सलोन, रायबरेली। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन में स्काउट गाइड के तृतीय सोपान कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में डॉ. साधना शर्मा जिला ट्रेनिंग कमिश्नर, कदीर अहमद ब्लाक स्काउट मास्टर, सबा बानो सहायक गाइड कैप्टन, शीतल मिश्रा सहायक स्काउट मास्टर,सुरेखा जोशी सहायक गाइड कैप्टन आदि के द्वारा प्रार्थना झंडा गीत, प्रथम सोपान की गांठे एवं प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के दौरान बीईओ सुधा मैडम सलोन उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेश शुक्ला उपस्थित रहे।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बिंदकी/फतेहपुर। चारों तरफ से घिरे जंगल पर खड़े एक पेड़ में युवक ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो मौके पर भारी भीड़ लग गई। परिजनों की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पूरी तरह से जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बे के समीप जंगल में शुक्रवार को शाम लगभग 3 बजे संदीप उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर का शव एक पेड़ में गमछे से फांसी के फंदे में लटका देखा गया तो हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अभियान चलाकर लड़कियों को शिक्षा के लिए किया प्रेरित
लखनऊ। एजुकेट गर्ल्स एक गैर-लाभकारी संस्था है जो भारत के ग्रामीण और शैक्षिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों की शिक्षा के लिए समुदायों को जुटाने पर अपना ध्यान केंद्रित करती है। संस्था लड़कियों की शिक्षा तक पहुंच और गुणवत्ता में सुधार करने के लक्ष्य के साथ उत्तर प्रदेश में कार्य कर रही है। पिछले कुछ महीनों से संस्था ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर नामांकन अभियान के जरिए 37320 लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया है ।
जानकारी दी गई कि नामांकन अभियान के लिए संस्था ने 275238 घरों मे सर्वे किया था। नामांकन अभियान में स्कूल प्रबंधन समिति की कुल 1640 बैठकों के साथ 2420 ग्राम शिक्षा सभा और मोहल्ला मीटिंग्स का आयोजन किया गया। संस्था ने यह अभियान चित्रकूट, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, सोनभद्र, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर जिलों में प्रशासन की अमूल्य मदद से सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है।
एजुकेट गर्ल्स संस्था के ऑपरेशन्स हेड विक्रम सिंह सोलंकी ने कहा, “संस्था शिक्षा से वंचित बालिकाओं को स्कूल से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार और प्रशासन के साथ एक सहज साझेदारी के माध्यम से, शिक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और नामांकन बढ़ाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया था।
दो गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चन्दौलीः जन सामना संवाददाता। जिले की चकिया पुलिस ने क्षेत्र के उसरी शाहपुर चौमुहानी से भभुआ बिहार निवासी बाइक सवार दो युवकों के पास से 5.700 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए दिए गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी द्वारा गठित टीम ने उक्त सफलता पाई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में श्याम नारायण राजभर तथा भोनू कुमार दोनों ग्राम भालु बुढ़न थाना चैनपुर कैमूर भभुआ बिहार के बताये गये हैं। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इन पर मु.अ.स.316/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में व्यस्त है।
गिरफ्तार करने वालों में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक दुर्गादत्त यादव चौकी प्रभारी सैदपुर, उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल चौकी प्रभारी कस्बा चकिया, उप निरीक्षक शिवजी यादव, हेड कांस्टेबल नंदलाल सरोज, हेड कांस्टेबल जय भरत यादव व कांस्टेबल अरुण कुमार वर्मा शामिल रहे।
बागपत व रमाला सहकारी शुगर मिल का हवन पूजन के साथ पेराई सत्र शुरू
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में स्थित दी बागपत कोआपरेटिव शुगर मिल लिमिटेड बागपत व रमाला दी कोआपरेटिव शुगर मिल लिमिटेड रमाला के नवीन पेराई सत्र का यज्ञ के साथ विधि विधान से शुरू हुआ।
शुगर मिल का शुभारंभ सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय सहित आदि अनेक गणमान्य लोगों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि रमाला चीनी मिल नवीन पेराई सत्र में 50 हजार कुंतल प्रतिदिन की क्षमता है जिसका गन्ना क्षेत्रफल 14206 हेक्टेयर था। जिसके सापेक्ष 124.18 लाख कुंटल का उत्पादन हुआ, जिसमें मिल में पेराई 89.32 लाख कुंतल रमाला मिल के अंतर्गत 30 गन्ना केंद्र संचालित थे। कुल पेराई दिवस 201 दिन जिसमे 9.14 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन हुआ।
वर्ष 2023- 24 में रमाला मिल में गन्ना क्षेत्रफल 16579 हेक्टेयर है। जिसमें 148.22 लाख कुंटल का उत्पादन है। रमाला मिल में 23 गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसी क्रम में बागपत पेराई सत्र 2022- 23 में 25 हजार कुंतल प्रतिदिन की क्षमता है। जिसका गन्ना क्षेत्रफल 10799 हेक्टेयर था, जिसके सापेक्ष 94.43 लाख कुंटल का उत्पादन हुआ,जिसमे मिल में पेराई 46.86 लाख कुंतल, बागपत मिल के अंतर्गत 27 गन्ना केंद्र संचालित थे। कुल पेराई दिवस 198 दिन जिसमे 4.86 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन हुआ।
वर्ष 2023- 24 में बागपत मिल में गन्ना क्षेत्रफल 13692 हेक्टेयर है। जिसमें 122.41 लाख कुंटल का उत्पादन है।
धर्म जाति पर भारी पड़ने लगी जेंडर राजनीति
भारत में धर्म, जाति की राजनीति के बाद जेंडर आधारित राजनीति का चलन तेजी से लोकप्रिय हुआ है जिसमें महिला मतदाताओं में पैठ बनाना लक्ष्ये होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केंद्र में आने के बाद चुनाव में जीत के इस छुपे राज पर से धीरे – धीरे पर्दा उठने लगा है। दरअसल जेंडर राजनीति की गंभीर शुरूआत गुजरात में 2002 में शुरू हुई और इसे भुनाने की सुनियोजित पहल नरेन्द्र मोदी ने की थी जो वह वहां के मुख्यमंत्री थे। मोदी के मुख्य मंत्री बनने के बाद चुनावी सभाओं में महिलाओं की उपस्थिति निरंतर बढती गई जिसकी एक वजह यह भी थी कि गोधराकांड और उसके बाद हुये दंगों के बाद पहली बार गुजरात में चुनाव हो रहे थे। दंगों से निबटने में मोदी की भूमिका का लेकर विपक्ष खासकर कांग्रेस ने आरोपों की झडी लगा दी थी और उन्हें घेरने के लिये कोई कसर नहीं छोडी गई थी।
मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव जीत गये और दोबारा मुख्य मंत्री बने। मोदी ने चुनावी जनसभाओं में महिलाओं की बडी संख्या में उपस्थिति को ध्यान में रखकर काम करना शुरू किया और जेंडर आधारित राजनीति की ठोस शुरूआत की। मोदी ने नवजात कन्याओं से लेकर बुजुर्ग महिलाओं के कल्याण के लिये अनेक योजनाओं की शुरूआत की। मोदी की कार्यशैली में योजनाओं के त्वरित क्रियान्वायन और कडी निगरानी को सर्वाेच्च प्राथमिकता मिलती रही है और वह लाल फीताशाही के अवरोधों को दूर करने में कसर नहीं रखते हैं।
गुजरात में विकास और जेंडर आधारित राजनीति की सफलता को देखते हुये अन्य राज्यो की भाजपा सरकारों ने उसे अपनाया जिसमें मध्यरप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी जेंडर आधारित राजनीति का बडा लाभ मिला और लक्ष्मी लाडली जैसी योजनाओं के कारण जनता में ‘मामा’ कहे जाने लगे। भाजपा में मोदी के बाद शिवराज और अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जेंडर की राजनीति करके महिला मतदाताओं को रिझाने में कामयाब हो रहे हैं।
आनलाइन खरीदारी का विरोध कर किया प्रदर्शन
कानपुर नगरः स्वप्निल तिवारी। ब्राह्मण जागरूकता समिति के तत्वावधान मे छोटे दुकानदारों के समर्थन में आंन लाइन खरीदारी का विरोध प्रदर्शन गुरूदेव चौराहे पर किया गया। इस दौरान प्रदर्शन में स्थानीय छोटे दुकानदारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
समिति के अध्यक्ष अभय दूबे ने जन मानस से निवेदन किया कि आप लोगों की ही छोटी-छोटी खरीदारी से छोटे दुकानदारों का घर चलता है, वो आपके आगमन की प्रतीक्षा में दुकान खोल कर पूजा पाठ कर के बैठते हैं। ग्राहकों को भगवान का दर्जा देते हैं। आप लोग इनसे ही सामान खरीद कर सहयोग करें और आंन लाइन खरीदारी बंद करें।
के.डी.एम.ए. वर्ल्ड में करमांजलि तत्वातरण-2023 का भव्य आयोजन
कानपुर नगरः जन सामना डेस्क। अपनी चिरपरिचित भव्यता मोहकता, मनोरंजकता से भरपूर अतुल्य वार्षिकोत्सव करमांजलि तत्वातरण-2023 के आयोजन ने केडीएमए ग्रुप ऑफ स्कूल की मनोहारी संध्या को अपनी विविधता एवं नवीनता से न केवल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया बल्कि उनके समक्ष पर्यावरण की समस्या, बदलता सिनेजगत व जीवन को सफल बनाने में सरकारों का महत्व तथा प्रगति की ओर अग्रसर होते हुए नये भारत का स्वरूप प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य केडीएम वर्ल्ड सुप्रिया राजा ने स्कूल रिपोर्ट में सत्र के दौरान प्राप्त उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
हयूगेनीगल बॉड में बच्चों ने पशुओं के प्रति प्रेम की धारणा को विकसित करने का प्रयास किया जो सराहनीय था।
संस्कार नृत्य नाटिका द्वारा पुराने व नये संस्कारों को दर्शाकर यह बताने का प्रयास किया गया कि यदि हम अपने संस्कारों से जुड़े रहेंगे तभी उन्नति के मार्ग पर बढ़ सकेंगे।
नन्हे-मुन्नों द्वारा प्रस्तुत शैडोज ऑफ हेज में जहाँ बच्चों ने प्रदूषण व पेड़ों के कटने एवं आक्सीजन की कमी को प्रदर्शित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न वाद्ययंत्रों की एक साथ विविध लय एवं धुनयुक्त मनमोहक कर्णप्रिय झंकार से युक्त स्कूल आर्केस्ट्रा करम मेलोडी रागा-राक्स की मनमोहक प्रस्तुति ने ऐसा समा बांधा कि दर्शक झूम उठे।
ओआरईआई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समर्थित शिक्षा प्रदान करने का एक अनूठा मॉडल: मुख्य सचिव
लखनऊ/कानपुर। प्रदेश के मुख्य सचिव एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गा शंकर मिश्र की उपस्थिति में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटीके) के रणजीत सिंह रोज़ी शिक्षा केंद्र ने ग्रामीण विकास का एक मॉडल प्रदर्शित किया। यह मॉडल ऑनलाइन ग्रामीण शिक्षा पहल (ओआरईआई) प्लेटफॉर्म के माध्यम से दूरदराज के ग्रामीण स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने के लिये आईआईटी कानपुर के डॉक्टरेट छात्रों द्वारा तैयार किया गया है।
मुख्य सचिव ने आईआईटीके के छात्र स्वयंसेवकों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रयास वास्तव में सराहनीय हैं। ओआरईआई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समर्थित एक अनूठा मॉडल है। उन्होंने आरएसके को अधिक विश्वविद्यालयों के साथ जुड़कर अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित किया और अगले वर्ष तक 500 छात्रों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा। उन्होंने उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम, जो उच्च शिक्षा के छात्रों को सुदूर गाँव के स्कूलों के बच्चों से जोड़ता है, की भी प्रशंसा की।
मुख्य सचिव ने रोज़ी शिक्षा केंद्र के कौशल कार्यक्रम के प्रमाण पत्र वितरण और पुरस्कार समारोह की भी अध्यक्षता की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चमड़ा और परिधान उद्योगों में प्रशिक्षण एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि ये कानपुर जिले की ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) पहल का भी हिस्सा हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं को उद्योग में प्रवेश करने, नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी निर्माता बनने, अपने काम में उत्कृष्टता हासिल करने और ओडीओपी और विश्वकर्मा योजना जैसी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मुख्य सचिव ने आईआईटी कानपुर के स्थापना दिवस व पूर्व छात्र पुरस्कार समारोह में प्रतिभाग किया
लखनऊ/कानपुर। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटीके) के 64वें स्थापना दिवस तथा संस्थान फेलो एवं पूर्व छात्र पुरस्कार समारोह में प्रतिभाग किया। समारोह में मुख्य सचिव को प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने उपरान्त अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव ने आईआईटी के प्रोफेसरों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया है। आज वह जो कुछ भी हैं वह इस संस्थान की वजह से हैं। आईआईटी कानपुर से पैशन फार एक्सीलेन्स, नेवर गिव अप एटीट्यूड, कलैबरेट अप्रोच और यहां के संस्कार सीखने को मिला है। संस्थान में हर चीज साथ मिलकर करना होता था। 40 वर्ष की सेवा में हर कार्य में आईआईटी कानपुर से प्राप्त शिक्षा का योगदान रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने उन सभी प्रोफेसर को याद किया, जिन्होंने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है।