Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

टीबी बीमारी एवं सीबीनाॅट मशीन की जाॅच के प्रति किया जागरुक

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ के निर्देशन में आरएनटीसीपी के अन्तर्गत जिला स्तर पर भारत स्काउट गाइड रैली को श्री दौलतराम बारहसैनी इन्टर कालेज के मैदान पर छात्र छात्राओं  तथा स्टाफ को टीबी बीमारी के लक्षण, जांच व उपचार आदि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स कोर्डिनेटर मनोज कुमार उपाध्याय द्वारा प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि टीबी के मुख्यतः सामान्य लक्षण हैं दो सप्ताह से खॅासी व खाॅसी के साथ बलगम एवं बलगम में खून का आना, रात को पसीना आना, सीने में दर्द का होना, बजन कम हो जाना, भूख कम लगना एवं सुबह शाम हल्का बुखार रहना या अधिक समय से बुखार का बना रहना। जिला पीपीएम समन्वयक ने बताया कि 80 से 85 प्रतिशत रोगी फेंफड़े की टीबी के होते हैं जो कि बीमारी फैलाने के मुख्य कारक हैं।

Read More »

बवाल के बाद रुकनपुरा में तनावपूर्ण शांति. फोर्स तैनात

फिरोजाबादःजन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद मेंपुरानी रंजिश के चलते बुधवार दोपहर चार बजे के करीब हुए बवाल, पथराव और फायरिंग मामले के बाद रुकनपुरा में गुरुवार को भी तनावपूर्ण शांति रही। घायल युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर मोहल्ले में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
गूंगा उर्फ शकील पुत्र मुन्ना की मां की मौत के बाद उसके घर दावत चल रही थी। इसी दौरान उधर से विरोधी पक्ष का रहीश पुत्र जमील निकला तो कहा सुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष में जमकर पथराव और बोतलें फिंकना शुरू हो गया। जिससे गूंगा शकील के घर आए रिश्तेदारों में भी भगदड़ मच गयी। इस दौरान गूंगा पक्ष ने रहीश पुत्र जमील को पकड़ लिया और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जब इसकी जानकारी जमील के पक्ष को हुई तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते मोहल्ले की दुकानें बंद हो गईं। पूरे जिले का फोर्स और केंद्रीय पैरामिल्ट्री फोर्स भी पहुंच गया।

Read More »

मतगणना स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण

इटावाः जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2017 की मतगणना स्थल राजकीय इण्टर कालेज का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बैरीकेडिंग ऊंची कराये जाने, पेयजल जल समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु पानी के टैंकर लगवाये जाने, ट्वायलेट रखवाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य निर्धारित समय प्रातः 8.00 बजे प्रत्येक दशा में प्रारभ्भ किया जाना है इस हेतु सभी व्यवस्थाये अभी से सुनिश्चित की जाये।

Read More »

1 दिसम्बर को सभी विद्यालय रहेंगे बन्द

इटावाः जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी पी. के.श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिका परिषद इटावा, जसवन्तनगर एवं भरथना नगर निकाय क्षेत्रों में 1 दिसम्बर 17 को प्रातः 8.00 बजे से मतगणना होगी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए उक्त नगरीय निकाय क्षेत्रों में संचालित कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / सीबीएसई बोर्ड के समस्त विद्यालय बन्द रहेगें। तथा नगर निकाय क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय पूर्ववत खुलेगें।

Read More »

‘यू0पी0दिवस’ की थीम ‘नवनिर्माण’ तथा ‘प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपार संभावनाओं’ पर हो आधारितः मुख्य सचिव

⇒प्रदेश के इतिहास से आम जन को रुबरू कराने हेतु मण्डल स्तर पर स्कूलों में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन कराये जायेः राजीव कुमार
⇒सर्वश्रेष्ठ निबंध, पेंटिंग, निबंध एवं प्रदर्शनी को प्रदेश स्तर पर किया जायेगा पुरस्कृतः मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 24 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘यू0पी0दिवस’ की विषय वस्तु (थीम) नवनिर्माण तथा प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रांे में अपार संभावनाओं पर आधारित होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों को यू0पी0 दिवस के अवसर पर इस के गठन के इतिहास एवं आजादी में योगदान एवं बलिदान देने वाले प्रदेश के वीरसपूतों के बारे में अभिलेखों एवं फोटोग्राफ्स को एकत्रित कर उनकी प्रदर्शनी लगायी जाये तथा फोटोग्राफ डाक्युमेंट्री फिल्म बनाकर आयोजन में प्रदर्शित की जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आगामी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम जन को प्रदेश के इतिहास से रुबरू कराने हेतु मण्डल स्तर स्कूलों में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ निबंध, पेण्टिंग एवं प्रदर्शनी को पुरस्कृत भी कराया जाये।
श्री राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश की हस्तशिल्प, लोक संस्कृति एवं खेल कूद को बढ़ावा देने तथा आयोजन में आने वाले लोगों के मनोरंजन हेतुु विभिन्न प्रतियोगिताओं-कुश्ती, कबड्डी, जिम्नास्टिक, बाॅडी बिल्डिंग इत्यादि का आयोजन कराकर उन्हें सम्मानित भी किया जाये। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पिछले एक वर्ष की महत्वपूर्ण परियोजनाओं एवं उपलब्धियों को जन-जन के मध्य पहुंचाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल एवं प्रदर्शनी लगवायी जाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पना उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रदेश की विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया जाये।

Read More »

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, विजय जलूस पूरी तरह से प्रतिबंधित: डीएम

मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, आयोग द्वारा निर्धारित समय से मतगणना कार्य होगा शुरू: डीएम
मोबाइल, पान, बीड़ी, सिगरेट व इलेक्ट्रानिक डिवाइस का पूरी तरह से मतगणना स्थल पर रहेगा प्रतिबंधित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य को सकुशल, शांतिपूर्वक व फुलफ्रूप व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराने के उददेश्य से मतगणना का कार्य 1 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से पूर्व निर्धारित समस्त मतगणना केन्द्रों पर प्रारंभ होगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम के साथ ही विजय जलूस पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

Read More »

मतगणना पूरी तरह भयरहित व शान्तिपूर्वक तरीके से सकुशल सम्पन्न करायी जायेगी: डीईओ

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के मतगणना कार्य को निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित, पारदर्शी तरीके से सकुशल करायें सम्पन्न: प्रेक्षक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेक्षक डा. रमाशंकर मौर्य ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए सभी आरओ, एआरओ की बैठक करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का अन्तिम मुख्य कार्य मतगणना तथा परिणाम की घोषणा होता है। मतगणना कार्य के लिए मतगणना प्रबन्ध तथा मतगणना की प्रक्रिया का विस्तृत ज्ञान निर्वाचन अधिकारियों सहायक निर्वाचन अधिकारियों मतगणना सहायक तथा मतगणना कार्य में लगे मतगणना सहायको को होना आवश्यक है। चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाये तथा मतगणना और मतगणना के बाद विशेष सर्तकता बरती जायें। प्रेक्षक डा. रमाशंकर मौर्य ने समस्त आरओ, एआरओ आदि अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के मतगणना कार्य को जनपद में निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित, पारदर्शी तरीके से सकुशल त्रुटि रहित सम्पन्न कराये।

Read More »

परिणाम घोषणा के बाद विजय जुलूस निकालना पूरी तरह प्रतिबंधित: डीईओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में निर्वाचन परिणाम के घोषणा के उपरांत विजय जुलूस निकालना प्रतिबंधित रहेंगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये।

Read More »

चलती ट्रेन में लड़की से रेप की कोशिश

इटावा, राहुल तिवारी। इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक लड़की से चलती ट्रेन में सेना के जवानों ने छेड़खानी की। लड़की का आरोप है कि सेना के जवान उसके साथ बलात्कार कर सकते थे। मिर्जापुर की रहने वाली लड़की की शिकायत पर जी. आर. पी. इटावा ने दो जबानों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई। लड़की मिर्जापुर की रहने वाली है और आज वह मिर्जापुर से दिल्ली के लिए चली थी। इलाहाबाद से यह लड़की ने मगध एक्सप्रेस ट्रेन के 8 कोच में सवार हुई कानपुर आते आते इसी कोच में सवार सेना के जवान जो इसी कोच में सवार थे इसके साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। ट्रेन कानपुर से निकल चुकी थी इसपर लड़की ने 100 नम्बर पर पुलिस को अपने साथ हो रही ज्यादती की शिकायत की। 100 नम्बर ने सूचना मिलने पर अगले स्टॉपेज इटावा जी. आर. पी. को जानकारी दी और इटावा आते ही ट्रेन में जी. आर. पी. के लोगों ने पीड़ित के साथ साथ सेना के 2 जवानों को भी उतार लिया और थाने ले आये।

Read More »

भाजपा के लिए खतरा हो सकते हैं बाबा !

वैसे तो फिलहाल बाबा रामदेव की छवि एक कारोबारी की है जिनका पिछले कुछ सालों से एकमात्र लक्ष्य है हर्बल उत्पाद व उपभोक्ता वस्तुओं की अपनी कंपनी पतंजलि के मुनाफे को आसमान तक पहुंचाना।
बाबा इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और उनके करीबी सहयोगी बालकृष्ण इस कंपनी का संचालन करते हैं। पतंजलि उत्पादों के प्रचार के लिए योग गुरु अपने राजनीतिक संपर्कों का इस्तेमाल करने में माहिर हैं। यही कारण है कि कुछ ही वर्षों में यह कंपनी देश व विदेश की नामी-गिरामी कंपनियों को टक्कर देने लगी है। पर फिलहाल की बात अलग है। 
 सूत्रों के अनुसार पतंजलि ने देश के सभी छह लाख गांवों में शाखाएं खोलने वाली है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरह। शाखाएं भारत स्वाभिमान खोलेगा। गांवों में संघ की शाखाओं की तर्ज पर प्रस्तावि इन कैंपों में योग-प्राणायाम की ट्रेनिंग तो दी ही जाएगी। युवाओं को नैतिक शिक्षा का ज्ञान भी दिया जाएगा। इससे करोड़ों लोग जुड़ेंगे। पर इन शाखाओं के जरिए कहीं बाबा जी अपनी राजनितिक महत्वाकांक्षा तो नहीं पूरी करने वाले हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कुछ समय पहले भाजपा शासित राज्यों से केंद्र के गरीब समर्थक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कहा था। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस सबक का मतलब यह निकाला कि पतंजलि के स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देना ही उनका गरीब समर्थक कार्यक्रम है। तब से पतंजलि के उत्पादों के प्रचार की ऐसी होड़ लगी कि असम, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा से लेकर छत्तीसगढ़ तक सभी भाजपा के मुख्यमंत्रियों का यह एकसूत्रीय अभियान बन गया। भाजपा शासित राज्य बाबा रामदेव के प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देने में जुटे हैं। पतंजलि ट्रस्ट को सस्ती दरों पर या मुफ्त में जमीन मुहैया कराई जा रही है, करों में छूट दी गई है और सबकुछ बीजेपी के स्वदेशी एजेंडे के नाम पर हो रहा है। पतंजलि के उत्पादों में वृद्धि को बाबा रामदेव ‘आर्थिक स्वाधीनता अभियान’ का नाम देते हैं। 

Read More »