हाथरसः जन सामना संवाददाता। लक्ष्मी नगर स्थित सेंट आर. एच. काॅन्वेंट स्कूल में क्रिसमस-डे का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी और शिक्षकों ने प्रभू ईशू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विश्व शांति के लिये प्रार्थना की और विद्यार्थियों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा बच्चों ने अनेक प्रकार के चार्ट पेपर एवं बहुत ही शानदार क्रिसमस ट्री बनायें। विद्यालय प्रबंधक अजय गौड़ एड. ने क्रिसमस डे पर प्रकाश डालते हुये कहा कि क्रिसमस का त्यौहार आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला त्यौहार है। हमें मिलजुलकर प्रभू ईशू के बताये मार्ग पर चलकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिये। कार्यक्रम में प्रभू ईशू से प्रार्थना की कि हर वर्ग में मानवता का पाठ पढ़ाते हुये आपस में प्रेम और अच्छे व्यवहार करते हुये विश्व में शांति लाने के लिये प्रयास करें।
प्रधानाचार्या श्रीमती प्रमिला गौड़ ने कहा कि क्रिसमस का त्यौहार विद्यार्थियों को स्वच्छ व अनुशासन प्रिय बने रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके कार्य की सराहना करते हुये उन्हें इनाम भी दिये। जिन्हें पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर श्रीमती मृदा गुप्ता, ममता अग्रवाल, सुनीता गोस्वामी, मनोज धनगर, रिंकी अग्रवाल, कविता शर्मा, मेंहदी हसन, प्रगति गोस्वामी, मिली श्रीवास्तव, राखी, प्रिया, ज्योति, मंगेश, तहमीद, राजेश गोस्वामी आदि ने बच्चों की सराहना की।