Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवा वोटरों को जागरूक करेगा चुनाव आयोग

युवा वोटरों को जागरूक करेगा चुनाव आयोग

फिरोजाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.निशा अस्थाना के निर्देशन में 11 से 18 मार्च तक शिक्षण संस्थानों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में युवा वोटरों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग काफी गम्भीर है। इसी मद्देनजर आगामी 11 से 18 मार्च के बीच शिक्षण संस्थानों में मतदाता साक्षरता क्लब की कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। जिसमें युवा वोटरों को मतदान के दिन घर से निकल कर मतदान केंद्र जाकर मतदान करने को प्रेरित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। सोमवार को डीएवी इंटर कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को निर्वाचन साक्षरता क्लब से जोड़ने के लिए जो पहल निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्रा क्लब के सदस्य होंगे। कार्यशाला में ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्रनाथ शर्मा, पंकज दीक्षित, डॉ दीपचंद्र अग्रवाल, देवेंद्र शर्मा, डॉ विक्रम सिंह, अश्वनी कुमार सलोनिया, पंकज कुमार, चरन सिंह, डॉ राजेश शर्मा, कन्हैया, आफरीन, सुमित आदि उपस्थित रहे।