Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

प्रयागराज में दीवारों पर उकेरा जायेगा महाकुंभ का महत्व-इतिहास

अजय कुमारः लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ को यादगार बनाने के लिये दीवारों पर महाकुंभ मेले का इतिहास व महत्व उकेरा कर पर्यटकों को आकर्षित किया जायेगा। इसके अलावा एक ही थीम पर सभी प्रमुख सड़कों का सुंदरीकरण किया जाएगा। मुख्य चौराहों पर प्रयागराज की संस्कृति और इतिहास को दर्शाती मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। महाकुंभ मेले के लिए 36 चौराहों को सजाया जाएगा। महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण के अधिकारी पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं। प्रमुख सचिव लगातार महाकुंभ मेला के लिए सड़कों के सुंदरीकरण, लाइटिंग, वाल पेंटिग, मूर्तियों की स्थापना, साइनेज और हार्टिकल्चर परियोजना की समीक्षा कर रहे हैं।

Read More »

रामपुर में अवैध कब्जे में आजम के रिजॉर्ट पर बुलडोजर

अजय कुमारः लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है। एक तरफ कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं तो दूसरी ओर योगी सरकार का भी आजम पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। इसी क्रम में आज 09 जुलाई को रामपुर में आजम खान के रिजॉर्ट की बाहरी दीवार तोड़ने के बाद परिसर में बने एक भवन को भी बुलडोजर चला कर तोड़ दिया गया। इसके अतिरिक्त उनके ‘हम सफर’ रिजॉर्ट की बाउंड्री के अंतर्गत ओवरहेड वॉटर टैंक को लेकर भी कार्रवाई की गई है। सपा नेता आजम खान का पसियापुरा शुमाली स्थित हमसफर रिजॉर्ट है। इस मामले में शहर विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत के बाद जिला प्रशासन की तरफ से ही तहसीलदार सदर की कोर्ट में वाद दायर किया गया था। वाद में कहा गया था कि रिसोर्ट में खाद के गड्ढों की 0.038 हेक्टेयर जमीन है। इसकी गाटा संख्या 164 है। कोर्ट के आदेश पर पैमाइश हुई। इसमें सामने आया कि यहां खाद के गड्ढों की जमीन है। तहसीलदार कोर्ट ने जमीन से अवैध कब्जा खाली कराने के साथ ही क्षतिपूर्ति भी वसूलने के आदेश दिए। इसके बाद भी कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी थी।

Read More »

मुड़िया मेलाः खाद्य विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ की बैठक

मथुरा। गिरिराज धाम गोवर्धन में मुड़िया मेला की तेयारियो को लेकर प्रशाशन जोर शोर से लगा हुआ है। सभी विभाग अपने अपने कामों को लेकर सजग है। कही विद्युत विभाग द्वारा लाइट दुरस्त करने का कार्य पूरा किया जा रहा तो कहीं अन्य विभागों द्वारा परिक्रमा मार्ग व मेला क्षेत्र में आने वाली जगहों पर कार्य किया जा रहा है। वहीं अब खाद्य विभाग भी मुड़िया मेला को लेकर गोवर्धन कस्बे के व्यापारियों के साथ एक स्थानीय होटल में बैठक करते हुए नजर आए। मेला को लेकर खाद्य विभाग अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को आवश्यक बात बताई और कहा कि मेला के दौरान सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकानों के आस पास साफ सफाई रखने और अच्छी क्वालिटी का सामान बेचने की बात कहते हुए नजर आए। मेला के दौरान हाथो में ग्लब्स पहनकर रखने की बात कही गई। वहीं कस्बे के व्यापारियों ने भी अपनी बात रखी।

Read More »

व्यापारियों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को समाधान कराने की मांग की है। महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि नगर में जाम की समस्या के चलते व्यापार पर असर पड़ रहा है। बाजारों में दो-दो घंटे जाम लगा रहता है, जिससे दुकानों पर ग्राहकों को पहुंचने में दिक्कते आती है। वहीं बाजारों में कुछ दुकानदारों द्वारा हद से ज्यादा अपनी दुकानों को आगे बढ़ाकर अतिक्रमण कर लिया है, उन्हें चेतावनी देकर हटवा दिया जाएं।

Read More »

जय सियाराम सेवा समिति ने छात्र वत्सल उपाध्याय का किया स्वागत

फिरोजाबाद। संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ अस्सिटेंट कमांडेंट की परीक्षा में वत्सल उपाध्याय ने पहले ही प्रयास में 77वीं रैंक हासिल कर सुहागनगरी का नाम रोशन किया है। सोमवार को जय सियाराम सेवा समिति के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला चौंपियन कुश्ती प्रदीप शर्मा उर्फ गुड्डा पहलवान और उनकी टीम ने वत्सल उपाध्याय के आवास पर पहुंचकर छात्र सहित परिवार का जोरदार स्वागत किया। समिति पदाधिकारियों ने होनहार छात्र को मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जय सियाराम समिति हमेशा ऐसे होनहार छात्रों के साथ तन मन धन से खड़ी है। ऐसे युवा विप्र समाज की शान है। हमारी समिति हमेशा विप्र समाज के ऐसे होनहार युवाओं का उत्साह वर्धन करती रहेगी।

Read More »

शराब के लिए मौसा के घर से चुराए लाखों के गहने

फिरोजाबाद। शराब की खातिर युवक शातिर अपराधी बन गया। पहले बहन के एटीएम से रुपये निकालकर शराब पी। जब एटीएम खाली हो गया, तो मौसा के घर से सोने चांदी के जेवर चोरी कर उनसे शराब पी। पुलिस ने सुक्खा गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब साढ़े सात लाख रुपये के जेवर और नगदी भी बरामद हुई है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना उत्तर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सुक्खा गैंग के चार आरोपियों सचिन पुत्र छोटेलाल निवासी जैन नगर थाना उत्तर, अर्नब पुत्र धर्म नारायण निवासी हिरनगांव थाना टूंडला, राजकुमार पुत्र सोहन स्वरुप निवासी न्यू रामगढ़ थाना उत्तर व सूजल पुत्र महेश निवासी जैन नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद को रहना के पास खाली पड़े प्लाट से गिरफ्तार कर लिया।

Read More »

मुख्य सचिव से ऑटोडेस्क की निदेशक और अमेरिका दूतावास में वरिष्ठ वाणिज्यिक विशेषज्ञ ने भेंट की

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से ऑटोडेस्क की निदेशक सुश्री कर्टनी लुटरमैन और अमेरिका दूतावास में वरिष्ठ वाणिज्यिक विशेषज्ञ सुश्री रितु अरोड़ा ने भेंट की। भेंट के दौरान अमेरिका-भारत परिवहन कार्यक्रम, हरित और स्मार्ट सड़कों व इमारतों आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने प्रदेश में निर्मित व निर्माणाधीन एक्सप्रेसवेज, पाइप पेयजल परियोजना, स्मार्ट रोड्स, ड्रेनेज सिस्टम तथा एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट व महाकुम्भ-2025 आदि के बारे में विस्तार से बताया।
बैठक में ऑटोडेस्क की निदेशक सुश्री कर्टनी लुटरमैन ने हरित और स्मार्ट रोड्स और बिल्डिंग की स्थापना में राज्य के प्रयासों में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की।

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला कल्याण विभाग की मिशन वात्सल्य, जिला चाइल्ड लाइन,जिला बाल संरक्षण समिति, बाल कल्याण समिति के कार्यों एवं श्रम विभाग द्वारा रेस्क्यू/पुनर्वासित किए गए बच्चों से संबंधित प्रकरणों आदि की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लैपटॉप वितरण का कार्य यथाशीघ्र कराने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संबंध में जिले, तहसील, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए।

Read More »

शैक्षिक सपोर्टिव सुपरविजन के तहत प्राथमिक और आवासीय विद्यालयों का किया गया निरीक्षण

सलोन, रायबरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद जुबैर ने शैक्षिक सपोर्टिव सुपरविजन के तहत प्राथमिक विद्यालय वीरभानपुर, ऐरी डीह ,आंगनबाड़ी केंद्र ऐरी डीह एवं नया पुरवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या प्यारेपुर एवं रामपुर कसिहा के साथ-साथ कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सूची का निरीक्षण किया। सभी विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता टी एलएम के माध्यम से शिक्षण कार्य, पाठ योजना के अनुसार शिक्षण कार्य निपुण लक्ष्य को पूर्ण करना नियमित शिक्षक डायरी भरने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा टीएलएम के माध्यम से बच्चों को देने हेतु प्रेरित किया। बीरभानपुर रामपुर कसिहा प्यारेपुर रघुपुर विद्यालयों में टीएलएम के माध्यम से आदर्श पाठ का प्रस्तुतिकरण भी किया। सभी विद्यालयों में छात्र नामांकन बढ़ाने के साथ-साथ अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालय में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश।

Read More »

ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में डीएम कार्यालय के बाहर उमड़ा शिक्षकों का सैलाब, सौंपा ज्ञापन

रायबरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिलाअध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज शिक्षको ने प्रदर्शन किया। आनलाइन अटेंडेंस के विरोध में सैकड़ो शिक्षको ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम रायबरेली को सौंपा है। ज्ञापन में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति आदेश मुख्य समस्याओं के समाधान उपरांत ही लागू किए जाने की मांग की गई है। महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री शिव शंकर सिंह ने बताया कि महासंघ आज से पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकग्निशन) लागू किए जाने से पूर्व उक्त डिजिटाइजेशन व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का समाधान किये जाने की मांग करता है, जिसमें अन्य विभागों की भांति आकस्मिक अवकाश की श्रेणी में बेसिक शिक्षा के शिक्षकों को भी हाफ डे लीव अवकाश का विकल्प प्रदान किया जाये। जिससे आकस्मिता की स्थिति में शिक्षक हाफ डे लीव अवकाश का उपभोग कर सकें।

Read More »