Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

आगरा मंडल में 14 सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को वितरित किये सेवा प्रमाण पत्र

मथुरा। तेज प्रकाश अग्रवाल, मण्डल रेल प्रबंधक आगरा के दिशानिर्देशन एवं वैभव कुमार गुप्ता मंडल कार्मिक अधिकारी आगरा की अध्यक्षता में आगरा मण्डल में सेवानिवृत्त होने वाले 14 रेल कर्मचारियों को समापन भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाणपत्र व मेडल वितरण हेतु समापन समारोह का आयोजन मंडल कार्यालय आगरा के गोवर्धन सभागार में किया गया। आगरा मण्डल में सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को NEFT के माध्यम से समापन भुगतान किया गया एवं सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को आनलाइन पेंशन पेमेंट आर्डर जारी किये गये। समारोह का उद्घाटन वैभव कुमार गुप्ता मंडल कार्मिक अधिकारी आगरा के द्वारा अपने उद्घाटन भाषण से किया गया एवं उनके द्वारा सभी सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के सुखद भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का संचालन हाकिम सिंह कार्यालय अधीक्षक समापन अनुभाग आगरा के द्वारा किया गया।

Read More »

स्वीप के अंतर्गत मतदान करने हेतु मतदाताओं को किया जा रहा प्रेरित

चन्दौली। एक जून को जनपद चंदौली में लोकसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार सोमवार को एडुलीडर्स ग्रुप चंदौली सचिन कुमार सिंह द्वारा बाबा कीनाराम मठ प्रांगण रामगढ़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ पहले मतदान, फिर जलपान के साथ की गई। कार्यक्रम में सचिन सिंह ने कहा कि सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का सिद्धांत कहता है कि एक निश्चित आयु से ऊपर के सभी नागरिकों को वोट देने का अधिकार है।

Read More »

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संचारी रोग व दस्तक अभियान का किया शुभारंभ

कानपुर नगर। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कांशीराम चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग अभियान का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग संचारी रोग के अभियान के माध्यम से मच्छर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू आदि से आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने समस्त उत्तरदायी विभागों को कार्यक्रम को अपना कार्य गम्भीरता पूर्वक लेने का निर्देश दिया। उन्होंने दस्तक अभियान के दौरान आशा, आंगवबाड़ी कार्यकत्री एवं अन्य फ्रन्टलाइन वर्करों को सजगता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया। क्षेत्रीय पर्यवक्षकों को सघन पर्यवेक्षण तथा नगर निगम को तथा एण्टीलार्वल स्प्रे जैसी गतिविधियों को अच्छे ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया ताकि आगामी बरसात के मौसम में संक्रमण के प्रसार की संभावना को न्यूनतम स्तर तक रोका जा सके।

Read More »

हम जो कहते हैं, वो करते हैंः ब्रजेश पाठक

लखनऊ। हमारे वादे और दावे खोखले नहीं होते। हम जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं और जो कहते हैं, वो करते हैं। यही कारण है कि आज देश की जनता हमारे साथ है। इस बार हम 400 से अधिक सीटें जीत कर इतिहास रचने वाले हैं। अलीगढ़ में सांसद सतीश गौतम की नामांकन सभा में डिप्टी सीएम ने हुंकार भरी। कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है, वे तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
सोमवार को अलीगढ़ के विद्या नगर पार्क में आयोजित नामांकन सभा में उन्होंने उपस्थित जनसमूह से सांसद सतीश गौतम को पुनः संसद पहुंचाने का आह्वान किया। कहा कि आपका एक वोट अलीगढ़ को विकास पथ पर और आगे लेकर जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते आमजन लाभांवित हो रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के 80 कमलों की माला पहनेंगे तो उसमें से एक कमल अलीगढ़ का भी होगा। उन्होंने कहा कि हमने हर वादा पूरा किया है। हमारे दावे खोखले नहीं होते। श्रीराम मंदिर हो या फिर धारा 377 हटाए जाने का मसला।

Read More »

परीक्षाफल पाकर मेधावियों के खिले चेहरे

राही, रायबरेली। कंपोजिट स्कूल कलंदरपुर विकास क्षेत्र राही जनपद रायबरेली में बच्चों को परीक्षाफल वितरण किया गया। साथ ही कक्षा-8 के बच्चों का विदाई समारोह भी आयोजित हुआ। परीक्षाफल एसएमसी अध्यक्ष और प्रधान के द्वारा वितरित किया गया। परीक्षाफल पाकर बच्चे प्रसन्न हुए। इस अवसर पर प्रधान हरिशंकर, एसएमसी अध्यक्ष मीना श्रीवास्तव, अभिभावक, प्रधानाध्यापिका राधिका देवी, वंदना श्रीवास्तव तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More »

होली मिलन व सम्मान समारोह में चौहान गुट ने फूलों की होली खेली

रायबरेली। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आल इंडिया उ०प्र० उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट का होली मिलन व सम्मान समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के नेतृत्व में हजारों व्यापारी बंधुओ ने आज सुपर मार्केट मे एक दूसरे के गले मिलते हुए जमकर फूलों की होली खेली। इस बीच विभिन्न संगठनों से राजेश सिंह, ऋतुराज सिंह, विजय मिश्रा, प्रदीप तिवारी, राम नारायन अग्रवाल, रमेश भुंदल, राजू रस्तोगी, डा रमाजीत सरदार मनमीत सिंह सहित 21 व्यापारियों ने चौहान गुट का दामन थामा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिव योगी उमेश चौतन्य जी महाराज का 51 किलो की माला व स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा परमपिता महाकाल से मिला सौभाग्य है जो राष्ट्रीय अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व्यापारी की रोजी-रोटी व उनके हक की लड़ाई लड़ने के साथ लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के साथ उन्हे मोक्ष दिलाने का कार्य कर रहे हैं।

Read More »

केजरीवाल तिहाड़ जेल भेजे गए

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान शुरू होगा। मनी लौंड्रिंग का क़ानून ही ऐसा है कि एक बार ईडी जिसे बंद करती है उसके लिए ज़मानत का मिलना मुश्किल हो जाता है। 15 अप्रैल तक जेल में रहने का मतलब है कि केजरीवाल अपनी पार्टी और इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे। पहला चरण बीत जाने तक हिरासत में ही रहेंगे। उनको जेल नंबर 2 में रखा जायेगा जहां वह अकेले रहेंगे। दरअसल, ईडी की टीम ने आज अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। यहां ईडी ने कोर्ट से उनकी रिमांड बढ़ाने का कोई अनुरोध नहीं किया। इसके बाद कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 15 अप्रैल तक कि न्यायिक हिरासत में भेज दिया। असल में ईडी ने इससे पहले केजरीवाल को 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया था, जहां अदालन ने उनको एक अप्रैल तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। आज जबकि उनकी रिमांड खत्म हो रही थी तो कोर्ट ने उनको ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया।

Read More »

लोकतंत्र बचाने के लिए भाजपा के खिलाफ वोट करेंः इंडिया

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष की ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ में शामिल नेताओं ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ़ हुंकार भरी और लोगों से अपील की कि वो लोकसभा चुनावों में ‘गणतंत्र और संविधान बचाने के लिए’ बीजेपी की खि़लाफ़ वोट करें। लोकसभा चुनाव से पहले हुई विपक्ष की इस पहली बड़ी रैली में विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की। रामलीला मैदान की रैली में आम आदमी पार्टी के समर्थक बड़ी तादाद में शामिल हुए।
वहीं रविवार शाम को मेरठ में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने अपना दमखम दिखाने की कोशिश की। रामलीला मैदान में हुई रैली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फ़ारूक़ अब्दुल्ला, शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे, वामपंथी पार्टियों की ओर से सीताराम येचुरी, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी से तेजस्वी यादव और टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन शामिल हुए।

Read More »

संस्कार भारती ने होली मिलन समारोह आयोजित किया

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। संस्कार भारती महानगर शाखा के तत्वाधान में होली मिलन एवं सत्र 2024-25 नवीन सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन नगर के सीबी गेस्ट हाउस में किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल व चंदन का टीका लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के ब्रजप्रांत मंत्री शिवकांत पलिया, प्रांतीय संरक्षक शैलश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, प्रभारी रमेश चंद्र बंसल, जिला प्रमुख उद्देश्य तिवारी, कोषाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, महामंत्री प्रवीन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का शुभारम संस्था के ध्येय गीत से हुआ। इस अवसर पर जलोपुरा फाग मंडली के कलाकारों द्वारा होली के फाग प्रस्तुत कर किया। इसके बाद सदस्यों ने पुष्पों की वर्षा कर होली खेली। ब्रजप्रांत मंत्री शिवकांत पलिया ने नवीन सत्र हेतु संस्था के वरिष्ठ सदस्य दयाशंकर गुप्ता को संस्था का अध्यक्ष घोषित किया।

Read More »

पुलिस ने अंग्रेजी शराब और बीयर से भरा ट्रक पकड़ा

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। खाने के तेल के साथ ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब और बीयर से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। मौके से पुलिस ने 1000 पेटी अंग्रेजी शराब और 200 पेटी बीयर की बरामद हुई हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि टूंडला थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लेजर फार्म हाउस उसायनी के पास से एक ट्रक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर से खाने के तेल के साथ पंजाब प्रांत की अंग्रेजी शराब और बीयर की पेटी बरामद हुई।
एसपी सिटी ने बताया कि अंग्रेजी शराब की एक हजार पेटी, जिसमें 9000 लीटर और बीयर की 200 पेटी जिसमें 2400 लीटर बरामद हुई हैं। पकड़े गए चालक ने अपना नाम गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र करमचंद्र निवासी सुचेतगढ़ थाना अरसपुरा तहसील अरसपुरा जिला जम्मू बताया।

Read More »