Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की लें शपथ-मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित विकास सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की तथा आशा की अधिकारी व कर्मचारी विकास कार्यों को युद्धस्तर पर गति प्रदान करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक करते हुए कहा कि जनपद को ओडीएफ करने तथा विकासपरक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ ले। कार्यों के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व मानकों का विशेष ध्यान रखेंगे। इसके अलावा सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर रचनात्मक व सकारात्मक कार्यों से समाज व प्रदेश का विकास के पथ पर अग्रसर रखेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों से यह भी कहा कि सरकर द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों को स्मार्ट फोन प्राप्त करने की श्रेणी को आनलाइन रजिस्टेªशन कराने के निर्देश दिये है जो आवेदक/उत्तर प्रदेश का नागरिक हो, 1.01.2017 उसी उम्र 18 वर्ष उससे अधिक हो आवेदक हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो, आवेदक अथवा उसके अभिभावक श्रेणी 1, अथवा श्रेणी -2 के शासकीय अधिकारी न हो। ऐसे पात्र व्यक्तियों का जिलास्तरीय अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ आनलाइन रस्टिेªशन कराने में सहयोग दे जिससे की पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क स्मार्ट फोन की योजना से सीधे लाभांवित कराया जा सके। शासन के वेब पोर्टल www.samajwadisp.in पर आनलाइन कराना सुनिश्चित करें तथा इसकी रिपोर्ट नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सुलभ कराये। बैठक में जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, परियोजना निदेशक विवेक त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सहित विकास भवन के कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

इरादों के साथ सम्पादित करें शासकीय कार्य-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाला 3 जनवरी को नववर्ष का पहला तहसील दिवस डेरापुर तहसील में होगा
महत्वपूर्ण पुस्तक/ग्रन्थ उत्तर प्रदेश दि लैंड आॅफ द इपिक्स व यूपी द ग्रोथ फैक्ट्री पुस्तक विकास को दर्शाती है: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नूतन वर्ष के अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की तथा आहवान किया कि वे शासकीय कार्यों का निर्वहन ईमानदारी, मेहनत, लगन से कर शासन की मंशा के अनुरूप युद्धस्तर पर कार्य करे। विकास कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। इस के अलावा जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने तहसील दिवसो पर जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने के साथ ही समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारित किये जाने के भी निर्देश दिये। 3 जनवरी को डेरापुर तहसील परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसमे जनपद स्तरीय समस्त वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। 17 जनवरी को मैथा में, 7 फरवरी को रसूलाबाद में, 21 फरवरी को सिकन्दरा, 7 मार्च को अकबरपुर व 21 मार्च को भोगनीपुर में जिलास्तरीय तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी को सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के महत्वपूर्ण पुस्तक/ग्रन्थ उत्तर प्रदेश दि लैंड आॅफ द इपिक्स व यूपी द ग्रोथ फैक्ट्री, उत्तर प्रदेश ए कल्चराल कलेडोस्कोप आदि को भेंट किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण पुस्तके प्रदेश के विकास को दर्शाती है। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता आदि को नववर्ष के अवसर पर हार्दिक बधाई दी है। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने नूतन वर्ष के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/वित्त एवं राजस्व क्रमशः शिवशंकर गुप्ता व अमरपाल सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारियों सहित सभी जनपदवासियो तथा मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि समाजवादी किसान एव सर्वहित बीमा योजना जो प्रदेश सरकार की किसानो व गरीबों के लिए अधिक लाभ दायक योजना के साथ ही सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले लाभ परक योजनाओं में से प्रमुख है जो पूरे प्रदेश में विगत 14 सितंबर से क्रियान्वित है। जिसमें बीमित व्यक्तियों को बीमा प्रीमियम का भुगतान नही करना होता है योजना प्रदेश के साथ ही जनपद में भी लागू है। निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। सरकार द्वारा सभी विकास खण्डों, तहसीलों आदि सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यलयों में समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना से संबंधित दिशा निर्देश पुस्तक आदि मुहैया करा दी गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार किसान एवं कमजोर वर्गों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना संचालित कर रही है। यह प्रदेश के किसान एवं अल्प आयु वर्ग के सभी पात्र व्यक्ति इस अनूठी बीमा योजना का पूरा पूरा लाभ उठाये। किसान एव जनसामान्य इस योजना की जानकारी समस्त एसडीएम तहसीलदार, जिला बचत अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि अधिकारियों के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। अधिकारी इस योजना का अधिक से अधिक लाभ आमजन को दिलाये।

Read More »

जन्मदिन पर किया साहित्य गोष्ठी का आयोजनः यारों के यार हैं राजेश विक्रांत

rajesh-vikrantमुंबई, जन सामना ब्यूरो। राजेश विक्रांत साहित्य के प्रति समर्पित हैं। दोपहर का सामना के कॉलम लोकमंच के जरिये वे देश की बोली बानी के प्रचार प्रसार में अद्भुत रूप से सक्रिय हैं। यह बात भोजपुरी के सुप्रसिध्द साहित्यकार मनोज भावुक ने रविवार 1 जनवरी 2017 की शाम राजेश विक्रांत के जन्मदिन के अवसर पर इंडियन एक्सप्रेस न्यूज चैनल के गोरेगांव पश्चिम कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। जनतादल यूनाइटेड के महाराष्ट्र संयोजक और वरिष्ठ पत्रकार शत्रुघ्न प्रसाद, विकलांग की पुकार के कार्यकारी सम्पादक सरताज मेहदी, एन एल पी ट्रेनर व कवि गिरिधर बलोधी, भोजपुरी के विलन जय सिंह, राष्ट्रीय अधिकार के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा, वीर रस की कवयित्री अभिनेत्री ज्योति त्रिपाठी, पत्रकार धर्मेंद्र पांडेय, भाजपा के युवा नेता मंगेश कनौजिया तथा शिवसेना बिहार के उप संपर्क प्रमुख राजेश झा ने राजेश विक्रांत के व्यक्तित्व से जुड़े कई पहलुओं को उजागर किया। इस अवसर पर आयोजक सुरजीत सिंह की अगुआई में नन्हे मेहमान सैयद जाफर मेहदी ने राजेश विक्रांत के 52वें जन्मदिन का केक काटा। इसके बाद हुई साहित्य गोष्ठी में ज्योति त्रिपाठी, मनोज भावुक, सुश्री हनी, धनन्जय भट्ट, ऋषि देव विश्वकर्मा, पराग ज्योति दास और संगीतकार तुषार अर्जुन के साथ राजेश विक्रांत ने रचना पाठ किया। इस अवसर पर अमित तिवारी, रवि कुमार, मोहिते लाल कनौजिया, निशांत सिंह, राजकुमार मिश्र आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रेम शुक्ल, मुंबई मित्र वृत्त मित्र के समूह संपादक अभिजीत राणे, साहित्यकार पंडित किरण मिश्र अयोध्यावासी, पत्रकार सैयद सलमान, डॉ पवन त्रिपाठी, आफताब आलम, सुनील सिंह, अखिलेश मिश्र, धीरज मिश्र, सुनील मिश्र, राकेश मनितिवारी, डॉ अनूप चतुर्वेदी, गऊ भारत भारती के संपादक संजय अमान, एड कैलाश तिवारी, रामफूल दुबे, पूजा मिश्रा, कवि जय प्रकाश सोनकर, जिज्ञासा पटेल, आकांक्षा मिश्र, प्रेम चैबे, कृष्णा, नूर हसन, अभिनव मिश्र, लेखिका लक्ष्मी यादव, ज्योति कुमारी, प्रीति पांडेय, वाजा इण्डिया के महासचिव शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी आदि ने राजेश विक्रांत को सुखद जीवन की शुभकामनाएं भी दी। आभार प्रदर्शन सुरजीत सिंह सी ई ओ, इंडियन एक्सप्रेस न्यूज चैनल ने किया।

Read More »

” आया फिर से एक साल नया “

kanchan-pathakपतझड़ फागुन सावन गुज़रा
ऋतुओं से भरा मौसम गुजरा
जीवन का मतलब समझा कर
एक वर्ष पुराना बन गुजरा
अज्ञात दिशा की भूमि पर
आरोहण करने काल नया
उम्मीद का नन्दनवन लेकर
आया फिर से एक साल नया

झिलमिल आशा की जुगनू से
संशय का कोहरा झांक रहा
अपनों की बस्ती में सहमा
मन अर्थ समय के आंक रहा
सागर हीं सागर फैला है
नदिया सिमटी हीं जाती है
रिश्तों के भीड़ भरे तट पर
नीरवता क्रन्दन गाती है
लहर भँवर संग बीन रहा मिल
धुप छाँव का जाल नया
आया फिर से एक साल नया 

Read More »

डा. जितेन्द्र स्वरूप फौजी के जन्म दिन पर कल प्रभातफेरी

हाथरस, जन सामना संवाददाता। कल 1 जनवरी को श्री राम दरबार प्रभातफेरी मंडल, साहित्य संगम, श्री वेद भगवान सनातन धर्मसभा तथा पं. किशोरीलाल स्मृति योग संस्थान के तत्वावधान में डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी की 78 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक रमनपुर रोड स्थित त्रिभैरवनाथ सिद्ध मूर्ति मंदिर पर श्री राम दरबार प्रभातफेरी मंडल द्वारा भजन संकीर्तन तथा मातृछाया केन्द्र पर भी प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक हवन, पूजा, अर्चना एवं मातृछाया के छात्रों को प्रसादी व उपहार वितरण किये जायेंगे। सायंकाल 4 बजे से साहित्य संगम व श्याम धारा तथा ब्रजकला अकादमी द्वारा धार्मिक कवि सम्मेलन, 7 बजे आरती व प्रसाद वितरण के उपरान्त भजन संध्या प्रभू इच्छा तक आयोजित होगी।

Read More »

महात्मा गांधी गल्र्स इंटर कालेज को मिली विज्ञान वर्ग की मान्यता

हाथरस, जन सामना संवाददाता। मुरसान गेट स्थित श्री महात्मा गांधी गल्र्स इण्टर कालेज को उ. प्र. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय से विज्ञान वर्ग की मान्यता गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों में प्राप्त हो गई है।
कालेज की प्रधानाचार्या डा. सिम्मी जीत के अनुसार अब इनकी कक्षायें भी संचालित हो गई हैं। कालेज को विज्ञान वर्ग की मान्यता मिलने से पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल है।

Read More »

आखिर कौन बेच रहा है जिला अस्पताल का पुराना लोहा

शनिवार को लोहा लाद रहे दो ट्रक पकड़े
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में इन दिनों बार्डों के जीर्णोंद्वार का कार्य चल रहा है। ऐसे में इन बार्डों की मरम्मत में वर्षों पुराने लोहे के गाटर तथा मजबूत सरियों को निकालकर उनमें नये गाटर व सरिया डाली जा रही है। आखिरकार यह लाखों रूपये मूल्य का निकला पुराना लोहा किसकी साजिश से कहां जा रहा है इस पर सवालियां निशान लग गया है। शनिवार को इन पुराने माल को लादकर ले जा रही दो गाडियांे को पुलिस ने रोक लिया। जिसे आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुराना लोहा अबैध रूप से बिक्री के लिये ले जाया जा रहा था। जिला अस्पताल के बार्डों के जीर्णोद्वार के दौरान जो लाखों रूपये का पुराना, मजबूत लोहा जिसका वर्तमान में मुहैया होना असम्भव है। जिसमें गाटर, सरिया आदि है को शनिवार को दो ट्रकों में कुछ लोग लादने का काम कर रहे थे। जैसे ही इसकी भनक जिला अस्पताल में तैनात चीफ फार्मेसिस्ट जयवीर सिंह को लगी तो उन्होंने तत्काल इस सम्बंध में तत्काल सीएमएस डा0 अजय कुमार शुक्ला और वर्तमान सीएमएस डा0 अजय अग्रवाल को अवगत कराया तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञयता जाहिर करते हुये लोहा रूकवाने के आदेश दिये। सूचना जिला अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने आनन फानन में दोनों ट्रकों में लादे जा रहे लोहे को रूकवा दिया। लोहा लाद रहे लोगों से जव आदेश मांगा तो वह उनके पास नही था। उनका कहना था कि इस जीर्णोद्वार कार्य के निर्माण का ठेका पैकफैड कम्पनी पर है। कार्य कम्पनी पी के गुप्ता की देखरेख में चल रहा है। उनके एवं कम्पनी के अन्य अधिकारियों के आदेश पर ही लोहा ले जाया जा रहा है। इधर कोई आदेश न होने के कारण पुलिसकर्मियों ने दोनों ट्रकों को चैकी पर खडा करा दिया है। समाचार लिखे जाने तक दोनांे ही ट्रक चैकी पर खडे हुये थे। उल्लेखनीय है कि अस्पताल के बार्डों की मरम्मत एवं जीर्णोद्वार के समय बहुत भारी गाटर और सरिया निकली थी तथा अस्पताल के गेटों में पर पुराने चढे फाटक भी उतारकर नये चढाये गये है लेकिन पुरान फाटकों और निकले लोहा कहां गया यह जांच का बिषय बन गया है।

Read More »

चरस सहित दो गिरफ्तार

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चरस बरामद की है। थाना दक्षिण पुलिस क्षेत्र में गस्त पर थी तभी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गये युवकों के नाम संतोष पुत्र लाल सिंह ओमनगर लाइनपार, कलुआ उर्फ फारूख पुत्र बन्ने खां निवासी कोटला मौहल्ला दक्षिण बताये है। पुलिस ने इनके पास से चरस बरामद की है।

Read More »

संदिग्धावस्था में गम्भीर रूप से झुलसी विवाहिता

ब्यान दर्ज होने की भनक मिलते ही ले गये ससुरालीजन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नसीरपुर के गांव हरगनपुर निवासी एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थतियांे में आग से गम्भीर रूप से झुलस गयी। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आये। चिकित्सक द्वारा ब्यान दर्ज कराये जाने की कहने पर परिजन विवाहिता को कहीं अन्यत्र हास्पीटल ले गये। सूचना पुलिस को भेज दी गई है। गांव हरगनपुर निवासी 22 वर्षीय अनीता पत्नी पारूल शुक्रवार की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थतियों में आग से झुलस गयी थी। परिजन उसे संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने विवाहिता को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। परिजन विवाहिता को जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने भर्ती कर प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। विवाहिता लगभग 85 प्रतिशत आग से झुलसी होने के कारण चिकित्सक ने तत्काल ब्यान दर्ज कराने के लिये सूचना थाना उत्तर पुलिस को दी। इधर जैसे ही ब्यान दर्ज होने की भनक विवाहिता के ससुरालियों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया और वह विवाहिता को उठाकर अन्यत्र ले गये। जिसकी सूचना जिला अस्पताल प्रशासन ने थाना उत्तर में दी है।

Read More »

ट्रक के रौंदने से युवक की मौत, साथी घायल

अन्य हादसों में आधा दर्जन से अधिक घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित करहल चैराहे पर ट्रक के रौंदने से एक युवक की जहां मौत हो गयी। वही अन्य हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। थाना सिरसागंज क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी विक्रम सिंह पुत्र सज्जन सिंह अपने साथी धर्मेन्द्र पुत्र वटेश्वरी के साथ अपनी दुकान खोलने के लिये पैदल जा रहा था। तभी करहल चैराहे पर एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हे रौंद दिया। जिसके कारण विक्रम की मौके पर ही मौत हो गयी। जवकि विक्रम घायल हो गया। घटना से हडकम्प मच गया। सूचना मिलते ही परिजन व अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गये। गुस्साये लोगों ने हंगामा काटते हुये जाम लगाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साये लोगों को समझाबुझाकर शांत कर दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है। वही दूसरी घटना थाना टूण्डला के टौल टैक्स के समीप की है। जिसमें अज्ञात वाहन के रौंदने बाइक सवार दम्पति व उनके दो बच्चे घायल हो गये। जनपद आगरा के टेडी बगिया निवासी गौरव पुत्र कमल सिंह बाइक पर अपनी पत्नी सीमा, पुत्र शिवम व तरूण को बैठाकर फिरोजाबाद किसी कार्य से आ रहा था तभी अचानक थाना टूण्डला क्षेत्र टौल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे रौंद दिया। जिसके कारण बाइक पर सवार उक्त सभी लोग घायल हो गये। घायलों को पुलिस उपचार के लिये जिला अस्पताल लायी है। जवकि एक अन्य हादसों में विनोद पुत्र रामगोपाल मौहल्ला कोटला थाना दक्षिण, ममता पत्नी रामसिंह जेलसर एटा, नवजोत सिंह पुत्र सौडी सिंह, नानक चन्द्र पुत्र हरजीत निवासीगण जदलई पंजाव घायल हो गया। उक्त घायलों का जिला अस्पताल मंे उपचार जारी है।

Read More »