Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जनपद में 34वें जिलाधिकारी के रूप में राहुल पाण्डेय ने किया कार्यभार ग्रहण

हाथरस। जनपद के नवागत जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय के आगमन पर पी0डब्लू0डी गेस्ट हाउस में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर पुलिस अधीक्षक तथा उप जिलाधिकारी सदर ने बुके भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 बैच के नवागत जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर डबल लॉक में जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर जनपद में 34वें जिलाधिकारी के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने की औपचारिकता को पूर्ण करने के साथ ही दस्तावेजों का मिलान किया।

Read More »

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में युवा संसद का हुआ आयोजन

चंदौली। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बैराठ चंदौली में 26 वीं ‘युवा संसद’ का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने संसद की तर्ज़ पर स्पीकर (लोकसभा अध्यक्ष), पक्ष व विपक्ष की भूमिका का निर्वहन किया।सत्ता पक्ष की भूमिका में बैठे बच्चों ने सरकार की जनहितकारी योजनाएं गिनाईं तो विपक्ष न उन पर सवाल उठाए। युवा संसद में हाल ही में बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन से उपजे हालात द्वारा धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाये जाने पर सत्ता पक्ष से तीखे सवाल पूछे गए। बच्चों के भविष्य से जुड़ा पेपर लीक मामले पर भी सरकार को विपक्ष के द्वारा घेरा गया। सत्ता पक्ष द्वारा सभी सवालों का बख़ूबी जवाब दिया गया। युवा संसद में नेपाल और सऊदी अरब के विदेशी प्रतिनिधि मंडल का भी दौरा रहा। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य संजय कुमार मिश्र द्वारा किया गया उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने किया।

Read More »

एनटीपीसी टांडा में हिन्दी पखवाड़ा 2024 का शुरुआत

अंबेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा परियोजना में 14 सितंबर 2024 को कार्यकारी निदेशक अशेष कुमार चट्टोपाध्याय द्वारा प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया। समारोह में हिन्दी पखवाड़ा 2024 का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को राजभाषा में कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलवाई। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा0 जय प्रकाश कर्दम, प्रसिद्ध लेखक, संपादक, अनुवादक एवं पूर्व निदेशक (कार्यान्वयन), राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार रहे। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान, समस्त विभागाध्यक्षगण, परियोजना के समस्त राजभाषा नोडल अधिकारी व यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Read More »

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन

अमेठी। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज भादर ब्लॉक के त्रिशुंडी ग्राम सभा में ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह भादर द्वारा पोषण उत्सव एवं जन जागरूकता रैली निकालकर ग्राम सभा के सभी महिलाओं को स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक खान पान के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 6 माह पूरे कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस मौके पर मुख्य सेविका सीमा सिंह व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि आज आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं का वजन व स्वास्थ्य जांच की गई तथा बच्चों का टीककरण किया गया।

Read More »

प्रांतीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक महोत्सव का हुआ

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में 35 वें प्रांतीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक महोत्सव के तीसरे दिन समापन समारोह में विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद ने कहा कि गणित और ज्ञान में सिद्धता परिश्रम से आती है और उसके मूल में है अनुशासन, उन्होंने आगे कहा कि भैया बहनों का सर्वांगीण विकास पंच कोशात्मक विकास करना ही हमारा ध्येय है। वृत्त निवेदन करते हुए विद्या भारती अवध प्रांत के प्रदेश निरीक्षक राम जी सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के प्रथम स्थान प्राप्त 64 प्रतिभागी क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए दिबियापुर इंटर कॉलेज औरैया जाएंगे। मुख्य अतिथि एनटीपीसी मानव संसाधन विभाग की अपर महाप्रबंधक रुमा डे शर्मा ने विद्यार्थियों के अनुशासन, संस्कार, उनकी वेशभूषा और उनके शिक्षण कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि प्रियदर्शनी महिला क्लब की अध्यक्षा रुमा सरकार ने प्रतिभागियों के उत्साह और उत्तेजना को सराहा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी ने प्रतिभागियों से कहा कि आप यदि समय पालन करते हुए परिश्रम करते हैं तो आज जहां मैं हूं। आप उससे भी आगे जा सकते हैं उन्होंने यह भी बताया युवा पीढ़ी और विद्यार्थियों के बीच में जाना मुझे अच्छा लगता है। मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अंग वस्त्र एवं श्रीफल देकर किया।

Read More »

राहुल नफरत की दुकान से मोहब्बत के नाम पर धोखा दे रहे हैंः मोदी

कविता पंतः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान को नफरत की दुकान करार दिया है।
मोदी ने डोडा की अपनी पहली चुनावी रैली में जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि वो नफरत की दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर लोगों को धोखा देते हैं।
मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं को सावधान किया कि धोखा कांग्रेस का हमेशा से राजनीतिक हथियार रहा है और वह देशभर की जनता को धोखा देती रही है। कांग्रेस के वादों में जो पड़ा, उसकी दुर्दशा निश्चित है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के लोग कांग्रेस पर भरोसा करके भुगत रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने के कुछ ही महीनों में ही हिमाचल प्रदेश का सरकारी खजाना खाली हो गया और वहां अब विकास कार्य तो छोड़िए, जरूरी काम भी नहीं हो रहे हैं।

Read More »

हमीरपुर के डीएम राहुल पांडेय होगे हाथरस के नए डीएम

हाथरस। शासन ने जिलाधिकारी आशीष कुमार का तबादला कर दिया है। उन्हें विशेष सचिव स्टांप एव रजिस्ट्रेशन विभाग बनाया गया है। हमीरपुर के जिलाधिकारी राहुल पांडेय को हाथरस का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। दो महीने पहले जून के महीने में ही आशीष कुमार ने इस जिले मे चार्ज लिया था। उनके चार्ज लेने के बाद दो जुलाई को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई थी। जिसमे कई लोगो की मौत हुई थी। जिसे लेकर जमकर सियासत हुई थी। इस प्रकरण में तत्कालीन छह अधिकारियों को निलंबित किया गया। वहीं जिले में बीते कुछ समय में हुई बड़ी घटनाओं के चलते जिलाधिकारी आशीष कुमार यहां टिक नहीं पाए। इन पूरे घटनाक्रम में प्रशासन की खामियां सामने आई थी। शासन ने उनका इस जिले से तबादला कर दिया। वहीं 2014 बैच के आईएएस राहुल कुमार पांडेय को जनपद का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

Read More »

विद्यालयों में मनाया गया हिंदी दिवस

सलोन, रायबरेली। विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहबाजपुर मे हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष रूप से सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ‘हम भारतीयो की शक्ति है हिंदी, एक सहज अभिव्यक्ति है हिंदी’। हिंदी विश्व की प्राचीन और सरल भाषाओं में से एक है। हिंदी भारतीय सभ्यता का मूल है। हिंदी से ही हम भारतीय संस्कृति और संस्कारों की पहचान होती है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था इसीलिए हम इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं ताकि हम अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट कर सकें। बताते चलें कि जनपद रायबरेली का हिंदी साहित्य में अपना विशेष योगदान रहा। इसी जनपद के दौलतपुर ग्राम में जन्मे आचार्य महाप्रसाद द्विवेदी जी ने हिंदी साहित्य की निस्वार्थ सेवा कर प्रतिभा संपन्न लेखकों को प्रेरित भी किया तथा राष्ट्र प्रेम की अलख जगाई।

Read More »

राजभाषा प्रतिज्ञा के साथ एनटीपीसी में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ

ऊंचाहार, रायबरेली। हम केन्द्र सरकार के कार्मिक यह प्रतिज्ञा करते हैं कि अपने नेतृत्व और निरंतर निगरानी एवं प्रतिबद्धता के साथ यह प्रयास करेंगे कि स्वयं और अपने अधीनस्थों को राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रचार और प्रसार के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करेंगे। एनटीपीसी ऊंचाहार में आज से प्रारंभ हुए हिंदी पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर उक्त राजभाषा प्रतिज्ञा परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई। इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि राजभाषा हिंदी का संसार बहुत व्यापक व विशाल है और हम सब एनटीपीसी के लोग राजभाषा के संवर्धन के प्रति सदैव ऊर्जावान-निष्ठावान रहते हुए इसको अपने कार्यालयीन कामकाज में निरंतर प्रयोग करते रहेंगे।

Read More »

ब्रज में और भी समृद्ध हुई श्रीकृष्ण लीलाओं की चित्र श्रृंखला

मथुरा-वृंदावन। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गीता शोध संस्थान वृंदावन में आयोजित राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर-2024 में तैयार कैनवास के चित्रों को निहारने की ललक बढ़ गयी है। लीलाओं के चित्र कैनवास पर बनाने आये 11 राज्यों के चित्रकारों ने अलग-अलग शैली में चित्र बनाकर सभी को मोहित कर लिया। ग्रेटर नोएडा निवासी कंचन प्रकाश ने मुजफ्फरपुर (बिहार) की बज्जिका शैली में भगवान श्री कृष्ण के प्रति समर्पण भाव का चित्रण किया है। इसमें श्री राधा, गोपियां श्री कृष्ण के लिए माखन फल-फूल वस्त्र इत्यादि तैयार कर रही हैं। ये चित्र बिहार के बज्जीकांचल क्षेत्र में मुजफ्फरपुर के भुसारा गांव में बनाई जाने वाली सुजनी कला से प्रभावित हो कर बनाया। इस गांव को यूनेस्को अवार्ड और जी आई टैग का सामान प्राप्त है। बेल्जियम म्यूजियम में इनके बनाये बज्जिका शैली के चित्र हैं।

Read More »