चकिया, चंदौली। नगर में टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ जन संघर्ष समिति के द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के 30 वें दिन धरना स्थल पर नगर पंचायत के चेयरमैन और ईओ के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। यज्ञ के दौरान जन संघर्ष समिति के लोगों का कहना था कि कम से कम इसी बहाने नगर पंचायत के जिम्मेदारों की बुद्धि खुल जाए और नगर में बगैर पानी दिए, लिए जा रहे टैक्स को वापस लेने की घोषणा हो जाए। बता दें कि जन संघर्ष समिति बीते दिनों नगर पंचायत के खिलाफ प्रतीकात्मक रूप से सोए हुए नगर पंचायत और भैंस के आगे बीन बजा कर प्रदर्शन कर चुका है। जबकि आज धरने के 30 वें दिन बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया।
आरेडिका में मनाया गया वर्ल्ड हेरीटेज डे
रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में ‘‘वर्ल्ड हेरीटेज डे‘‘ पर सेन्ट्रल पार्क के पास बने रेलकोच हेरीटेज पार्क पर महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन तथा चीफ प्लांट इंजीनियर आनन्द प्रकाश सोनी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अमूल्य विरासतों के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। आरेडिका प्रशासन के द्वारा इस हेरीटेज पार्क पर रेलवे के कोचों एवं इंजनों को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है जो रेलवे की अनमोल विरासतों का संरक्षण कर रहा है साथ ही साथ लोगों को रेलवे की भूली-बिछड़ी यादों से जोड़कर लोगों के मन को मोहित भी करता है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल से शराब का ठेका हटाने की मांग पर अड़े ग्रामीण
रायबरेली। हरदासपुर रायबरेली में ग्राम प्रधान की अगुवाई में तमाम ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से शराब का ठेका हटाए जाने की मांग की है। बता दें कि गौरीगंज हरदासपुर सरावां मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास देशी शराब की दुकान व अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित हो रही है जिसको हटाने को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र भी दिया है। स्थानीय प्रशासन से ग्रामीण इस विषय में कई दिनों से मांग कर रहे थे परन्तु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित देशी शराब की दुकान हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की। ग्रामीण भी जिद पर अड़े हैं और अब उन्होंने जिलाधिकारी रायबरेली को पत्र सौंपा है।
एकजुट के बैनरतले माध्यमिक शिक्षकों का 21 अप्रैल को लखनऊ में धरना प्रदर्शन
हाथरस। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) द्वारा शिक्षक हितों की मांगों को लेकर 21 अप्रैल को लखनऊ स्थित इको गार्डन में आयोजित होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। धरने में जिले से अधिक से अधिक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एकजुट के पदाधिकारी लगातार कॉलेजों में जाकर संपर्क और बैठकें कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन की प्रमुख मांगों में शिक्षकों के हित में धारा 12, 18 व 21 को पुनः बहाल कराना शामिल है। इसे लेकर एकजुट संगठन ने हाल ही में लखनऊ में धरना प्रदर्शन की घोषणा की थी, जिसके बाद से संगठन के पदाधिकारी पूरे जिले में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।
Read More »कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
फिरोजाबाद। कांग्रेस ने हमेशा देश और देशवासियों के लिए त्याग और बलिदान दिये हैं। आज भी पार्टी जनता के लिये समर्पित एवं संकल्पित है। उक्त विचार कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कृष्णा कॉलोनी रसीदपुर कनेटा में आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की शोषण और उत्पीड़न कारी नीतियों से परेशान होकर कांग्रेस की तरफ आशाभारी दृष्टि से देख रही है, कि कांग्रेस ही हमारा और हमारे बच्चों का भविष्य बना सकती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव का चांदी का मुकुट पहनाकर और फूल मालाओं से जोशीला स्वगात किया गया।
मुर्शिदाबाद हिंसा पर हिंदू संगठनों का गुस्सा फूटा, ममता बनर्जी का पुतला फूंका
फिरोजाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा के बाद तनाव का माहौल है। इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों हिंदू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है। इसी घटना के विरोध में शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी संगठन ने ठारपूठा चौराहे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर विरोध जताया। साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए।
हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने कहा कि ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति ने राज्य में हिंदुओं की स्थिति को असुरक्षित बना दिया है।
भाजयुमों ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी का किया पुतला दहन
फिरोजाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी का पुतला जैन मंदिर चौराहे पर फूंका गया। भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा महानगर डॉ. सतीश चंद्र दिवाकर ने कहा कि ईडी की कार्रवाई पूरी तरह से दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और शेयर होल्डिंग के आधार पर की गई है, जो किसी भी प्रकार से राजनीतिक बदले की भावना नहीं है। यह चार्जशीट न केवल एक कानूनी दस्तावेज है, बल्कि नए भारत की पारदर्शिता और न्यायप्रियता की प्रतीक है। कांग्रेस पार्टी ने 90.25 करोड़ का दिया कर्ज कांग्रेस पार्टी ने एजेएल को 90.25 करोड़ रुपये का ऋण दिया, जिसे बाद में बिना किसी पारदर्शिता के यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया गया।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई समग्र विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
कानपुर। समग्र विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में किया गया। बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में कानपुर रिंग रोड और कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि रिंग रोड चार चरणों में बन रही है, जिनमें से तीन में काम शुरू हो चुका है और एक चरण की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। वहीं, एक्सप्रेसवे परियोजना पर कार्य तेजी से किया जा रहा है और इसका निर्माण छह लेन में किया जा रहा है।
व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष का हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल महानगर के महानगर अध्यक्ष एवं नव निर्वाचित प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम्बेश शर्मा का नगला बरी बाजार समिति द्वारा शिव मंदिर नगला बरी पर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा संघर्ष एवं व्यापारियों की एकता सहयोग के कारण प्रांतीय और नेतृत्व के द्वारा मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। उसके निर्वाह करने का पूर्ण प्रयास आपके सहयोग से करूंगा। उन्होंने इसके लिए प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल का आभार प्रकट किया।
‘माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी और सतत विकास’ पुस्तक का विमोचन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल द्वारा ‘माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी और सतत विकास’ विषय पर लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक विश्वविद्यालय के एन्वॉयरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रो. राम चंद्रा, अंजलि चौधरी एवं सना बानो द्वारा लिखी गयी है। यह पुस्तक माइक्रोबायोलॉजी, इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी एवं पर्यावरण विज्ञान के छात्रों की मांग को पूरा करने के मद्देनजर तैयार की गई है । यह पुस्तक इलाइट पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली से प्रकाशित है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने लेखकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और इसे विश्वविद्यालय के लिये गौरव का विषय बताया।
पुस्तक के लेखक प्रो. राम चंद्र, अंजलि चौधरी और सना बानो का कहना है कि इसकी सामग्री उद्योग, कृषि और स्वास्थ्य रखरखाव जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध छात्रों के कौशल विकास में सीधे योगदान देगी।