Wednesday, November 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डाक टिकट प्रदर्शनी का गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने किया भव्य शुभारंभ

डाक टिकट प्रदर्शनी का गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने किया भव्य शुभारंभ

गांधीनगर, गुजरात। गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘फिलाविस्टा 2024’ का शुभारंभ मंगलवार को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह एवं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा दांडी कुटीर, महात्मा मंदिर संग्रहालय, गांधीनगर में किया गया। इस अवसर पर “गांधीनगर स्थापत्य कला” पर विशेष आवरण व विरूपण भी जारी किया गया। गांधीनगर की महापौर श्रीमती मीराबेन पटेल, गुजरात परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल गणेश सावलेश्वरकर, उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव और गांधीनगर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक पियूष रजक भी इस अवसर पर मौजूद रहे। गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए इसकी प्रशंसा की। इस दौरान प्रदर्शनी देखने पहुँचे विभिन्न स्कूली बच्चे गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित हुए। गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उनके साथ संवाद करते हुए तस्वीर खिंचवाई और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभेच्छा भी दी।
मुख्य सचिव, गांधीनगर राज कुमार, ने भी डाक टिकट प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर गांधीनगर शहर के कलेक्टर मेहुल के दवे, पुलिस अधीक्षक रवि तेजा, महाप्रबंधक (वित्त) डॉ. राजीव कांडपाल, निदेशक डाक सेवाएँ सुरेख रघुनाथेन, ज्यूरी सदस्य मार्कण्ड दवे, सहायक निदेशक एम. एम. शेख, डाक उपाधीक्षक श्रीमती मंजुला बेन पटेल, गुजरात फिलेटलिक एसोसिएशन के सचिव विशाल भाई रावल सहित तमाम अधिकारी, फिलेटलिस्ट और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद रहे।