हाथरस: नीरज चक्रपाणि। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी व खाद्य विभाग की मेहरवानी के कारण पशुओं की चर्बी एवं अन्य पदार्थाे से निर्मित नकली देशी घी का कारोबार जनपद में खूब फल फूल रहा है। जिले में शुध्द देशी घी केे नाम पर जमकर नकली घी की विक्री की जा रही है। जिले एवं आसपास के क्षेत्रो में नकली देशी घी बनाने का काम हो रहा है, जिसे एजेन्टों द्वारा जिले के कस्बों में सप्लाई किया जाता है। लोगोें का कहना है, कि नकली घी का कारोबार पुलिस एवं खाद्य विभाग के संरक्षण में किया जा रहा है। इसीलिये इस गोखधन्धे में लगे करोबारियों पर कार्यवाही करने में कतराते हैं। इसकी एवज में हर माह वह मोटी रकम वसूलते हैं, नकली घी का कारोबार असली घी से कम दामों में उत्पाद को बेचकर असली घी बनाने वालों के लिये मुसीबत बने हुए हैं। जिले में नकली देशी घी विकसित हो रहा है, नकली घी के कारोबारी आसपास के कस्बों में अपना जाल फैला चुकेे हैं। शायद ही ऐसा कोई कस्बा होगा, जहां घी माफिया इस करोबार को अंजाम नही दे रहे, इस मामले में खाद्य विभाग की निष्क्रियता गले नही उतरती है। खाद्य विभाग से जुड़े लोग अवैध धन्धे वालों के यहां प्रतिमाह बैठकर मोटी रकम इसलिये वसूल रहे हैं, कि कोई टीम आयेगी तो इसकी अग्रिम सूचना उपलब्ध करा दी जायेगी?
वास्तव में गौर किया जाये तो नकली घी का कारोबार करने वाले और संरक्षणदाता क्षेत्रीय लोगों के स्वास्थ से नही बल्कि जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस अवैध कारोबार में मीट माफियाओं की भागीदारी है, जो नकली घी तैयार करने हेतु पशुओं की चर्बी उपलब्ध कराते हैं?
रक्तदान कर जीवन बचाने का लिया संकल्प
कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजसेवी संस्था ‘संकल्प सेवा समिति’ के तत्वावधान में ‘क्षत्रिय जागरण समिति’ के सहयोग से आई. एम. ए. की टीम की मौजूदगी में बर्रा-8 स्थित चंद्रभान सिंह परिहार के आवास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आये रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जीवन बचाने का संकल्प लिया और ‘रक्तदान, महादान’ का संदेश दिया।
इस मौके पर संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया, ‘‘क्षत्रिय जागरण समिति के सहयोग से रक्तदानियों से 35 यूनिट रक्त का संकलन हुआ है। रक्तदान शिविरों के आयोजन का कार्य निरन्तर 9 साल से चल है और आगे भी चलता रहेगा। प्रयास है कि रक्त के अभाव से किसी की जान न जाये।’’
वहीं क्षत्रिय जागरण समिति के अध्यक्ष रणविजय सिंह सेंगर ने कहा, ‘‘रक्तदान करना एक नेक का कार्य है। स्वस्थ लोगों को इस नेक कार्य में बढ़-चढ़ कर सहभागिता करना चाहिये।’’
Read More »
गाँवों के बच्चों को खेल-कूद के प्रति प्रेरित करने के साथ उन्हें अपनी प्रतिभा एवं योग्यता दिखाने का अवसर उपलब्ध कराएंगेः महाप्रबंधक आरेडिका
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के द्वारा आज सरस्वती प्रेक्षागृह में स्चच्छता पखवाड़े (स्वच्छता ही सेवा मिशन 4.0) ‘वेस्ट टू वेल्थ-2024’ के अन्तर्गत आरेडिका के आस-पास के विद्यालयों के बच्चों के द्वारा वेस्ट सामग्रियों के द्वारा बनाए गए वस्तुओं का प्रदर्शनी का आयोजन एवं अंतरविद्यालयी साइंस क्विज का आयोजन किया गया तथा प्रदर्शनी एवं साइंस क्विज के विजेताओं को पी0 के0 मिश्रा, महाप्रबंधक के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजक रूपेश श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बताया कि कैसे आरेडिका ने आसपास के गाँवों में विकास के लिए प्रयासरत है। उनकी इस पहल से सैकड़ों ग्रामवासियों चिकित्सा की सुविधा प्रदान की गई एवं मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।
डीएम-एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद
फिरोजाबाद। तहसील जसराना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जनता की समस्याओं को न केवल सुना अपितु कुछ का त्वरित समाधान भी प्रस्तुत किया तथा कुछ समस्याओं के निवारण हेतु अधिकारियों की टीम भेजकर उनका समाधान कराया। इस दौरान मुख्यतः राजस्व, ग्राम विकास, पंचायती राज, कानून व्यवस्था इत्यादि से संबंधित मामले सामने आए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 62 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 9 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
Read More »जनपद स्तरीय बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में दिखी विद्यार्थियों की प्रतिभाएं
सिरसागंज। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, प्रयागराज के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में 52 वीं जवाहरलाल नेहरु बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन एम.डी. जैन इंटर कालेज, सिरसागंज में प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन, नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन, प्रभारी प्रशांत कुमार जैन एवं निशान्त कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार ने सभी विद्यार्थियों के मॉडलों का अवलोकन की एवं उनके मॉडलों की प्रशंसा करते हुए बताया कि विज्ञान मॉडलों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न होता है।
एवीबीपी ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आयोजित की भाषण प्रतियोगिता
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर स्त्री शक्ति दिवस 19 नवंबर के उपलक्ष्य में सीएल जैन महाविद्यालय में विचार गोष्ठी एवं रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष कॉलेज प्राचार्य डॉ वैभव जैन, निर्णायक डॉ हेमलता यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर), अनुपम शर्मा (प्रांत महिला सयोंजक भारत विकास परिषद), महिमा अग्रवाल विभाग सह सयोंजक, काजल गर्ग विभाग छात्रा प्रमुख, आकाश पाल जिला संगठन मंत्री ने माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। अनुपन शर्मा ने रानी लक्ष्मीबाई के बारे में बताते हुए युवा तरुणाई को संबोधित किया।
तीसरे दिन भी गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़
ऊंचाहार, रायबरेली। आज तीसरे दिन भी गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया मेला देखने वालों की भारी भीड़ रही, जाम की स्थिति बनी रही। इससे पूर्व मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा की संध्या पर संस्था के संरक्षक सदस्य पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शुक्ला मुख्य यजमान के सहयोग से भव्य गंगा महाआरती एवं दीपदान कर लोक कल्याण की कामना की गई। आरती पूजन पंडित रमेश द्विवेदी व जितेंद्र द्विवेदी ने कराया। अंत में समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने सभी को मां गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया।
Read More »बाल अधिकार आयोग की सदस्या ने राजकीय बाल गृह का किया औचक निरीक्षण
मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती अनीता अग्रवाल के द्वारा जनपद में संचालित राजकीय बाल गृह शिशु, विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई एवं राजकीय संप्रेषण गृह किशोर मथुरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उनके 2024 द्वारा बच्चों के रखरखाव भोजन आवास आदि को देखा गया। इसके अलावा श्रम विभाग, बाल विकास पुष्टाहार एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को वृंदावन में आंगनबाड़ी केंद्रो को संचालित करने के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजे जाने के संबंध में निर्देशित किया। साथ ही श्रम विभाग के सहायक आयुक्त श्रम को जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ मिलकर जनपद मथुरा के विभिन्न मंदिरों के आसपास तिलक लगाने वाले बच्चों की रोकथाम के लिए कार्रवाई करने तथा जनपद में बाल श्रम के उन्मूलन के लिए प्रयास करने को निर्देशित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय भागीदारी उत्सव में यूपी से लेकर स्लोवाकिया तक की प्रस्तुतियों ने जीता दिल
» उत्सव के दूसरे दिन हुई भगवान बिरसामुंडा पर हुई संगोष्ठी भी
» आगंतुकों ने लिया हस्तशिल्प और व्यंजनों का आनंद
लखनऊ। जनजाति विकास विभाग उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान और उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित लोक नायक बिरसा मुण्डा की जयंती “जनजातीय गौरव दिवस” के अवसर पर आयोजित “अंतरराष्ट्रीय भागीदारी उत्सव” के दूसरे दिन शनिवार 16 नवम्बर को भारत के उत्तर प्रदेश से लेकर स्लोवाकिया तक की प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र बनी। इसके साथ ही संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी की उपस्थिति में क्रान्तिकारी बिरसा मुण्डा का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान विषयक संगोष्ठी का भी आयोजन गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी परिसर में किया गया। इसमें संदेश दिया गया कि जो समाज अपने संस्कारों से जुड़ा रहता है उसका अस्तित्व बना रहता है।
हर्षाेउल्लास के साथ मनाया सदर विधायक अदिति सिंह का जन्मदिन
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सदर विधानसभा क्षेत्र जनपद रायबरेली की जन लोकप्रिय विधायक अदिति सिंह के जन्मदिन 15 नवम्बर के अवसर पर उनके कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने अपने प्रिय विधायक का जन्मदिन हर्षाेउल्लास से मनाया। नगर क्षेत्र के श्री राम अखिलेश्वरी मन्दिर, धुन्नी सिंह नगर, वृद्धजन आश्रम आई०टी०आई०, तकिया चौराहा अमावां, राही एवं अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा केक काटकर एक- दूसरे को केक खिलाकर खुशियां मनाई। वृद्धजन आश्रम आई०टी०आई० परिसर में वृद्धजनों को फल, मिठाई वितरित की गई एवं भोजन कराया गया और लोक प्रिय विधायक अदिति सिंह के दीर्घायु जीवन की कामना की।
Read More »