Saturday, November 16, 2024
Breaking News

उन्नतिशील सब्जी बीज/पुष्प प्रजातियों के अनुदान हेतु करे आवेदन

आवेदन 20 मई तक कराये आनलाइन पंजीकरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान एन एच एच एम जनपदो हेतु औधानिक विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 में अमरूद उद्यान रोपण 35 हे0, आम उद्यान रोपण 10 हे, गेंदा पुष्प 30 हे, आईपीएम 75 हे0, एचडीपीई0 वर्मी वेड 20 सं. पैक हाउस 2 सं0, प्याज भण्डार गृह 01 सं0 के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए है कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत अनुमन्य अनुदान प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर 20 मई 2017 तक आन लाइन पंजीकरण कराते हुए आॅफ लाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते है आन लाइन आवेदन कृषि विभाग की वेवसाइड www.upagriculture.com पर किया जायेगा। 

Read More »

डीएम ने किया गेहूॅं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

2017.05.01 07 ravijansaamnaकृषकों के भुगतान में विलम्ब न करें अधिकारी-राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के कई गेहूॅं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा केन्द्रों पर उपस्थित प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गेहूॅं क्रय केन्द्रों पर किसानों की फसल को बिना तोले न रखा जाए। इसके अलावा किसानों का भुगतान किसी भी दशा में लम्बित न रखा जाए बल्कि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से समय से करा दिया जाए। केन्द्रों पर खरीद किए गए अनाज को सुरक्षित टीन शेड के नीचे रखवाया जाए ताकि वह आंधी-पानी से सुरक्षित रहे। किसानों के पीने के पानी आदि की भी व्यवस्था प्रत्येक केन्द्र पर होनी चाहिए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आज अपरान्ह लगभग 12.30 बजे डीघ स्थित साधन 

Read More »

लाल इमली चालू कराने एवं पांचवे वेतनमान को लेकर आमरण अनशन

2017.05.01 05 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। मजदूर दिवस पर आज लाल इमली को चालू कराने और 6 महीने का वेतन देने अधिकारियों की तरह पांचवे वेतन आयोग की तर्ज पर वेतन मान एरियर 2006 से दिये जाने की मांग को लेकर इन्टक प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडेय के आहवाहन पर मजदूरों ने लेबर गेट पर आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया है अनशन में प्रमुख नेता राशिद अली, अजय सिंह, अजमेरी वारिसी, श्री राम, अवधराज ने नारे लगाते हुए कहा जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक अनशन जारी रहेगा चाहे जान क्यों न चली जाए आशीष पांडेय ने अनशन स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार लाल ईमली को बन्द करने की योजना बना रही ही इसका इंटक प्रबल विरोध करेगी आमरण अनशन कारियों के साथ अनशन पर हीरा सिंह, राम किशोर वर्मा, सर्व देव सिंह, नाथू राम बुन्देला, तीरथ राज मौजूद है।

Read More »

कानपुर मेट्रो का कार्यालय गुरुदेव स्थित वस्त्र भवन में कार्यरत होगा: मण्डलायुक्त

2017.05.01 03 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर मेट्रो के कार्य को शुरू किये जाने के उपरान्त पाॅलीटेक्निक परिसर स्थित वृक्षों को हटाने का निर्णय तत्काल प्रभाव से लिया गया। जिसकी अनुमति वन विभाग से ली जा चुकी है, ताकि वहां बनने वाले भवनों में कोई कठिनाई न हो, इसके साथ ही पालिटेक्निक परिसर में पुराने भवनों के ध्वस्तिकरण मूल्यांकन 20 मई तक सम्पन्न कराने के निर्देश पीडब्ल्यू विभाग के अधिकारियों को दिये। मेट्रो कार्यालय के लिये गुरुदेव स्थित वस्त्र भवन को आरम्भ करने का भी निर्णय लिया। उक्त निर्देश मंडलायुक्त पी०के० महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित कानपुर मेट्रो की बैठक में उपस्थित अधिकारियों दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कानपुर मेट्रो के रूट नंबर एक जो आई०आई०टी० से नौबस्ता तक जाता है। डिपो के लिये चिन्हित की गई, पालिटेक्निक की 40 एकड़ भूमि में निर्माण कार्य 

Read More »

शहीद कैप्टन की याद में पौधे लगाये गये

2017.05.01 02 ravijansaamnaकानपुर, चंदन जायसवाल। आज शहीद कैप्टन आयुष यादव को श्याम नगर में श्रद्धांजलि दी गई इसका आयोजनं वार्ड 78 के प्रमुख समाजसेवी आशुतोष मिश्र जी द्वारा शंकर पार्क सी ब्लाक में किया गया जहां अमर शहीद की याद में इक्यावन पौधे लगाये गये। पौधे लगाने में प्रमुख रूप से दीपक यादव, दीपक यादव, मनीष यादव, ऋषभ श्रीवास्तव, अतीश पांडे, रामजी वर्मा, शुभम आर्य, विकास कनौजिया, बीनू मिश्रा, गंगा प्रसाद, विपिन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

राज्य के विद्युत मंत्रियों का दो दिन का सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के विद्युत, नई और नवीकरणीय ऊर्जा और खान मंत्रियों का दो दिन का सम्मेलन आगामी 3 और 4 मई को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल करेंगे। दो दिन के इस सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न जारी कार्यक्रमो/योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करना और विद्युत, कोयला, नवीकरणीय ऊर्जा और खानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श करना है। राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के मंत्री और सचिव तथा उनके अंतर्गत काम करने वाले इन चारों क्षेत्रों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के वरिष्ठ अधिकारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसमें सबके लिए 24×7 विद्युत कार्यक्रम के कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न मुद्दों, शत प्रतिशत परिवारों के विद्युतीकरण संबंधी कार्यनीतियों और कार्य योजना तथा स्मार्ट मीटरिंग विद्युत सुधार, ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा सक्षम कृषि पंप, साइबर सुरक्षा और विद्युत क्षेत्र में डिजिटल भुगतानों को प्रोत्साहित करने जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में राज्यों के मंत्री नवीकरणीय परियोजनाओं के लिए दिशा निर्देशों पर विचार करेंगे। सम्मेलन के समापन सत्र में प्रतिनिधियों द्वारा सम्मेलन प्रस्ताव पारित किया जाएगा और राज्यों/संघ शासित प्रदेशों की टिप्पणियां और फीडबैक प्राप्त की जाएगी।

Read More »

दिव्यांगजन को निःशुल्क सहायक उपकरण दिए गए

2017.04.30. 4 ssp new ssp cm yogiदेवरिया, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान तथा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। सभी राजकीय अधिकारी एवं कर्मचारी राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतें सुनें और उन्हें न्याय दिलाए। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत तहसील और थाना दिवस को समाधान दिवस के रूप में आयोजित किया जाए। समाधान दिवस पर तहसील परिसर में दिव्यांगजन के प्रमाणपत्र सहित जाति, निवास, आय आदि प्रमाण पत्रों को एक ही छत के नीचे बनाने की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री आज जनपद देवरिया स्थित सलेमपुर के बापू इण्टर कालेज में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं दिव्यांगजन को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 1032 दिव्यांगजन को 74 लाख 86 हजार रुपए की लागत के सहायक उपकरणों का वितरण किया। सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले पूर्व पंजीकृत दिव्यांगजन सलेमपुर संसदीय क्षेत्र की 5 विधानसभा क्षेत्रों सेे थे।

Read More »

किसानों की कर्ज मांफी सिर्फ छलावाः अखिलेश यादव

2017.04.30. 3 ssp new ssp akhilesh yadawचुनाव आयोग बताये कि ईवीएम मशीन में क्या खराबी होती है और क्या सही किया जाता हैः अखिलेश यादव
नेता जी को भाजपा के पूर्व विधायक व इंजीनियर ने बिजली चोरी में बदनाम किया।
शहीद आयुष के घर का मामला आरएसएस के लोगों ने उछाला
अधिकारी उत्पीड़न करे तो वीडियो बनाकर मेरे पास भेजें कार्यवाही कराएंगेः अखिलेश यादव
सैफई, इटावा, सुघर सिंह। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को भी कटघरे में खड़ा किया और सबाल किया कि ईवीएम मशीन में क्या खराबी होती है और क्या खराबी सही की जाती है इसका जबाब देश की जनता को दें।सैफई में लोक निर्माण अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगी। उन्होंने कहा कि जब भी कोई अधिकारी उत्पीड़न करे तुरन्त उसका वीडियो बनाएं और मुझे भेजे हम कार्यवाही कराएंगे। उन्होंने ईवीएम मशीन के सम्बंध में कहा कि मशीनों का खेल मध्यप्रदेश में पूरी तरह खुल गया उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में एक प्रत्याशी धरने पर बैठ गया खुद उसका और उसकी पत्नी तक वोट नही निकला। उ

Read More »

अस्पताल परिसर में खड़ा रहा शव वाहन, ई रिक्शा पर ले जाया गया

2017.04.30. 1 ssp shav-e rikshaअस्पताल कर्मियों की बड़ी लापरवाही……
पिता के शव को अपनी माँ के साथ गोदी में उठाकर पोस्टमार्टम हेतु ले जाने को मजबूर दिखा बीमार पुत्र
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रविवार को हाथरस के जिला अस्पताल कर्मियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। अस्पताल में लगभग 18 घण्टे से पोस्टमार्टम के लिए पड़े अपने पिता के शव को अपनी माँ के साथ गोदी में उठाकर ले जाने को मजबूर एक लाचार माँ और उसका बीमार बेटे को देखकर राहगीरों की आखों से आंसू बह निकले परन्तु अस्पताल प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। बीमार और लाचार पुत्र पर अपने पिता का अंतिम संस्कार करने की बात तो बहुत दूर उसके पास पोस्टमार्टम तक ले जाने के भी पैसे नही थे। लोगो की मदद से ई-रिक्शे के द्वारा उसे शव को पोस्टर्माटम गृह तक ले जाने को मजबूर होना पडा। जबकि अस्पताल परिसर में शव वाहन खड़ा रहा।

Read More »

घर लौट रहे सर्राफ से लाखों की लूट

portal head web news2घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। दुकान बन्द कर बाइक द्वारा घर लौट रहे सर्राफ को नकाबपोश बदमाशों ने बाइक से पीछा कर लूट लिया, और लहूलुहान हालत में उसे छोड़कर मौके से भाग गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अकबरपुर झवैया निवासी रघुराज सिंह के पुत्र शिवलखन की ग्राम शिवराढ़ी स्थित बाजार में शनि ज्वैलर्स के नाम से दुकान हैं रविवार अपराह्न शिवलखन दुकान बन्द कर बाइक द्वारा घर लौट रहा था। दिवली फरौर ग्राम के बीच स्थित पतरसा मोड़ में एक बाइक द्वारा पीछा करते आते तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर शिवलखन की बाइक रूकवाने की कोशिश की। बाइक न रोकने पर नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की बट से हमला कर शिवलखन को लहु लुहान कर दिया। बाइक से गिरते ही बदमाश बैग छीन कर ग्राम फरौर की ओर भाग निकले, जिसमें दो किलो चाॅदी, सौ ग्राम सोना व पंद्रह हजार रूपये नगद थे।

Read More »