Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

फसल काटने गये किसान की खेत पर मौत

2017.04.04 03 ravijansaamnaहाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। खेतों पर फसल काटने गये किसान की खेतों पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों में करूण क्रंदन मच गया। सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों के अनुसार गांव विजैया नगला निवासी गंगाधर पुत्र परसादी लाल ने छह बीघा खेत में गेहूं की फसल बोई थी। जिसे पकने के बाद वह काटने के लिए घर से तडके ही गया था। करीब दस बजे उसकी बाइस वर्षीय पुत्री मीना जब नाश्ता लेकर खेतों पर गई तो उसके गंगाधर मेंड के किनारे बैठा मिला। जैसे ही मीना ने अपने पिता को आवाज लगाई तो वह कुछ नहीं बोला। मीना ने पिता को जैसे ही छुआ तो वह गिर पडा। पिता को गिरते देख मीना की चीख निकल गई। मीना की चीख सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान भी आ गये। गंगाधर को घर ले गये। जहां गांव के चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने बताया कि गंगाधर की मौत हो चुकी हैं गंगाधर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 

Read More »

नकल रोकने के सम्बन्ध में जिलाविद्यालय निरीक्षक को निर्देश

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शिक्षा के क्षेत्र में नकल का कोई स्थान नही है, और यह नकल शासन प्रशासन को किसी भी परिस्थित में स्वीकार नही है। उक्त निर्देश देते हुए मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वह दोषियों के विरुद्ध एफआईआर भी कराये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों का निरीक्षण वह स्वयं भी करे तथा क्षेत्रीय जनता से नकल से सम्बन्ध में फीड बैक लेकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।

Read More »

सपा के लोग कर रहे बदनाम करने का प्रयास-मुकेश वर्मा

2017.04.03 11 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भाजपा के शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा ने अपने जारी बयान में कहा है कि पुराना पारिवारिक झगड़ा था। जिसे सपा के लोगों ने हवा देकर उन्हें बदनाम करने का असफल प्रयास किया है। उनके खिलाफ कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व भी इसी तरह से उनके विरूद्ध षडयंत्र अल्ट्रासाउंड मशीन के विषय मे रचा गया था। इसकी भी उनके खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं थी। केवल मीडिया में हाईलाइट किया गया था। शिकोहाबाद विधानसभा सीट को समाजवादी पार्टी अपनी प्रतिष्ठा पूर्ण सीट मानती है। जिससे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव एमएलए रह चुके है। सपा की ऐसी वीआईपी सीट पर उन्होंने भाजपा के सिपाही के रूप में पटखनी देकर सीट भाजपा की झोली में डाल दी है। इस हार को सपा के लोग पचा नहीं पा रहे हैं और येन-केन प्रकारेण उनके व्यक्तित्व हनन की साजिश कर रहे हैं। लेकिन वे ऐसी साजिशों से डरने वाले नहीं हैं। साजिशकर्ताओं का जमकर मुकाबला करेंगे तथा शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये निरन्तर काम करते रहेंगे।

Read More »

रंग ला रहा शिक्षा में दलाली रोकने का सत्याग्रह

आग्रह-प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगायें डीएम-देवेश पलिया
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिक्षा में हो रही दलाली को लेकर पिछले एक साल से सत्याग्रह चल रहा था। किंतु आज तक पूर्व की सरकार आंखे मूंद बैठी हुई थीं। पर अब जैसे ही इस प्रकरण की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा संबंधित अधिकारियों को भेजी गई, तब सहारनपुर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तुरंत सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया तथा माननीय न्यायालय के आदेश का पालन करने को कहा गया। इसी कड़ी में सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपि समाजसेवी देवाशीष शर्मा (देवेश पलिया) ने अपने जिला फिरोजाबाद की डीएम नेहा शर्मा को माननीय न्यायालय के आदेशों के पालन के लिये उनके व्हाट्सअप नंबर पर विगत दिवस शिकायत की गयी थी। इस संबंध में डीएम नेहा शर्मा ने सभी प्राइवेट स्कूलों के मालिकों की बैठक गांधी पार्क चैराहा स्थित किड्स कार्नर स्कूल में ली। इस कदम के लिये जिलाधिकारी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं। साथ ही उनसे आग्रह करते हैं न्यायालय के आदेश का पालन कराते हुये प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाये, ताकि गरीबों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सके।

Read More »

बाइक सवार महिला से पचास हजार लूटे

2017.04.03 09 ravijansaamnaपल्सर बाइक पर सवार होकर आये थे दो लुटेरे
काफी दूर तक लोगों व पुलिस ने किया पीछा-नहीं आये हाथ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र मौहल्ला गाड़ीवान में सायं दो काली पल्सर सवार बदमाश बाइक पर उतरती महिला का पर्स छीनकर भाग गये। काफी पीछा करने के बावजूद वे पुलिस और आसपास के लोगों के हाथ नहीं आये। पर्स में पचास हजार रूपये व बैंक की पासबुक आदि बताये गये हैं, दस हजार खींचातानी में सड़क पर गिर गये थे। मामले से हर कोई हैरत में रह गया। बताते चलें कि मूल रूप से एका के मधीपुर और हाल निवासी जसराना के मौहल्ला गाड़ीवान सरिता पत्नी अनिल प्रकाश के पुत्र ने उनसे बाइक दिलाने की बात कही थी। 

Read More »

बजरंग दल ने फूंका प्रशांत भूषण का पुतला

2017.04.03 08 ravijansaamnaनिकाली अर्थी-मुर्दाबाद के लगाये नारे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बजरंग दल द्वारा विभाग संयोजक पं. वीनेश शर्मा के नेतृत्व में कैम्प कार्यालय कान्ता रिसोर्ट से प्रशान्त भूषण की अर्थी निकालकर जूता चप्पलांे से पीटते हुये कोटला चुंगी चैराहे पर लाकर पुतला दहन किया गया। कैम्प कार्यालय पर एकत्रित हुये कार्यकर्ताओं ने प्रशांत भूषण मुर्दाबाद, प्रशांत भूषण को फांसी दो जैसी नारेबाजी की। पुतला दहन के बाद हुई सभा में पं. वीनेश शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के चित्त व चरित्र पर अंगुली उंठाने वाले प्रशांत भूषण को तत्काल फांसी देने की मांग राष्ट्रपति एवं केंद्र सरकार से की है। 

Read More »

प्रशांत भूषण के वकालत प्रमाण पत्र को निरस्त करने की मांग

2017.04.03 07 ravijansaamnaहिन्दू युवा वाहिनी ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हिन्दू युवा वाहिनी महानगर अध्यक्ष भारत सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। जिसमें प्रशांत भूषण के वकालत के प्रमाण पत्र को निरस्त करने व ब्रज क्षेत्र मे आने जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी। पदाधिकारियों ने कहा कि वकील प्रशांत भूषण ने श्रीकृष्ण भगवान के प्रति जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इससे देश के सभी हिन्दू धर्म के वर्गो में काफी रोष है। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशांत भूषण का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है। जो भगवान कृष्ण के बारे में ऐसा बोल रहा है वह श्रीमद् भगवत गीता को भी नहीं मानता होगा। जिसकी कसम न्याय मंदिर में खिलायी जाती है। साथ ही कहा कि ये मांगे यूपी के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री तक पहुंचायी जायें। ज्ञापन देने वालों में भारत सिंह के साथ आकाश पोरवाल, सोनू शर्मा, अभिष्ट पांडे, नमन यादव, मोहित चैहान, हिमांशू विष्ट, राहुल चैहान, ओम तिवारी आदि रहे।

Read More »

मायके आ रही महिला को जहरखुरानी कर लूटा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जसराना से थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव आलमपुर जारखी मायके आ रही एक महिला को जहरखुरानी का शिकार बनाकर लूट लिया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया। थाना जसराना क्षेत्र के गांव पट्टी बनवारा निवासी 62 वर्षीय पूरनदेवी पतनी रामसिह अपने मायके थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव आलमपुर जारखी भाई महीपाल द्वारा नेजा चढाने के कार्यक्रम में सामिल होने के लिए आ रही थी। 

Read More »

महिला की संदिग्ध हालत में मौत

मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नसीरपुर क्षेत्र गांव कुतुकपुर में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। महिला के मायका पक्ष ने दहेज हत्या की तहरीर पति व ससुराल के पक्ष के लोगे थाने में दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमाटर्म के जिला अस्पताल भिजवाया। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव कुतुकपुर निवासी 30 वर्षीय रमा उर्फ बब्ली पत्नी यतेन्द्र कुमार की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। 

Read More »

नगर निगम के सामने खाली प्लाट को लेकर हंगामा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के नगर निगम के समाने खाली पड़े प्लाट को लेकर हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षो की बात सुनने के बाद मामले को शान्त कराया गया। पुलिस उक्त मामले में जांच कर रही है। थाना दक्षिण क्षेत्र नगर निगम के सामने एक प्लाट काफी समय से खाली पड़ा है। जिस पर कुछ लोग मुर्गा बिक्री केन्द बना रखा था। 

Read More »