Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

दान हमारी सनातन सभ्यता और संस्कृति का प्रतीकः मुख्य सचिव

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गोमतीनगर स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के ऑडिटोरियम में स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी एवं नक्षत्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित अंगदान जागरुकता कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि दान हमारी सनातन सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है। इस बहुमूल्य शरीर को मिट्टी में मत मिलाइये, अंगदान देकर हम किसी को नई जिंदगी दे सकते हैं। प्रदेश में रक्तदान के लिए अभियान चलाया जाता है, जिससे जनमानस को रक्त के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है। अंगदान को लेकर लोगों में शंका और भ्रम है, लोग घबराते हैं। इसके लिए लोगों को जागरुक करना बहुत जरुरी है।
उन्होंने कहा कि एकमात्र दानी है जो मरकर भी अपने दान के कारण अमर रहता है। हमारे देश में दानवीरों की कमी नहीं है। आज भी महर्षि दधीचि, राजा बलि, राजा हर्षवर्धन, कर्ण, आदि का नाम महादानवीर के रूप में हर कोई जानता है। अंगदान के लिये लोगों को प्रेरित करना चाहिये।

Read More »

‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत 11 सितंबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कलश यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि ’मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 11 सितंबर से 30 अक्टूबर तक देश व प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम की समस्त तैयारियों को समय से पूरा कराते हुये प्रदेशभर में भव्य आयोजन सुनिश्चित कराया जाये। इस दौरान प्रदेश के प्रत्येक घर में उत्सवी वातावरण का सृजन किया जाये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन की प्रमुख घटनाओं एवं नायकों से परिचित कराया जाये।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मुट्ठी भर मिट्टी, चुटकी भर अक्षत (चावल) संग्रहण किया जाए। कार्यक्रम में युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईके, स्काउट्स एंड गाईड, नागरिक सुरक्षा संगठन आदि का भी सहयोग लिया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर व शहरी क्षेत्र में नगरीय निकायों में मिट्टी को बड़े कलश में मिश्रित करते समय महोत्सव जैसा माहौल होना चाहिये। आयोजित कार्यक्रम में वीरों को सम्मानित भी किया जाए। कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता पर विशेष बल दिया जाये।

Read More »

मथुरा में रेल लाइन के परिवर्तन के विरोध में एकजुट हो रहा शहर

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। वृंदावन मथुरा रेलवे प्रोजेक्ट के वर्तमान स्वरूप के विरोध में मथुरा शहर एक जुट हो रहा है। विपक्ष व सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि, नेता, व्यवसाई, व्यापारी, उद्यमी व सामाजिक संगठन लगातार प्रोजेक्ट को लेकर अपनी आपत्तियां जता रहे हैं। सांसद हेमा मालिनी ने भी वर्तमान स्वरूप का विरोध किया है। पिछले दिनों प्रशासन, रेलवे अधिकारियों व नागरिकों के बीच हुई वार्ता बेअसर रही थी। मंगलवार को खांटी नेता कुंवर नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व विधायक हुकुम चंद तिवारी, पूर्व विधायक ठा. कुशलपाल सिंह, ताराचंद गोस्वामी, पार्षद मनोज शर्मा, रजनीश जैन सभी ने पुरजोर विरोध की बात कही। कुंवर नरेंद्र सिंह ने ऐलान किया कि अब सब्र का बांध टूट रहा है।

Read More »

चिंतन शिविर में देश के किसानों की समस्याओं पर किया मंथन

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत का राष्ट्रीय चिंतन शिविर मथुरा महानगर के डैंपियर नगर स्थित किसान भवन में चल रहा है। चिंतन शिविर के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजपाल शर्मा थे। चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंडित राजपाल शर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति मथुरा में चार दिवसीय चिंतन शिविर लगता है। चिंतन शिविर में देश के कौने कौने से किसान शिविर में पहुंचते हैं। साल में तीन बार चिंतन शिविर आयोजित किए जाते हैं इलाहाबाद हरिद्वार व मथुरा में तीन दिवसीय चिंतन शिविर होता हैं।

Read More »

श्रीकृष्ण की लीलाओं का कैनवास पर किया चित्रांकन

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अंतर्गत लगाए गए राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर में कैनवास पर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के मनमोहक चित्र उकेरे गये। अंतिम दिन इन चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गयी। राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर के समन्वयक और राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के उप निदेशक डा.यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के आमंत्रण पर 11 राज्यों से आये चित्रकारों ने कैनवास पर लीलाओं के सुंदर चित्र बनाए।

Read More »

तहसील स्तर पर अधिवक्ताओं ने फूंका पुतला

मथुरा। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेशभर के साथ मथुरा के अधिवक्ता भी हड़ताल पर हैं। मंगलवार को तहसील स्तर तक विरोध में पुतले फूंके गये। प्रदेश बार काउंसलिंग के आह्वान पर तहसील मुख्यालय पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को छाता, महावन, मांट, मथुरा, गोवर्धन तहसीलों पर भी अधिवक्ताओं में भी भारी आक्रोश दिखा। अधिवक्ताओं के द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और नाराज अधिवक्ताओं के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव एवं डीजीपी उत्तर प्रदेश का पुतला दहन भी किया गया।

Read More »

बहादुरपुर में निःशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ

फिरोजाबाद। लोधी क्षत्रिय एम्प्लाईज एसोसिएशन (लक्ष्य) के राष्ट्रीय संयोजक अमरपाल सिंह लोधी की प्रेरणा से ब्लॉक अरांव के ग्राम बहादुरपुर के बी.डी.एम. विद्या मंदिर में नवोदय कोंचिग सेंटर का निःशुल्क शुभारंभ हो गया है। निःशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर का शुभारम्भ संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ. जितेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा फीता काटकर किया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया एवं नवोदय की तैयारी के विषय मे बच्चों का मार्गदर्शन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर कुमार राजपूत ने दो अक्टूबर को जसराना में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर गाइडेन्स कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए लोगो को प्ररित किया। इस दौरान ब्लॉक महामंत्री सरनाम सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत ने नवोदय विद्यालय परीक्षा की तैयारी के विषय मे बच्चों का मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेघसिंह राजपूत एवं संचालन प्रदीप कुमार राजपूत ने किया।

Read More »

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व से समूचे शिक्षक समुदाय को मिलती रहेगी प्रेरणाः डीएम

फिरोजाबाद। शिक्षाविद् एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार द्वारा शिक्षक दिवस के सुवअवसर पर उत्कृष्ट प्रधानाचार्यों, शिक्षकों को जनपद स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद डॉ चंद्रसैन जादौन रहें। इस सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करने वाले 10 प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं, आपको अपना श्रेष्ठ योगदान समाज एवं राष्ट्र हित में अपेक्षित है। क्षेत्रीय सांसद द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में शिक्षक ही समाज सुधारने का कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि हमें आपकी कार्यशैली पर गर्व है।

Read More »

अगर देश का किसान, मजदूर व युवा पीड़ित होगा, तो देश व प्रदेश का विकास संभव नहींः राजीव यादव

फिरोजाबाद। भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 21 सूत्रीय ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी को सौंपा गया है। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजीव यादव व जिलामंत्री रमाकांत यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा है कि देश और प्रदेश की बुनियादी व्यवस्थाऐं किसान, मजदूर एवं युवाओं से चलती है। यदि देश का किसान, मजदूर व युवा पीड़ित होगा, ऐसे में देश व प्रदेश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बर्खाख्त एंबुलेंस कर्मचारियों को बहाल करने, आउटसोर्सिग, संविदा, आशा एवं एनएचएम कर्मचारियों को शोषण बंद करने के साथ ही उचित मानदेय एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।

Read More »

शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

»शिक्षक दिवस पर बच्चों ने शिक्षकों का किया सम्मान
फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। मंगलवार को किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापिका स्व. सुखरानी भटनागर एवं मां सरस्वती के चित्र पर प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर एवं प्रशासक डॉ मयंक भटनागर ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों के विभिन्न हाउस रूबी हाउस, टोपाज हाउस एमराल्ड हाउस एवं सफायर हाउस ने ज्ञानवर्धन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। बच्चों ने गुरु की महिमा और ज्ञान प्राप्त करने पर प्रकाश डाला।

Read More »