Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

कर्मचारियों के साथ मिलकर परियोजना की प्रतिष्ठा में नए आयामों का समावेश करेंगे: मंदीप सिंह छाबड़ा

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि विगत दिनों एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार का स्थानांतरण एनटीपीसी के केन्द्रीय कार्यालय में एसएसईए विभाग में हो जाने पर ऊंचाहार परियोजना में प्रमुख पद रिक्त हो गया था। जिस पर आज एनटीपीसी खरगोन से स्थानांतरित होकर आए मंदीप सिंह छाबड़ा ने एनटीपीसी ऊंचाहार के नए परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार गृहण किया। प्रभारी परियोजना प्रमुख आलोक कुमार त्रिपाठी ने परियोजना प्रमुख का कार्यभार श्री छाबड़ा को हस्तांतरित किया। इस अवसर पर परियोजना के अन्य महाप्रबंधकगण तथा वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। नए परियोजना प्रमुख मंदीप सिंह छाबड़ा ने उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया तथा परियोजना की कार्य-संस्कृति एवं कार्य-निष्पादन की चर्चा करते हुए ऊंचाहार विद्युत ग्रह को एनटीपीसी का विशिष्ट विद्युत ग्रह बताया। श्री छाबड़ा ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की कि हम सब मिलकर ऊंचाहार परियोजना की प्रतिष्ठा में नए आयामों का समावेश करेंगे।
एनटीपीसी ऊंचाहार के नवनियुक्त प्रमुख मंदीप सिंह छाबड़ा ने इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के उपरांत एनटीपीसी कंपनी में 1 सितंबर 1987 को कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप में शामिल हुए। एनटीपीसी मुख्यालय के साथ-साथ औरैया, बदरपुर, टांडा, पश्चिम क्षेत्र मुख्यालय भोपाल तथा खरगोन परियोजनाओं में विभिन्न पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read More »

ओजोन परत के बिना समाप्त हो जाएगा पृथ्वी पर जीवन

विश्व ओजोन दिवस (16 सितम्बर) पर विशेष
16 सितम्बर 1987 को मॉन्ट्रियल में ओजोन परत के क्षय को रोकने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता हुआ था, जिसमें उन रसायनों के प्रयोग को रोकने से संबंधित एक बेहद महत्वपूर्ण समझौता किया गया था, जो ओजोन परत में छिद्र के लिए उत्तरदायी माने जाते हैं। ओजोन परत कैसे बनती है, यह कितनी तेजी से कम हो रही है और इस कमी को रोकने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं, इसी संबंध में जागरूकता पैदा करने के लिए 1994 से प्रतिवर्ष ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जा रहा है किन्तु चिन्ता की बात यह है कि पिछले कई वर्षों से ओजोन दिवस मनाए जाते रहने के बावजूद ओजोन परत की मोटाई कम हो रही है। प्रतिवर्ष एक विशेष थीम के साथ यह महत्वपूर्ण दिवस मनाया जाता है और इस वर्ष विश्व ओजोन दिवस थीम है ‘मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉलरू फिक्सिंग द ओजोन लेयर एंड रिड्यूसिंग क्लाइमेट चेंज’ अर्थात् ‘मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉलरू ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना’।
आईपीसीसी की एक रिपोर्ट में तापमान में डेढ़ तथा दो डिग्री वृद्धि की स्थितियों का आकलन किए जाने के बाद से इसे डेढ़ डिग्री तक सीमित रखने की आवश्यकता महसूस की जा रही है और इसके लिए दुनियाभर के देशों से ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती के नए लक्ष्य निर्धारित करने की अपेक्षा की जा रही है। जहां तक भारत की बात है तो भारत ने 2030 तक ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन की तीव्रता में 35 फीसदी तक कमी लाने का लक्ष्य रखा है किन्तु जी-20 देशों पर जलवायु परिवर्तन से निपटने के उपायों की समीक्षा पर आधारित एक रिपोर्ट में पिछले साल कहा गया था कि भारत सहित जी-20 देशों ने ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती के जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, वे तापमान वृद्धि को डेढ़ डिग्री तक सीमित करने के दृष्टिगत पर्याप्त नहीं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अपेक्षित परिणाम हासिल करने के लिए इन देशों को अपने उत्सर्जन को आधा करना होगा। रिपोर्ट में इस बात पर भी चिंता व्यक्त की गई थी कि जी-20 देशों की जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम नहीं हो रही है, जहां अभी भी करीब 82 फीसदी जीवाश्म ईंधन ही इस्तेमाल हो रहा है और चिंताजनक बात यह मानी गई थी कि कुछ देशों में जीवाश्म ईंधन पर सब्सिडी भी दी जा रही है। भारत ने हरित ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य 2027 तक 47 फीसदी रखा है और 2030 तक सौ फीसदी इलैक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन का भी लक्ष्य है। हालांकि नवीन ऊर्जा के इन लक्ष्यों के लिए रिपोर्ट में भारत की सराहना भी की गई थी।

Read More »

21 से 25 सितम्बर तक इण्टरनेशनल ट्रेड शो तथा 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक मोटो जी पी रेस का आयोजन

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इण्टरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जी0पी0 रेस की तैयारियों की समीक्षा की। इण्टरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन 21 से 25 सितम्बर, 2023 तक तथा मोटो जी0पी0 रेस का आयोजन 22 सितम्बर से 24 सितम्बर, 2023 तक किया जायेगा।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि इण्टरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जी0पी0 रेस दोनों ही कार्यक्रमों में देश-विदेश से लोग आयेंगे। इण्टरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तावित है। आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिये। इवेंट से पूर्व तैयारियों की माकड्रिल कर ली जाये। शहर में सौन्दर्यीकरण व सड़कों की मरम्मत आदि से सम्बन्धित चल रहे कार्यों को आयोजन से पूर्व पूरा करा लिया जाये।

Read More »

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान

फिरोजाबादः संवाददाता। स्वच्छता एवं गार्वेज फ्री सिटी बनाने के लिए ”स्वच्छता ही सेवा“ कार्यक्रम का आयोजन 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक किया जायेगा। इसी क्रम में शहर को कचरा मुक्त बनाये जाने हेतु शुक्रवार को नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन व जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव के निर्देशन में शहर के विभिन्न वार्डाे में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, स्वच्छ भारत मिशन ब्राण्ड एंबेसडर अनुपम शर्मा, हरिओम वर्मा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, विपन कुमार, दिनेशपाल सिंह, प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र कुमार ने निगम कर्मचारियों के साथ

Read More »

अमृत कलश यात्रा निकाल दी शहीदों के बारे में जानकारी

फिरोजाबादः संवाददाता। मेरी मांटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मौढा सचिवालय से अमृत कलश यात्रा निकाली गई। अमृत कलश यात्रा का शुभारम्भ ग्राम प्रधान मिथलेश यादव ने पंचायत सचिवालय की मिट्टी कलश में डालकर किया। इसके बाद अमृत कलश यात्रा गांव में भ्रमण कर घर-घर जाकर मिट्टी एकत्रित की और लोगों को देश के शहीदों की कुर्बानियां के बारे में जानकारियां दी। साथ ही अपने गांव और देश की उन्नति में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।

Read More »

श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति का चुनाव सम्पन्न

फिरोजाबादः संवाददाता। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति की वर्ष 2023-24 की प्रबंध समिति का वार्षिक चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी अजय अग्रवाल की देखरेख में सम्पन्न हुए चुनाव में राकेश कुशवाहा बाबा को अध्यक्ष, लकी गर्ग को उपाध्यक्ष, रामप्रकाश बघेल को सचिव, उदय पार्षद सिंह उपसचिव, श्याम सिंह यादव कोषाध्यक्ष, उमेश चंद्र शर्मा अंकेक्षक नियुक्त किया गया है। साथ ही केशवदेव कुशवाह, पवन कुमार गुप्ता, कृष्ण किशोर भारद्वाज, मंजुल मयंक, देवेश भारद्वाज, मनोज यादव छिंगा को सदस्य घोषित किया है।

Read More »

मेरी मांटी मेरा देश अभियान: हर घर से चावल एकत्रित किये

फिरोजाबादः संवाददाता। हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी चंद्रनगर महानगर द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत वीरांगना बहनों ने अमृत कलश लेकर हर घर से चावल संग्रहित किये। साथ ही लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ लेवर कॉलौनी स्थित पीपल वाले महादेव मंदिर के महंत रमेशानन्द गिरी से आशीर्वाद लेकर किया गया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष मधुरिमा वशिष्ठ, पूजा शर्मा, पूजा जादौन, जयश्री, अनिता, अनु, चंचल, अनुराधा, बेबी, नंदिनी, विशाखा, खुशबु, पायल मौजूद रही।

Read More »

हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुई गायन प्रतियोगिता

फिरोजाबाद: संवाददाता। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में प्राथमिक विद्यालय नगला बीच में कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रधानध्यापिका रीमा यादव ने बच्चों के बीच कविता गायन प्रतियोगिता करवायी। जिसमें कक्षा एक से निशा प्रथम, कक्षा दो से रिया, फरहीन, कक्षा तीन से साक्षी, राज, कक्षा 4 से सूरज, अर्शी, शिखा, कक्षा पांच से जीनेश, कुणाल आदि विजयी रहे। विनीता चौधरी जिला कैप्टन स्काउट गाइड ने विजयी छात्र-छात्राओं को पेंसिल बॉक्स, स्टेशनरी किट आदि देकर सम्मानित किया। वहीं बच्चों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए।

Read More »

पास्को एक्ट में वांछित आरोपी समेत चार गिरफ्तार

फिरोजाबाद: संवाददाता। नगला खंगर पुलिस ने पास्को एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गुडियाना तिराहा से 50 दम की दूरी कम्थरी घाट की तरफ से पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। वहीं थाना दक्षिण पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में वांछित आरोपियों की तलाश में अभियान चलाया गया। इसके तहत पास्को एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी रामजीत सिंह निवासी बलेकापुरा रायपुर महुआ जिला मुरैना मध्यप्रदेश को कम्थरी खाट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं थाना दक्षिण पुलिस ने चौकिंग के दौरान कामरान उर्फ काले निवासी राजपुताना थाना दक्षिण को एक तमंचा कारतूस गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।

Read More »

आतंकी घटना में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

फिरोजाबादः संवाददाता। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुई आंतकी घटना में शहीद हुए सैनिकों को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में रसूलपुर टंकी स्थित शहीद चौक पर मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि देने वालों में पीसीसी सदस्य प्रकाश निधि गर्ग, वकार खालिक, शफात खान राजू, चाँद कुरैशी, नूरुल हूदा लाला राइन गांधी, मुजीब अंसारी, शोएब सिद्दीकी, खजांची सिंह, आबिद कुरैशी, अनीस बारसी, फैसल, अमन खान, बिलाल खान, राजाबाबू कुरैशी, नईम राइन, आसिफ कुरैशी, सलमान रहे।

Read More »