कानपुरः जन सामना ब्यूरो। पनकी के गंगागंज स्थित पैराडाईज पब्लिक स्कूल मेें स्पोर्टस मीट एवं कल्चरल फेस्ट 2017 में स्कूली बच्चों ने अलग अलग अंदाज में दिखाया। सबसे पहले कल्याणपुर की विधायिका महोदय नीलिमा कटियार ने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने विद्यालय परिवार को आयोजन की बधाई दी एवं कहा कि पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्टस में भी आगे आये, खेलों में भी हमारे बच्चों का नाम रोशन हो।
इसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजन एवं गणेश बंदना से की गई, इसके बाद, स्पोर्टस मीट में दौड एवं खेलकूद गतिविधियां खेली गई जिनमें प्रमुख रूप सेे रेस एवं वाॅल पिकिंग रेस, आदि कार्यक्रम हुए। गणेश बंदना में बच्चों द्वारा शानदार मंचन किया गया। वहीं क्रिसमस डेस में छोटे छोटे बच्चों ने सेन्टा बनकर अतिथिओं को पुष्पगुच्छ दिये। छोटे छोटे बच्चों में तरह तरह के करतब दिखाकर, उपस्थित जन समूह को दातों तले उगलियाॅ दबाने पर मजबूर कर दिया।
शुरू हुआ तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
– महायज्ञ से पूर्व नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा
– केबिनेट मंत्री की पत्नी ने सिर पर कलश रख किया शुभारंभ
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। सोमवार को नगर के ठा. बीरी सिंह महाविद्यालय में तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू हो गया। महायज्ञ से पूर्व नगर में कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा मेें महिलाएं पीत वस्त धारण किए चल रहीं थीं।
श्रद्धा संवर्धन एवं संस्कार महोत्सव के अंतर्गत गायत्री परिवार द्वारा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। सुबह 10 बजे कलश यात्रा फ्रेंड्स क्लब स्थित काली मंदिर से प्रारंभ हुई। कलश यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री की पत्नी मधु बघेल ने सिर पर कलश रखकर किया। कलश यात्रा दीपा का चैराहा, मैन बाजार, कोतवाली, रामलीला मैदान, जीजीआईसी, भारत माता चैक, सब्जी मंडी होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। कलशों को आयोजन पांडाल में स्थापित कराया गया। इस दौरान कार्यक्रम में ध्यान, योग सहित विविध संस्कार कराए गए। जितेन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 28 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सुबह योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद सुख शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षित व्यक्ति बदल सकता है देश की तकदीर
– माता सीयर देवी मंदिर पर हुआ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
– आयोजकों द्वारा ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक
संवाद सहयोगी, टूंडलाः सोमवार को यमुना की खादर में बसे कोट कसौंदी स्थित माता सीयर देवी के मंदिर पर निषाद समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
आयोजक महेन्द्र सिंह निषाद ने हाईस्कूल और इंटर में उच्च अंक प्राप्त करने वाले निषाद समाज के बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि हर किसी के अंदर प्रतिभा छिपी होती है, बस जरूरत है उसे निखारने की। बच्चों को प्रोत्साहित करने से उनके अंदर आगे कुछ कर गुजरने की क्षमता का विकास होता है। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह किसी भी परिस्थिति का सामना कर अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज कुमार निषाद ने कहा कि निषाद समाज आर्थिक रूप से पिछडा हुआ है। संसाधनों के अभाव में ग्रामीण जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसी परिस्थति में यदि परिवार के बच्चे अशिक्षित रह गए तो उनका भविष्य अंधकार में डूब जाएगा।
पहले बाइक सवार को रौंदा फिर मारी पुलिसकर्मी को टक्कर
– सुभाष चैराहा पर पुलिसकर्मी ने कार सवार को बुरी तरह पीटा
– गंभीर रूप से घायल युवक को कराया गया एफएच मेडिकल में भर्ती
संवाद सहयोगी, टूंडलाः अवागढ एटा से आगरा जा रहे कार सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। लोगों से बचने के लिए भाग रहे कार सवार ने पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। चैराहा पर पुलिसकर्मी ने कार सवार की जमकर पिटाई कर दी। सुभाष चैराहा पर तैनात पुलिसकमियों ने युवक को बचाया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। परिजनों ने घायल युवक को एफएएच मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव गढी निर्भय निवासी बलराम सिंह पुत्र निरंजन सिंह सोमवार सुबह करीब 11 बजे बाइक से टूंडला आ रहा था। अभी वह तहसील के सामने पहुंचा ही था कि पीछे से तेज गति से आ रही कार संख्या डीएल 2 सी एई 4878 सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड गए। बाइक सवार टक्कर लगते ही दूर जा गिरा। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। भीड ने कार सवार को पकडने का प्रयास किया तो उसने कार दौडा दी। सुभाष चैराहा पर कार सवार ने पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में पीछे बैठे दो युवक निकलकर भाग खडे हुए। पुलिसकर्मी ने कार चला रहे करन निवासी अवागढ को पकड लिया। पुलिसकर्मी ने बेल्टों से उसकी पिटाई कर दी। लोगों ने भी युवक को जमकर पीटा।
खाना देने जा रही महिला की करंट लगने से मौत
पड़ोसी किसाने पर लगाया खेत में करंट छोडने का आरोप थाने में दी तहरीर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव मेहलई मौहम्मदपुर में पति को खेत पर खाना देने गयी महिला को करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि पडोसी खेत वाले ने अपने खेत में लगे तारों में करंट छोड रखा था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव मेहलई मौहम्मदपुर निवासी अमर सिंह की पत्नी 42 वर्षीय विगत देर सांय अपने घर से खेत पर पानी लगा रहे पति को खाना व रात्रि में खुले में रहने के लिए गर्म वस्त्र देने के लिए जा रही थी। उसी दौरान गांव के बाहर ही पडोसी उदयभानसिंह पुत्र फौरन सिंह का खेत है। जिसमें उसने चारों ओर से लोहे के तार लगा रखे थे। जिससे कोई भी उसके खेत में प्रवेश न कर सके। अचानक महिला राह को कम करते हुए पडोसी के खेत के सहारे होकर निकलने लगी। कि उसी दौरान खेत के किनारे लगे लोहे के तारों से हाथ लग गया। जिससे उसमें छोड रखे करंट से उसकी मौत हो गयी। रात्रि में काफी देर तक महिला घर व खेत पर नही पहुची तो परिजन खेत की ओर गये देखा कि रास्ते में हम मृत हालत में पडी है। जैसे ही परिजनों ने महिला को छुआ की उसको भी जोरदार करंट लग गया। उसी दौरान शोर -पुकार सुनकर आसपास के लोग परिजनों के साथ आ गये। खेत स्वामी घटना को देख मौके से निकल गया।
मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गनाइजेशन ने गरीब परिवारों को बांटे कपड़े
कानपुरः जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गनाइजेशन के वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत आज संस्था के महराजपुर विधान सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जरकला गांव के समीप गरीब परिवारों में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया, इस मौके पर गरीब लोगों को उनके उपयोग के मुताबिक कपड़े दिए गए। इस मौके पर उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, सचिव सत्येन्द्र सिंह व संस्था के कार्यकारणी सदस्य प्रशान्त शुक्ला, अशोक, आदित्य पटेल, नारायण गुप्ता, रवि कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Read More »गरीब बच्चों के बीच मनाया क्रिसमस
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में ज्योति शुक्ला की अध्यक्षता में क्रिसमस पर्व के अवसर पर रेलवे स्टेशन के निकट गरीब व निर्धन बच्चों के साथ क्रिसमस पर्व मनाया गया। जानकारी देते हुए ज्योति शुक्ला ने बताया कि हर बच्चे के मन में तीज त्यौहार पर एक मन में उत्साह और उत्सुकता रहती है कि त्यौहार को धूमधाम से खुशियों के साथ मनाया जाएगा। अमीरों के बच्चे तो सभी त्यौहारों को खुशियों के साथ मनाते हैं लेकिन गरीब का बच्चा त्यौहार के अवसर पर प्यासी निगाहों से दूसरों को देखता है और सोचता है कि अगर हमारे पास भी पैसा होता तो हम भी धूमधाम से त्यौहार मनाते हैं। उसी प्रकार क्रिसमस दिवस के अवसर पर छोटे-छोटे नन्हें-मुन्ने बच्चे सोचते हैं कि सेंटा क्लॉस आएगा और हमारे लिए गिफ्ट और उपहार लाएगा ईश्वर कभी खुद नहीं आते हैं। वह किसी ना किसी के रूप में सभी की मदद करते हैं। हमारी संस्था ने यह एक प्रयास किया है कि गरीब बच्चों के चेहरे पर खुशी की झलक को लाया जाए। जिसके लिए गरीब व निर्धन बच्चों के बीच में जाकर क्रिसमस पर्व को मनाया जाए। जिसके लिए बच्चों को उपहार भी दिए गए और सेंटा क्लॉस की ड्रेस भी बच्चों को भेंट की गई ज्योति शुक्ला ने कहा कि मेरा मानना है कि अपने लिए जियें तो वह इंसान है और दूसरों के लिए जियें तो वह महान है।
Read More »रैन बसेरा का किया शुभारम्भ
हाथरसः जन सामना संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा चतुर्थ वर्ष परम्परागत रैन बसेरा का शुभारम्भ पुरानी कलेक्ट्रेट में भाजपा नेता सचिन गौड प्रबंधक सन सिटी पब्लिक स्कूल के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के छविचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर किया। मंचासीन राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष, मुकेश कुमार जिला कार्याध्यक्ष, मनोज सिसौदिया एड. उपाध्यक्ष, विद्याभूषण गर्ग एवं गोपाल कृष्ण शर्मा नगराध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
उद्घाटनकर्ता भाजपा नेता सचिन गौड ने कहा कि रैन बसेना, सत्य में मानव सेवा नरायण सेवा है। सर्दी में राहगीरों की सेवा रजाई गद्दे अलाव आदि की व्यवस्था कर सराहनीय है। मैं स्वयं इस कार्य के लिये संगठन के लिये सदैव समर्पित हूं। मुख्य अतिथि बासुदेव माहौर ने कहा मैं रैन बसेरा जैसे पावन कार्य और विहिप के समस्त कार्यो से सदैव जुडा हूं। ऐसे पावन कार्यो से मन को खुशी मिलती है और समाज में सेवा का भाव पैदा होता है।
सेंट एच. आर. कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे
हाथरसः जन सामना संवाददाता। लक्ष्मी नगर स्थित सेंट आर. एच. काॅन्वेंट स्कूल में क्रिसमस-डे का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी और शिक्षकों ने प्रभू ईशू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विश्व शांति के लिये प्रार्थना की और विद्यार्थियों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा बच्चों ने अनेक प्रकार के चार्ट पेपर एवं बहुत ही शानदार क्रिसमस ट्री बनायें। विद्यालय प्रबंधक अजय गौड़ एड. ने क्रिसमस डे पर प्रकाश डालते हुये कहा कि क्रिसमस का त्यौहार आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला त्यौहार है। हमें मिलजुलकर प्रभू ईशू के बताये मार्ग पर चलकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिये। कार्यक्रम में प्रभू ईशू से प्रार्थना की कि हर वर्ग में मानवता का पाठ पढ़ाते हुये आपस में प्रेम और अच्छे व्यवहार करते हुये विश्व में शांति लाने के लिये प्रयास करें।
Read More »मुस्कान साड़ी संसार से लाखो की नगदी सामान चोरी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के चोरो का आतंक मचा हुआ है। दो दिन पूर्व थाने की नाक के नीचे से एक मोबाइल शोरूम से चोरी का खुलासा पुलिस कर नही पायी कि उसके बाद ही चैकी के पास से एक साडी की दुकान से लाखों की नगदी व सामान चोर छत काट कर ले गये। पीड़ित दुकानदार ने थाने में घटना की तहरीर दी है।
सर्दी के साथ-साथ रात्रि में पुलिस भी लिहाफ में छुप गयी है। जिससे चोर घटना को बिना भय के अंजाम दे रहे है। विगत कुछ दिन पूर्व ही थाना उत्तर के 50 कदम की दूरे पर बने सैमंसग मोबाइल कम्पनी के शौरूम से लाखो की नगदी, मोबाइल चोरी हो चुके है। पुलिस ने घटना को सीसीटीवी कैमरे में भी देखा लेकिन उसका खुलाशा अभी तक नही हो सका। पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कोटला रोड चैकी के समीप स्थित मुस्कान साडी संसार की दुकान की छत से लोहे के जंगले को काटते हुए अज्ञात चोरो ने लाखों की नगदी व सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी पडोसी द्वारा दुकान स्वामी नरेन्द्र राठौर पुत्र तालेबर सिंह निवासी औझानगर कोटला रोड को दी।