Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बरगदही मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम अयोध्यापुर में सोमवार को एक दिवसीय बरगदही मेले का आयोजन किया गया मेले में पहुंचे ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना ब खरीददारी कर मेले का आनंद लिया इस मौके पर ग्रामीणों ने खरीददारी की व पूजा अर्चना की प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र स्थित बेंदा के मजरा अयोध्यापुर में करीब 70 वर्षों से बरगदी बाबा की समाधि पर मेले का आयोजन किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि स्वर्गीय रामसनेही यादव को बाबा ने स्वप्न में दर्शन देकर मेला लगवाने का आदेश दिया था उनके जीवन काल के बाद उनके पुत्र फौजी राजबहादुर सिंह यादव मेले का इंतजाम करते चले आ रहे हैं बाबा की समाधि पर आसपास के ग्रामों के ग्रामीण महिला पुरुष मन्नतें मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर अपनी श्रद्धा के अनुसार प्रसाद चढ़ाते हैं

Read More »

ट्रांसफार्मर की खूंटी गलने से 2 गावों में अंधकूप

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम शिवंदी व लखनीपुर को विद्युत सप्लाई करने वाले विद्युत ट्रांसफार्मर की करीब 1 माह पूर्व खूंटिया गल गई थी जिससे विद्युत सप्लाई पूर्ण रूप से ठप हो गई है। दोनों गांवों के ग्रामीणों को मोबाइल तक चार्ज करने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। विवेक कुमार पाल के नेतृत्व में विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीओ अंकुश पाल को अपनी समस्या से परिचित कराते हुए गांव की गलियों में लगे जर्जर विद्युत तारों से भी निजात दिलाने की मांग की है।

Read More »

नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए शुरू हुई जोर आजमाइश

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। चुनाव आयोग द्वारा निकाय चुनाव की घोषणा के बाद नामांकन प्रकिया समाप्त हो गयी। ऐसे मे रायबरेली जिले की लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव रोचक हो चला है। चार प्रमुख पार्टियो के उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ ही पार्टियों में बगावती नामांकन हो चुके हैं। भाजपा ने के सी गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। तो कांग्रेस ने अनूप वाजपेयी, सपा ने राम बाबू गुप्ता और बसपा ने असरफ सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के पति नागेन्द्र गुप्ता, कांग्रेस से टिकट माग रहे दीपेन्द्र गुप्ता, तेज प्रताप सिंह, सपा से पप्पू कौशल और बसपा से रामचन्द्र मिश्रा रामू ने टिकट न मिलने पर बागी होकर नामांकन कर दिया है। सभी पार्टियो का संगठनात्मक सिस्टम बिखरता जा रहा है। एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं और सभी अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं। चुनाव में सभी प्रत्याशी राजनीतिक ,जातीय,धार्मिक और आर्थिक तरीकों को आजमाने पर रणनीति बना रहे हैं ऐसे में फैसला जनता को करना है कि किसे कुर्सी सौपे। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि अध्यक्ष की कुर्सी किसे मिलेगी। परंतु नगर में लोगों के बीच हो रही चर्चाओं में भाजपा की ड्रामेबाजी जिसमे के सी गुप्ता को प्रत्याशी बनाकर नागेन्द्र गुप्ता को बाद में प्रत्याशी घोषित करना और फिर के सी गुप्ता को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर देना यह बताने के लिए पर्याप्त है कि भाजपा में संगठन और सत्तासीन लोगों के बीच कैसा संघर्ष चल रहा है।

Read More »

कस्बा लखना में मतदाताओं से रूबरू हुआ जिला प्रशासन

चकरनगर, इटावाः जन सामना ब्यूरो। चंबल घाटी से सटा हुआ कस्बा लखना में टाउन एरिया के चुनावों की सरगर्मियां अपनी चरम सीमा पर हैं। प्रशासनिक अधिकारी यहां तक कि हर गतिविधि पर पैनी नजर लगाऐ हुए हैं जिसके चलते जिलाधिकारी इटावा श्रीमती सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री वैभव कृष्ण उनके साथ में बहुत बड़ा प्रशासनिक अमला कस्बा लखना के जर्रे जर्रे में अपनी पैनी नजर डालते हुए हर स्थिति से वाकिफ हुआ। पैदल फ्लैग मार्च करना यहां के मतदाताओं का बेहद साहस बड़ा है और प्रशासन के प्रति बहुत बड़ी आस्था जुडी है। लोगों का मानना है कि अब चुनाव वाकई कड़े प्रशासन के तहत निष्पक्ष होगा और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीकता के साथ कर सकने में सफल होंगे। कस्बा लखना मैं चार मतदान केंद्र जनता के सुख सुविधा हेतु बनाए गए हैं जिनमें कि कलावती बालिका इंटर कॉलेज लखना,जूनियर हाई स्कूल लखना, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय प्रथम का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्णा मय भारी प्रशासनिक अमले के साथ बारीकी से निरीक्षण किया और इतना ही नहीं समूचे कस्बे में पैदल फ्लैग मार्च भी किया जिससे मतदाताओं का साहस बढ़ा है और उन्होंने यह आशा व्यक्त की है कि यदि प्रशासन की नजर वाकई में सख्त रही और मतदाताओं के हितों में सही कदम उठा रहा और अराजक तत्वों के पेच कसे रहे तो यहां पर मतदाता बिल्कुल स्वतंत्र और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने में कामयाब होगा प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि कस्बा लखना टाउन एरिया को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है यहां पर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय जिसकी चहर दिवारी टूटी हुई है उसके लिए फौरी तौर पर बैरीकेटिंग कर बंद करवाने के आदेश और अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए भी आदेश दिए गए।

Read More »

ट्रक बाइक की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। लालगंज-बछरावां मार्ग पर युसुफपुर गांव के निकट ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पूरे सम्भर सिंह मजरे मेरूई गांव निवासी दिनेष यादव 25 पुत्र ओमप्रकाष यादव ऐहार स्थित बाल्हेष्वर मंदिर से दर्षन कर अपने घर वापस बाइक से लौट रहा था तभी युसुफपुर गांव के पास बछरावां से लालगंज आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह बाइक समेंत ट्रक के नीचे आ गया और उसके पैर पहियें में फंसने के बाद काफी दूर तक वह घसिटता चला गया। दुर्घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। जिससे उसका एक पैर ट्रक में फंसा रह गया।

Read More »

एनटीपीसी में मारे गये लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए निकाला कैण्डल मार्च

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में रायबरेली जनपद के डिग्री कालेज चैराहे पर स्थित शहीद चैक पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि कैबिनेट मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रभारी लोकसभा क्षेत्र अमेठी जितेंद्र सिंह, किरन सिंह भाजपा नेत्री एवं प्रमुख समाजसेवी रायबरेली ने ऊंचाहार एन0 टी0 पी0 सी0 में ब्वायलर फटने से हुए हादसे में मारे गए मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए कैण्डल मार्च निकाला और साथ में श्री सिंह ने मृतकों के परिजनों को आष्वासन दिलाया कि उत्तर प्रदेश सरकार और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार आपके साथ सुख दुख में हमेशा रहेंगे।

Read More »

गरीबों की रोटी छीनकर अमीरों का पेट भर रही है सरकार

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 की मौजूदा सरकार केन्द्र के इशारे पर गरीबों की रोजी रोटी छीनकर अमीरो का पेट भर रही है । आज के मौजूदा समय में जब काॅग्रेस सरकार के कार्यकाल से भी ज्यादा महगाई पहुंच रही है उस समय यह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को केवल 3500 रू0 देकर काम चलाना चाहती है जबकि इन कार्यकत्रियों से सारे राष्ट्रीय कार्यक्रम कराये जाते है और भारत की भविष्य रूपी छोटे-छोटे बच्चों की शिक्षा दीक्षा व स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दी जाती है हालात यह हैं कि सरकार प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए जूते मोजू बस्ते व स्वेटर दे रही है आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों के लिए टाटपट्टी भी मयस्सर नही होती है जबकि सभी जानते हैं कि आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चे गरीब परिवारों से आतेे हैं उनके बैठने के लिए टाटपट्टी देना भी इस सरकार को गवारा नही है यह उदगार हैं कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश नारायण पाण्डेय को जो उन्होने बछरावां में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी व सहायिकाओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये उन्होने कहा कि यह र्काकत्रियां 2 अक्टूबर 1975 से कार्य कर रहीं है पूर्व की सपा सरकार द्वारा इनके मानदेय में कुछ बढ़ोत्तरी की गयी थी जो ना काफी थी यह आंगनबाड़ी की महिलायें अगर इस महगाई मंे 15 हजार मानदेय मांग रही है तो उसको भी देने में सरकार की छाती फट रही है बीते 42 सालों के अन्दर कर्मचारियों के वेतन में कई बार इजाफा हुआ मगर इनकी ओर किसी ने भी ध्यान देने की जरूरत नही समझी बेटी बचाओं व बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली यह सरकार महिलाओं पर लाठियों चलवाकर अपने को गौरवांन्वित महसूस कर रहीं है श्री पाण्डेय ने कहा कि इस बार करो या मरो का नारा देकर यह महिलाये मैदान मे कूद चुकीं है जब तक इनकी मांगे पूरी नही होती आन्दोन जारी रहेगा।

Read More »

भाजपा कार्यकर्ता जी जान से करे निकाय चुनाव की तैयारी-हीरो बाजपेई

लालगंज, रायबरेलीः ब्यूरो। नगर निकाय चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता जी जान से जुट जाये। जिससे भाजपा प्रत्यासी भारी बहुमत से जीतकर रिकार्ड स्थापित कर सके।
नगर के घोशियाना स्थित भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी हीरो बाजपेई ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए बताया कि चुनाव अभियान में पूर्व कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए सभी वर्गो की टोली बनाकर वार्डवार जनसम्पर्क स्थापित करें। जिससे विपक्षियों के सारे समीकरण ध्वस्त हो जाये। श्री बाजपेई ने कहा कि भाजपा की जीत से ही नगर, प्रदेष व देष की तरक्की हो सकेगी। केंद्र की भाजपा सरकार अनेक कल्याणकारी योजनायें चला रही जिसकी जानकारी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगो को दे। लालगंज नगर पंचायत में भाजपा प्रत्यासी के0सी0 गुप्ता को जब जनता भारी बहुमत से विजयी बनाकर भेजेगी तभी सही मायने में केंद्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा।

Read More »

सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह ने पदयात्रा कर किया जनसम्पर्क

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जनपद रायबरेली में इन दिनों कांग्रेस की सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह जी के नेतृत्व में कांग्रेस नगरपालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव जी को लेकर सघन जनसंपर्क में पदयात्रा की जा रही है। इसी क्रम में आज पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ रायबरेली नगर निगम के 26, 28, 14 एवं 19 नंबर वार्ड में घर-घर जाकर लोगों को नगरपालिका क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर पूर्णिमा श्रीवास्तव को पालिकाध्यक्ष पद पर जीत दिलवाने की अपील की गयी। रायबरेली सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह के नेतृत्व में इस पदयात्रा में कई सभासद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण एवं दल के सदस्य शामिल रहे।

Read More »

विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर को

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। 14 नवम्बर 2017 को ’’विश्व मधुमेह दिवस’’ के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मधुमेह की निःशुल्क जाॅच शिविर लगाया गया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह ने बताया है कि जिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मधुमेह की निःशुल्क जाॅच के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। मधुमेह के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद एवं ब्लाक स्तर पर रैली का आयोजन किया जायेगा। जनपद में यह रैली प्रातः-09ः00 बजे जिला पुरूष चिकित्सालय से प्रारम्भ होकर, घंटाघर चैराहा, दीवानी कचेहरी, राजकीय इण्टर कालेज से होते हुए जिला महिला चिकित्सालय पर समाप्त होगी।

Read More »