Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

नाबालिग के ट्विटर पर अश्लील एसएमएस भेजने पर चार के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज

सैफई की सपना सिंह ने थाना सैफई में दर्ज कराया मुकद्दमा
सैफई, इटावा, जन सामना ब्यूरो। थाना सैफई में सोनिया यादव नोएडा व उसके 3 फेसबुक मित्रों के खिलाफ थाना पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है। सैफई निवासी सपना सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को मेरे बच्चे आयुष ने सूबे के पुलिस मुखिया व मेरठ व नोएडा के पुलिस अधिकारियों को एक शिकायत ट्वीट की थी। उसी शिकायत के जबाब में सोनिया के कहने पर उसके दोस्त अविनाश यादव ने मेरे नाबालिग बच्चे के ट्विटर पर अश्लील और गन्दा स्क्रीनशॉट अपलोड कर दिया। सोनिया यादव द्वारा कराए गए इस कृत्य में अविनाश यादव नोएडा के अलाबा प्रणव पंडित नोएडा, विकास यादव कानपुर का भी शामिल रहे। बच्चे के ट्वीटर पर पोस्ट किये गए स्क्रीनशॉट जिसमें बहुत ही गंदी अश्लील भाषा लिखी हुई थी।

Read More »

हिमाचल की आवाज अब पूरे भारत में मचाएगी धूम

⇔संगीतकार राज महाजन के आगामी गानों में सुन पायेंगे डिंपल गर्ल की मीठी आवाज
अभी हाल ही में, प्रसिद्द म्यूजिक लेबल मोक्ष म्यूजिक कंपनी ने अपने आगामी म्यूजिक एलबम्स के लिए हॉट एंड चार्मिंग डिंपल गर्ल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साईन किया। इस नई प्रतिभा की खोज राज महाजन ने हिमाचल की वादियों से की है। गॉडफादर के तौर पर राज महाजन डिंपल शर्मा को अपने नए स्टार गायक के तौर पर प्रमोट करेंगे। बेमिसाल खूबसूरती की मल्लिका डिंपल शर्मा की गायकी का अपना अलग ही स्टाइल है।
शास्त्रीय से लेकर हिप-हॉप में रूचि रखने वाली डिंपल ने बताया कि वो कैसे अरविन्द पराशर जॉली जी से मिलीं और कैसे उन्होंने डिंपल को राज महाजन तक पहुँचाया। सही मायनों में अब जाकर डिंपल के सफर की असली शुरुआत होने जा रही है।
हिमाचल से दिल्ली तक का सफर करने वाली डिंपल गर्ल ने अपने इस नए सफर के बारे में कहा, “मैं जॉली जी की बहुत शुक्रगुजार हूँ, जो उन्होंने मुझे राज महाजन सर से मिलने में सहायता की. अभी मेरी शुरुआत है लेकिन उन्होंने (राज महाजन) मुझे अभी से ही सिखाना करना शुरू कर दिया है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है मेरा प्रोफेशनल सिंगर बनने का ड्रीम इतनी जल्दी पूरा हो जाएगा।”
राज महाजन को लोग ‘गॉड फादर’ कहते हैं। राज महाजन ने कई उभरते हुए कलाकारों को उनकी मंजिल तक पहुँचाया है। आज राज संगीत जगत में जाना-पहचाना नाम है। राज ही हैं जिन्होंने दिल्ली में डॉलीवुड टैलेंट क्लब की शुरुआत की। इस क्लब ने उन कलाकारों को मंच दिया जिनके पास अपने हुनर को दिखाने का कोई माध्यम नहीं था।

Read More »

कतकी मेले के लिए पालिका प्रशासन ने शुरू की तैयारी

⇒पालिका प्रशासक नीलम चौधरी ने मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। कुष्मांडा देवी मंदिर मैदान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष लगने वाले ऐतिहासिक कतकी मेले को आगामी शनिवार 4 नवंबर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नीलम चौधरी ने सोमवार अपराहन मंदिर प्रांगण मैदान का निरीक्षण कर मेला प्रभारी बनाए गए। पालिका कर्मी अशोक अवस्थी को मंदिर तालाबों की सफाई मंदिर प्रांगण तथा मैदान में साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था पेयजल व्यवस्था करवाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। पालिका प्रशासक नीलम चैधरी ने बताया कि मेले के अवसरों पर मंदिर स्थल व मैदान में लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए तथा दुकानदारों के बीच आपसी विवाद को टालने के लिए नगरपालिका प्रशासन स्टील के पाइप के ऊपर टीनशेड लगवाए जाने की तैयारी कर रहा है जिससे सभी दुकानदार बिना किसी लड़ाई झगड़े के अपनी रोजी रोटी कमा सकेंगे सड़क मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों व पटरी पर लगी दुकानों को हटाया जाएगा। झंडा लेकर आने वाले जुलूस के मार्गों से अवरोधों को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर कुष्मांडा देवी मैदान प्रांगण में दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने अपनी अपनी समस्याओं से उन्हे परिचित करवाया।

Read More »

ग्राम प्रधान की जेब गरम करने के बाद ही मिलता है आवास योजना का लाभ

⇒सुविधा शुल्क देने के बाद ही भेजा जाता है लाभार्थी का नाम।
⇒उन लोगों को भी मिल रहा है लाभ जो पहले ले चुके हैं लाभ
⇒शिकायतों को गंभीरता से नहीं देखते जिले के अधिकारी
कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता। मोदी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार के कारिन्दें नई नई तरकीब खोज कर मोदी जी की पहल को बट्टा लगा रहे हैं। जी हां, कानपुर देहात जिले में आवास आवन्टन में कुछ ऐसी ही चर्चाएं आम हैं। जब से मोदी जी ने आवास निर्माण की धनराशि को लाभार्थियों के खाते में सीधे भेजने का कार्य किया है उसके बाद से ग्राम प्रधान ने भी अपनी तरह से इस पर नया रास्ता निकाल लिया है। सूत्रों की मानें तो कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हीं को प्राथमिकता में मिल रहा है जो ग्राम प्रधान की जेब गरम कर देते हैं।
सूत्रों के मुताबिक विकास खण्ड डेरापुर के ग्राम पंचायत मझगवां के ग्राम मिर्जापुर व अन्य गांवों में ग्राम प्रधान उन्हीं लोगों को आवास आवन्टन में प्राथमिकता दे रहा है जो लोग सुविधा शुल्क दे देते हैं। मिर्जापुर खुर्द निवासी हरिनाम सिंह उर्फ कल्लू ने बताया कि उन्होंने शौचालय योजना में किए गए भ्रष्टाचार को छुपाने में साथ नहीं दिया तो उन्हें आवास आवन्टन में प्राथमिकता नहीं दी, जबकि कई उन लोगों को आवास आवन्टन करवा दिए जिन्हें पहले से ही आवास योजना का लाभ मिल चुका है। यहां अगर पुरानी योजनाओं व नई योजना के लाभार्थियों का मिलान हो जाये तो सबकुछ सामने आ जायेगा।

Read More »

दुष्कर्म का विरोध करने पर युवती को किया मरणासन्न

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम किराव में बीती शाम दबंग ने दुष्कर्म में नाकाम रहने पर युवती को मारपीट कर अधमरा कर दिया और मौके से भाग निकला पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम किराव निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम को चारा काटने अपने खेतों की ओर जा रही थी गांव के बाहर उसे अकेला देखकर गांव के ही काली पुत्र पहलाद ने उसे बुरी नीयत से पकड़कर अश्लील हरकते करना शुरु कर दिया। विरोध पर उसने मुझे बुरी तरह मारा पीटा और मेरे कपड़े फाड़ दिए।

Read More »

अध्यक्ष पद के 12 सदस्य पद के 112 नामांकन पत्र बिके

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। प्रथम चरण में आयोजित होने वाले नगर पालिका परिषद के चुनाव में स्थानीय तहसील कार्यालय में सोमवार दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए रामनरेश दिनेश कुमार जनमेजय लवकेश इस्लाम कुरेशी शैलेश पांडे राजेश कुमार सहित कुल 12 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदें सदस्य पद के 112 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। 2 दिनों में अध्यक्ष पद के लिए 20 व सदस्य पद के लिए 159 नामांकन पत्रों की बिक्री की जा चुकी है। तमाम प्रत्याशी शुभ मुहूर्त की रास्ता देख रहे हैं।

Read More »

तैलिक साहू समाज का सम्मेलन संपन्न

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। कस्बे के कानपुर रोड स्थित महाराजा लान में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा द्वारा आयोजित सम्मेलन इंद्रजीत साहू की अध्यक्षता में संपन्न हो गया। इस मौके पर समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं महिला सशक्तिकरण समारोह भी मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि राम नारायण साहू पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में संगम लाल गुप्ता विधायक प्रतापगढ़ उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में 51 मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान एवं लगभग 1 सैकड़ा बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेश साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर आनंद प्रियदर्शी नरेश साहू ने भी समाज के लोगों को संबोधित किया।

Read More »

शौचालय निर्माण में दिख रहा भ्रष्टाचार का बोलबाला

⇒शौचालय निर्माण के मानकों में हुई है जमकर धांधली
⇒शिकायतों के निस्तारण में गुमराह कर रहे जिले के अधिकारी
⇒ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारियों ने जमकर करवाई धांधली
कानपुर देहात, पंकज कुमार सिंह। जिले के रसूलाबाद विकास खण्ड व डेरापुर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण करवाया गया और निर्माण में मानकों के साथ जमकर खिलवाड़ किया गया। ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान ने मिली भगत कर अपनी अपनी जेब भर ली। साथ ही यह भी आशंका है कि जिले के आलाधिकारी भी जेब भर रहे हैं तभी तो वे शिकायतों का निस्तारण हवा हवाई करने में अपने अपनी बाजीगरी कर रहे हैं।
मामला डेरापुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मझगवां का है। यहां ग्राम मिर्जापुर खुर्द में शौचालय बनवाने में मानकों को ताक पर रखा गया। जब भ्रष्टाचार सम्बन्धी शिकायत की गई तो ग्राम विकास अधिकारी श्री रवि कुमार शुक्ला ने अपनी कलम की बाजीगरी दिखाई और खुद को व ग्राम प्रधान राजेलाल पाल को बचा लिया। खास बात यह भी सामने आई कि ग्राम विकास अधिकारी की ही रिपोर्ट को जिला पंचायत राजअधिकारी व जिला अधिकारी ने भी तरजीह दी, वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी ने हर कदम पर ग्राम विकास अधिकारी का साथ दिया। ऐसा ही मामला रसूलाबाद क्षेत्र का है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ शौचालय’ योजना में भ्रष्टाचार की अमरवेल ने खूब रंग दिखाया है। इस क्षेत्र में भी ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की जेब भरने का एक अच्छा माध्यम ‘स्वच्छ शौचालय योजना’ बनती दिख रही है। इस योजना के तहत बनाये गए शौचालयों में मानकों के साथ पूरी निर्भीकता के साथ खूब खिलवाड़ किया गया है और इसमें ग्राम विकास अधिकारी ने भी पूरी सहभागिता करते हुए ऐसे शौचालयों को तैयार करवा कर उपयोग के लिए छोड़ दिए जो भविष्य में देश की जनता को उसी स्थान पर लाकर छोड़ देंगे जिससे बचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी जी-जान से जुटे हैं। कहने का मतलब यह है कि जो शौचालय ग्रामीण क्षेत्र की जनता उपयोग कर रही है उनके दोनों टैंकों में मल प्रवाहित हो रहा है। कुछ वर्षों बाद जब दोनों टैंक एक साथ भर जायेंगे तो ऐसे में या तो शौचालयों का उपयोग बन्द करना पड़ेगा या टैंकों में एकत्र हुए मैले को बिना जैविक खाद के बने ही फेंकने की मजबूरी होगी। जबकि स्वच्छ शौचालय में दो टैंक इसलिए बनाये गए हैं कि पहले एक टैंक का उपयोग हो जब वह भर जाये तो दूसरा टैंक खोल दिया जाये और जब पहले वाले टैंक में एकत्र हुआ मल जैविक खाद का रूप ले ले तो उसे खेतिहर भूमि को उपजाऊ बनाने के काम में लाया जाये।

Read More »

जलने से महिला गंभीर

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम असधना में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों के चलते महिला आग से गंभीर रुप से जलकर घायल हो गई। रामचंद्र की पत्नी सुमन देवी उम्र 35 वर्ष को इलाज के लिए पारिवारिक जनों ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे हैलट कानपुर भेजा गया है।

Read More »

युवक ने लगाई फांसी

कानपुर, संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला कुष्मांडा नगर में रह रहे ग्राम टिकवांपुर निवासी छोटे साहू के पुत्र कल्लू साहू उर्फ बन्टे उम्र 27 वर्ष मे मानसिक परेशानी के चलते कमरे के अंदर फांसी लगा ली। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद कल्लू को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है। कल्लू पत्नी के साथ कुष्मांडा नगर में किराए के मकान पर रह रहा था।

Read More »