फिरोजाबाद: संवाददाता। समाज सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में देशभर में सक्रिय और सबसे अलग हटकर कार्य करने वाले एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब व जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता रक्तवीर को राजेन्द्र भवन नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में आईटीमीयूट यूनिवसिर्टी ब्राजील की कुलाधिपति द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया। अमित गुप्ता को यह उपाधि यूनाइटेड कॉलेज की और से कॉलेज के प्रमुख कर्नल इजाल्टिनो ओलिवेर और अंतरराष्ट्रीय सेकेट्री डॉ. दीप्ती आर भदौरिया द्वारा प्रदान की गई।
Read More »ज्ञान, संस्कार,संगत,एकता विशिष्ट पहचान हो जीवन का लक्ष्य: डॉ0 संजय
खागा, फतेहपुर। हथगाम विकासखंड क्षेत्र के प्रति शाह में अतहर हुसैन मजहर हुसैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं प्रजातंत्र हाई स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन शहीद रजा, खुर्शीद अब्बास, मजहर सलमान सीमाब नकवी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद रहे। और स्कूल के पुरातन छात्रों को कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया तथा इस कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथियों को शाल भेंटकर व छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय निषाद ने कहा कि गंगा कैसेट पर शिक्षा की व्यवस्था करना अंधेरे में उजाला करना है शिक्षा का अर्थ है दृष्टि शिक्षा दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य कर है शरीर को दिमाग दिमाग को माहौल और माहौल को ज्ञान चलता है।
आलू की खेती व व्यापार से होती आर्थिक उन्नति: राजा भैया
बिंदकी/फतेहपुरः संवाददाता। आलू की खेती तथा आलू के व्यापार से आर्थिक उन्नत होती है यह बात नगर के कुंवरपुर रोड स्थित जवाहर कोल्ड स्टोर परिसर में आलू के किसानों तथा व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट के प्रदेश मंत्री राजेश गुप्ता उर्फ राजा भैया ने कहा।
उन्होंने कहा कि एक और जहा किसान कड़ी मेहनत से अपने खेतों में अधिक से अधिक मात्रा में आलू की पैदावार करते हैं। वहीं दूसरी ओर कोल्ड स्टोर में बेहतर भंडारण व रख रखाव से उसे आलू की अच्छी कीमत मिलती है। जिससे व्यापारी को भी भारी लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन किसानों तथा व्यापारियों दोनों के हितों के लिए लगातार काम कर रहा है और जहा भी जरूरत पड़ती है कंधे से कंधे मिलाकर संगठन संघर्ष करने का काम करता है।
पड़ोसियों ने युवक को पीटा, इलाज के दौरान मौत
फतेहपुरः संवाददाता। मेला देखने गए युवक को पड़ोसी युवकों ने पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। हादसे में घायल युवक की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना गांव निवासी बुधराज का 24 वर्षीय पुत्र अखिलेश हाल ही में परदेश से आया था। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम अखिलेश घर से मेला देखने के लिए गया था। आरोप है कि इस दौरान गांव के ही पड़ोस में रहने वाले सुमित और अखिलेश से किसी बात को लेकर उसकी बहस हो गई। इस दौरान सुमित के साथ मौजूद गांव के दो अन्य लोगों ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी। हादसे में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसा देख मेले में भगदड़ मच गई। उधर, घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल अखिलेश को आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सीआईएसएफ के जवानों को पूर्व आई पी एस ने तनाव कम करने के दिये टिप्स
मथुरा: संवाददाता। रिफाइनरी टाउन शिप स्थित कम्युनिटी हॉल में पूर्व आईपीएस अधिकारी शैलजा कांत मिश्रा ने सीआईएसएफ के जवानों और उनके परिवार के बीच पहुंचे जहां उप कमांडेंट अभिषेक साहू के नेतृत्व में सीआईएसएफ के जवानों ने पूर्व सेवानिवृत्ति आईपीएस अधिकारी शैलजाकांत मिश्रा को गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत शैलजा कांत मिश्रा ने सीआईएसएफ जवानों से संवाद करते हुए विभिन्न प्रकार के तनाव को दूर करने के लिए सकारात्मक सुझाव दिए। देश की आजादी के लिए कम उम्र में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारी वीरों की याद दिलाते हुए उनके सपनों का भारत बनाने को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए वर्दी भाग्यशालियों को ही मिलती है जो देवताओं के समान है।
Read More »जल जीवन मिशन बना अभिशाप ?
रामकृष्ण अग्रवालः किशनपुर/फतेहपुर। आदर्श गांव रामपुर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा गोद लिया गया है। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर से लगातार दूसरी बार सांसद हैं और केंद्र में मंत्री हैं। उनके द्वारा गोद लिये गए गांव की सड़कों की दुर्दशा है। किशनपुर से रामपुर को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क में पाइप लाइन फट जाने से जगह जगह पानी भरा रहता है। लगभग 3 वर्ष बाद पानी चालू हुआ है चालू होते ही ये हाल गांव वालों में काफी रोष है।
इस बात को लेकर ग्रामीणों को कहना है कि जिस समय केंद्रीय मंत्री ने गांव को गोद लिया था हम लोगों को बड़ी खुशी थी कि अब हमारे गांव का विकास होगा लेकिन यह खुशी हमारे ज्यादा दिन तक ना टिक सकी और गांव की मुख्य सड़क ही दलदल में तब्दील है। जबकि केंद्रीय मंत्री का आना होता है तो लग्जरी गाड़ियों से आती है और आलाअधिकारी उनके आगे पीछे लगे रहते हैं जनता से उनका कोई सरोकार नहीं रहता।
एयरमेल सेवा ने पूरा किया 113 सालों का सफरनामा
प्रयागराज। डाक सेवाओं ने पूरी दुनिया में एक लम्बा सफर तय किया है। प्रयागराज को यह सौभाग्य प्राप्त है कि दुनिया की पहली हवाई डाक सेवा यहीं से आरम्भ हुई। वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि यह ऐतिहासिक घटना 113 वर्ष पूर्व 18 फरवरी 1911 को प्रयागराज में हुई थी। संयोग से उस साल कुंभ का मेला भी लगा था। उस दिन दिन फ्रेंच पायलट मोनसियर हेनरी पिक्वेट ने एक नया इतिहास रचा था। वे अपने विमान में प्रयागराज से नैनी के लिए 6500 पत्रों को अपने साथ लेकर उड़े। विमान था हैवीलैंड एयरक्राफ्ट और इसने दुनिया की पहली सरकारी डाक ढोने का एक नया दौर शुरू किया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के अनुसार प्रयागराज में उस दिन डाक की उड़ान देखने के लिए लगभग एक लाख लोग इकट्ठे हुए थे जब एक विशेष विमान ने शाम को साढ़े पांच बजे यमुना नदी के किनारों से उड़ान भरी और वह नदी को पार करता हुआ 15 किलोमीटर का सफर तय कर नैनी जंक्शन के नजदीक उतरा जो प्रयागराज के बाहरी इलाके में सेंट्रल जेल के नजदीक था। आयोजन स्थल एक कृषि एवं व्यापार मेला था जो नदी के किनारे लगा था और उसका नाम ‘यूपी एक्जीबिशन’ था। इस प्रदर्शनी में दो उड़ान मशीनों का प्रदर्शन किया गया था। विमान का आयात कुछ ब्रिटिश अधिकारियों ने किया था। इसके कलपुर्जे अलग अलग थे जिन्हें आम लोगों की मौजूदगी में प्रदर्शनी स्थल पर जोड़ा गया।
राम झरोखा मंदिर में नारी शक्ति का किया गया सम्मान
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में रामघाट स्थित राम झरोखा मंदिर के वर्तमान महंत राजकुमार दास की अध्यक्षता में नारी शक्ति सेना के बैनर तले नारी शक्ति बंदन व सम्मान समारोह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नारी शक्ति सेना की सैकड़ों जुझारु महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । जिसमें नारी के अधिकारों व सम्मान एवं सुरक्षा की आत्मनिर्भर बनने पर संस्थापक राजा अशोक सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के राजा अशोक सिंह ने कहा नारी शक्ति देश की सर्वाेच्च शक्ति है। नारी शक्ति ही प्रदेश के गांव गांव वह घर-घर जाकर जागृत कर नारी बंदन व सम्मान करते हुए आत्मनिर्भर बनाएंगे।
पूर्व मंत्री अशोक सिंह ने आगे बताया 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 21 महिलाओं को नारी रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
अस्पतालों में हिंसा व तोड़ फोड़ के लिए जिम्मेदार कौन ?
♦ आम जन को भी अस्पतालों व चिकित्सकों के प्रति अपनी सोंच बदलनी होगी
कानपुरः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या कराने के लिए प्रयासरत हैं। इसी लिये सरकार ने चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए दूरगामी योजना बनाई है। नगर के हैलट में सुपर स्पेशयालिटी अस्पताल की सुविधा का लाभ लोगों को मिलने लगा है। क्लीनकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के प्रभावी होने के बाद निजी हॉस्पिटल व नर्सिंग होम पर कड़े मानकों व दिशा निर्देशों के माध्यम से प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या कराने का खाका खींचा जा चुका है। गरीबों के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक सरकारी योजनाओं से लोग लाभन्वित हो रहें हैं। इन सबके बावजूद आए दिन सरकारी और निजी हॉस्पिटल में व नर्सिंग होम में मरीज़ों के इलाज व बिल की रकम के मुद्दों पर होने वाली हिंसा जहाँ एक ओर स्वास्थ्य विभाग की गरिमा को धूमिल कर रही हैं तो दूसरी ओर चिकित्सकों में भय व असुरक्षा की भावना भी घर कर रही है। चिकित्सक गंभीर मरीज़ों के इलाज के बजाये उन्हें हायर सेंटर रेफर करना ज्यादा बेहतर समझतें हैं। आम जन के हिंसक व आक्रामक व्यवहार के चलते अब चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ स्वतंत्र रूप से अपनी सर्वाेत्तम सेवाएं नहीं दे पा रहें हैं, जिसका खामियाज़ा मरीज़ या उनके तिमारदारों को उठाना पड़ता है।
25-25 हजार के इनामी दो अभियुक्त गिरफ्तार
अखिलेश सिंह: कानपुर। बर्रा थाना में दर्ज एक मामले में नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों पर 25 – 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि बर्रा थाना में दर्ज मामले का मुख्य अभियुक्त अजय ठाकुर पुलिस की पकड़ से दूर है और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है वहीं गिरफ्तार किये शिवम् सोनकर उर्फ टोबो शिकारी व शिवांश ठाकुर हैं। दोनों अभियुक्तों पर अन्य मामले भी दर्ज हैं दोनों को न्यायालय भेज दिया गया।