Monday, November 18, 2024
Breaking News

वृंदावन की परिक्रमा मार्ग की जर्ज़र हालत पर व्यक्त किया आक्रोश

मथुरा। वृंदावन परिक्रमा मार्ग के रमणरेती क्षेत्र स्थित नारायण आश्रम में वृंदावन के साधु, संत और महंतो की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी महंतो ने जर्जर हाल में पड़ी वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को लेकर चिंता जाहिर की। इस मौके पर बोलते हुए महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जी महाराज ने कहा कि शासन प्रशासन से वृंदावन परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग वृंदावन की धरोहर है, क्योंकि हर वर्ष लाखों श्रद्धालु वृंदावन की परिक्रमा करने आते हैं और यहां के परिक्रमा करने का पुण्य फल प्राप्त होता है, लेकिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परिक्रमा मार्ग में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Read More »

भाजपा में सभी वर्गों का होता है सम्मानः लोधी

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा द्वारा होली गेट मंडल में मंडल सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी रहे। घनश्याम लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखती है। मोदी सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न योजना चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ लें और अबकी बार पार्टी को 400 पार सांसद दिलाने का काम करें। महानगर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक गोला ने कहा के सरकार द्वारा 18 प्रकार के कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। मंडल महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रशांत यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीब मजदूर किसान सभी की पार्टी है और सभी का ख्याल रखती है। हम सबको मिलकर मोदी के भारत को विश्व गुरु बनाने के अभियान में उनके हाथ मजबूत करने हैं और हेमा मालिनी को इस बार 10 लाख वोटो से जिताकर संसद में भेजना है।

Read More »

बरसाना की लठामार होली की व्यवस्थाओं में इस बार कई बदलाव

मथुरा। इस साल बरसाना में 17 मार्च को लठामार होली खेली जाएगी। लठामार होली को लेकर इस बार जिला प्रशासन की ओर से कई नये प्रयास किये गये हैं। इस बार बरसाना की लठमार होली को और व्यवस्थित किया जा रहा है, जिससे इस अवसर पर भीड के दबाव को कम किया जा सके। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी सोमवार को बरसाना पहुंची। उन्होंने बताया कि इस बार व्यवस्थाओं में कुछ परिवर्तन किये गए हैं। राधारानी जी के मंदिर पर इस दिन दर्शन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश और निकास की व्यवस्था अलग अलग रहेगी। जबकि पहले एक ही मार्ग रहे हैं। इससे भीड के दबाव को कम किया जा सकेगा। वहीं लठमार होली देखने का स्थान पहले रंगली चौक था अब रंगली चौक और कटारा चौक को सम्मिलित किया गया है। जो लोग यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं वह भी होली को देख सकें इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ब्रज तीर्थ विकास और एमवीडीए के माध्यम से सीधा प्रसारण कराया जाएगा। पूर्व की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और साज सजावट की जाएगी।

Read More »

के. ब. अ. सं. में आणविक एवं जैव सूचना विज्ञान विश्लेषणात्मक उपकरण पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

मथुरा। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में आणविक एवं जैव सूचना विज्ञान पर दिनांक 11 मार्च, 2024 को चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 7 राज्यों से आए हुए 23 मास्टर्स विद्यार्थियों एवं पी.एच.डी स्कोलर्स ने सहभागिता की। इस उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ0 मनीष कमार चेटली द्वारा किया गया, इसके साथ ही संस्थान के निदेशक द्वारा पशुधन सुधार और मांस की गुणवत्ता मं प्रोटिऔमिक्स तकनीकियों की महत्वता के बारे में व्याख्यान दिया गया। इसके साथ ही अतिथि व्याख्यान के लिए पधारे डॉ0 आदित्य आर्य, वैज्ञानिक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च, नई दिल्ली ने पशुधन में आनुवांशिकी सुधार के लिए डी.एन.ए आधारित आणविक मार्करों के चयन पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रशिक्षणार्थियों ने आर.टी.पी.सी.आर का उपयोग करके COVID-19 नमूनों का निष्कर्ण और रोज जनक का पता लगाने हेतु प्रयोगात्मक कार्य सीखा, इस व्यावहारिक प्रयोगात्मक को डॉ0 आदित्य आर्य के साथ डॉ0 राकेश कौशिक एवं स्नेहा सिंह ने प्रदर्शित किया यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसचूति जाति विकास कार्याक्रम योजना के अंतर्गत संस्थान के अनुवांशिकी एवं प्रजनन विभाग में आयोजित किया गया।

Read More »

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट्स निर्वाचन के दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ करेंगे निर्वहनः डीएम

फिरोजाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने पुलिस लाइन प्रांगण में सोमवार को सभी पुलिस व प्रशासन के तैनात किए गए 16 जोनल एवं 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स, पुलिस क्षेत्राधिकारी व पुलिस कर्मियों को विस्तार से ब्रीफ किया। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि जल्द ही चुनाव आचार संहिता लगने के पश्चात् हम आप सभी विभागीय दायित्वों से मुक्त होकर सिर्फ भारत निर्वाचन आयोग के अधीन रहते हुए निर्वाचन के दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए दायित्वों के निर्वहन में यदि लापरवाही सामने आती है तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी फिक्स करते हुए कार्यवाही होगी। इसलिए आप सभी लोग पूरी निष्ठा, मेहनत से अभी से लग जाए और अपने मतदान केन्द्रों का भलि-भांति भ्रमण कर लें।

Read More »

प्रधानों ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना, की नारेबाजी

फिरोजाबाद। अधिकारियों द्वारा प्रधानों का शोषण एवं उत्पीड़न किये जाने के विरोध में सोमवार को प्रधानों ने जिला मुख्यालय धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी। साथ ही प्रधान संगठन के नेतृत्व में प्रधानों ने आठ सूत्रीय मांग पत्र डीएम डॉ उज्जवल कुमार के नाम एसडीएम सदर को सौंपा है। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि कोई भी सचिव क्लस्टर के हिसाब से पंचायत में नहीं आते हैं, रोजगार सेवक और सचिव मिलकर मनरेगा का कार्य करते हैं। भुगतान खंड विकास अधिकारी एवं बाबू के डोंगल से हो जाता है, परंतु जब शिकायत होती है तो दोषी प्रधान को बनाकर उसके विरुद्ध रिकवरी जारी कर दी जाती है। इसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। मंडल अध्यक्ष राहुल यादव एडवोकेट ने कहा कि अधिकारियों द्वारा मनवाने तरीके से बिना किसी नियम कानून के सचिवों के क्लस्टर बदल दिए जाते हैं, प्रधानों के ना चाहते हुए भी केवल नेताओं की नजरों में अच्छा दिखने के लिए भले ही पंचायत का कितना ही अहित क्यों ना हो और प्रधानों द्वारा सचिव को हटाने या ना हटाने के लिए सामूहिक रूप से भी कहा जाए तब भी उसे नहीं सुना जाता है

Read More »

युवा वोटरों को जागरूक करेगा चुनाव आयोग

फिरोजाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.निशा अस्थाना के निर्देशन में 11 से 18 मार्च तक शिक्षण संस्थानों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में युवा वोटरों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग काफी गम्भीर है। इसी मद्देनजर आगामी 11 से 18 मार्च के बीच शिक्षण संस्थानों में मतदाता साक्षरता क्लब की कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। जिसमें युवा वोटरों को मतदान के दिन घर से निकल कर मतदान केंद्र जाकर मतदान करने को प्रेरित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। सोमवार को डीएवी इंटर कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को निर्वाचन साक्षरता क्लब से जोड़ने के लिए जो पहल निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है।

Read More »

एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का आयोजन ककेऊ गांव में किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल बाबू शुक्ला ने छात्राओं को विशेष शिविर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि छात्राओं के अलग-अलग पांच समूह बनाए। प्रत्येक समूह का एक समूह लीडर बनाया जायेंगा।

Read More »

गाजे-बाजे के साथ निकली पंचकल्याणक महोत्सव की घटयात्रा

फिरोजाबाद। सोमवार को पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन नगर खेड़ा से पार्श्वनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव का घटयात्रा के साथ विधिवत शुभारम्भ हुआ। जिसमे सैंकड़ों श्रद्धांलुओं ने धर्म लाभ लिया। घटयात्रा का शुभारम्भ डॉ बीना जैन, डॉ मनीष जैन, डॉ शिखा जैन ने हरी झंडी दिखा कर किया। घटयात्रा तीस फुटा, सुहागनगर चौराहा, गणेश नगर होते हुए महोत्सव स्थल पर संपन्न हुई। घटयात्रा में सबसे आगे जैन ध्वज श्रीजी के आने का संकेत देते हुए चल रहा था। उसके पीछे बेंड बाजों की मधुर ध्वनि पर 108 सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर मंगल कलश लिए इन्द्राणी का स्वरुप धारण कर चल रही थी। उसके पीछे बालक तीर्थंकर पार्श्व के माता-पिता बने चंद्र प्रकाश जैन अपने परिवार के साथ रथ पर बैठे चल रहें थे और सबसे पीछे गुरुदेव सुरत्न सागर, गुरुदेव विवेक सागर तथा गुरुदेव एकत्व सागर अपने संघ के श्रीजी के स्वर्ण रथ के साथ पथ बिहार कर रहें थे।

Read More »

चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, स्टेट बैंक को कल शाम तक देना होगा ब्योरा

नई दिल्ली: राजीव रंजन नाग। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट से सोमवार (11 मार्च, 2024) को तगड़ा झटका लगा। देश की सबसे बड़ी अदालत ने एसबीआई का वह आवेदन खारिज कर दिया, जिसमें राजनीतिक दलों की ओर से भुनाए गए चुनावी बॉन्ड के डिटेल की जानकारी देने की समय-सीमा 30 जून तक बढ़ाए जाने की मांग की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान एसबीआई को आदेश दिया कि वह कल यानि कि 12 मार्च, 2024 तक सर्वोच्च अदालत को पूरे आंकड़े उपलब्ध कराए। शीर्ष अदालत के इस फैसले बाद सत्ता की गलियारों में गतिविधियां तेज हो गईं हैं। शीर्ष ने चेतावनी दी कि हम एसबीआई को नोटिस देते हैं कि यदि एसबीआई इस आदेश में बताई गई समय सीमा के भीतर निर्देशों का पालन नहीं करता है तो यह न्यायालय जानबूझकर अवज्ञा के लिए उसके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए इच्छुक हो सकता है।

Read More »