Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

रुपये के लिफाफे बाँट लगाए आरोप

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सादाबाद सीट के प्रबल दावेदार रविन्द्र शर्मा उर्फ मुन्ना प्रधान ने जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की उन्होंने काला धन जमा कर रखा है। सूत्रों ने बताया कि इस खबर को लगाने के एवज मे उन्होंने वहाँ उपस्थित पत्रकारों को रुपये के लिफाफे भी दिए। जिसकी पत्रकारों में काफी चर्चा है। वहाँ उपस्थित पत्रकारों को लिफाफे के साथ साथ कुछ दस्तावेज सौंपते हुए कहा कि ये रामवीर उपाध्याय की कुल सम्मपत्तियो का ब्यौरा है जो कि रामवीर उपाध्याय के परिवारीजनों के नाम है। लेकिन जब उनसे संम्पत्तियों के असली नाम पूंछे गए तो श्री शर्मा बगले झांकते नजर आये। साथ ही सूत्रों ने ये भी बताया की सिर्फ सादाबाद विधानसभा से टिकट की चाह में रामवीर उपाध्याय का विरोध कर रहे है। साथ ही सूत्र तो यहाँ तक बताते है कि श्री शर्मा भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य तक नहीं है। जिला कार्यालय इनकी बुल्डिंग में चलने का नाजायज फायदा उठाते हुए सिर्फ रामवीर उपाध्याय का विरोध कर टिकट की जुगाड़ में लगे हुए है। प्रवर्तन निदेशालय को भेजी शिकायत में मुन्ना प्रधान में रामवीर उपाध्याय पर आरोप लगााया है कि बमनई, कजरौठी, एवं कोटा स्थित बैंकों के ग्राहकों के खाते में अपने कालेधन को जमा कराया है। जिसकी जांच की मांग की है।

Read More »

बिजलीघर भवन का निर्माण शुरु

सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ़ रोड स्थित न्यू बिजलीघर परिसर के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया। इस दौरान आ23चार्य द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। सोमवार को बिजलीघर परिसर का शिलान्यास आचार्य प्रमोद कुमार द्वारा विधिवत पूजा अर्चना एवं वेदमंत्रों के साथ किया गया। एसडीओ कायम सिंह जेई प्रमेन्द्र सिंह, लाइनमैन मुनेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, आदि ने पूजा अर्चना की। एसडीओ कायम सिंह ने बताया कि भवन के निर्माण में लगभग चालीस लाख रुपये का खर्च आएगा। और शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिससे बिजलीघर में बरसात के दिनों में जलभराव जैसी समस्या पैदा नहीं होगी और लोगों को समयानुसार पूर्ण रूप से बिजली मिलती रहेगी।

Read More »

पेड़ से गिरकर किशोर की मौत

2016-12-23-10-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। गावं ऊसवा में पेड़ पर चढ़े किशोर की बकरियों के लिए पत्ते तोड़ते वक्त गिरने से मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम परिजनों ने किशोर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव ऊसवा निवासी हाफिज खां अली का बारह वर्षीय पुत्र कासिम बकरियों को खिलाने में लिए पीपल के पेड़ पर पत्ते तोड़ने के लिए चढ़ गया था। जिसे उसके पिता ने दो बार तो उतार लिया। मगर पिता की आंख बचाकर फिर से वह पेड़ पर चढ़ गया और बकरियों के लिए पत्ते तोड़ने लगा। इसी दौरान एक डाली से उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते ही कासिम बेहोश हो गया। जिसे लेकर परिजन सीएचसी लाए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। किशोर कासिम की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।

Read More »

कर्म करने से ही मिलेगा मोक्ष: राजूगिरी महाराज

सासनी, जन सामना संवाददाता। मनुष्य को अपना कर्म करते रहना चाहिए। क्यों कि यदि आप अच्छे कर्म करते हैं तो निश्चित मार्ग में बाधा आयेंगी। इन बाधाओं को पार करते हुए आपके जीवन में भी बहुत लोग आपकी निंदा करेंगे। इन निंदाओं की चिंता न करते हुए आप अपने कर्म में लगे रहेंगे तो निश्चित आपको मोक्ष प्राप्ति होगी। यह विचार गांव रुदायन-जसराना रोड स्थित श्री हनुमान जी, शनिदेव मंदिर परिसर में सोमवार को हुए सत्संग के दौरान श्री राजूगिरी महाराज ने प्रकट किए। उनहोंने कहा कि दुष्ट प्रकृति के लोगों को द्वारा आपको कर्म के पथ से अलग करने के लिए कुवचनों की आपके ऊपर मिट्टी फेंकी जाएगी, बहुत तरह कि गंदगी आप पर गिरेगी। जैसे कि, आपको आगे बढने से रोकने के लिए कोई बेकार में ही आपकी आलोचना करेगा, कोई आपकी सफलता से ईष्र्या के कारण तुम्हें बेकार में ही भला बुरा कहेगा । कोई आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपनाता हुआ दिखेगा जो आपके आदर्शों के विरुद्ध होंगे। ऐसे में आपको हतोत्साहित होकर कुएं में ही नहीं पड़े रहना है बल्कि साहस के साथ हिल-हिल कर हर तरह कि गंदगी को गिरा देना है, और उससे सीख लेकर, उसे सीढ़ी बनाकर, बिना अपने आदर्शों का त्याग किए अपने कदमों को आगे बढ़ाते जाना है। तभी आप अपने जीवन को सार्थक बनाते हुए मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान गोविंद प्रसाद, शत्रुघ्न वशिष्ठ, मनोज वाष्र्णेय, हरीश कुमार, अतुल उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, सुनील कुमार, श्रवण कुमार पाठक, अनिल उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, अमित शर्मा, बलभद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, नवीन माहेश्वरी, राजकुमार शर्मा, प्रशांत पाठक, आनंद पाठक, राजेश शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, रवि शर्मा, त्रिलोकी शर्मा, आदि मौजूद थे।

Read More »

कार्यकर्ता सम्मेलन में 51 किलो की फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया

2016-12-23-09-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। कस्बा सादाबाद में जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के आवास पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुॅचे सभापति लो0ले0स0 एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, जि0पं0अ0 विनोद उपाध्याय, रामेश्वर उपाध्याय पूर्व ब्लाॅक प्रमुख का लोगों द्वारा 51 किलो की फूलमाला पहनाकर एवं स्वाफा बांधकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भरी संख्या में आयी भीड़ को देखकर रामवीर उपाध्याय गदगद हुए और उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में अच्छे दिन का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी आज ये भूल गयी कि देश का आम आदमी मंहगाई की मार से पीड़ित होकर भुखमरी की कगार पर है। उन्होंने सत्ता में आते ही रोटी, कपड़ा और मकान तीनों के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़ती मंहगाई से जनता का ध्यान हटाने के लिये ये लोग साम्प्रदायिकता का माहोल बना रहे है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार द्वारा राजनैतिक द्वेष की भावना से कार्य कराये जा रहे है। जो लोग समाजवादी पार्टी का विरोध करते है, उनके यहाॅ प्रशासनिक अधिकारी विद्युत चोरी अथवा अन्य किसी मुद्दे को लेकर मानसिक रूप से परेशान करने का काम करते है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ बहिन कु0 मायावती को प्रदेश की मुख्यमंत्री बनायेगी एवं पहली कैबिनेट मीटिंग में रामवीर उपाध्याय आम आदमी के विद्युत बिलों की दरों को कम करने का काम करेगा।

Read More »

केबल टीवी डिजिटलीकरण के तीसरे एवं चौथे चरण की समयसीमा में संशोधन किया गया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चौथे चरण के लिए केबल टीवी डिजिटलीकरण की समयसीमा 31 अक्टूबर 2017 तक के लिए बढ़ा दी है। यह निर्णय न्यायालय में लंबित मामलों और चौथे चरण के लिए निर्धारित क्षेत्रों में सेट टॉप बॉक्स लगाने की असंतोषजनक प्रगति के चलते बाजार में व्याप्त अनिश्चितता के कारण लिया गया है। चौथे चरण चरण में 31 दिसंबर 2016 तक ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटलीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया था। इस संबंध में जल्द ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी। वर्तमान में जारी अदालती कार्यवाहियों के चलतेए मंत्रालय तीसरे चरण के शेष ग्राहकों को भी डिजिटल प्रसारण माध्यम से जुड़ने के लिए 31 जनवरी 2017 तक का अतिरिक्त समय प्रदान कर रहा है। तीसरे चरण के लिए निर्धारित क्षेत्रों मेंए देशभर के शेष शहरी क्षेत्रों में डिजिटलीकरण का काम 31 दिसंबर तक पूरा किया जाना था। मगर कई एमएसओ संघध्व्यक्ति विभिन्न उच्च न्यायालयों में अपनी गुहार लेकर चले गए थेए और मंत्रालय के 11.11.2011 एवं 11.09.2014 की अधिसूचनाओं के परिचालन के संबंध में रोक लगवा ली थी अथवा इसे लागू करने की समयसीमा बढ़वा ली थी। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस मामले को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखाए तो सर्वोच्च न्यायालय ने अपने 01.04.2016 के निर्देशानुसार सभी मामलों की सुनवाई और निपटान के लिए इन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय को हस्तांतरित कर दिया। दिल्ली उच्च न्यायालय ज्यादातर मामलों का निपटारा कर चुका है और ऐसी उम्मीद है कि शेष मामलों का भी निकट भविष्य में जल्द ही निपटारा कर दिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सभी प्रसारणकर्ताओंए बहु प्रणाली संचालक (एमएसओ), स्थानीय केबल संचालकए और सभी अधिकृत अधिकारियों को दिशा.निर्देश जारी करेगा कि वे यह सुनिश्चित करें कि तीसरे चरण के अंतर्गत 31 जनवरी 2017 के बाद केबल नेटवर्क पर किसी भी रूप में एनॉलॉग प्रसारण न हो। यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि इसके बाद समयसीमा में कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा। केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) संशोधन अधिनियम 2011 में चार चरणों के अंतर्गत देश के सभी टीवी ग्राहकों द्वारा वर्तमान केबल टीवी नेटवर्क से डिजिटल एड्रेसेबल सिस्टम में परिवर्तित होना अनिवार्य किया गया है। प्रथम एवं द्वितीय चरण के अंतर्गत डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

Read More »

मुख्यमंत्री का अभिवादन करने लखनऊ पैदल जायेंगे अंजनी सिंह

2016-12-23-08-ravijansaamna*चन्दौली मेडिकल कालेज के शिलान्यास होने पर जनपद वासियों की तरफ से प्रकट करेंगे आभार*
धानापुर, चन्दौली अफसर खां । काफी समय से मेडिकल कालेज की बाट जोह रहे जनपद वासियों को विगत 20 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ से ही राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज, चन्दौली का शिलान्यास कर तोहफा दिया। मेडिकल कालेज का शिलान्यास होने के बाद पूरे जनपद में ख़ुशी का माहौल है। हाँ, सत्ताशीन  सियासी दल के दो विधायकों में भले ही इसे अपने विधानसभा क्षेत्र में लाने के लिए रस्साकसी जारी है। चन्दौली मेडिकल कालेज के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रसन्न होकर क्षेत्र के खड़ान गांव निवासी समाजसेवी/पूर्व सैनिक *अंजनी सिंह* ने आधा दर्जन लोगों संग पैदल लखनऊ जा कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का अभिनन्दन करने का फैसला लिया है। अंजनी सिंह ने बताया कि शनिवार को धानापुर शहीद स्माकर पर शहीदों का माल्यार्पण कर सकलडीहा होते हुए चन्दौली तक निजी वाहन से अधिकारियों को पत्रक सौंपने के बाद चन्दौली जिला मुख्यालय से पदयात्रा का शुभारम्भ करूँगा और प्रदेश मुख्यालय में पदयात्रा का समापन होगा। उन्होंने बताया कि मेरे पदयात्रा का उद्देश्य अराजनैतिक है। चन्दौली के लोगों को अभी तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जबकि इस मेडिकल कालेज की आधारशिला रखे जाने के बाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हासिल होने की उम्मीद जगी है। इसी से हर्षित होकर मैं चन्दौली जनपद वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करने पदयात्रा कर जाने का फैसला लिया। मेरे साथ बासदेव यादव, कन्हैय बिन्द, प्यारेलाल यादव, विनाथ मौर्या, मूरत यादव और पारस मिश्रा पदयात्रा में शामिल होंगे। पदयात्रा निजी खर्च पर किया जा रहा है तथा एक प्राइवेट वाहन (टैम्पो) में निजी उपयोग के सामान होंगे जो रास्ते में  पड़ाव के दौरान सहायक होगा।

Read More »

किसान दिवस के रूप में मना पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिवस

2016-12-23-06-ravijansaamnaरालोद समेत अन्य राजनैतिक दलों ने मनाई चैा0 चरण सिंह की जयंती
टूंडला, जन सामना संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री चैा0 चरण सिंह का जन्मदिवस किसान दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह मिष्ठान वितरित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। स्टेशन रोड स्थित रालोद कार्यालय पर जिला प्रमुख महासचिव चैधरी अमर सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक चन्द्रभान मौर्य, सलीम अहमद सिद्दिकी, इन्द्रपाल सिंह पौनियां, डा. पीतम सिंह चैहान, ओमप्रकाश एडवोकेट, नवीन चैधरी, सब्बीर खां, पूरन सिंह, पंकज चैधरी, निरंजन सिंह पौनियां, भंवर सिंह ठेकेदार, देवेन्द्र बघेल, विजय धनगर, सूबेदार, जगवीर सिंह, हंबीर सिंह, महेन्द्र सिंह जूरैल, महताब सिंह, किशोर चैधरी आदि मौजूद रहे। सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर के नेतृत्व में सपाइयों ने सुभाष चैराहा स्थित चै. चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री को किसान हितैषी बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि भंवर सिंह ठेकेदार, अवनीन्द्र यादव, सियाराम, हरी सिंह, अजब सिंह, अचल सिंह पौनियां, विनोद यादव, जवाहर सिंह, मुन्नेश प्रधान आदि मौजूद रहे। हिंद किसान संगठन द्वारा जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई गई। जिसमें मंडल अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह पौनियां, जिलाध्यक्ष अमर सिंह पचेरे, वीरेन्द्र सिंह, भगवान सिंह भल्ला, इन्द्रजीत सिंह, चन्द्रवीर सिंह, डा. बीएस गौतम, सत्येन्द्र सारस्वत, नत्थीलाल बघेल, अनूप पाराशर आदि मौजूद रहे। भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष बबली गौतम, संजय सिंह परमार, सुशील चक आदि मौजूद रहे।

Read More »

अनुसूचित जाति में शामिल करना मात्र एक दिखावा

टूंडला, जन सामना संवाददाता। भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय निषाद संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष महीपाल सिंह निषाद ने सपा सरकार द्वारा 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने के आदेश को दिखावा बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सपा सरकार वोटरों को लुभाने के लिए ऐसे आदेश पारित करती है। पूर्व में निषाद, लोधी, कस्यप समाज को विमुक्त जाति का लाभ मिलता था। सपा सरकार ने 10 अक्टूबर 2013 में उसे भी बंद करा दिया था। चुनाव आते ही सपा सरकार को फिर निषाद समाज याद आने लगा है। इस बार निषाद समाज किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है।

Read More »

पालिका प्रशासन पर गलत तरीके से टेंडर निकालने का आरोप

टूंडला, जन सामना संवाददाता। सपा नगर अध्यक्ष व सभासद ललित जैन ने पालिका प्रशासन पर गलत तरीके से नाला निर्माण को टेंडर निकाले जाने का आरोप लगाया है। सभासद का आरोप है कि जिस नाले को बनवाने के लिए पालिका प्रशासन ने नौ करोड रूपए के टेंडर निकाले हैं। वह नाला सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है। जिसे बनवाने से पहले पालिका प्रशासन को एनओसी लेनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पालिका प्रशासन ने एनओसी लिए बिना ही टेंडर निकाल दिया। किसी भी विकास कार्य से पूर्व बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किया जाता है। उसके बाद ही टेंडर निकाले जाने की प्रक्रिया की जाती है। चेयरमैन द्वारा मनमानी करते हुए बिना बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हुए करोडों रूपए के टेंडर निकाल दिए गए। सभासद ने मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल 141 विकास कार्यो की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

Read More »