक टैंकर की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
बताते चलें कि थाना राजावली क्षेत्र के नदी की पुलिया के समीप मोहल्ला कच्चा टूंडला मंदिर वाली गली निवासी 40 वर्षीय कुलदीप पुत्र दुर्गा प्रसाद 53 वर्षीय धीरेंद्र कुमार पुत्र दीपचंद अपनी बाइक संख्या यूपी 83 एन 2290 रामगढ़ से दावत खाकर लौट रहे थे। उसी दौरान कैंटर संख्या यूपी 83 टी 1417 ने नदी के समीप बाइक सवारों को रोंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद टैंकर चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

खेकड़ा नगरपालिका को मिला जीरो वेस्ट इवेंट का सर्टिफिकेट

बागपत। खेकड़ा नगरपालिका परिषद को शासन से एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त एवं शून्य अपशिष्ट कार्यक्रम के सफल संचालन के तहत जीरो वेस्ट इवेंट सर्टीफिकेट मिला है। पालिका सर्टीफिकेट पाने वाले प्रदेश की चौथी नगरपालिका बन गई है। इससे कस्बावासियों में हर्ष है।
नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में 13 दिसंबर 2023 को जागृति दिवस को जीरो वेस्ट इवेंट की तर्ज पर मनाया गया था। ग्रीन अर्थ कंपनी ने कस्बे के मार्गाे का निरीक्षण कर पालिका जीरो वेस्ट इवेंट कार्यक्रम में बेहतर माना। पालिका को एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त और शून्य अपशिष्ट कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने को शहरी विकास विभाग उत्तर प्रदेश ने सर्टीफिकेट प्रदान किया। नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने बताया कि नगर पालिका परिषद खेकड़ा यह सम्मानित सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली उत्तर प्रदेश में चौथी निकाय बन गई है।

Read More »

आखिरी सांसों तक लड़ेंगे मदारिसे अरबिया के वजूद की लड़ाई: मदारिस एसोसिएशन

कानपुर, संवाददाता। मदरसा सिद्‌दीकिया निस्वां स्कूल, पटकापुर कानपुर में मदरसों से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर मदारिसे अरबिया की तीनों संगठनों की संयुक्त डॉ0 रशीद अनवर सिद्दीकी जनरल सेक्रेटरी मैनेजर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन सगीर हबीबी ने किया स मीटिंग में कोर्ट में पैरवी, मदरसों के विरुद्ध उच्च न्यायालय में दाखिल की गई याचिका व मदरसों में शिक्षा को बेहतर बनाये जाने पर विचार किया गया। कहा गया कि हाई कोर्ट इलाहाबाद की लखनऊ बेन्च में अन्शुमान सिंह द्वारा दाखिल याचिका में उठाये गये सवालों पर सरकारी वकील मदरसा बोर्ड और मदरसा संस्थानों के वकीलों द्वारा मजबूत दलील के साथ की गई बहस द्वारा न्यायालय को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया। कोर्ट ने फेसला सुरक्षित कर लिया है। हमें आशा है कि मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 बहाल रहेगा।

Read More »

भाजपाइयों ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई

खेकड़ा, बागपत। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने उनके आदर्शों ने पर चलने का आहवान किया।
रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर भाजपाईयों ने श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रधर्म, पांचजन्य और स्वदेश जैसी पत्र-पत्रिकाए प्रारम्भ करने वाले पंडित दीनदयाल ने सबसे पहले देश की अवधारणा को कायम किया। 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना वे उत्तर प्रदेश के महासचिव बने। देश के लिए उनके कार्याे को सदैव याद किया जाएगा।

Read More »

ओब्स एंड गाइनी संस्था द्वारा गोष्ठी का आयोजन

कानपुर। ओब्स एंड गाइनी सोसाइटी के द्वारा गोष्ठी का आयोजन होटल रॉयल क्लिफ, स्वरूप नगर कानपुर में आयोजित किया गया। गोष्ठी में शिशु के जन्म के 24 घंटे के बाद, से 7 दिन के अंदर कई आवश्यक जाँचों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी नगर की मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ व रिजेंसी अस्पताल की डायरेक्टर डा. रश्मि कपूर ने दी।
उन्होंने कहा कि नवजात के खून, सुनने की स्क्रीनिंग व दिल की जांच कराने का उद्देश्य भविष्य में नवजात शिशु में होने वाली बीमारियों की जानकारी हासिल की जा सके ताकि नवजात का समुचित उपचार किया जा सके। इस विषय पर समुचित और विस्तृत जानकारी शहर के अन्य बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील तनेजा, डॉ. अभिनव शर्मा, डॉ. वैभव भल्ला, डॉ. सी. पी. सिंह, डॉ. निधिका पांडेय आदि विशेषज्ञों ने भी विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी। डॉ मीरा अग्निहोत्री मुख्य संरक्षिका कानपुर ओब्स एंड गाइनी सोसाइटी, डॉ नीलम मिश्रा अध्यक्ष, डा किरन सिन्हा सचिव डॉ. कल्पना दीक्षित कानपुर ओब्स एंड गाइनी सोसाइटी, डॉ. रेशमा निगम सचिव कानपुर ओब्स एंड गाइनी सोसाइटी, डॉ. किरन पांडेय संरक्षिका कानपुर ओब्स एंड गाइनी सोसाइटी ने जानकारी दी।

Read More »

स्कूलों में स्थापित होंगे हेल्थ क्लब

बागपत। खेकड़ा क्षेत्र के स्कूलों में किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए स्वास्थ्य क्लब स्थापित होंगें। सीएचसी पर शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रथम बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया।
प्रशिक्षक डा. दीप्ति चौधरी व डा. गौरव वर्मा ने शिक्षकों को स्वास्थ्य क्लब की स्थापना की रूपरेखा की जानकारी दी। बताया कि बच्चों की गतिविधियों की देखरेख कर उनके शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल भी की जानी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम के अलावा विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों का सहयोग रहेगा। स्वास्थ्य क्लब छात्र छात्राओं के मानसिक व शारीरिक बीमारियों से बचाने में संयुक्त रूप से कार्य करेगा। सीएचसी पर शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रथम बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने बताया कि प्रशिक्षण के पश्चात शिक्षक स्कूलों में स्वास्थ्य क्लब की स्थापना करेंगे।
क्लब में ये रहेंगे शामिल
किशोर हेल्थ क्लब के प्रत्येक स्कूल में एक पुरूष और एक महिला शिक्षक होगें, जिनको एम्बेस्डर शिक्षक के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक कक्षा से दो होनहार छात्र छात्रा मैसेन्जर सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे।

Read More »

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मुख्य सचिव से रिंग रोड से जोड़ कर एक जाममुक्त नया मार्ग देने का किया आग्रह

कानपुर: जन सामना संवाददाता। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने लखनऊ में मुख्य सचिव से भेंट कर अपनी विधानसभा के अंतर्गत अर्मापुर से सीधे प्रगतिशील नव निर्माणाधीन कानपुर रिंग रोड से जोड़ कर एक जाममुक्त नया मार्ग, जनहित में देने का आग्रह किया। विधायक ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर से कहा कि पूर्व में मेरे द्वारा अर्मापुर से विषधन (बिल्हौर) तक, लगभग 63 किलोमीटर नई सड़क मांगने पर उसके विकल्प के तौर पर आप द्वारा भी 07 किलोमीटर की सड़क निर्माण कर उसे रिंग रोड तक जोड़ने पर सहमति के साथ आवयशयक माना था। विधायक ने मुख्य सचिव से कहा कि कानपुर शहर में आउटर रिंग रोड बन रही है जो की पनकी पावर हाउस से लगभग 07 किलोमीटर दूरी पर आउटर रिंग रोड नहर को क्रॉस करेगी। उक्त रिंग रोड से पनकी कल्याणपुर मार्ग को जोड़ने हेतु लगभग 7 किलोमीटर मार्ग का निर्माण करा कर मार्ग को रिंग रोड से जोड़ दिया जाए। तो शहर को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस से आसान कनेक्टिविटी मिल जाएगी और साथ ही साथ औद्योगिक क्षेत्र को होता बड़ा लाभ, फोरलेन सड़क बन जाने से, सर्वाधिक लाभ दक्षिण क्षेत्र के लोगों को होगा

Read More »

लापता किसान की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में तीन दिन से लापता किसान की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रविवार को मृतक का लहूलुहान शव एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस उपाधीक्षक प्रीता ने जानकारी देते हुए बताया कि खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के नंगला बड़ी गांव से 50 वर्षीय किसान किरणपाल सिंह 7 फरवरी को अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, मगर उसका कोई पता नहीं चल सका।
उन्होंने बताया कि रविवार को टीपू के गन्ने के खेत से उसका लहूलुहान शव पड़ा मिला। टीपू ने अपने खेत में शव पड़ा होने की सूचना गांव में दी। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ शव देखने खेत में पहुचीं जहां उसकी पहचान नंगला बड़ी निवासी किरणपाल पुत्र श्रीचंद के रूप मे हुई। उन्होंने बताया कि मृतक अविवाहित था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More »

परिवार नियोजन सेवाओं की पहुँच बढ़ाने के लिए बेहतर काउंसलिंग जरूरी: अपर निदेशक स्वास्थ्य

कानपुर। परिवार कल्याण कार्यक्रम के सेवाओं की पहुँच बढ़ाने के लिए लाभार्थियों को बेहतर काउंसलिंग (परामर्श) की आवश्यकता है। काउंसलिंग बहुत ही मत्वपूर्ण हिस्सा है जो परिवार कल्याण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाता है। लाभार्थी के साथ एकांत जगह पर गोपनियता के साथ सरल, स्पष्ट व स्थानीय भाषा में चर्चा करें। लाभार्थी के पूर्व के इतिहास को जानते हुये उसकी पूरी समस्याएं सुनें और उचित परामर्श दें। इसके बाद उसकी इच्छानुसार परिवार नियोजन की बास्केट ऑफ च्वोइस से साधन उपलब्ध कराएं।
यह बातें कानपुर मण्डल की अपर निदेशक (चिकित्सा व स्वास्थ्य) डॉ रचना गुप्ता ने कहीं। वह बड़ा चौराहा स्थित जिला महिला चिकित्सालय, डफ़रिन के प्रशिक्षण सभागार में शुक्रवार को आयोजित मण्डल स्तरीय परिवार नियोजन काउंसलर (परामर्शदाता) की एक दिवसीय ओरिएंटेशन (अभिमुखीकरण) कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कानपुर मण्डल के विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों तथा प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन काउंसलर तैनात हैं। इन्हें समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे वह लाभार्थियों को बेहतर सेवाएँ दे सकें। साथ ही एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन के सभी साधनों जैसे महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, अंतरा तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली, कंडोम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करा सकें।
कानपुर मंडल की संयुक्त निदेशक डॉ विनीता राय ने कहा कि जमीनी स्तर पर लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान कराने में आशा कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। हर माह की आशा कलस्टर मीटिंग में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन के सभी साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दें। चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर सेवाएँ प्रदान करना सुनिश्चित करें।

Read More »