Thursday, November 21, 2024
Breaking News

भाजपा कार्यकर्ता बूथ जीता, चुनाव जीता के मूलमंत्र पर सक्रिय होकर कार्य योजना पर अमल करेंः नागेन्द्र दुबे

फिरोजाबाद। भाजपा कार्यालय पर वोटर चेतना महाभियान के अंतर्गत एक जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला प्रभारी नागेन्द्र दुबे गामा ने वोटर चेतना महाअभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं से संपर्क कर मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज कराने के लिए भाजपा कार्यकर्तााओं को जागरूक किया। साथ ही कहा कि शक्ति केन्द्रों पर प्रवास करें, ताकि नई मतदाताओं को मतदान करने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि बूथ जीता, चुनाव जीता के मूलमंत्र पर सक्रिय रूप से कार्य योजना पर अमल करें, ताकि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी फिर से विजयश्री प्राप्त कर सके।

Read More »

भाविप संस्कृति शाखा ने किया हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन

फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् संस्कृति शाखा द्वारा महिलाओं के लिए हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया। जिसमें महिलाओं ने जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृति शाखा मार्गदर्शिका ममता गर्ग, अंशू गर्ग, साक्षी गुप्ता एवं महिला संयोजिका नूतन जैन ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद महिलाओं के लिए मनोरंजक एवं रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में संस्कृति शाखा परिवार की महिलाओं ने सावन मल्हार गीत गाकर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए।

Read More »

नवागत एडीजी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भीड़ प्रबंधन पर किया मंथन

⇒वृंदावन में यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए की अधिकारियों के साथ बैठक
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। एडीजी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन और वृंदावन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने पर मंथन किया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व से पहले धार्मिक नगरी की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मंथन का दौर चला। नवागत अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने वृंदावन के विभिन्न वर्गाे से जुड़े लोगों के साथ अलग अलग बिंदुओं पर राय मशविरा किया। नवागत एडीजी ने दस दिन के अंदर व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिलाया है। शहर की यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। शासन से प्रशासन तक भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक सिस्टम को लेकर कई बार बैठकों के दौर चलते रहे हैं, लेकिन ठोस कार्य योजना अभी तक धरातल पर नजर नहीं आई है।

Read More »

आपस में भिड़ीं दो तेज रफ्तार बाइक हादसे में तीन की मौत

⇒एक की हालत गंभीर, महावन क्षेत्र में हुआ हादसा
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। थाना महावन क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सड़क हादसा बुधवार की देर शाम महावन बलदेव मार्ग पर गांव इब्राहिमपुर के पास ओमी की बगीची पर हुआ। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया गया है। बलदेव के गांव सेलखेड़ा के रहने वाले सत्येंद्र पुत्र मोहन सिंह, पवन पुत्र मोहन सिंह बाइक लेकर मथुरा जा रहे थे तभी मथुरा की तरफ से मजदूरी कर बाइक पर लौट रहे थे। आकाश पुत्र पूरन, राहुल पुत्र रमेश निवासी ग्राम छोली थाना बलदेव की बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें सत्येंद्र, आकाश, राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पवन पुत्र मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Read More »

विद्युत लाइन ठीक करते हुये झुलसा लाइनमैन

⇒स्थानीय लोगों के प्रयासों से बच सके प्राण
मथुरा। कोसीकलां के सब्जी मंडी इलाके में विद्युत लाइन को ठीक करने में जुटा एक लाइन मैन विद्युत करंट की चपेट में आ गया। गनीमत यह रही कि वहां मौजूद लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए उसे बचा लिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सब्जी मंडी में किसी उपभोक्ता ने लाइन के खराब होने की सूचना विभाग को दी थी। बताते हैं कि सूचना पर लाइन मैन सतवीर वहां पहुंचा और शटडाउन लेकर उसे ठीक करने में जुट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब लाइनमैन झूला डालकर लाइन को ठीक करने लगा तभी लाइन में किसी तरह करंट आ गया। जिसकी चपेट में आकर लाइनमैन तारों से चिपक गया। इस भीषण हादसे को देखकर वहां मौजूद दुकानदारों एवं राहगीरों ने लाइन से चिपके लाइन मैन सतवीर को छुड़ाने का प्रयास किया। करीब दस मिनट की कोशिशों के बाद वे इसमें सफल हो सके।

Read More »

फांसी के फंदे से लटक कर किशोरी ने की आत्महत्या

फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कुआं पर मजरे लम्हेटा गांव में किशोरी ने गांव के बाहर पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों ने किशोरी को फांसी के फन्दे से लटकता हुआ देखकर परिजनों को जानकारी दिया तो परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के कुंआं पर मजरे लम्हेटा गाँव निवासी शिव करन की 16 वर्षीय पुत्री सुमित्रा देवी ने गाँव के बाहर जामुन के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Read More »

रूकी हुई वृद्धा पेंशन प्राप्त करने के लिए अपने आधार के साथ मोबाइल नम्बर बैंक खाते से जुड़वायें

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों को चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 से धनराशि के आधारबेस भुगतान की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें समस्त पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों द्वारा बैंक खातों में आधार सीडिंग/UID ENABLED (सक्रिय) कराने की कार्यवाही कराया जाना अनिवार्य है। निदेशालय समाज कल्याण उ०प्र० लखनऊ के स्तर से भुगतान करने पर जनपद के कतिपय लाभार्थियों के बैंक खातों के साथ एनपीसीआई मैपर पर मैपिंग नही होने अर्थात UID IS DISABLE FOR DBT UID NEVER ENABLED FOR DBT होने के कारण भुगतान नहीं हो सका है।

Read More »

पार्टी एंव संगठन के लिये पारदर्शी तरीके से काम करने वाले मेहनती नौजवानों को मिलेगी वरीयताः अरुण कुमार

कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार यादव द्वारा जनपद के सभी नौजवानों से अपील की गई है कि जो भी नौजवान साथी युवा फ्रंटल पदाधिकारी बनने के लिए प्रभारी धर्मेंद्र त्रिवेदी को अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। उन सभी का शनिवार को दोपहर 1ः00 बजे से 3ः00 तक जिला पार्टी कार्यालय माती में एक आवश्यक बैठक में उपस्थित होना निश्चित हुआ है। जिसमें सभी साथियों का आना नितांत आवश्यक है। सपा जिला अध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि युवा संगठन को चुस्त और दुरुस्त बनाने के लिए पारदर्शी तरीके से काम करने वाले मेहनती नौजवानों को वरीयता दिया जाएगा तथा जो भी उत्साहित एवं लग्नशील मेहनती कार्यकर्ता है।

Read More »

तीन माह से मानदेय को तरस रहे शिक्षा विभाग के सहायक लेखाकार व कम्प्यूटर ऑपरेटर

⇒मानदेय के लिए भटक रहे बीआरसी केंद्रों में कार्यरत संविदा कर्मी
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के बीआरसी केंद्रों पर तैनात सहायक लेखाकार एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को 3 माह से मानदेय नहीं मिला है। यह लोग बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। समग्र शिक्षा के अंतर्गत बीआरसी केंद्रों में कार्यरत समस्त आउटसोर्सिग कर्मचारियों को विगत 3 माह से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय न मिलने से इनके सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। भुगतान न होने के सम्बन्ध में इनके द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से समग्र शिक्षा के अर्न्तगत ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर कार्यरत करीब 10 कम्प्यूटर आपरेटर, 10 सहायक लेखाकार, 10 ब्लॉक एमआईएस व 12 क्वालिटी कोओर्डिनेटर कुल 42 कर्मचारियों का मानदेय 3 माह से अधिक (माह मई, 2023 से अद्यतन) समय से प्राप्त नहीं हुआ है जिससे सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की आर्थिक तथा मानसिक स्थिति अति दयनीय हो गई है।

Read More »

गुमटी तो बहाना, कब्रिस्तान के बाद ग्राम समाज की भूमि पर निशाना

सिकन्दरा, कानपुर देहात। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भू माफियाओं पर पीला पंजा चलवाते हुए अवध कब्जे खाली करवाए जा रहे हैं। वहीं पर कुछ दबंग भू माफियाओं द्वारा नियम कानून को ताक पर रखते हुए आज भी अवैध कब्जे किए जाने का क्रम जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरा तहसील के विकास खंड राजपुर अंतर्गत कस्बा रसधान में नेशनल हाइवे से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप ग्राम समाज की बेस कीमती जमीन पर गांव निवासी दबंग सत्तार अली द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे की नियति को लेकर स्थाई गुमटी रखकर व ईंटों से पक्का फर्श बनाकर कब्जा जमा लिया गया है। जिस पर अभी तक तहसील प्रशासन को भनक तक नहीं लगी है। जब ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे का विरोध किया गया।

Read More »