Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

हडको के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक की बैठक/भ्रमण 7 नवंबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत के हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेट कारपोरेशन हडको के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डा. एम रविकांत 07 नवंबर को प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। इसके अलावा हुडको के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक 7 नवंबर को ही ग्राम परौंख में भ्रमण/बैठक करेंगे। हडको एक आवासन एवं शहरीय विकास मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत एक तकनीकी वित्तीय संस्था है। जनपद के डेरापुर तहसील एवं विकास खंड स्थित परौंख ग्राम एवं सीएसआर के संबंध में हडको के अध्यक्ष जायेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने जनपद के एसडीएम डेरापुर, पीडी, डीडीओ, सीएमओ, मत्स्य अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि वे भ्रमण/बैठक के दौरान उपस्थित रहे।

Read More »

अपना घर आश्रम का शुभारम्भ नौ को

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिव शक्ति वृद्धाश्रम समिति द्वारा अपना घर आश्रम संस्था को समर्पित कर दिया।
जानकारी देते हुए शिव शक्ति वृद्धाश्रम समिति अध्यक्ष अनिल गर्ग ने , महासचिव मुकेश कुमार गुप्ता मामा, ने सयुक्त रूप से वार्ता के दौरान बतायी कि शिव शक्ति वृद्धाश्रम जहां असहाय वृद्ध लोगो की सेवा के लिए बनाया था। वह अव अपना घर आश्रम में परिवर्तित हो गया है। जहां मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर भरतपुर राजस्थान के सहयोग से भी कार्य करेगा। संस्था की डा. माधुरी भारद्धाज , जानकी प्रसाद गर्ग, ने कहा कि राजस्थान , उत्तर प्रदेश में अभी तक 20 आश्रम चल रहे थे। जिसमें 21 वां आश्रम का शुभारम्भ नौ नवम्बर को मुख्य अतिथि कैबिनेट मन्त्री प्रदेश सरकार प्रो. एसपी सिंह बघेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव विधान मण्डल दल, नगर विधायक मनीष असीजा, विशिष्ट अतिथि विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार के साथ अपना घर आश्रम भरतपुर से डा. बीएम भारद्वाज रहेग।

Read More »

प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को गड्ढायुक्त सड़कों के कार्यों की प्रगति की नियमित होगी समीक्षाः मुख्य सचिव

प्रदेश में चिन्हित 121034.64 किलोमीटर गड्ढायुक्त सड़कों में से 80383.87 किलोमीटर सड़कें हुई गड्ढामुक्त
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश की गड्ढायुक्त सड़कों को माह नवम्बर, 2017 के अन्त तक गड्ढामुक्त किये गये सड़कों का प्रमाण पत्र सम्बन्धित अभियन्ताओं से लेकर आगामी साप्ताहिक बैठक में प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि गड्ढामुक्त सड़कों की रेण्डम चेकिंग मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों को भेजकर कराकर यथाशीघ्र आख्या प्राप्त की जाये। उन्होंने कहा कि माह नवम्बर 2017 के बाद चिन्हित गड्ढायुक्त सड़कें गड्ढामुक्त न मिलने पर सम्बन्धित अभियन्ताओं की जिम्मेदारी नियत कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि विशेष मरम्मत योग्य सड़कों की मरम्मत का कार्य भी आगामी मार्च 2018 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना होगा।
मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में गड्ढामुक्त सड़कों की प्रगति की जानकारी लेते हुये सड़कों के गड्ढामुक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्य समाप्ति के उपरान्त सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ताओं से गड्ढामुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को गड्ढामुक्त सड़कों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा मुख्य सचिव कार्यालय में नियमित रूप से माह नवम्बर में ली जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि टेक्नोलाॅजी का प्रयोग कर स्थलीय स्थिति की फोटो आदि प्राप्त कर विभागीय वेबसाइट पर डाली जाये। उन्होंने कहा कि सैम्पल के आधार पर गड्ढामुक्त सड़कों के कार्यों का दो से तीन प्रतिशत मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराया जाये। उन्होंने कहा कि सड़कों गड्ढामुक्त होने के सम्बन्ध में प्रगति की जानकारी आम नागरिकों को सड़कों पर बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध करायी जाये।

Read More »

संकल्प सेवा समिति ने हृदय रोग संस्थान में बांटा भोजन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। बिगत रविवार की भांति दूसरे रविवार को संकल्प सेवा समिति के भोजन बैंक मिशन के द्वारा संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर हृदय रोग संस्थान (कार्डियोलाॅजी) में जाकर जरूरतमन्दों को भोजन वितरित किया। समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि संकल्प सेवा समिति के सभी सदस्य रात में निकलकर हर रविवार को अस्पतालों में जाकर भोजन वितरित करेंगे। भोजन वितरण करने में संतोष सिंह चौहान, पुनीत द्विवेदी, रघुनाथ सिंह, दीपक दीक्षित, विजय मिश्रा, जगदम्बा सिंह, अशोक मिश्रा, दीपक चौहान आदि लोग शामिल हुए।

Read More »

विश्व बैंक रिपोर्ट एक ठंडी हवा का झोंका बनकर आई है

जब नोटबंदी और जीएसटी को देश की घटती जीडीपी और सुस्त होती अर्थव्यवस्था का कारण बताते हुए सरकार लम्बे अरसे से लगातार अपने विरोधियों के निशाने पर हो, और 8 नवंबर को विपक्ष द्वारा काला दिवस मनाने की घोषणा की गई हो, ऐसे समय में कारोबारी सुगमता पर विश्व बैंक की हालिया रिपोर्ट सरकार के लिए एक ठंडी हवा का झोंका बनकर आई है।
लेकिन जिस प्रकार कांग्रेस इस रिपोर्ट को ही फिक्सड कहते हुए अपनी हताशा जाहिर कर रही है वो निश्चित ही अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उसकी इस प्रकार की नकारात्मक रणनीति के परिणामस्वरूप आज न सिर्फ कांग्रेस खुद ही अपने पतन का कारण बन रही है बल्कि देशवासियों को पार्टी के रूप में कोई विकल्प और देश के लोकतंत्र को एक मजबूत विपक्ष भी नहीं दे पा रही है।
सरकार के  विरोधियों को उनका जवाब शायद वर्ल्ड बैंक की  “ईज आफ डूइंग बिजनेस”  रैंकिंग की ताजा रिपोर्ट में मिल गया होगा जिसमें इस बार भारत ने अभूतपूर्व 30 अंकों की उछाल दर्ज की है।
यह सरकार की आर्थिक नीतियों का परिणाम ही है कि 190 देशों की इस सूची में भारत 2014 में  142 वें पायदान पर था, 2017 में सुधार करते हुए  130 वें स्थान पर आया और अब पहली बार वह इस सूची में 100 वें रैंक पर है।
अगर अपने पड़ोसी देशों की बात करें तो महज 0.40 अंकों के सुधार के साथ चीन  78 वें पायदान  पर है, पाकिस्तान 147  और  बांग्लादेश  177 पर।
सरकार का लक्ष्य 2019 में  90 और  2020 तक  30 वें पायदान पर आना है।
प्रधानमंत्री का कहना है कि  “सुधार, प्रदर्शन और रूपांतरण के मंत्र की मार्गदर्शिका के अनुसार हम अपनी रैंकिंग में और सुधार के लिए और अधिक आर्थिक वृद्धि को पाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
रिपोर्ट की सबसे खास बात यह है कि भारत को इस साल सबसे अधिक सुधार करने वाले दुनिया के टाँप टेन देशों में शामिल किया गया है और बुनियादी ढांचे में सुधार करने के मामले में यह शीर्ष पर है।
भारत के लिए निसंदेह यह गर्व की बात है कि इस प्रतिष्ठित सूची में वह  दक्षिण एशिया और ब्रिक्स समूह का एकमात्र देश है।

Read More »

अपना दल (एस) नहीं लड़ेगा स्थानीय निकाय चुनाव

लखनऊ, जन सामना संवाददाता। अपना दल (एस) के नेतृत्व ने तय किया है कि वह निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं लड़ाएगा। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने में अनिर्णय की स्थिति के चलते यह निर्णय लेना पड़ा। दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से विमर्श के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह फैसला किया है कि अपना दल(एस) निकाय चुनाव में अपने दल के सिम्बल से किसी प्रत्याशी को चुनाव नहीं लड़ायेगी। केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार में सहयोगी दल के रूप में अपना दल अपनी राजनीतिक भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करता रहेगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेंन्द्र सिंह के मुताबिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के निकाय में अपना दल (एस) उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव के मैदान में अपना सिम्बल किसी प्रत्याशी को नहीं देगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं की क्या भूमिका होगी? इस पर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में जल्द ही तय किया जाएगा और कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाएगा।

Read More »

मेयर पद के लिए दस प्रत्याशियो ने नामांकन प्रपत्र खरीदें

पार्षद पद के लगभग 325 प्रपत्रों की हुई बिक्री
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रपत्र की हुई बिक्री
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि नगरीय निकास सामान्य निर्वाचन हेतु नामंकन प्रक्रिया 4 नबम्बर से प्रारम्भ हो गई है। जो प्रतीक आवंटन 14 नबम्बर तक सम्पन्न होगी। जिला मुख्यालय सिविल लाइन पर नगर निगम के महापौर एवं पार्षदों हेतु नामांकन प्रक्रिया शनिवार को प्रारम्भ हुई। जबकि सभी अन्य नगर पालिका, नगर पंचायतों हेतु संबंधित तहसील में नामंाकन प्रक्रिया प्रारम्भ हुयी। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन चारो तरफ बेरिंकेटिंग के पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। वाहनों को बेरिकेटिंग के अन्दर जाने की अनुमति नही दी गई। शानिवार को कोई भी नामांकन नही हुआ।

Read More »

नन्हें मुन्नें बच्चों को बाटीं गई सामग्री

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। कोमल फाउडेशन एंव आई.डी.एफ. के संहयोग से संचालित माॅ बैकुन्ठी गुरूकुल में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे मुन्ने बच्चों को दिव्य सेवा फाउडेशन के फाउन्डर दीपक महाजन के सहयोग से पाठय सामग्री वितिरत की गई पाठय सामगी्र पाकर बच्चो को अतियन्त खुशी हुई कोमल फाउडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि संस्था द्वारा कोमल बाल गुरूकुल एंव माॅ बैकुन्ठी बाल गुरूकुल फिरोजाबाद तथा रामबती बाल गुरूकुल ऐआ में सचालित है इन बाल गुरूकुलों में नन्हे मुन्ने बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है जिससे यह बच्चे पढ लिख कर हमारे देश का नाम रोशन करें और हम सब की जिम्मेदारी है कि हर बच्चे को शिक्षा से जोडे कार्यक्रम में माॅ बैकुन्ठी बाल गुरूकुल की शिक्षिका डौली गुप्ता, मीनू गुप्ता, प्रिंश कुमार, गौरी गुप्ता, प्रदीप कुमार सुधा सिह, रागिनी सिह आदि मौजूद रहे ।

Read More »

टूंडला: पहले दिन नहीं हुआ एक भी नहीं नामांकन

टूंडला, जन सामना ब्यूरो। निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शनिवार को शुरू हो गई। तहसील में पहले दिन एक भी प्रत्याशी नामांकन करने नहीं आया। अध्यक्ष पद के लिए सात और सभासद पद के लिए 25 ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। नामांकन को लेकर तहसील परिसर में कडी सुरक्षा व्यवस्था रही।शनिवार सुबह नामांकन को लेकर तहसील परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई थी। नामांकन के लिए तीन कक्ष चार, पांच और छह नंबर बनाए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में दो टेबल डाली गई हैं। एक टेबल पर अध्यक्ष और दूसरी टेबल पर सभासद पद के प्रत्याशियों के नामांकन होंगे। नामांकन प्रपत्र की खरीद के लिए नजारत कक्ष में व्यवस्था की गई है। तहसील परिसर में प्रत्याशियों के साथ प्रस्तावकों को ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई थी। मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात की गई थी।

Read More »

यमुना में नहाने गया किशोर डूबा, नहीं मिला शव

थाना नगला सिंघी क्षेत्र के ग्वारई की घटना
डूबने के काफी देर बाद पहुंची पुलिस
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नगला सिंघी क्षेत्र में यमुना नहाने गया युवक डूब गया। देर शाम तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका था। सूचना के बाद भी काफी देरी से पहुंची पुलिस को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन शनिवार को नगला सिंघी गांव के आधा दर्जन बच्चे ग्वारई स्थित महेश्वरनाथ मंदिर के समीप यमुना में स्नान करने गए थे। मदनबाबू का 14 वर्षीय पुत्र नितिन अपने साथी कौशल पुत्र राजवीर, जीत पुत्र राजन सिंह और दीपू पुत्र रमेश चन्द्र के साथ यमुना में नहा रहा था। नहाते समय नितिन यमुना की गहराई में चला गया। अन्य बच्चों ने नितिन को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी गहराई में जाने से बच गए। बच्चों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मंदिर पर बैठे ग्रामीण बाहर निकल आए।

Read More »