Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व मृदा दिवस पर नगर निगम ने लगाई जैविक खाद की स्टॉल

विश्व मृदा दिवस पर नगर निगम ने लगाई जैविक खाद की स्टॉल

फिरोजाबाद। महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन में नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन व जोनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव एवं प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती के नेतृत्व में मंगलवार को विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम की आईईसी टीम द्वारा सुभाष तिराहा स्थित स्थाई रैन बसेरा पर मृदा संरक्षण हेतु कम्यूनिटी एवं होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से निर्मित की गई जैविक खाद की एक स्टॉल लगाई गई। इस दौरान जन सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने हेतु कम्यूनिटी एवं होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से निर्मित की गई जैविक खाद के पैकेट विक्रय कर जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार घरों से निकलने वाले प्रतिदिन गीले कचरे से जैविक खाद बनाकर हम उपयोग में ला सकते है। होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से गीले कचरे का नियमित निस्तारण किया जा सकता है। नगर निगम का पीए सिस्टम वाहन के माध्यम से भी एक प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें नगर निगम के प्रचार वाहन द्वारा जगह-जगह जाकर कम्यूनिटी एवं होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से निर्मित की गई खाद को विक्रय कर लोगों को जागरूक किया गया।