फिरोजाबाद। भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 21 सूत्रीय ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी को सौंपा गया है। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजीव यादव व जिलामंत्री रमाकांत यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा है कि देश और प्रदेश की बुनियादी व्यवस्थाऐं किसान, मजदूर एवं युवाओं से चलती है। यदि देश का किसान, मजदूर व युवा पीड़ित होगा, ऐसे में देश व प्रदेश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बर्खाख्त एंबुलेंस कर्मचारियों को बहाल करने, आउटसोर्सिग, संविदा, आशा एवं एनएचएम कर्मचारियों को शोषण बंद करने के साथ ही उचित मानदेय एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। वहीं रेहडी पटरी, चूड़ी जुड़ाई एवं दिहाड़ा मजूदरों के लिए सरकार उचित कदम उठायें। जिससे बढ़ती हुई मंहगाई में वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। ज्ञापन देने वालों में मीडिया प्रभार सचिन शर्मा, सूरज यादव, कमलसिंह, दुष्यंत यादव, राधा शंखवार, किरण राठौर, जितेन्द्र शंखवार, राहुल चक, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक