निकाली अर्थी-मुर्दाबाद के लगाये नारे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बजरंग दल द्वारा विभाग संयोजक पं. वीनेश शर्मा के नेतृत्व में कैम्प कार्यालय कान्ता रिसोर्ट से प्रशान्त भूषण की अर्थी निकालकर जूता चप्पलांे से पीटते हुये कोटला चुंगी चैराहे पर लाकर पुतला दहन किया गया। कैम्प कार्यालय पर एकत्रित हुये कार्यकर्ताओं ने प्रशांत भूषण मुर्दाबाद, प्रशांत भूषण को फांसी दो जैसी नारेबाजी की। पुतला दहन के बाद हुई सभा में पं. वीनेश शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के चित्त व चरित्र पर अंगुली उंठाने वाले प्रशांत भूषण को तत्काल फांसी देने की मांग राष्ट्रपति एवं केंद्र सरकार से की है। पुतला दहन के दौरान आचमन उपाध्याय, रौनक सिंह, मुकुल शुक्ला, रानू शर्मा, शशीकांत मिश्रा, अनुराग शुक्ल, रामकुमार सिंह, लालू चैधरी, गोपाल शर्मा, विश्वास, निशान्त, निक्कू ठाकुर, दुर्गाशीष शर्मा, विशाल शुक्ला, कृष्ण शर्मा, आशीष पांडे, विवेक वरूण, अभिषेक सन्नी, वीके आदि मौजूद रहे।