Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कर्मचारियों के साथ मिलकर परियोजना की प्रतिष्ठा में नए आयामों का समावेश करेंगे: मंदीप सिंह छाबड़ा

कर्मचारियों के साथ मिलकर परियोजना की प्रतिष्ठा में नए आयामों का समावेश करेंगे: मंदीप सिंह छाबड़ा

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि विगत दिनों एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार का स्थानांतरण एनटीपीसी के केन्द्रीय कार्यालय में एसएसईए विभाग में हो जाने पर ऊंचाहार परियोजना में प्रमुख पद रिक्त हो गया था। जिस पर आज एनटीपीसी खरगोन से स्थानांतरित होकर आए मंदीप सिंह छाबड़ा ने एनटीपीसी ऊंचाहार के नए परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार गृहण किया। प्रभारी परियोजना प्रमुख आलोक कुमार त्रिपाठी ने परियोजना प्रमुख का कार्यभार श्री छाबड़ा को हस्तांतरित किया। इस अवसर पर परियोजना के अन्य महाप्रबंधकगण तथा वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। नए परियोजना प्रमुख मंदीप सिंह छाबड़ा ने उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया तथा परियोजना की कार्य-संस्कृति एवं कार्य-निष्पादन की चर्चा करते हुए ऊंचाहार विद्युत ग्रह को एनटीपीसी का विशिष्ट विद्युत ग्रह बताया। श्री छाबड़ा ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की कि हम सब मिलकर ऊंचाहार परियोजना की प्रतिष्ठा में नए आयामों का समावेश करेंगे।
एनटीपीसी ऊंचाहार के नवनियुक्त प्रमुख मंदीप सिंह छाबड़ा ने इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के उपरांत एनटीपीसी कंपनी में 1 सितंबर 1987 को कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप में शामिल हुए। एनटीपीसी मुख्यालय के साथ-साथ औरैया, बदरपुर, टांडा, पश्चिम क्षेत्र मुख्यालय भोपाल तथा खरगोन परियोजनाओं में विभिन्न पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।कार्यभार गृहण के उपरांत परियोजना में चल रहे हिन्दी पखवाड़ा के कार्यक्रम में शामिल हुए और इस अवसर पर हिन्दी में कार्य करने तथा राजभाषा का प्रचार-प्रसार करने की अपील करते हुए इससे संबंधित संदेश जारी किया। मानव संसाधन विभाग के प्रमुख डॉ. अनिल कुमार डैंग ने हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से नए परियोजना प्रमुख को अवगत कराया।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक