Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री राधाकृष्ण कृपा भवन के वार्षिकोत्सव पर काव्य गोष्ठी आयोजित

श्री राधाकृष्ण कृपा भवन के वार्षिकोत्सव पर काव्य गोष्ठी आयोजित

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दशहरा के पावन पर्व एवं आगरा रोड स्थित श्री राधा कृष्ण कृपा भवन के वार्षिकोत्सव पर काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन महंत गुरूशरण दास महाराज की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव व विशिष्ट अतिथि चैधरी रामवीर सिंह, डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी, अविनाश पचैरी, अमृतसिंह पौनिया, बासुदेव उपाध्याय व जयशंकर पाराशर थे।
अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर मां शारदे व राधा कृष्ण की प्रतिमा तथा श्री राधा कृष्ण कृपा भवन के संस्थापक स्व. श्रीकृष्ण गोपाल वाष्र्णेय नेताजी व संस्थापिका स्व. श्रीमती कैलाश कुमारी वाष्र्णेय के छविचित्रों पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कु. मानसी वाष्र्णेय ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर व लक्ष्य वाष्र्णेय ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। समारोह संयोजक व कांग्रेस कमेटी के शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने मुख्य अतिथि अमिताभ यादव का शाॅल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर मेला श्री दाऊजी महाराज के अभूतपूर्व सम्पन्न होने पर सम्मानित किया। समारोह में मेले में आयोजित सामाजिक विचार गोष्ठी एवं अ. भा. गंगा जमुनी मुशायरा के सहयोगियों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री राधा कृष्ण कृपा भवन के संस्थापक स्व. श्रीकृष्ण गोपाल वाष्र्णेय स्मृति सम्मान से ब्रजमोहन शर्मा को तथा संस्थापिका स्व. श्रीमती कैलाश कुमारी स्मृति सम्मान से कवयित्री व सभासद श्रीमती स्नेहा शर्मा को प्रशस्ति पत्र व शाॅल उड़ाकर अतिथियों ने सम्मानित किया। कवि मनोज द्विवेदी, बासुदेव उपाध्याय, रूबिया खान, देवेश, आंशु, मुनी प्रताप, चाचा हाथरसी, राकेश रसिक, दिनेश राज कटारा, स्नेहा शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा, रामभजनलाल, रोशनलाल, बालकवि विष्णु आदि ने असत्य पर सत्य की विजय पर काव्य पाठ किया। संचालन आशुकवि अनिल बौहरे ने किया।




समारोह में विनोद अग्रवाल एड., थानसिंह कुशवाहा, राजपाल पूनिया, पं. ब्रह्मदेव शर्मा, शरद उपाध्याय नन्दा, अमृतसिंह पौनिया, अविनाश पचैरी, जयशंकर पाराशर, डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी आदि ने समारोह की प्रशंसा करते हुये संयोजक को बधाई दी।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सदर अमिताभ यादव ने कहा कि अबकी बार सबके सहयोग से मेला श्री दाऊजी महाराज अभूतपूर्व सम्पन्न हुआ, जिसमें जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अहम भूमिका रही।
समारोह में पन्नानलाल, नारयणप्रसाद पिप्पल, विजेन्द्र, विजय सिंह, मौ. चांद कुरैशी, कपिल नरूला, सतीशचन्द्र वाष्र्णेय, आदर्श माहेश्वरी, कृपेन्द्र सिंह चैहान, विशाल गुप्ता, जितेन्द्र प्रधान, डा. रमन गुप्ता, ब्रजेश शुक्ला, शुभम अग्रवाल, अजय गौड़ एड., ब्रजेश गौतम, कृष्णबिहारी शर्मा, इमरान, शिवम् कौशिक, कपिल सिंह, छीतरमल शर्मा, गिर्राजकिशोर गहलौत, बौबी यादव, सन्तोष उपाध्याय, के.डी. शर्मा, शमशाद, विनय वाष्र्णेय, श्रीमती सुनीता सिंह, रीना वाष्र्णेय, मनोज वाष्र्णेय, प्रवेश सिंह, अनूप गौड़, धीरज, पं. त्रिलोकीनाथ, गोविन्दसिंह सिसौदिया, गोपाल चतुर्वेदी, विद्यासागर विकल, विनोद पाठक, ऋषि कुमार शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, पं. बागीशदत्त, पवन गौतम, राजीव कौशिक, रमेश मधुर, शिवशंकर शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, चन्द्रपाल, लाखनसिंह, चांद हुसैन, डा. राधेश्याम रजक, संजय कप्तान आदि उपस्थित थे।