Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

नेत्र चिकित्सा शिविर में 351 का हुआ परीक्षण, 101 ऑपरेशन को चयनित

शिकोहाबाद। कल्याणं करोति संस्था मथुरा के द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकता के तत्वाधान में नेत्र चिक्तिसा शिविर का अयोजन हरिशंकर फार्म हाउस मैनपुरी रोड पर किया गया। जिसमें 351 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें से 101 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन कर ऑपरेशन के लिए श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा भेज दिया है। चयनित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा। शिविर में आशीष तिवारी, सुशील जैन पूर्व सभासद, डॉ. अनुभव उपाध्याय, श्याम सुंदर जादौंन, राहुल लवानियां और तेजवीर आर्य मौजूद रहे।

Read More »

विश्व मृदा दिवस पर नगर निगम ने लगाई जैविक खाद की स्टॉल

फिरोजाबाद। महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन में नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन व जोनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव एवं प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती के नेतृत्व में मंगलवार को विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम की आईईसी टीम द्वारा सुभाष तिराहा स्थित स्थाई रैन बसेरा पर मृदा संरक्षण हेतु कम्यूनिटी एवं होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से निर्मित की गई जैविक खाद की एक स्टॉल लगाई गई। इस दौरान जन सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने हेतु कम्यूनिटी एवं होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से निर्मित की गई जैविक खाद के पैकेट विक्रय कर जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार घरों से निकलने वाले प्रतिदिन गीले कचरे से जैविक खाद बनाकर हम उपयोग में ला सकते है।

Read More »

सुहागनगरी में 25 जनवरी तक चलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

फिरोजाबाद। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला व महानगर की संयुक्त बैठक मोढा कनेटा स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला फिरोजाबाद प्रभारी ब्रज बहादुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पूरे देश किया जा रहा है। जनपद फिरोजाबाद के प्रत्येक ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में चार दिसंबर से 25 जनवरी तक 50 दिन तक विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जाएगी। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री के जन पक्षधर कार्यों पर लाभार्थियों के साथ संवाद किया जाएगा।

Read More »

प्रदेश कार्य समिति की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कोली कोरी समाज की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में राजनैतिक दलों से लोकसभा चुनाव में कोरी समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई। साथ ही 31 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाकर मजबूत संगठन खड़ा करने पर बल दिया।
नगर के आर्र्शीवाद पैलेस में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीशंकर माहौर पूर्व विधायक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जो राजनीतिक दल कोरी समाज को उचित प्रतिनिधित्व देगा, कोरी समाज उसी का साथ देगा।

Read More »

सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयन्ती समारोह 24 को

फिरोजाबाद। सरस्वती शिशु मंदिर के पचास वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय के पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों द्वारा स्वर्ण जयती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी। पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के पचास वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह 24 दिसम्बर को पालीवाल हॉल में धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर चुके पूर्व छात्र एवं वर्तमान में शासन एवं प्रशासनिक अधिकारी के पद पर है। उन सभी छात्रों को समारोह में आमंत्रित किया गया है।

Read More »

उचित दर की दुकान नियुक्ति हेतु आवेदन करें

शिकोहाबाद। उप जिलाधिकारी विवेक मिश्रा की सूचनानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिहा द्वितीय ब्लाक में रिक्त उचित दर दुकान के प्रस्ताव में विवाद होने के कारण आवंटित नहीं हो सकी। जिलाधिकारी के अनुमोदन 22 नवंबर के अनुपालन में निर्धारित ग्राम पंचायत के आरक्षण पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अभ्यर्थी के लिए उचित दर की दुकान नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। उक्त आरक्षित वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी जो संबंधित ग्राम पंचायत के स्थाई निवासी हों, को सूचित किया जाता है कि किसी भी कार्य दिवस में तहसील स्थित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय से निर्धारित शर्तें एवं अहर्ताएं, योग्यताएं व आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर 16 दिसंबर को सायं पांच बजे तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Read More »

एक करोड़ 84 लाख से कोसीकला में होंगे विकास कार्य

मथुरा। कोसीकलां नगर के विकास को गति देने के प्रयास किये जा रहे हैं। शहर में नाला निर्माण के लिए एक करोड़ 84 लाख 14 हजार रुपये की राशि आवंटित हुई है। जिससे गंदे पानी की निकासी के लिए शहर एवं नंदगांव रोड पर नाले का निर्माण होगा। जिसकी धनराशि की पहली किस्त भी जारी हो गई। इसके साथ ही उन्होंने नगर विकास, संस्कृति एवं पर्यटन सहित तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में सड़क, पानी, सौंदर्यीकरण सहित एक 50 फुट ऊंचे ध्वज निर्माण की मांग रखी है। चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल के मुताबिक शासन ने शहर के नाला निर्माण के लिए एक करोड 84 लाख 14 हजार की राशि स्वीकृत हुई है। इस धनराशि से शहर के दोनों प्रमुख नालों को आरसीसी से बनाया जाएगा। इसके अलावा नंदगांव रोड पर भी गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जाएगा। आबंटित धनराशि किस्तों में पालिका को मिलेगी। पहली किस्त भी मंगलवार को जारी कर दी गई।

Read More »

यमुना एक्सप्रेस वे के मांट, जेवर टोल पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे के मांट, जावरा टोल पर किसानों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का नेतृत्व भाकियू चढूनी ने किया। प्रदर्शन के बाद मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। मंगलवार को आगरा ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर मांट टोल एवं जेवर टोल प्लाजा पर एक साथ शक्ति प्रदर्शन किया। मांट टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जुटे और राया कट पर इकठ्ठा हुए। उसके बाद काफिला बनकर टोल प्लाजा पर पहुंचे।

Read More »

बिंदकी कस्बे पहुंची विश्व शांति धम्म साइकिल यात्रा

बिंदकी, फतेहपुर। जनपद के विभिन्न स्थानों में घूमते हुए विश्व शांति धम्म साइकिल यात्रा मंगलवार के कस्बे में पहुंची। यात्रा में चल रहे लोगों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर मौजूद डॉ बाबासाहेब अंबेडकर मिशन भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट बौद्ध प्रिय गौतम ने कहा कि यह साइकिल यात्रा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर मिशन भारत द्वारा निकाली गई है। यात्रा की शुरुआत 4 दिसंबर को अंबेडकर पार्क फतेहपुर से हुई थी। यह यात्रा सहेली कोरवा होते हुए बिंदकी कस्बे पहुंची है। बुधवार को छिवली गांव में बाबा साहेब अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा। इसके बाद पाली खेड़ा होते हुए अल्लीपुर होते हुए यह साइकिल यात्रा डॉ अंबेडकर पार्क फतेहपुर में 7 दिसंबर को समाप्त होगी।

Read More »

छह दिसम्बरः लॉ एण्ड ऑर्डर बनाये रखने को प्रशासन ने कसी कमर

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। छह दिसम्बर को लेकर कई संगठनों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर परंपरा से हट कर कार्यक्रम करने का ऐलान किया है। कई संगठनों ने छह दिसम्बर को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दीपदान और गर्भगृह में महाभिषेक जैसे कार्यक्रम करने की बात कही हैं। जिला प्रशासन ने संगठनों के ऐलानों को गंभीरता से लिया है और लॉ एण्ड ऑर्डर को बनाये रखने के लिए तामाम जरूरी इंतजाम किये हैं। सोमवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश पांडेय ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। मंगलवार को डीएम, एसएसपी ने कलेक्ट्रेट सभागार में छह दिसम्बर के दृष्टिगत सभी सम्प्रदाय के धर्म गुरुओं, मौलानाओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की और इस दौरान शांत एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए सहयोग की अपील तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Read More »