Wednesday, November 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूनम्स पब्लिक स्कूल में ‘पहल’ साइंस प्रदर्शनी का आयोजन

पूनम्स पब्लिक स्कूल में ‘पहल’ साइंस प्रदर्शनी का आयोजन

कानपुर। नौबस्ता संजय गांधी नगर स्थित पूनम्स पब्लिक स्कूल में ‘पहल’ साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहाँ बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए डीएनए मॉडल, अर्थ सेटेलाइट, चंद्रयान 3, प्रकृति संरक्षण, जल संरक्षण, प्रदूषण से हमें नुकसान, स्वचलित रोबोट, बजर गेम, हाइड्रोलिक गेम, जल संशोधन, हाइड्रोलिक पॉवर प्लांट आदि विषयों पर प्रदर्शनी लगाकर लोगो का मन मोह लिया। प्रदर्शनी में आये बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की भूरी भूरी प्रशंसा की। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में जागरूकता लाना और उनकी प्रतिभा का सम्मान करना है। बच्चों में सेजल तिवारी, आराध्या तिवारी ने एसिड रैन, श्रेया सैनी ने डीएनए रोटेटिंग मॉडल, कृतिका, अनन्या ने मानव योग्यता, लेकांशी ने प्रदूषण मॉडल, प्रानवी, आराध्या ने जल स्वच्छता, शिवांशी यादव ने जल संरक्षण की प्रदर्शनी बनाकर हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती पूनम श्रीवास्तव के अतिरिक्त धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सचिव आनंद, रितू पांडेय, कंचन, प्रियंका, सुमन, मधु, अभय, नेहा, सरिता, पूजा आदि अध्यापक, अध्यापिका का विशेष योगदान रहा।