चन्दौली। एक जून को जनपद चंदौली में लोकसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार सोमवार को एडुलीडर्स ग्रुप चंदौली सचिन कुमार सिंह द्वारा बाबा कीनाराम मठ प्रांगण रामगढ़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ पहले मतदान, फिर जलपान के साथ की गई। कार्यक्रम में सचिन सिंह ने कहा कि सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का सिद्धांत कहता है कि एक निश्चित आयु से ऊपर के सभी नागरिकों को वोट देने का अधिकार है। जाती, पंथ, नस्ल, आर्थिक स्थिति, धर्म या लिंग के आधार पर किसी को भी इस अधिकार से वंचित नही किया जा सकता है। राज्य के नागरिकों को देश चलाने हेतु अपना प्रतिनिधि निर्वाचित करना चाहिए। जनतांत्रिक प्रणाली में इनका बहुत महत्व होता है। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इसलिए मतदान हम सबका प्रमुख कर्तव्य है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपिल पांडेय, सुधींद्र पांडेय, मुहम्मद रफीक, रामकृपाल सिंह, रमेश सिंह फौजी, पंकज पांडेय, देवदत्त पांडेय, मनोज यादव, दीपक यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।