मथुरा। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेशभर के साथ मथुरा के अधिवक्ता भी हड़ताल पर हैं। मंगलवार को तहसील स्तर तक विरोध में पुतले फूंके गये। प्रदेश बार काउंसलिंग के आह्वान पर तहसील मुख्यालय पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को छाता, महावन, मांट, मथुरा, गोवर्धन तहसीलों पर भी अधिवक्ताओं में भी भारी आक्रोश दिखा। अधिवक्ताओं के द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और नाराज अधिवक्ताओं के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव एवं डीजीपी उत्तर प्रदेश का पुतला दहन भी किया गया। पुलिस प्रशासन से नाराज छाता बार के सचिव विजय कुमार द्वारा बताया गया कि सरकार जल्द ही लाठी चार्ज में सम्मिलित दोषियों पर अति शीघ्र कार्रवाई करें जो पुलिस प्रशासन सरकार की छवि को धूमल करने का काम कर रहा है। हम इस तानाशाही रवैया का जमकर विरोध करते हैं। तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए उप महानिदेशक व मुख्य सचिव उप्र का प्रतीकात्मक पुतला फूंका।