दूसरी पारी में जयपुर ने ललितपुर को हराया
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पदमभ्ूषण पं. बनारसीदास चतुर्वेदी एवं सुबोधचंद्र चतुर्वेदी की स्मृति में अखिल भारतीय श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि ओम ग्लास के खेल मैदान में चल रहा है में दूसरे दिन पहली पारी में मथुरा रेड और मैनपुरी ब्लू के बीच मैच खेला गया। जिसमें मैनपुरी ब्लू विजयी रही। दूसरी पारी का मैच ललितपुर और जयपुर के बीच खेला गया। जिसमें जयपुर की टीम विजयी रही।
पहली पारी का मैच मथुरा रेड और मैनपुरी ब्लू के बीच हुआ। मथुरा रेड ने टाॅस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुये मैनपुरी ब्लू ने बीस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी मथुरा रेड की टीम बीस ओवर मंे छह विकेट के नुकसान पर महज 156 रन बना सकी। इस प्रकार मैनपुरी ब्लू की टीम 19 रनों से विजयी रही। बेस्ट बेट्समैन का पुरस्कार मैनपुरी ब्लू के सौमित्र और बेस्ट बाॅलर का पुरस्कार मथुरा रेड के अखिलेश को मुख्य अतिथि अरविंद चतुर्वेदी, विनोद चतुर्वेदी द्वारा दिया गया।
मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन द्वारा किया गया पौधारोपण
कानपुर, जन सामना संवाददाता। महाराजपुर विधानसभा स्थित छतमरा के कालिका प्रसाद इण्टर कालेज में मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन द्वारा गांधी जयंती पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण का शुभारम्भ संस्था के राष्टृीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री के द्वारा किया गया। तपन ने बताया कि आज का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चलाया गया। जिसमें संस्था ने महाराजपुर में अलग अलग स्थानों पर 51 पौधो का रोपण कर के महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई व लोगों को वृक्षों से होने वाले फायदे के बारे बताया व जागरूक भी किया। संस्था के सदस्य अमित गुप्ता ने जानकारी दी कि हम सब लोग गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता दिवस के रूप में भी मनाते है उसी तरह हम सब लोगों ने मिलकर वृहद पौधारोपण करके दूषित वातावरण को स्वच्छ किया जा सकता है व वातावरण को स्वच्छता रखने की सलाह भी दी। यह भी जानकारी दी कि पूरा विश्व 5 जून को विश्व पर्यावारण दिवस मानता है लेकिन पौधे तो लगाये जाते पर पौधो का विकास नहीं हो पाता है। हमारा उपदेश्य ना केवल पौधारोपण करना है बल्कि न उसके पूरी देख रेख भी करना है।व साथ ही हम सब लोगों को न केवल 5 जून को ही पौधारोपण करना चाहिए बल्कि न हर पावन अवसर पर वृक्षरोपण करना चाहिए ताकि हमारा वातावरण ज्यादा से ज्यादा स्वच्छ व संतुलित रहे।
रंज-ओ-गम के बीच ताजिये सुपुर्द-ए-खाक
हाथरस, ब्यूरो। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके जानिसारों की शहादत की याद में जिले भर में मुहर्रम का मातमी जुलूस निकाले गए, जिसमें सैकड़ों लोग मातम करते हुए चल रहे थे। सोगवारों ने खुद को जंजीरों व छुरियों से लहूलुहान कर उनकी शहादत को सलामी दी। इस दौरान विभिन्न अखाड़ों के करतबबाजों ने पूरे रास्ते हैरतअंगेज करतब दिखाए। सुरक्षा के लिहाज से व्यापक बंदोबस्त रहे। आल इंडिया शिया सोसाइटी की सरपरस्ती में मुहर्रम की दसवीं तारीख को मुहर्रम का जुलूस किला गेट से निकाला गया। जुलूस में पहले मजलिस में खिताब फरमाते हुए मौलाना सैयद शहनशाह हुसैन जैदी ने फरमाया कि दसवीं मुहर्रम को हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 जानिसारों को करबला के मैदान में तीन दिन की भूख और प्यास से शहीद कर दिया गया था। आपने अपना पूरा घर करबला में इंसानियत और इस्लाम की खातिर न्यौछावर कर दिया, लेकिन जालिम की बैयत कबूल नहीं की। अंजुमन में नौजवानों ने जंजीरों व छुरियों से मातम किया। यह जुलूस विभिन्न बाजारों से होते हुए कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित करबला पहुंचा जहां पर ताजिए सुपुर्द ए खाक किए गए।
ऑल इंडिया शेख जमी अतुल अब्बास कमेटी के सदर व पूर्व सभासद डा. रईस अहमद अब्बासी की अगुवाई में जुलूस में कई अखाड़े करतब दिखाते हुए चल रहे थे। करतब देखने के लिये जनसैलाब उमड़ पड़ा। जुलूस में दुलदुल घोड़ा आकर्षण का केन्द्र बना रहा। बच्चे भी जुलूस में शामिल हुए।
धूमधाम से मनाई गांधी जयंती
सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। देहातों में भी गांधी जयंती की धूम रही। यहां तहसील परिसर में एसडीएम अंजुम बी ने तहसीलदार ठाकुर प्रसाद और कानूनगो शिवा यादव तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बापू के छबिचित्र पर माल्यापर्णकर बापू को याद किया। वहीं खंड विकास परिसर में खंड विकास अधिकारी गरिमा खरे ब्लाक प्रमुख चैधरी श्रीमती राजकुमारी व उनके पति चैधरी अर्जुन सिंह तथा भूमि विकास अध्यक्ष प्रवीन ठेनुआं ने गांधी जी के छबिचित्र पर माल्यापर्णकर बापू को याद किया। वहीं कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षण प्रदीप कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ ध्वजा रोहण किया और बापू के छबिचित्र. पर माल्यापर्ण किया। के.एल जैन इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा0 दीपक जैन, कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ने शिक्षको और छात्र-छात्राओं के साथ बापू के छबिचित्र पर माल्यापर्ण किया। रूदायन में केडीपी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक प्रशांत पाठक ने गांव में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत अभियान में सहयोग किया इस दौरान मनोज शास्त्री, मनोज मिश्रा, हृदय शंकर पाठक, शत्रुघ्न वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
Read More »भाजपा कार्यकर्ता मैराथन दौड़ में दौड़े
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर मंगलवार को स्वच्छता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ महात्मा गांधी की प्रतिमा में पुष्पमाला डालकर संपन्न हुई मंडल कार्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनमानस हुआ पार्टी कार्यकर्ताओं ने परीक्षण कराया। इस मौके पर संयोजक दिलीप पटेल, उमाशंकर द्विवेदी, बीना आर्य, राजेश सिंह, दलजीत सिंह, हरिओम गुप्ता, अंकुर दीक्षित, राजा सिंह, मिले राम तिवारी, शिववीर सिंह, भरत त्रिपाठी, अमित शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »गांधी व शास्त्री जयन्ती धूमधाम से मनाई
कानपुर, शीराजी। घाटमपुर कस्बा स्थित सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयो मैं सोमवार 2 अक्टूबर सुबह झंडा फहराने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस उनके चित्रों का माल्यार्पण कर व फूल अर्पित कर मनाया गया। इस अवसर पर सिविल न्यायालय में सिविल जज जूनियर डिवीजन विजय कुमार, तहसील कार्यालय में तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा, कोतवाली में कोतवाल देवेंद्र कुमार द्विवेदी, नगर पालिका परिषद ने कार्यालय में अधिशासी अधिकारी नीलम चैधरी द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया और उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प दिलाया गया।
कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया गांधी व शास्त्री का जन्म दिवस
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। मुख्य चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोमवार दोपहर तहसील कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस उनके चित्र पर माल्यार्पण कर वह फूल अर्पित कर मनाया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी जुल्फिकार अहमद मदन सोलंकी शिवनाथ सिंह चैहान, दिलदार सिंह एडवोकेट, महेश श्रीवास्तव, विजय नारायण सचान, फारूक अंसारी, जय राम, राम कुमार, अमर सिंह, रामबाबू, अमरदीप, आलोक, रामप्रसाद, सत्यनारायण आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन सिंह परमार द्वारा की गई।
Read More »मनाया गया गांधी-शास्त्री का जन्मदिन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। दो अक्टूबर स्वच्छ भारत का सपना पूरा करने के लिए भाजपा के साथ समाज सेवी संस्थाओं के साथ शहर के विद्यालयों में भी शिक्षकों को छात्रों को पढ़ाया गांधी जयन्ती पर स्वच्छता का पाठ, घर के साथ मोहल्लों को भी साफ -सुथरा रखने के लिए बच्चो को शपथ दिलायी।जहां एक ओर पूरा देश दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत का सपना देख रहा था। वही स्कूलों में भी बच्चो को शिक्षकों द्वारा साफ-सफाई के साथ स्वच्छ रहने के लिए अपने घर के आस-पास स्वच्छता की सेवा की शपथ के साथ लोगो को जगरूक करने के लिए प्रेरणा दी गयी। गांधी पार्क मैदान में नगर निगम द्वारा गाधी जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण नगर आयुक्त कमलेश द्वारा नगर मजिस्टैट शीतला प्रसाद यादव के साथ किया।
वही स्वच्छ शहर को रखने के लिए लोगो को संदेश दिया। मानव उत्थान समिति आश्रम दबरई सतपाल महाराज हंस सत्संग के दर्जनों महिला -पुरूषों द्वारा हाथों में झाडू लेकर सड़क , पार्क को साफ करते हुए लोगो को संदेश दिया कि अपने शहर को भी घर व परिवार की तहर साफ-सुथरा रखना चाहिए। जिससे घर के आप-पास किसी भी प्रकार की बीमारी पैदा नही हो सकेग। चिकित्सको का मानना होता है कि गन्दगी से बीमारी उत्पन्न होती है। जिससे कई घरों के चिराग बुझ जाते है। इस गन्दगी को देश से ही बाहर करने के लिए हम लोगो को घर के साथ-साथ अपने दरबाजों को भी साफ -सुथरा रखना होगा।
एक कदम स्वच्छता की ओर मैराथन का आयोजन
सैकड़ों भाजपाईयो ने ली शहर, मौहल्लों का स्वच्छ रखने की शपथ
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के गाधी पार्क से भाजपा द्वारा एक कदम स्वच्छता की ओर मैराथन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा , महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता द्वारा सयुक्त रूप से मिलकर हरी झण्डी दिखाकर आरम्भ की गयी।
स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बताते हुए नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि देश के प्रधान मन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी ने देश को स्वच्छ रखने का सपना गाधंी के आदर्श पर चलने की प्रेरणा देने की बात कही। इसी गाधी दिवस दो अक्टूबर को स्वच्छता की सेवा का नाम देकर एक कदम स्वच्छता की ओर का सदेश देते हुए आज भाजपा के महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल के निर्देशन में मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर विवेकानन्द चैक, सिनेमा चैराहा, सदर बाजार, नालबन्द होता हुआ रसूलपुर थाने पर सम्पन्न होगीं वही महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमन्त्री प्रदेश सरकार के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे भारत में महात्मागाधी, प0 लाल बहादूर शास्त्री का जन्म दिवस मनाया जा रहा है।
श्री राधाकृष्ण कृपा भवन के वार्षिकोत्सव पर काव्य गोष्ठी आयोजित
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दशहरा के पावन पर्व एवं आगरा रोड स्थित श्री राधा कृष्ण कृपा भवन के वार्षिकोत्सव पर काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन महंत गुरूशरण दास महाराज की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव व विशिष्ट अतिथि चैधरी रामवीर सिंह, डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी, अविनाश पचैरी, अमृतसिंह पौनिया, बासुदेव उपाध्याय व जयशंकर पाराशर थे।
अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर मां शारदे व राधा कृष्ण की प्रतिमा तथा श्री राधा कृष्ण कृपा भवन के संस्थापक स्व. श्रीकृष्ण गोपाल वाष्र्णेय नेताजी व संस्थापिका स्व. श्रीमती कैलाश कुमारी वाष्र्णेय के छविचित्रों पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कु. मानसी वाष्र्णेय ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर व लक्ष्य वाष्र्णेय ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। समारोह संयोजक व कांग्रेस कमेटी के शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने मुख्य अतिथि अमिताभ यादव का शाॅल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर मेला श्री दाऊजी महाराज के अभूतपूर्व सम्पन्न होने पर सम्मानित किया।